हुंडई वरना में मौजूद 6 एयर बैग आपकी यात्रा को बनाते हैं सुरक्षित

न्यू हुंडई वरना की सेफ्टी की बात करें तो इसके सारे फीचर आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. इस कार में 6 एयर बैग है, जो कार में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा करता है.

और आपको हर तरह के खतरे से बचाता है. वरना में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है जो स्लिपरी रोड़ पर भी आपको सही दिशा में ले जाने की सलाह देता है. इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम भी है जो आपको हर एक टायर प्रेशर के बारे में जानकारी देता है. जिससे आपकी हर यात्रा सुरक्षित होती है. अगर कभी आपको अचानक गाड़ी रोकनी पड़ी उस दौरान वरना में मौजूद रियर लाइट बाकी अन्य गाड़ियों के मुकाबले तेजी से रिएक्शन देता है. ये सारे फीचर वरना को बाकी कारों से बेहतर बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai verna के साथ लॉन्ग ड्राइव पर नहीं आएगी कोई दिक्कत

हुंडई की बाकी सभी नई कारों की तरह वरना भी तीन साल की रोड़ असिस्टेंट के साथ आता है. साथ ही हुंडई की वंडर वारंटी आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुरुप वारंटी के लाभ और अवधि का चयन करने देती है. वरना के साथ हुंडई ने एक सेडान बनाई है जो वास्तव में आपकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता है, और इसके साथ टेंशन फ्री एक्सपीरियंस इसे #BetterThanTheRest बनाता है.

Hyundai verna के साथ लॉन्ग ड्राइव पर नहीं आएगी कोई दिक्कत

न्यू हुंडई वरना के इस खास क्वालिटी के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. लॉन्ग ड्राइव के दौरान अगर आपको किसी तरह कि कोई दिक्कत आती है तो आप परेशान न हो.

हुंडई वरना कि स्पीड कम भी होती है अचानक कोई ऐसा रास्ता आता है जहां ज्यादा स्पीड की ज्यादा जरुरत होती है हुंडई वरना इसे खुद मैनेज कर लेती है. इसलिए इसे #betterThanTheRest कहा गया है.

हुंडई वरना के साथ जा सकते हैं टेंशन फ्री लॉन्ग ड्राइव पर

हुंडई की नई वरना की खास क्वालिटी से आपको लॉन्ग ड्राइव के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. हुंडई वरना के साथ आप किसी तरह के धूल, मिट्टी वाले सड़क पर आसानी से यात्रा कर सकते हैं. यह आपके कार को प्रोटेक्ट रखेगी. दरअसल, नई हुंडई वरना कार में मौजूद सस्पेंशन सोक अप बंप इसे हर तरह से बचाता है. हुंडई वरना अपनी कार की स्पीड को सड़क के अनुसार खुद कंट्रोल करके रखती है. इससे आपको यात्रा में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसलिए हुंडई वरना #BetterThanTheBest है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna के पावरट्रेन में है कुछ खास, जानें यहां

Hyundai Verna के पावरट्रेन में है कुछ खास, जानें यहां

अभी तक हम हुंडई वरना की इंजन के बारे में बात कर रहे थे आज हम बात करेंगे, हुंडई वरना के पावरट्रेन की बता दें पावरट्रेन को कई ट्रांसमिशन कॉम्बो से कवर किया गया है.

आपको इसमें कई अलग-अलग तरह की सुविधाएं दी गई हैं, जैसे- पेट्रोल इंजन, मैनुअल या सीवीटी, डीजल और मैनुअल ऑटोमेटिक कनवर्टर के साथ ही टर्बो-पेट्रोल और डीसीटी भी उपलब्ध है. इतनी सारी च्वाइस है आपके पास आप जिसमें कम्फर्टेबल समझे अपनी कार को वैसे ड्राइव कर सकते हैं. इसलिए हुंडई वरना # #BetterThanTheRest.

Hyundai Verna: #BetterThanTheRest

हुंडई वरना अपने इंजन को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय है. हुंडई वरना की पेट्रोल इंजन की खासियत यह है 117-bhp 1.0 लीटर पेट्रोल वंडरकिंड है. इसे हुंडई वरना के 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है. जिससे वरना के इंजन में लंबे समय तक कोई भी दिक्कत न आए.

ये भी पढ़ें- चर्चा में हुंडई वरना का इंजन, सबकुछ है परफेक्ट और नया

हुंडई वरना कार में मौजूद टर्बो चार्जर भी इसकी स्पीड को बढ़ाने का काम करता है. जिससे आपको पता चलता है कि हुंडई के डूअल गेयर को कब बदलना है यह इंजन को गर्म होने से पहले गेयर को तुरंत बदलने के तरफ भी इशारा करता है. हुंडई वरना का  इंजन सभी पार्ट से सुरक्षित रखता है. यही कारण है कि हुंडई वरना #BetterThantherest है.

चर्चा में हुंडई वरना का इंजन, सबकुछ है परफेक्ट और नया

हुंडई वरना के स्टाइलिश लुक के अलावा इसे पसंद करने की एक खास वजह इसका इंजन भी है. नई वरना में 1.5 लीटर डीजल इंजन की वजह से 113 बीएचपी और 25.5kmpl टार्क तक का माइलेज मिलेगा. नई वरना 115 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो माइलेज के मामले में पुराने मॉडल से काफी बेहतर है.

ये भी पढ़ें- हुंडई की इस गाड़ी का इंजन है बेहद खास

वहीं इस कार में नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत के साथ मिलेगा यानी जरूरत पड़े पर आप इसे अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं. साथ ही डीज़ल इंजन का मजबूत मिड-रेंज टॉर्कआपको इन-गियर एक्सीलेरेशन देता है, जिससे ड्राइव करते समय आपको बार-बार गियर शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जो आपकी ड्राइव को आसान बनाने के लिए काफी है. यानी ये दोनों वर्ल्ड बेस्ट इंजन हैं और इसिलए वरना #BetterThanTheRest है.

हुंडई की इस गाड़ी का इंजन है बेहद खास

किसी भी कार की सबसे बड़ी खासियत का पता उसके इंजन से चलता है. तो अगर आप एक बढ़िया कार की तलाश में हैं तो नई हुंडई वरना में हुड BS6-compliant इंजन के तीन ऑप्शन हैं जो कार ग्राहकों इंप्रेस करने के लिए काफी हैं.

पहला 1.5-लीटर 113-bhp पेट्रोल इंजन है. स्टार्टर बटन से यह तुरंत ही स्टार्ट हो जाता है जिससे वरना कार को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी होता है.

तो आपको अब समझ आ गया होगा कि क्यों वरना #BetterThanTheRest है.

सुविधाओं से भरपूर है नई हुंडई वरना

Hyundai verna के बारे में आप जितना जानेंगे कम ही लगेगा क्योंकि इसकी खासियत ही इतनी है कि एक बार में बताया नहीं जा सकता. नई हुंडई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में सबकुछ आपको काले और लाल रंग के डिजाइन में मिलेगी जो कार को स्पोर्टी लुक देती है.

इसके अलावा स्मार्ट टंक्र की सुविधा भी है जिससे जब आपके हाथ में सामान हो तो भी अपनी जेब में चाबी रखे होने भर से खुल जाती है. तो क्यों है ना वरना यूनिक और सुविधाजनक. इसलिए तो वरना #BetterThanTheRest है.

Hyundai Verna यानी नो मोर कंप्रमाइज

नई हुंडई वरना आपके सफर को रोमांचक और आरामदायक बनाती है. क्योंकि इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर और कूल्ड सीट्स हैं. वहीं क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टी-फंक्शन व्हील सनरूफ और स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी है. इस कार की बनावट ऐसी है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करने की बिल्कुल जरूरत न पड़े.

ये भी पढ़ें- हुंडई की इस नई गाड़ी की मार्केट में जबरदस्त डिमांड

इस कार में पीछे-सीट वाले यात्रियों का खास ध्यान रखते हुए कंफर्टेबल सीट के साथ स्पेस भी काफी अच्छा है. जिससे तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं. साथ ही सीट-बैक एंगल परफेक्ट है और अंडर-थिंग सपोर्ट भी काफी अच्छा है. यानी सभी यात्रियों के लिए नई Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

हुंडई की इस नई गाड़ी की मार्केट में जबरदस्त डिमांड

नए अवतार में हुंडई वरना को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कार के सेंटर कंसोल में सुविधाजनक वायरलेस चार्जर दिया गया है. वहीं म्यूजिक के लिए छह स्पीकर वाला Arkamys premium sound system फिट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna: इस गाड़ी के इंटीरियर ने मार्केट में मचाई धूम

जो आपके फेवरेट सांग सुनने के एक्सपीरियंस को दोगुना इंट्रेस्टिंग बना देगा. जिसकी आवाज सिर्फ एक कोने में नहीं ब्लकि पूरे कार में गूंजेगी. वैसे भी अगर कार में बढ़िया म्यूजिकत सिस्टेम न हो तो ड्राइव बोरिंग हो जाती है.

यानी हुंडई की वरना आपको प्रीमीयर कार का एहसास देती है. इसलिए तो यह #BetterThanTheRest है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें