पेटीएम से ऐसे करें आधार डीलिंक

आधार कार्ड पर कुछ दिनों पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले  के बाद नया सिम कार्ड लेने के लिए, बैंक अकाउंट खोलने के लिए या किसी भी तरह के डिजिटल वौलेट के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं रही. डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम बेहद जरूरी ऐप है. पेटीएम ने पहले अपने ग्राहकों को बिना किसी केवाईसी के डिजिटल लेनदेन की सुविधा दी, पर आगे चल कर कंपनी ने आधार से केवाईसी अनिवार्य कर दिया था. जिसके बाद ऐप इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी हो गया था.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप अपने पेटीएम खाते के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म हो गई है. अगर आप पहले से पेटीएम से अपना आधार लींक कर के रखी हैं और डीलिंक करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप ये कैसे कर सकती हैं.

पेटीएम से अपना आधार नंबर डीलिंक करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम के कस्टमर केयर में फोन करना होगा. नंबर है 0120-4456456. आप कस्टमर केयर अधिकारी से कहें कि आपको अपने खाते से आधार नंबर डिलींक करना है. इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा. .हां आपको दोबारा वेरिफाई करना होगा. इसके लिए आपको दिए ईमेल पर अपने आधार की कौपी भेजनी होगी. आधार की कौपी भेजने के 72 घंटों के भीतर आपका पेटीएम खाता बंद हो जाएगा.

बता दें कि एक बार आपके खाते से आधार डीलिंक हो जाए फिर आपका खाता भी वेरिफाइड नहीं रहेगा. जिसके बाद आप इससे किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगी. इस सूरत में आप दूसरे आईड (वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) से दोबारा केवाईसी कर सकती हैं. हालांकि फिलहाल दूसरे दस्तावेजों को केवाईसी के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आधार डी-लिंक करने से पहले इन कठिनाइयों को समझ लेना जरूरी है.

जानिए इंडिया पोस्ट की मंथली सेविंग स्कीम की पूरी जानकारी

इंडिया पोस्ट अपने ग्राहकों के लिए छोटी बचत योजनाओं के लिए बहुत से औफर्स लाई है. पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 31 मार्च 2019 के आखिर तिमाही में इंडिया पोस्ट के मंथली इनकम निवेश पर 7.3 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज देगा. इस खाते को 1500 रुपये के न्यूनतम राशि के साथ खोला जा सकता है. आइए जानिए इससे जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब.

कौन से लोग खुलवा सकते हैं खाता?

व्यस्क से लिए नाबालिग अपना खाता खुलवा सकते हैं.

कितना हो सकता है निवेश?

मंथली इनकम वाले खाते में 1500 रुपये के निवेश की जरूरत होती है. वहीं सिंगल खाते में अधिकतर 4.5 लाख से निवेश और ज्वाइंट खाते में 9 लाख तक का निवेश हो सकता है.

ब्याज दर और मैच्योरिटी?

इसमें निवेशक पांच साल के निवेश पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

समय से पहले निकासी?

अगर आप समय से पहले रकम की निकासी चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट की शर्तों के बारे में आपको पहले जान लेना होगा. अगर कोई व्यक्ति 3 साल से पहले निकासी करता है तो उसके जमा से 2 फीसद रकम काट ली जाती है। अगर 3 साल के बाद निकासी होती है तो जम का एक फीसदी काटा जाएगा.

ट्रांसफरेबल खातों की संख्या

आपको बता दें कि एमआईएस खाते को किसी भी शाखा से कहीं भी ट्रांस्फर किया जा सकता है. इसके अलावा आप किसी भी शाखा में जा कर अपने लिए खाता खुलवा सकती हैं.

एफडी में इंवेस्ट का प्लान है? ये खबर आपके लिए जरूरी है

1 फरवरी को सरकार ने संसद में वित्तीय बजट पेश किया. इस बजट में कई बड़े बदलावों को इंट्रोड्यूस किया गया हैं. पर इस खबर में हम आपको फिक्स्ड डिपौजिट और रेकरिंग डिपौजिट से जुड़ी जानकारियां देंगे. नए बजट में पोस्ट औफिस और बैंकों में फिक्स्ड डिपौजिट और रिकरिंग डिपौजिट से मिलने वाले 40,000 तक के ब्याज को टैक्स फ्री कर दिया है. इस खबर में हम आपको पांच ऐसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जो तीन साल के फिक्स्ड डिपौजिट पर सलाना 9 फीसदी की ब्याज दर दे रही हैं. जबकि सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 9.60 का है. अगर आप एफडी या आरडी में निवेश करना चाहती हैं  तो ये खबर आपके काम की है.

आरबीएल बैंक

ये बैंक तीन साल के लिए एफडी में निवेश करने पर 7.60 फीसदी का सलाना ब्याज दे रही है. वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 8.10 का है.

आईडीएफसी बैंक

ये बैंक तीन साल की फिक्स्ड डिपौजिट पर 7.50 फीसदी की ब्याज दर देता है, वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये दर 8 फीसदी की है.

आईसीआईसीआई बैंक

आपको बता दें कि इस बैंक में अलग अलग स्लैब के लिए अलग अलग ब्याज दर हैं. एक करोड़ से कम की एफडी पर बैंक अपने ग्राहकों को 8 फीसदी की ब्याज दर दे रही है. वहीं नौन प्रीमैच्योर विड्रौल वाली एक करोड़ रुपये ये अधिक की एफडी पर 7.60 की ब्याज दर है.

डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक तीन साल की फिक्स्ड डिपौजिट पर 8.05 की ब्याज दर दे रही है. वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये दर 8.55 का है.

लक्ष्मी विलास बैंक

यह बैंक तीन साल की एफडी पर 7.75 फीसदी सलाना ब्याद दर दे रहा है. सिनियर सिटिजन के लिए ये दर 8.35 है.

अच्छी बचत करने के लिए जरूरी हैं ये तीन बातें, आज ही गांठ बांध लें

जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनका मुख्य उद्देश्य होता है बचत. किसी तरह से लोग अधिक से अधिक बचत के तरीकों की खोजबीन में लगे रहते हैं. पर जिस तरह से लोगों की जरूरतें और महंगाई में तेजी आई है, बचत किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. यही कारण है कि तरह तरह की टिप्स के लिए लोग फाइनेंशियल प्लैनर्स की मदद लेते हैं. पर इस खबर में हम आपके लिए लाएं है कुछ खास टिप्स जिसको अपना कर आप अच्छे रकम की बचत कर सकेंगी. तो आइए जाने बचत से जुड़ी तीन बातें.

टारगेट बनाएं

किसी भी चीज की सफलता के लिए जरूरी है कि आप उसके लिए फोकस हों. बचत आसान नहीं होता. इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी बचत के बारे में बेहतर जाने, समझें. आप अपने गोल के बारे में अच्छे से समझे, जाने. इससे आपके सेविंग्स में खासा मदद मिलेगी.

समय का महत्व समझें

सेविंग्स के लिए समय के महत्व को समझना जरूरी होता है. अगर आप इसके महत्व को समझें तो अपने गोल को हासिल करने में परेशानी नहीं होगी.

बेहतर कमाई के लिए जरूरी है बेहतर निवेश

अधिक कमाई के विकल्पों को तलाशें. बस ध्यान रखें कि इसमें आप किसी गलत रास्ते पर ना चले जाएं. कमाई के जो भी सही रास्ते हैं उनका चुनाव करें. कमाई के साथ साथ निवेश बहुत जरूरी है. निवेश ना सिर्फ बचत का एक सुरक्षित माध्यम माना जाता है बल्कि इससे हमारे रकम में बढ़ोत्तरी भी होती है. इस लिए बेहतर कमाई के लिए जरूरी है कि आप निवेश पर खासा जोर दें.

टैक्स जमा करती हैं तो ये खबर है आपके लिए जरूरी

अगर आप करदाता हैं और आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जानकारी दी है कि इनकम टैक्स दाखिल करने वालों के लिए जरूरी है कि वो अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक करा लें. इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है.  सीबीडीटी ने जारी अपने निर्देश में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार की संवैधानिकता पर पहले ही मुहर लगा दी है. इसके बाद इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 139 एए के तहत सीबीडीटी के 30 जून के आदेश के मुताबिक अब आधार-पैन लिंक कराना अनिवार्य है. आरटीआर दाखिल करने वाले लोगों को इस प्रक्रिया को 31 मार्च 2019 तक पूरी करनी है.

आपको बता दें कि 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की पुष्टि की थी कि आईटीआर दाखिल करने वाले लोगों को पैन को आधार से लिंक करना जरूरी है. इस मुद्दे पर शीर्ष न्यायालय को दूसरी बार सुनवाई करनी पड़ी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दो करदाताओं को आधार को पैन से लिंक किए बिना आईटीआर फाइल करने की अनुमती दे दी थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को इस पर दोबारा सुनवाई करनी पड़ी. जस्टिस एके सीकरी और एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही मामले में फैसला दे दिया है और इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139एए को बरकरार रखा है.

सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल ही 26 सितंबर को आधार योजना को संवैधानिक करार दिया था. हालांकि कई जरूरी हिस्सों से आधार की अनिवार्यता को रद्द भी किया गया था, इनमें स्कूल एडमिशन, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट जैसी चीजें शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139एए (दो) में कहा गया है कि जिस भी व्यक्ति के पास एक जुलाई 2017 तक पैन है और आधार हासिल करने की योग्यता रखता है, उसे आयकर विभाग को आधार नंबर देना होगा.

घर बैठे ऐसे सुधारें पैन कार्ड की गलतियां

वित्तीय लेनदेन के लिहाज से पैन कार्ड आज बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बिना पैन के बड़े आर्थिक लेनदेन संभव नहीं है. यहां तक अब बैंक खातों को खोलने के लिए भी पैन एक बेहद जरूरी है. इस तरह के सरकारी दस्तावेजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक कराना अपने आप में एक चुनौती भरा काम होता है. ऐसे में  हम आपको पैन कार्ड की गलतियों को सुधारने के कुछ  औनलाइन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी सहायता से आप पैन की गलतियों को आसानी से घर बैठे ठीक करा सकती हैं.

  • सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएं.
  • नए टैब के एप्लिकेशन बौक्स में Changes or corrections in existing PAN Data/ Reprint of PAN card विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो बौक्स स्क्रिन पर आएगा उसमें पूछी गईं सारी जानकारी भर कर सब्मिट कर दें. ये प्रौसेस पूरा होने के बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा. उसे कहीं नोट कर के रख लें.
  • टोकन जब जनरेट होने के बाद आधार नंबर, पैन जैसी मांगी गई निजी जानकारियां दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहा उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, पहचान संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें. इसके बाद डिक्लेरेशन भर दें. अपनी फोटो को सेल्फ अटेस्ट कर के अपलोड करें. सारी मांगी गई चीजों को अपलोड करने के बाद एक बार रिव्यू कर लें. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
  • अगर आपका पता भारत का है को आपको बतौर प्रोसेसिंग फी 100 रुपये पे करना होगा. वहीं गैर भारतीय पते के लिए आपको 1020 रुपये की रकम अदा करनी होगी.
  • सफल पेमेंट होने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक इनक्लोजर आएगा. इसे डाउनलोड कर लें. इसको प्रींट कर के इसका हार्ड कौपी रखें.
  • आपको बता दें कि इंडिविजुअल आवेदकों को दो फोटो लगानी होगी और सेल्फ अटेस्ट करना होगा.
  • इसपर साइन करते वक्त ध्यान देने की जरूरत है कि आपका साइन आधा फोटो पर हो और आधा एक्वौलेजमेंट पर हो. इसे एनएसडीएल ई-गो पर भेज दें.
  • एक्नौलेजमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को एनएसडीएल पर सब्मिट करने के 15 दिनों के अंदर पहुंच जाना चाहिए. ध्यान रखें कि आप अपने पैन के करेक्शन फॉर्म को सावधानी से भरें.

छोटा गुल्लक बड़ी बचत

सीख देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के जिले छिंदवाड़ा का है, जिस में स्कूली बच्चों ने खेलखेल में करीब 1 करोड़ रुपए जमा कर सभी को हैरत में डाल दिया. बच्चों में बचत की आदत डालने की गरज से राज्य सरकार द्वारा 2007 में शुरू की गई ‘अरुणोदय गुल्लक’ योजना के तहत यह राशि बच्चों ने जमा की थी.

अगर इस तरीके को सभी जिंदगी में उतार लें तो जाहिर है वे मनमाफिक बचत कर पाएं, जिस के लिए जरूरत सिर्फ एक गुल्लक की है, जो अब घरों से गायब हो चला है. कभी गुल्लक भारतीय घरों की अहम जरूरत थी, लेकिन बचत के बढ़ते विकल्पों और आसान होती बैंकिंग प्रक्रिया ने यह जरूरत खत्म कर दी है.

गुल्लक की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि अगर यह सामने हो तो बचत खुदबखुद हो जाती है. रोज पैसा जमा करने की आदत सिखाने वाला गुल्लक चूंकि सहज उपलब्ध होता है, इसलिए इसे भरने के लिए हरकिसी का मन करने लगता है.

बूंदबूंद से घड़ा भरता है, यह बात गुल्लक पर खरी उतरती है, जिस में रोज 10-20 रुपए भी डाले जाएं तो जेब या बजट पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता और बैंक जाने की भागादौड़ी की भी जहमत नहीं उठानी पड़ती. बच्चों को शौक से पिगी बैंक दिलाने वाले अभिभावक अगर खुद के लिए भी गुल्लक ले लें तो वे सालभर में आकर्षक राशि जमा कर सकते हैं.

गुल्लक की खासीयतें

मिट्टी की बनी और 10-20 रुपए में मिलने वाले गुल्लक में आसानी से 40-50 हजार रुपए इकट्ठे किए जा सकते हैं, जिस की तैयारी इस तरह की जा सकती है:

सब से पहले तो एक गुल्लक खरीदें. फिर उसे ऐसी जगह रखें जहां आप को रोज दिखे. अब नियमित न्यूनतम राशि उस में डालने का नियम बना लें जो 10 से ले कर 100 रुपए प्रतिदिन तक हो. इस नियम का यथासंभव पालन करें. बचत के लिए अपनी फुजूलखर्ची को छोड़ें. जब नियमित पैसे गुल्लक में डालने लगें तो कभीकभार एकमुश्त पैसा भी उस में डालें. गुल्लक को बेवजह न फोड़ें तो यह भरता चला जाएगा और जमा राशि बढ़ती जाएगी.

बनाएं मकसद

भोपाल की सविता शुक्ला रोज 100 रुपए गुल्लक में डालती हैं और उसे साल के आखिरी दिन फोड़ती हैं, तो उस में करीब 50 हजार रुपए निकलते हैं.

सविता बताती हैं कि पहले साल उन्होंने 35 हजार रुपए जमा किए थे, जिन्हें नए साल में फिक्स डिपौजिट करा दिया था. उत्साह और रोमांच बढ़ा तो दूसरे साल उन्होंने केरल घूमने का प्लान बना डाला. जैसे ही यह पता उन के पति संजय को चला तो वे भी कुछ पैसे गुल्लक में डालने लगे.

2016 के आखिरी दिन जब दोनों ने गुल्लक फोड़ा तो उस में 50 हजार रुपए निकले. सविता कहती हैं, ‘‘अगर घूमने जाने के लिए बैंक से पैसे निकालते तो वह मजा नहीं आता जो गुल्लक फोड़ने पर उस के पैसों से आया, क्योंकि हम पर इस का कोई अतिरिक्त भार नहीं आया. अगर गुल्लक में पैसे जमा नहीं करते तो केरल के सैरसपाटे का सपना शायद ही हकीकत में बदल पाता.’’

आइडिया अच्छा है कि कोई महंगा सामान खरीदने या दूसरे किसी मकसद के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठे किए जाएं तो इस का पता नहीं चलता. कोई इलैक्ट्रौनिक आइटम या फिर हर साल 2 तोले सोने का लक्ष्य सामने रख गुल्लक में रोज पैसे डाले जाएं तो कोई भी चीज पहुंच से दूर नहीं रह जाती.

गुल्लक में पैसे डालना अखरता भी नहीं है, क्योंकि इस के लिए कुछ ज्यादा नहीं सोचना पड़ता. उलटे फायदा यह होता है कि फुजूल की खरीदारी की लत छूट जाती है, जिस से दोहरी बचत होती है.

गुल्लक में जब भी अनुमानित 20 से 50 हजार रुपए जमा हो जाएं तो उन्हें कहीं इकट्ठा भी निवेश किया जा सकता है. गुल्लक एक ऐसा अकाउंट है जिसे खोलने के लिए किसी औपचारिकता की जरूरत नहीं पड़ती है और उस का संचालन भी आप के हाथ में रहता है.

भोपाल की ही एक गृहिणी सरिता सक्सेना बताती हैं कि उन्होंने 10 साल पहले गुल्लक फोड़ी थी तो उस में 58 हजार रुपए निकले थे. ये वे पैसे थे जो उन की बेटी सुरभि को रिश्तेदार और परिचित दे जाते थे. सुरभि जब 6 साल की हुई तो उन्होंने यह राशि फिक्स डिपौजिट करा दी थी जो अब 1 लाख रुपए से ज्यादा हो गई है.

अगर सरिता 100-200 और 500 सौ रुपए तुरंत खर्च कर देतीं तो एक बड़ी रकम से वंचित हो जातीं. यह मुमकिन हुआ गुल्लक की वजह से जो उन्होंने सुरभि के लिए खरीदा था.

इमरजैंसी में भी गुल्लक बडे़ काम की चीज साबित होता है. अगर वक्तबेवक्त नक्दी की जरूरत पड़ जाती है, तो गुल्लक मदद से इनकार नहीं करता. हालांकि अब हर जगह एटीएम हैं, लेकिन गुल्लक फोड़ने से आप के सेविंग अकाउंट पर फर्क नहीं पड़ता.

पहली कोशिश यह होनी चाहिए कि गुल्लक तब तक न फोड़ा जाए जब तक मकसद पूरा करने लायक पैसे उस में जमा न हो जाएं.

1 साल में एक मकसद पूरा कर फिर मकसद बड़ा किया जाए ताकि ज्यादा बचत हो सके.

कोशिश यह भी होनी चाहिए कि घर के सभी सदस्य गुल्लक में पैसा डालें. इस से भी बेहतर रास्ता यह है कि घर के सभी सदस्यों के पास अपना अलग गुल्लक होना चाहिए जिस से बचत में प्रतिस्पर्धा पैदा हो.

फिर देरी क्यों, आज ही एक गुल्लक खरीद लाएं और उस पर 1 साल बाद की तारीख डाल दें. फिर देखें छोटी बचत का कमाल, जो बैठेबैठाए आप को हैंडसम अमाउंट देगा.

बच्चे के लिए कैसे बनाएं निवेश की योजना

जिस पल कोई महिला मां बनती है, तो उस का बच्चा उसी पल से उस के संसार की धुरी बन जाता है. रोजाना अपने बच्चे की छोटीछोटी जरूरतों से ले कर उस के सुरक्षित भविष्य तक के लिए वह उसे सबकुछ बेहतरीन देना चाहती है. वैसे भी अब बच्चे को अच्छी शिक्षा और अच्छा भविष्य देने की जिम्मेदारी केवल पिता की ही नहीं रही है, मां भी इस में अपना पूरा सहयोग दे रही है.

इस संदर्भ में अनिता सहगल नामक महिला का उदाहरण लेते हैं. उन की उम्र 35 साल है और वे अपने पति तथा 2 बच्चों के साथ पुणे में रहती हैं. उन का बड़ा बेटा 12 और छोटा 6 साल का है. वर्तमान समय में एक ही बच्चे के पालनपोषण में होने वाले खर्च की सूची भयभीत कर देती है, तो ऐसे में अनिता को अभी से अपने बच्चों की शिक्षा को ले कर योजना बनाने की जरूरत है.

भारत में शिक्षा पर खर्च बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. उच्च शिक्षा के खर्च में महंगाई दर काफी अधिक है. यह वित्तीय वर्ष 2012 से 2018 के दौरान औसतन 6.42% रही पर अब सालाना 10% है. हम अगले 20 वर्षों में 7% की अपरिवर्तित दर को ले कर भी विचार करें तो 4 वर्षीय बीटैक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम जिस का वर्तमान खर्च लगभग क्व8 लाख आता है, वह भी क्व30 लाख में बदल सकता है. इसी तरह वर्तमान में एमबीए कोर्स पर कुल मिला कर करीब क्व12 लाख खर्च होते हैं, लेकिन आने वाले 20 वर्षों में यह खर्च अंदाजन क्व46 लाख हो जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए अनिता जैसी हर महिला के लिए जल्द से जल्द अपने बच्चे की शिक्षा की योजना बनाना अनिवार्र्य हो गया है.

निवेश की योजना बनाएं

सब से जरूरी यह है कि अनिता अपने लक्ष्यों को लिख लें ताकि इस बात का एहसास हो जाए कि कब, किन मदों पर और कितना खर्च करना होगा. उदाहरण के लिए प्री प्राइमरी ऐजुकेशन के खर्च के लिए उच्च शिक्षा की तुलना में कम निवेश की दरकार होगी. इसी तरह स्नातक स्तर के मुकाबले स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए ज्यादा पैसे लगेंगे. ट्यूशन फीस को ही ध्यान में रखने के बजाय एक मां को होस्टल फीस, स्टेशनरी व प्रिंटिंग आदि से जुड़े खर्चों पर भी विचार करने की जरूरत है. उसे यह भी तय करने की जरूरत है कि बच्चे की शिक्षा भारत में होगी या विदेश में.

इन तमाम बातों को चार्ट में लिख लेने से आवश्यक लक्षित धनराशि की पहचान करने और उस के मुताबिक निवेश करने में मदद मिलेगी. उसे बजट की एक ऐसी बुनियादी योजना तैयार करने की भी जरूरत है जो अवांछित खर्चों को कम करने और अतिरिक्त पैसे बचाने में सहायक हो. ये अतिरिक्त पैसे बच्चे के लक्ष्य के लिए निवेश किए जा सकते हैं.

बच्चे के जन्मदिन और त्योहारों पर रिश्तेदारों से उपहार में मिलने वाले पैसों का एकमुश्त निवेश किया जाना चाहिए. जब भी बच्चे को पैसे मिलें, उन के उपयोग पर विचार करते हुए निवेश को सब से ऊपर रखें.

निवेश का असरदार रास्ता

बच्चे से जुड़े लक्ष्य के लिए निवेश करने की कई राहें हैं. 8.5% की ब्याज दर (वित्तीय वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही) देने वाली सुकन्या समृद्धि योजना या एक समय में 9-10% रिटर्न पैदा कर सकने वाला यूनिट लिंक्ड इन्वैस्टमैंट प्लान (यूलिप) आदर्श निवेश हो सकता है. बहरहाल, एक डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड निवेश का सब से असरदार रास्ता होगा. एक समय अवधि में यह छोटी बचत योजनाओं की अपेक्षा ज्यादा बड़ी राशि बनाने में सहायक होती है.

किसी बच्चे की उच्च शिक्षा एक दीर्घकालिक लक्ष्य है, इसलिए रिश्तेदारों से 20 साल तक सालाना क्व10 हजार भी मिलें तो वे लगभग क्व17 लाख की धनराशि बन सकते हैं. म्यूचुअल फंड में लगाया गया पैसा 18% दे तो यह संभव है. इसलिए अनिता जैसी ज्यादा से ज्यादा महिलाएं दीर्घकालिक लाभ को ध्यान में रख कर अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर सकती हैं और काफी रुपए जमा कर सकती हैं.

लंबे समय तक किया जाने वाला निवेश

परिवार से कभीकभार जो पैसा मिलता है, उस के अलावा भी उन्हें एसआईपी जैसी इक्विटी योजनाओं में अपनी बचत का निवेश करते रहना चाहिए. नियमित रूप से लंबे समय तक किया जाने वाला यह निवेश भी अच्छीखासी धनराशि दे सकता है.

उदाहरण के लिए

15 साल तक एसआईपी में हर माह क्व15 हजार लगाए जाने पर सालाना रिटर्न 18% मानें, तो अंत में करीब क्व40 लाख इकट्ठा हो सकते हैं.

आखिरी बात, नियमकायदों और संचालन से जुड़ी अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि हर महिला अपने नाम निवेश करे. बच्चे को नौमिनी बनाया जा सकता है.

एक अच्छी मां बनने के लिए अपने बच्चे को उज्जवल भविष्य देने वाली हर जिम्मेदारी को पूरा करना शामिल है. आप को यह जिम्मा लेना ही होगा कि आप की जिंदगी जैसी है अपने बच्चे को उस से बेहतर जिंदगी देंगी.

FD जमा करना है? जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे अधिक ब्याज

कमाई के साथ बचत करने का एक बेहतर विकल्प है एफडी. इससे ना सिर्फ लोगों को बचत की सुविधा मिलती है बल्कि एक अच्छे निवेश के विकल्प के तौर पर भी इसे देखा जा सकता है. बैंकों की ओर से पेश की जाने वाली खास निवेश विकल्पों में से एक है फिक्स्ड डिपौडिट. आपको बता दें कि अधिकतर बैंक्स जमा योजना सावधि जमा (एफडी) पर अच्छा रिटर्न देते हैं. इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा है कि जरूरत के वक्त इसमें से पैसा विड्राल किया जा सकता है.

एफडी आपको लौंग टर्म और शौर्ट टर्म निवेश की सुविधा देती है. शौर्ट टर्म में निवेश की अवधि 1 से 2 सालों की होती है. अभी हम आपको शौर्ट टर्म निवेश के बारे में बात करेंगे. इस खबर में हम एफडी पर ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंकों के बारे में बताएंगे.

RBL Bank

ये बैंक एक साल की अवधि पर 8 फीसदी का ब्याज दर देती है. वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये दर 8.50 फीसदी का है.

YES Bank

यस बैंक एक करोड़ से कम की रकम पर  7.25 फीसदी का सलाना ब्याज दर देती है. वहीं इस मियाद पर सिनियर सिटिजन्स के लिए 7.75 फीसदी का ब्याज दर है.

इंडसइंड बैंक

इस बैंक में भी एक साल की मियाद पर एक करोड से कम की राशि पर 8 फीसदी का ब्याज दर है. सिनियर सिटिजन के लिए ये दर बढ़ कर  8.50 फीसदी हो जाता है. HDFC Bank

ये बैंक एक करोड़ से कम के रकम पर एक साल के निवेश पर सालाना 7.30 फीसदी का ब्याज दर देता है. जबकि सीनियर सिटिजन्स के लिए ये दर 7.80 हो जाती है. एक करोड़ से पांच करोड़ की रकम पर बैंक 7.50 की दर पर ब्याज देती है. इसी रकम पर सिनियर सिटिजन्स को 8 फीसदी के दर पर बैंक ब्याज देती है.

IDFC Bank

एक साल की मियाद पर एक करोड़ से कम की रकम पर ये बैंक 7 फीसदी ब्याज दर देती है. सिनियर सिटिजन के लिए ये दर बढ़ कर 7.50 फीसदी का हो जाता है.

 

टैक्स एग्जेंप्शन, टैक्स डिडक्शन, टैक्‍स रिबेट में अंतर जानिए

टैक्स के पेंच सभी की समझ से परे  है. बहुत से लोग इन टर्मिनोलौजी में उलझ कर रह जाते हैं. उन्हें असल चीजों के बारे में नहीं पता चल पाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास शब्दों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अक्सर टैक्स संबंधी बातचीत में आते रहते हैं.

जब भी टैक्स संबंधी बातें होती हैं, टैक्स एग्जेंप्शन, टैक्स डिडक्शन और टैक्स रिबेट जैसे टर्म सुनने को मिलते हैं. पर बहुत से लोगों को इन टर्म्स का मायने नहीं मालूम होता. इसलिए इस खबर में हम आपको इन शब्दों का अर्थ समझाएंगे.

टैक्स डिडक्शन (टैक्स की कटौती)

टेक्सपेयर की कुल आय से कुछ चीजें घटाकर टैक्स योग्य आय निकाली जाती है. इसका प्रमुख उद्देश्य है टैक्स योग्य आय को घटाना. इसमें मेडिकल, ट्रांसपोर्ट, ट्यूशन आदि के खर्च को शामिल किया जाता है। करदाता को कितना कर देना है, इसका भुगतान व्यक्ति की बची हुई टैक्स योग्य आय के आधार पर किया जाता है.

टैक्स एग्जेंप्शन (टैक्स छूट)

टैक्स एग्जेंप्शन वो खर्च, आय या निवेश होते हैं जिनपर कोई टैक्स नहीं लगता है. इससे आपकी टैक्स योग्य आय कम हो जाता है. उदाहरण के लिए अगर आप साल भर में 7 लाख कमाती हैं और इसी में 2 लाख का निवेश करती हैं तो आपके केवल 5 लाख पर ही टैक्स देना होगा.

छूट योग्य सारे आय और निवेश के बारे में कर्मचारी को अपनी कंपनी को बताना जरूरी है. जिसके बाद बचे रकम पर कंपनी टैक्स काटती है.

टैक्स रिबेट

टैक्स रिबेट वो राशि होती है जिसपर टैक्सपेयर को कोई कर नहीं देना होता है. जैसे 87A के तहत मिलने वाला रिबेट. इसके अनुसार अगर आपकी सालाना आय 3।5 लाख रुपये से कम है तो आप 2,500 रुपये तक के रिबेट का दावा कर सकते हैं. छूट और रिबेट के बाद जो राशि बचती है उसपर आपको टैक्स देना होता है. टैक्‍स की गणना करने के बाद रिबेट आपको इनकम टैक्‍स की राशि के भुगतान में राहत देता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें