मौनसून में जरूर साथ रखें ये 4 चीजें

मौनसून आते ही हमें गरमी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन कईं प्रौब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है. जिसमें सबसे ज्यादा स्किन को नुकसान होता है. इसलिए मौसम बदलते ही स्किन के देखभाल करने का हमारा तरीका भी बदल जाता है. मौनसून में औफिस जाने के समय में जरूरी है कि हम अपनी स्किन केयर से जुड़े सामान को हमेशा अपने पास रखें. आइए आपको बताते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में जिन्हें मौनसून के दिनों में हर लड़की को अपने बैग में रखना चाहिए.

1. बौडी लोशन है सबसे ज्यादा जरुरी

बारिश के मौसम में अक्सर हमारी स्किन ड्राई हो जाती हैं. ड्राईनेस हमारी स्किन की खूबसूरती को छीन लेती है. ऐसे में आपको अपनी स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए अपने बैग में बौडी लोशन को रखना चाहिए. इस मौसम में जब भी स्किन में ड्राईनेस महसूस हो तो बौडी लोशन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मेहंदी लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

2. मौनसून में क्लीनिंग के लिए क्लींजर रखना है जरूरी

मौनसून के दौरान फेस पर गंदगी, धूल अधिक जमा हो जाती है. जिसके कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना हो जाती है, इसलिए बारिश के दिनों में अपने हैंड बैग में क्लींजर जरूर रखें. क्लींजर स्किन से गंदगी और धूल को गहराई से साफ करता हैं, जिससे आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहती हैं.

3. गीले बालों को सुलझाने के लिए कंघी या ब्रश रखें जरुर

मौनसून के दिनों में बाल गीले होने के कारण उलझ जाते हैं. ऐसे में इस मौसम में आपको अपने हैंड बैग में कंघी जरूर रखनी चाहिए. जिससे आप अपने उलझे बालों को कहीं भी अपनी सहुलियत के अनुसार ठीक कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

4. गीले कपड़ों के लिए रखें परफ्यूम

मौनसून में भीगना आम बात है भीगना, लेकिन गीले कपड़ों के कारण बदबू हो जाती है, इसलिए अपने पर्स में परफ्यूम जरूर रखें ताकि आपके कपड़ों से गीलेपन या नमी की बदबू न आए.

5 होममेड टिप्स: मौनसून में स्किन एलर्जी को रखें ऐसे दूर

मौनसून आते ही हमारे फेस पर मुस्कान आ जाती है क्योंकि हमें गरमी से राहत मिल जाती है. लेकिन मौनसून जितना हमें गरमी से राहत देता है उतना ही कई परेशानियों का कारण भी बनता है. इस मौसम में कईं प्रौब्लम्स जैसे स्किन एलर्जी, इचिंग, रैशेज आदि होने लगती हैं. स्किन प्रौब्लम एक नौर्मल प्रौब्लम है, पर अगर उसका सही इलाज न किया जाए तो ये स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इसीलिए स्किन प्रौब्लम्स का इलाज करना जरूरी है. आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप मौनसून में होने वाली स्किन प्रौब्लम से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

  1. मौनसून में स्किन प्रौब्लम के लिए सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
    एलर्जी का उपचार करने के लिए सेब का सिरका लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें एंटी-बायोटिक और एंटी हिस्टामिन गुण होते हैं जो एलर्जिक रिएक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें. इसमें एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिला लें. इसका दिन में तीन बार सेवन करें.

ये भी पढ़ें- इन 5 होममेड टिप्स से पाएं दोमुंहें बालों से छुटकारा

2. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
एक कप बेकिंग सोडा लेकर इसे एक बाल्टी हल्के गुनगुने पानी में मिला लें. इस पानी में प्रभावित हिस्से को 30 मिनट के लिए भिगो कर रखें. इसके अलावा बेकिंग सोडा का पानी के साथ पेस्ट बनाकर भी आप इसे प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं

3. एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर है नींबू
नींबू में एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कि मौनसून में होने वाली एलर्जी के कारण इचिंग की प्रौब्लम से राहत दिलाते हैं. थोड़ा नींबू का रस लेकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इससे आपको स्किन प्रौब्लम तुंरत राहत मिलेगी.

4. स्किन प्रौब्लम्स के लिए बेस्ट है एलोवेरा
एलोवेरा का एक पत्ता लेकर इसे बीच से काट लें. अब इसके जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल प्रोपर्टीज होती है जो त्वचा को राहत देती हैं और खुजली को कम करती है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों दोमुंहें होते हैं बाल

5. स्किन के लिए ओटमील का करें इस्तेमाल
मौनसून में होने वाले चिपचिप पसीने से स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है, जिससे खुजली और स्किन इन्‍फेक्‍शन की प्रौब्लम पैदा हो जाती है, लेकिन अगर हम अपने किचन में मौजूद सुपरफूड ओट्स से एक ब्‍यूटी पैक के रूप में इस्तेमाल करें तो ये मौनसून में स्किन प्रौब्लम से दूर रखने के साथ-साथ ग्लो भी देता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कप पिसी ओटमील को हल्के गर्म पानी में मिला लें. इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं.

गरमी में चेहरे को ठंडा रखेंगे क्ले के ये 5 फैसपैक

गरमी में आप फेस के लिए कईं तरह के महंगे प्रौडक्टस का इस्तेमाल करते होंगे, जो कभी-कभी आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. जिसके लिए आप होममेड टिप्स का सहारा लेते होंगे. पर क्या आपने स्किन पर मिट्टी के फेस पैक सुने हैं. हर घर में होममेड टिप्स के तौर पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता है, लेकिन मुल्तानी मिट्टी के अलावा भी पांच ऐसी मिट्टी हैं, जो आपकी स्किन को गरमी में ठंडक के साथ-साथ शाइन भी देती हैं. आज हम उन्हीं मिट्टी के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अलग-अलग स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है क्ले

बाजार में मिलने वाले प्रौडक्टस में आजकल क्ले बहुत इस्तेमाल होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसे आम बोलचाल में मिट्टी भी कहा जाता है.

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है चीनी मिट्टी

चीनी मिट्टी या केओलिनाइट क्‍ले सफेद मिट्टी होती है. जिसका ज्यादा इस्तेमाल बर्तन जैसे चीनी मिट्टी के कप, कटोरी या कई अन्‍य बर्तन बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है. बर्तन बनाने के अलावा इसका इस्‍तेमाल स्किन के लिए भी किया जाता है. अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो इसे आप मिट्टी का दूध या पानी के साथ मिलाकर मास्‍क के रूप में फेस पर कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन सौफ्ट और शाइनी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- हर रोज नहाना क्यों है जरूरी, जानें यहां

औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें बेंटोनाइट क्‍ले 

बेंटोनाइट क्‍ले से बना फेस पैक औयली स्किन लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण स्किन को फायदा देता है. अगर आप बेंटोनाइट क्‍ले के साथ सेब का सिरका और एक्टिवेटेड चारकोल डालकर इसका इस्‍तेमाल करते हैं, तो यह आप स्किन के पौर्स को क्लीन करने में असरदार साबित होता है. बेंटोनाइट क्‍ले से बने फेस पैक के इस्‍तेमाल से फेस के मुंहासे और स्किन रैसेज को दूर करने में मदद मिलती है.

ग्‍लोइंग स्किन व वाइट स्पौट के लिए लाल मिट्टी है परफेक्ट

लाल मिट्टी में कौपर की ज्यादा मात्रा होती है जिसकी वजह से यह स्किन पर वाइट स्पौट की प्रौब्लम को दूर करने में मददगार होती है. अगर आप लाल मिट्टी के साथ अदरक का रस मिलाकर स्किन पर हुए वाइट स्पौट पर मसाज करते हैं, तो इससे आपके चेहरे के वाइट स्पौट गायब हो जाते हैं. इसके अलावा यदि आप लाल मिट्टी में गुलाब जल और शहद डालकर फेस पैक बनाकर लगाते हैं, तो यह ब्‍लैकहैड्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते है. इसके इस्‍तेमाल से आपकी स्किन बेदाग और ग्‍लोइंग दिखेगी.

पिंपल्स वाली स्किन के लिए फ्रेंच ग्रीन क्‍ले (सी क्‍ले)

फ्रेंच ग्रीन क्‍ले या सी क्‍ले के बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से यह आपकी स्किन से खराब टौक्सिन्‍स को बाहर निकालने में मदद करती है. अगर आपके फेस में दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स हैं, तो आप इसे मिट्टी के साथ सेब का सिर‍का मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. इसके इस्‍तेमाल से आपके चेहरे के पिंपल्‍स और दाग-धब्‍बे दूर होंगे साथ ही आपकी डल स्किन का निखार भी वापस आयेगा.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

एजिंग से बचाने के लिए डेड सी क्‍ले करें ट्राई

इस मिट्टी से बना फेस मास्‍क आपकी स्किन को नेचुरली मौइश्‍चराइज करने में मदद करता है. इस मिट्टी से बने फेस पैक को लगाने से चेह‍रे पर समय से पहले पड़ने वाली झुर्रियों को दूर रखा जा सकता है. जिससे आप यंग और ब्यूटीफुल दिख सकते हैं. आप डेड सी क्‍ले के साथ शहद और दही मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और हफ्ते में दो या तीन बार इसका इस्‍तेमाल करें. इसमें मौजूद मिनरल्‍स के कारण यह आपकी स्किन संबंधी प्रौब्लम्स को दूर करने और स्किन को हेल्‍दी रखने में मददगार है.

6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

गरमी हो चाहे सरदी, हमारी स्किन जैमेज किसी न किसी कारण डैमेज हो जाती है. जो कभी हमारे गलत शैम्पू चुनने के कारण होता है या फिर गलत साबुन के इस्तेमाल के कारण होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने साबुन को अपनी स्किन और बौडी टाइप के अनुसार चुनें. आज हम आपको स्किन और बौडी टाइप के अनुसार कैसे साबुन चुनें इसकी टिप्स के बारे में बताएंगे.

औयली स्किन के लिए बेस्ट है एंटीबैक्टीरियल साबुन

बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं. इस प्रकार के साबुन का अधि‍क प्रयोग आपकी स्किन को रूखापन आ सकता है. औयली स्किन वालों के लिए सह साबुन जरूर फायदेमंद हो सकता है. अन्यथा यह रूखापन और परेशानी भी दे सकता है.

ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट है मौश्चराइजर साबुन

ड्राई स्किन के लिए खास तौर से कई तरह के मौश्चराइजर सोप बाजार में उपलब्ध है. इस तरह के साबुनों में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी स्किन को सौफ्ट बनाने में मदद करते हैं. ड्राई स्किन के लिए यह फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

कौम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए ग्लिसरीन वाले साबुन का करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड मौश्चराइजर सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानी कौम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है.

टेंशन से दूर करने के लिए बेस्ट है अरोमाथैरेपी वाले साबुन

इस तरह के साबुन में एसेंशि‍अल औइल और सु्गंधित फूलों का अर्क होता है. यह आरामदायक, शांतिदायक और प्रसन्न और तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं. कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह ठीक हैं, लेकिन इन्हें पहले आजमा लेना बेहतर होगा.

पिंपल से बचने के लिए ये साबुन है बेस्ट

खास तौर से मुहांसों से बचने के लिए बनाए गए यह साबुन ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अन्यथा यह स्किन में लालिमा या लाल निशान के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. सेंसिटिव स्किन के लिए यह बढ़िया होते हैं.

ये भी पढ़ें- नौतपा: धूप में इन 8 तरीकों से रखें अपने लिप्स का ख्याल

केमिकल वाले साबुन से बचने के लिए बेस्ट है हर्बल साबुन

जड़ी-बूटियों और तेलों से निर्मित हर्बल साबुन, केमि‍कल से आपकी स्किन को बचाते हैं. कभी-कभी यह स्किन को बेहद रूखा भी बना सकते हैं. कौम्बिनेशन स्किन के लिए यह सही हैं और इनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है.

नौतपा: गरमी में ऐसे करे अपनी स्किन की सुरक्षा

इन दिनों गरमी बढ़ने से आपको पता चल गया होगा कि नौतपा की शुरूआत हो गई. नौतपा जेठ के महीने में पड़ने वाला वह नौ दिन है, जिसमें साल में सबसे ज्यादा गरमी पड़ती है. जिसकी शुरुआत 25 मई को हो चुकी है. जोकि  तीन जून के बाद खत्म होगा. लेकिन इस गरमी का सबसे ज्यादा असर आपकी स्किन पर पड़ता है, जिसमें रैशेज, सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रौब्लम का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आज हम आपको नौतपा में कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखें इसकी टिप्स बताएंगे…

1. स्किन रैशेज की प्रौब्लम के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले आपको ये ध्यान रखने की जरुरत है की आपको पसीने की समस्या से छुटकारा पाना है इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी का पाउडर इस्तेमाल कर सकते है और जरुरत होने पर या बाहर से घर आने पर अपने हाथ और मुहं को सादे पानी से धो लें क्योंकि आपके चेहरे पर धूप का सबसे अधिक बुरा असर पड़ता है. दिन में आप कम से कम 2 बार क्लींजर से त्वचा की सफाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

2. सनबर्न से स्किन को इस तरह बचाएं

सनबर्न होने पर अहम यह है कि संक्रमित स्किन को अधिक से अधिक ठंडक दें. ठंडे पानी से नहाएं, ठंडे पानी की पट्टियां स्किन पर लगाएं व स्किन पर बर्फ धीरे-धीरे रगड़ें. आलू सनबर्न को कम करने और दर्द खत्म करने का कार्य करता है. आलू को काट कर या घिस कर सनबर्न से प्रभावित स्किन पर लगाएं. इस से आराम मिलेगा.

– पुदीने की पत्तियों का रस निकाल कर धूप से झुलसी स्किन पर लगाने से दर्द में राहत मिलती है. इस के अलावा एलोवेरा जेल भी स्किन को ठंडक प्रदान करता है. एलोवेरा जेल को स्किन पर डायरैक्ट लगाएं.

3. गरमी में एक्ने के लिए ये तरीका अपनाएं

ऐक्ने के लिए हल्दी एक कारगर उपाय है. 2 चम्मच चंदन में थोड़ी सी हलदी और बादाम का तेल मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर हटाएं और ठंडे पानी से धो लें.

– ऐक्ने के लिए खीरे का फेसपैक भी उपयोगी रहता है. खीरा, ओटमील और एक चम्मच दही को मिला कर पेस्ट बना लें. अब इसे ऐक्ने पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. यह फेसपैक स्किन को रिजुवनेट करता है और ऐक्ने को कम करता है.

– शहद भी ऐक्ने पर कारगर साबित होता है. शहद में नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: गरमी में रखें बालों का ख्याल

4. बौडी अडौर प्रौब्लम से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ताजे नीबू को 2 भागों में काट कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. ये शरीर की दुर्गंध को हटाता है और बैक्टीरिया भी मारता है.

– आपको ओडोर से बचने के लिए डियोड्रैंट का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप के पास डियोड्रैंट नहीं है तो एक कप पानी लें और उस में हाइड्रोजन पैरोक्साइड मिलाएं. इस पानी में एक साफ कपड़े को डुबो कर अंडरआर्म्स में रगडि़ए. यह शरीर के बौडी ओडोर को दूर कर देगा.

5 टिप्स: वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

गरमी में हर लड़की स्लीवलेस या शौर्टस जैसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसके लिए आप वैक्सिंग करवाना कभी नहीं भूलती. वैक्सिंग से आप अपनी बौडी के अनचाहे बाल तो हटा देतें हैं, लेकिन वैक्सिंग के बाद कईं ऐसी नई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं जो आपकी डेली लाइफ पर असर डालती है. जैसे रेडनेस होना या स्किन काली पड़ जाने जैसी आम प्रौब्लम. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप वैक्सिंग के बाद होने वाली सभी प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं.

1. वैक्सिंग करवाने के बाद यह करना है जरूरी

अगर आपको वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर तरह-तरह की परेशानी होती है तो आप वैक्सिंग करवाने के बाद अपनी स्किन को एक्सोफोलिएटिड यानी परत हटाने करने के लिए आप वैक्स वाली जगह पर आराम से सक्रब करें. हफ्ते में 1-2 बार ऐसे करने से आपकी स्किन सौफ्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

2. वैक्सिंग के बाद स्किन पर रेडनेस आ जाए तो क्या करें

लड़कियों के साथ कई बार ऐसा हो जाता है जब वो वैक्स करवाने के बाद उनकी स्किन पर लाल दाने हो जाते हैं. जिसे कम करने के लिए आप अपनी स्किन पर बर्फ लगा लें इससे आपको रेडनेस वाली जगह पर राहत मिलेगी. इसके अलावा आप नींबू का रस, टी औयल, कोकोनट औयल और एलोवेरा जेल लगाने से भी स्किन को आराम मिलता है. ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन पर पड़ी रेडनेस दूर हो जाती हैं. सिर्फ वैक्सिंग करवाने के बाद ही नहीं आप अपनी स्किन पर लगातार भी अगर इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्किन पर फ्रैशनेस बनी रहती है.

3. वैक्सिंग के बाद कैसे कपड़े पहने

जिन लड़कियों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनने चाहिए इससे इन्फेक्शन नहीं होता.

4. वैक्सिंग के बाद धूप में ना जाएं

वैक्सिंग करवाने के बाद 24 घंटे तक स्किन को धूप से बचाकर रखें. वैक्सिंग के बाद स्किन सौफ्ट हो जाती है ऐसे में आप जैसे ही धूप में जाती हैं आपकी स्किन तुरंत काली पड़ सकती है. और अगर  गर्मियों में धूप में जाना पड़े तो स्किन पर SPF 30 लगाना ना भूलें इससे आपकी स्किन को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

5. वैक्सिंग के बाद स्किन पर इन चीजों को लगाने से बचें

अगर आपको वैक्सिंग करवाने से स्किन पर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डौक्टर की सलाह है कि आप वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर किसी भी तरह की क्रीम, डियोडरेंट जैसी चीजें ना लगाएं.

200 से कम कीमत के ये 4 सनस्क्रीन लोशन, हानिकारक धूप से देंगे प्रोटेक्शन

गरमियों में सूरज की हानिकारक किरणें हमारी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती है. जिसके कारण रेडनैस, इचिंग आदि जैसी स्किन प्रौब्लम हो जाती हैं. पर औफिस जाने के लिए या कही बाहर जाने के लिए हमें बाहर निकलना पड़ता है. इसलिए गरमियों में धूप से बचना मुश्किल है, लेकिन अब धूप से बचने के लिए कई प्रौडक्टस मार्केट में आ गए हैं. ये प्रौडक्ट हमारी स्किन के लिए तो अच्छे तो होते हैं, पर कभी-कभी यह हमारे बजट के बाहर भी चले जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको 200 रूपए के अंदर कुछ ऐसे प्रौडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो आपको धूप की हानिकारक किरणों से बचाएंगे ही साथ ही मार्केट से बजट में खरीद पाएंगे.

1. नीविया सनस्क्रीन लोशन (Nivea sunscreen lotion)

आप सभी को पता है कि नीविया यंगस्टर्स के बीच एक जाना माना ब्रैंड है. हर कौलेज गर्लस की जुबान पर नीवीआ का नाम आता है. नीविया सनस्क्रीन लोशन आपको दुकानों में 195  रूपये में 75ml मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स : ऐसे करें अपने बालों को स्‍ट्रेट

2. हिमालया सनस्क्रीन लोशन ( Himalaya sunscreen lotion)

धूप से स्किन को बचाने और साथ ही पोषण देने के लिए हिमालय सनस्क्रीन लोशन, जो औफिस हो या कहीं बाहर घूमना, सभी के लिए धूप से प्रौटेक्ट करेगा. साथ ही स्किन को पौल्यूशन से भी बचाने के काम करेगा. आपको दुकानों में आसानी से हिमालया सनस्क्रीन लोशन 50ml 95 रूपए के अंदर मिल जाएगा,

3. बायोटिक सनस्क्रीन लोशन (Biotic sunscreen lotion)

बायोटिक सनस्क्रीन लोशन में  मेथी के बीज और एलोवेरा होता है, जो स्किन को मौइस्चराइज्ड करने के लिए होता हैं. इससे आपकी स्किन को नेचुरली सौफ्ट स्किन मिलती है, जो तेज धूप के कारण नमी खो देता है. यह आपको दुकानों में 198 रूपए में 120ml मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- 300 से कम कीमत के हैं ये 5 एलोवेरा जैल, गरमी में देंगे ब्यूटीफुल स्किन

4. लैक्मे सनस्क्रीन लोशन (Lakme sunscreen lotion)

लैक्में का सनस्क्रीन लोशन हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षा देने के साथ-साथ स्किन को टैन होने से बचाता है. यह आपको दुकानों में 179 रूपए में 60 ml मिल जाएगा.

300 से कम कीमत के हैं ये 5 एलोवेरा जैल, गरमी में देंगे ब्यूटीफुल स्किन

हर कोई चाहता है कि उसकी खूबसूरत नेचुरल स्किन मिले, लेकिन आजकल के पौल्यूशन में नेचुरल ब्यूटीफुल स्किन पाना बहुत मुश्किल है. वहीं अब बाजार में स्किन के लिए इतने सारे महंगे-महंगे प्रौडक्ट आ गए हैं कि चुनाव कर पाना आसान नही रह गया है कि कौन-सा प्रौडक्ट आपकी स्किन के लिए अच्छा और आपके बजट में है. हर किसी का अपना बजट होता है और वह उसी बजट में रह कर खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन अब कौन-सा प्रौडक्ट चूज करें यह आपके समझ में नहीं आता. तो घबराइए मत आज हम आपको 5 ऐसे ऐलोवेरा प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप 300 रूपए के अंदर खरीद सकते हैं. साथ ही ब्यूटीफुल स्किन पा सकते हैं.

1. पतंजलि एलोवेरा जैल (patanjli aloevera gel)

आप सभी को पता है कि पतंजलि अपने औरगेनिक प्रौडक्टस के लिए जाना जाता है, पर कहा जाता कि जितना प्रौडक्ट औरगेनिक होगा. उतना ही महंगा भी होगा, लेकिन यह सच नहीं है. पतंजलि का  औरगेनिक सौंदर्या एलोवेरा जैल आपको दुकानों में 90 रूपये में 150ml मिल जाएगा.

2. लैक्मे एलोवेरा जैल ( lakme aloevera gel)

आपकी स्किन को पोषण देने के लिए यह हल्का और चिपचिप के बिना जैल है, जो आपके मेकअप से पहले स्किन के लिए अच्छा होता है. साथ ही स्किन को पौल्यूशन से भी बचाने के काम आता है. आपको दुकानों में लैक्में 9 TO 5 नेचुरल एलो एक्वा जैल आसानी से 50ml  200 रूपए के अंदर मिल जाएगा,

3. नेचर एलोवेरा जैल (nature aloevera gel)

एलोवेरा के नेचुरल गुणों के साथ यह जैल आपकी स्किन को सौफ्ट और मौश्चराइज करने में मदद करता है. यह आपको दुकानों में 89 रूपए में 150ml मिल जाएगा.

4. बौयोकेयर एलोवेरा जैल (biocare aloevera gel)

बौयोकेयर एलोवेरा जैल  स्किन की एजिंग बढ़ने को रोकता है और आपकी स्किन को नेचुरल शाइन देता है. साथ ही ड्राई स्किन को सौफ्ट करने और 72 घंटों तक मौइस्चराइज करने में मदद करता है. यह आपको दुकानों में 200 रूपए में 500 ml दुकानों में मिल जाएगा.

5. न्यूट्रीग्लो एलोवेरा जैल (NutriGlow)

न्यूट्रीग्लो एलोवेरा मौइस्चराइजिंग जैल स्किन की मसाज करने के लिए नेचुरल सोर्स है जो खुजली, धूप में जलन, कीड़े के काटने, खरोंच से राहत और ग्लोइंग स्किन देता है. यह आपको मार्केट में 125 रूपए में 150ml आसानी से मिल जाएगी.

 

5 स्किन टिप्स: गरमी में संतरे का छिलका आएगा बहुत काम

अक्सर हम संतरा खाकर उसका छिलका डस्टबिन में फेंक देते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि संतरा जितना सेहत के लिए हेल्पफुल है संतरे का छिलका उतना ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटी-औक्सीडेंट गुण स्किन और बाल दोनों को निखारने का काम करता है. संतरे के छिलके को आप धूप में सूखाकर पाउडर बनाकर फेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको संतरे के छिलके के उन फायदों के बारे में बताएंगे, जिससे आप संतरे के छिलके को अपनी स्किन पर लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगें. तो जानते हैं इसके फायदे…

1. टैनिंग दूर करने के लिए करें इस्तेमाल

tanning

संतरे के छिलके के पाउडर को हनी के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है.

2. स्किन के छोटे सेल्स को खोलने में मददगार

beauty

संतरे के छिलके के पाउडर में कुछ मात्रा दही की मिलाकर इसे फेस पर लगाने से छोटे सेल्स खुल जाते हैं और साथ ही ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं.

3. कील मुंहासों की प्रौब्लम्स के लिए है इफैक्टिव

संतरे के छिलके का पाउडर स्किन पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिलाकर लगाने से कील-मुंहासों की प्रौब्लम को दूर करने में फायदा होता है.

4. दाग-धब्बे दूर करने में है मददगार

dark-spots

संतरे के छिलके में रंगत साफ करने में मददगार होता है. जिसके चलते किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में ये बहुत ही कारगर होता है

5. बालों के लिए भी फायदेमंद

tips for hairfall

संतरे का छिलका न केवल स्किन के लिए फायदेमंद है बल्क‍ि बालों के लिए भी किसी मैडिसिन से कम नहीं है. ये रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है. साथ ही अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गिर रहे हैं और अपनी चमक खो चुके हैं तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है.

5 टिप्स: स्किन के लिए खजाने से कम नही पपीता

फ्रूटस सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. लोगों का मानना है कि सुबह उठकर खाली पेट खाने से हेल्थ अच्छी रहती है. पपीते को अक्सर स्किन प्रौडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको बताएंगे की पपीता कौन-कौन सी प्रौब्लम स्किन प्रौब्लम से बचाएगा. साथ ही बेदाग, शाइनी और सौफ्ट स्किन देगा.

1. डेड स्किन को हटाने के लिए बेस्ट है पपीता

पपीते में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और पैपेन एंजाइम भी पाया जाता है. पपीता डेड स्किन को हटाने का काम करता है. साथ ही ये स्किन को हाइड्रेटेड रखता है.

क्या आप भी मलाई जैसी मुलायम त्वचा चाहती हैं?

अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आपको पपीते और हनी के मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. आधा कटा पपीता लेकर उसमें तीन चम्मच हनी मिला लें. इसे चेहरे समेत गर्दन तक लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.

2. पिंपल की प्रौब्लम से बचाएगा पपीता

अगर आप पिंपल की प्रौब्लम से परेशान हैं तो पपीता आपके काम की चीज है. कील-मुंहासे कम हो जाने के पर भी चेहरे पर दाग रह जाते हैं जिससे चेहरे की रंगत कम हो जाती है.

दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन

अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो पपीते का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर मल लें. नियमित रूप से 20 मिनट ऐसा करने से आपके चेहरे के सारे दाग साफ हो जाएंगे.

3. फटी एडियों के लिए को सौफ्ट बनाएं पपीता

चेहरे के साथ ही पपीता फटी एडि़यों के लिए भी बहुत बेहतरीन है. फटी एडि़यों में इसके इस्तेमाल से फायदा होता है.

4. डैंड्रफ प्रौब्लम को दूर करने में मदद करे पपीता

पपीते का हेयर मास्क ड्राई और बेजान स्कैल्प को पोषित करने का काम करता है. पपीते के बीज निकालकर उसे अच्छी तरह मल लें. उसमें आधा कप दही मिला लें. इस पेस्ट को करीब 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण और डैंड्रफ प्रौब्लम से राहत भी मिलेगी.

डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके हम से जानिए

5. विटामिन, एंजाइम्स और मिनरल्स का खजाना है पपीता

beauty

पपीता विटामिन, एंजाइम्स और मिनरल्स का खजाना है. अपने इन्हीं गुणों के चलते ये एक नेचुरल कंडीशनर भी है. ये बालों को शाइनी और सौफ्ट बनाने का काम करता है.

edited by rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें