GHKKPM: सई करेगी प्यार का इजहार तो पाखी और भवानी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रही है, जिसका कारण मेकर्स का सीरियल में नया ट्विस्ट कहा जा रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में जहां फैंस को सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) का रोमांस दिखने वाला है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) का गुस्सा दर्शकों को हैरान करेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Serial Update).

सई से रिश्ता खत्म करता है विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghkkpm_SaiRat (@ghkkpm_sairat5)

अब तक आपने देखा कि विराट सई से अपने सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान करते हुए परिवार के सामने अपने ट्रांसफर लेने का ऐलान करता है, जिसके चलते सई परेशान हो जाती है. हालांकि शिवानी की शादी के लिए दोनों साथ में नजर आते हैं. वहीं सई और विराट के बीच दूरियां देखकर पाखी खुश होती हुई नजर आती है.

शिवानी की शादी में प्यार का इजहार करेगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राजीव की बारात शिवानी के घर पहुंचेगी. जहां पर उसका स्वागत होगा. वहीं सई ढ़ोल नगाड़ों के साथ महाराष्ट्रियन लुक में तैयार होकर डांस करते हुए पहुंचेगी. इसी के साथ सई, विराट के सामने जाकर खूबसूरत अंदाज में अपने प्यार का इजहार करेगी, जिसे सुनकर विराट हैरान नजर आएगा. हालांकि सई के प्यार को जानकर वह बेहद खुश होगा.

पाखी को लगेगा झटका

जहां विराट, सई की सारी गलतियां माफ करेगा तो वहीं चौह्वाण परिवार के सामने सई, विराट को गाल पर किस करेगी, जिसे देखकर भवानी और पाखी को गुस्सा आएगा और दोनों सई को खरी खोटी सुनाती नजर आएंगी. इसी बीच खबरे हैं कि सई को माफ करते ही दोनों के बीच जहां रिश्ता सुधरेगा तो वहीं सई घर से गायब हो जाएगी, जिसके बाद विराट पागलों की तरह उसे ढूंढता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बाद Imlie के इस किरदार ने कहा सीरियल को अलविदा

सई से दोबारा शादी करेगा विराट! पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सई  (Aishwarya Sharma) और विराट (Neil Bhatt) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं तो वहीं पाखी और सम्राट का रिश्ता बिगड़ता नजर आ रहा है. वहीं सीरियल में राजीव की एंट्री के बाद सीरियल की कहानी में बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी सीरियल की आगे की कहानी…

विराट को पता चला सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_2)

अब तक आपने देखा कि जहां शिवानी, राजीव को माफ करने का फैसला करती है तो वहीं सई दोनों की शादी कराने की कोशिश करती है. लेकिन विराट उसे जेल पहुचाने का प्लान बनाता है. हालांकि राजीव के मनाने पर विराट मान जाता है और सई का साथ देते हुए नजर आता है. इसी के चलते दोनों शिवानी और राजीव की शादी के बारे में चौह्वाण परिवार को बताते हुए नजर आने वाले हैं.

विराट से दोबारा शादी करेगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राजीव और शिवानी की दोबारा शादी के चलते विराट भंडारे का आयोजन करेगा. जहां वह पूरे परिवार को बुलाएगा ताकि शादी में पूरा परिवार हिस्सा ले, इसी के साथ राजीव भी सई और विराट को एक करने की कोशिश करेगा और दोनों की दोबारा शादी करवाता हुआ नजर आएगा. हालांकि सई और विराट की शादी से चौह्वाण परिवार को झटका लगेगा.

सई से सवाल पूछेगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई, विराट को उनकी शादी के कपड़े दिखाएगी, जिसे देखकर विराट निराश हो जाएगा और पूछेगा कि क्या वह फिर से उनकी शादी की प्लानिंग कर रही है. लेकिन सई कहेगी कि वह उनके जैसे 2 टूटे हुए दिलों को फिर से मिलाने और उनकी शादी कराने में विराट की मदद चाहती है, जिसे सुनकर विराट मुस्कुराएगा.

ये भी पढ़ें- मैटरनिटी फोटोशूट में Kratika Sengar ने यूं दिखाया बेबी बंप, फोटोज वायरल

GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों रोमांस देखने को मिल रहा है. जहां सीरियल में होली सेलिब्रेशन के चलते सई और विराट करीब आ गए हैं तो वहीं पाखी और सम्राट की दूरियां घटती नजर आ रहे हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सम्राट रोमांस के बीच पाखी को धक्का मारते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

पाखी को दिया सम्राट ने धक्का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Instagram) ने हाल ही में एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने रील लाइफ पति यानी सम्राट के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस Reel में सम्राट गुस्से में एक्ट्रेस को धक्का मारते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फनी रील शेयर की है, जिसमें पत्रलेखा संग रोमांस करते हुए सम्राट गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बीच में पाखी के गाना गाने पर सम्राट उन्हें बेड पर धक्का दे देते हैं. दोनों की ये फनी वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- गोदभराई के लिए नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Debina Bonnerjee

सम्राट को विराट समझेगी पाखी

सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो होली सेलिब्रेशन में पाखी भांग पी लेगी, जिसके बाद सम्राट उसे कमरे में ले जाएगा. जहां पर पाखी और सम्राट रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि इसी बीच सम्राट को विराट समझकर पाखी उससे प्यार का इजहार कर देगी, जिसे सुनकर सम्राट गुस्से में नजर आएगा.

सई-विराट का रोमांस होगा शुरु


दूसरी तरफ सीरियल में जल्द ही विराट और सई के बीच रोमांस शुरु होता नजर आएगा. जहां पर विराट और सई एक दूसरे के करीब आते नजर आएगें. वहीं सई, विराट को भांग पिला देंगे, जिसके चलते दोनों की नजदीकियां बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- शादी की खुशी में सुबह 3 बजे डांस करती दिखी Anupama!

GHKKPM: श्रीदेवी बनकर विराट का दिल जीतेगी सई, देखें प्रोमो

स्टार प्लस के सीरयल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin) की कहानी में फैंस विराट और सई के रोमांस का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें खूबसूरत अंदाज में सई, विराट को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो की झलक…

श्रीदेवी बनी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इन दिनों सई से नाराज विराट चौह्वाण निवास लौट आया है. वहीं सई भी विराट को मनाने के लिए घर वापस लौट आई है. हालांकि चौह्वाण परिवार इस बात से नाखुश नजर आ रहा है. इसी बीच मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में सई चुपचाप अस्पताल जाकर डॉक्टर की ड्रेस पहने नजर आ रही है. वहीं अपना चेहरा छिपाकर विराट (Neil Bhatt) के पास जाती है और श्रीदेवी के पौपुलर गाने ‘कांटे नहीं कटते दिन और रात’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वहीं सई का ये अंदाज देखकर विराट के दिल में प्यार का एहसास होता है. लेकिन वह अपनी नाराजगी दिखाता हुआ नजर आता है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रोमांस करते दिखे Imlie और आर्यन! वीडियो वायरल

भवानी करेगी ये काम

इसके अलावा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सई के चौह्वाण परिवार में कदम रखते ही भवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वह उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी. वहीं भवानी की बातों का जवाब देते हुए वह विराट के साथ तलाक के कागज फाड़ देगी, जिसे देखकर पाखी समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. इसी के कारण पाखी, भवानी को सई के खिलाफ भड़काने का काम करती नजर आएगी.

बता दें, सीरियल के लीड कलाकार यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों स्मार्ट जोड़ी शो में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों की इस जोड़ी को कुछ ट्रोल भी करते नजर आते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nimki Mukhiya बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

GHKKPM: सई पर हाथ उठाएगी पाखी, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी नया मोड़ लेने वाली है, जिसके चलते विराट (Neil Bhatt) जहां चौह्वाण परिवार के पास वापस जाएगा तो वहीं सई (Aisha Singh) और पाखी (Aishwarya Singh) के बीच जंग होती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे  (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Update)…

परिवार से दूर जाने की कोशिश करेगा विराट

अब तक आपने देखा कि विराट अपने परिवार के पास जाने से मना कर देता है, जिसके चलते विराट की मां अश्विनी काफी इमोशनल नजर आती हैं. हालांकि सई पूरी कोशिश करती है कि वह विराट को मना सके. वहीं पाखी पूरे चौह्वाण परिवार को सई के खिलाफ करने की कोशिश करती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Shocking: Divya Aggarwal और Varun Sood का हुआ ब्रेकअप, पढ़ें खबर

घर लौटेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha.Nazish❣️ (@ayesha_sairat)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट की ड्राइवर बनकर उसके साथ नजर आएगी. वहीं विराट अपने दोस्त के घर रहने का फैसला करेगा, जिसके चलते उसकी मां अश्विनी, विराट से मिलने के लिए पहुंचेगी और उसे घर ले जाने की कोशिश करेगी. वहीं मां के इमोशन को देखकर विराट चौह्वाण हाउस जाने का फैसला करेगा. वहीं दूसरी तरफ, विराट के घर वापस आने की खुशी में पूरा परिवार पार्टी की तैयारी करेगा.

सई और पाखी के बीच होगी बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever 🦋 (@neil.sairat)

इसके अलावा आप देखेंगे कि सीरियल में होलिका दहन सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा. जहां पर विराट परिवार के साथ होलिका दहन करेगा. वहीं सोनाली उसे सई समेत सभी पुरानी बुरी यादें जलाने के लिए कहेगी. लेकिन इस दौरान सई आएगी और विराट के साथ होलिका दहन करेगी, जिसके चलते पाखी को गुस्सा आएगा और वह सई को बुरा भला कहेगी और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करेगी. हालांकि सई उसे रोक लेगी और करारा जवाब देगी. हालांकि अब देखना होगा कि सई और विराट की कहानी में कौनसा नया मोड़ आता है.

ये भी पढे़ं- Anupama-Anuj को अलग होता देख भड़के फैंस, मेकर्स हुए ट्रोल

GHKKPM: परेशान ‘सई’ को छोड़ ‘पाखी’ ने सास संग लगाए ठुमके! वीडियो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां विराट ने सई को पहचानने से इंकार कर दिया है तो वहीं पाखी का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. इसी बीच पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सास के साथ सेक्सी डांस करती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सास संग लगाए ठुमके

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal Maulik (@sheetalmaulik)

दरअसल, इन दिनों ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में पति नील भट्ट (Neil Bhatt) संग ऐश्वर्या शर्मा नजर आ रही हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर फैंस के साथ नई-नई वीडियो शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन सास सोनाली तनवी ठक्कर और शीतल मौलिक के साथ सेक्सी डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. पाखी का डांस देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)


ये भी पढ़ें- Nepotism से लेकर मजेदार किस्सों के बारे में क्या बताते हैं 60s और 70s के सुपरस्टार विश्वजीत चटर्जी, पढ़ें इंटरव्यू

पाखी चलेगी चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat_daily_stories

सीरियल की बात करें तो इन दिनों शो में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ विराट ने सई को अपनाने से इंकार कर दिया है तो वहीं परिवार को छोड़कर अलग रहने का फैसला लिया है. हालांकि सई अब विराट का दिल जीतने की कोशिश करने वाली है. लेकिन पाखी एक बार फिर दोनों को दूर करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी फैंस के बीच काफी पौपुलर है, जिसके चलते दोनों इन दिनों स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. वहीं कपल को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर एक्स हसबैंड से भिड़ीं Rakhi Sawant, जानें क्या कहा

GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में सई और विराट के बीच नई मुसीबतें आती जा रही हैं. जहां एख तरफ विराट (Neil Bhatt) अस्पताल में पहुंच गया है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) ने सई (Ayesha Singh) के खिलाफ चौह्वाण परिवार को भड़काने का प्लान बना लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

खतरे में पड़ी विराट की जान

अब तक आपने देखा, सदानंद को विराट और श्रुति के रिश्ते के चलते गलतफहमी हो जाती है और वह बदला लेने के लिए सई को किडनैप कर लेता है. वहीं सई को बचाने के लिए विराट, सदानंद से भिड़ जाएगा और बम ब्लास्ट का शिकार हो जाएगा. हालांकि विराट को सई विराट को अस्पताल लेकर जाएगी और पूरे चौह्वाण परिवार को उसकी हालत के बारे में बताएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ṩαiℝαt♛ (@sairat_x_lover_19)

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

पाखी ने किया ये काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी एक बार फिर सई के खिलाफ प्लान बनाएगी और अश्विनी और भवानी को भड़काती नजर आएगी.  दरअसल, पाखी पूरे परिवार से कहेगी कि सई के कारण विराट की ये हालत हुई है क्योंकि उसने भरोसा नहीं किया. वहीं अश्विनी, सम्राट और देवयानी भी सई को गुनहगार ठहराएगी और उसके थप्पड़ मार देगी.

सई को विराट से दूर करेगी पाखी

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि चौह्वाण परिवार के नफरत झेलती सई का साथ विराट देगा. हालांकि पाखी पूरी कोशिश करेगी कि इस बार सई चौह्वाण हाउस में एंट्री ना ले, जिसके चलते वह भवानी और अश्विनी को अपना शिकार बनाएगी. इसी के चलते सीरियल में एक बार फिर ड्रामा देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार विराट औऱ सई का रोमांस भी फैंस को एंटरटेन करेगा.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम मोहेना कुमारी, मोहसिन-शिवांगी ने दी बधाई

‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, हाथ में बंदूक लेकर बोला ये धांसू डायलॉग

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, शो में सदानंद की एंट्री हो गई है, जिसके चलते विराट और श्रुति परेशान नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ, विराट से बदला लेने के लिए सदानंद ने सई को किडनैप कर लिया है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सई यानी आएशा सिंह मस्ती करती नजर आ रही हैं.

सई पर चढ़ा #pushpa का बुखार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sandeep Kumar (@sandeepm_kumar)

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज इन दिनों फैंस और सेलेब्स के सर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां लोग फिल्म के गाने ‘ऊ अंटावा’ ( Oo Antavaa) और श्रीवल्ली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म के डायलौग पर एक्शन करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की सई यानी आएशा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर फिल्म पुष्पा का धांसू डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar अलविदा: मेरी आवाज ही पहचान है

सीरियल में हुई हैं किडनैप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

आएशा सिंह की ये मस्ती सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के दौरान नजर आईं. दरअसल, सीरियल श्रुति के दिल में विराट के लिए प्यार की खबर जानकर सदानंद ने बदले की ठान ली है, जिसके चलते उसने सई को किडनैप कर लिया है. हालांकि विराट इस बात से बेखबर है. वहीं इस सीन के शूटिंग के दौरान सई जंगल में यह #reel बनाते हुए नजर आईं और अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखीं.

बता दें, हाल ही में सीरियल में भवानी के रोल में नजर आने वाली किशोरी सहाने भी एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस और उनका परिवार इस हादसे में बाल बाल बच गया. दूसरी तरफ सई यानी आएशा सिंह भी हाल ही में कोरोना से ठीक होकर सेट पर लौटी हैं, जिसके बाद देखना होगा सीरियल की कहानी में कौन सा नया बदलाव होता नजर आता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं गुम हैं किसी के प्यार में की भवानी, पढ़ें खबर

GHKKPM: विराट से प्यार का इजहार करेगी श्रुति, सदानंद को लगेगा झटका

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां सई (Ayesha Singh) अपनी नई जिंदगी शुरु करने वाली है तो वहीं विराट (Neil Bhatt) और श्रुति को साथ देखकर सदानंद बदला लेता हुआ नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

श्रुति करती सम्राट को फोन

अब तक आपने देखा कि सई, विराट से सारे रिश्ते तोड़ती है, जिसके चलते पूरा परिवार विराट को खरीखोटी सुनाता है. वहीं सई अपना मंगलसूत्र अश्विनी को सौंपकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की बात कहती है. दूसरी तरफ विराट की परिवार के लिए दर्द देखकर श्रुति, सम्राट को घर पर बुलाती है. हालांकि सम्राट के साथ पाखी भी विराट के पास जाने का फैसला करती है.

ये भी पढ़ें- क्या ‘गोपी बहू’ ने औनस्क्रीन देवर संग कर ली है सगाई, जानें क्या है सच

पाखी सुनाएगी श्रुति को खरीखोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Mirza (@aaliya_x_creation)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट, श्रुति को चेतावनी देगा और उन्हें दोबारा मिलने की कोशिश न करे. वहीं श्रुति कहेगी कि उसे लगा था कि वे यहां विराट से मिलने आए हैं लेकिन वे यहां सिर्फ उसे निराश करने के लिए आए हैं. श्रुति की बात सुनकर पाखी को गुस्सा आएगा और वह कहेगी कि वह बहुत चालाक है, जिसने विराट के साथ रिश्ता बनाया और अब साफ दिख रहा है कि विराट को अब सई की परवाह नहीं है. इसी के साथ वह श्रुति पर बरसते हुए कहेगी कि क्या शादीशुदा आदमी के साथ बच्चा पैदा करना उसका पेशा है. पाखी की बात सुनकर विराट उसे अपनी जुबान बंद करने के लिए कहेगा. लेकिन सम्राट, पाखी का साथ देते हुए कहेगा कि वो उसकी पत्नी से ढंग से बात करें. इसी बीच पाखी, विराट को ताना मारते हुए कहेगी कि क्या उन्होंने दोनों का वेलेंटाइन डे खराब कर दिया.

सदानंद को लगेगा झटका

इसके अलावा आप देखेंगे कि सदानंद एक बार फिर अपनी गैंग के पास वापस लौटेगा और श्रुति के बारे में सवाल करेगा, जिसके चलते उसे पता चलेगा कि श्रुति, विराट के साथ चली गई है. वहीं श्रुति, विराट से अपना प्यार का इजहार करेगी और रोते हुए विराट को गले लगा लेगी, जिसे सदानंद देख लेगा.

ये भी पढ़ें- जानें कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं एक्ट्रेस Ananya Panday, पढ़ें इंटरव्यू

GHKKPM: विराट को धोखेबाज कहेगी पाखी, सई करेगी ये फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां विराट घर छोड़कर श्रुति के पास आया है तो वहीं पूरे चौह्वाण परिवार को श्रुति और उसके बच्चे के बारे में पता चल गया है, जिसके बाद सीरियल में नया मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि भवानी को श्रुति और उसके बच्चे के बारे में पता लग जाता है. वहीं घर लौटने के बाद भवानी कहती है कि विराट ने उनकी सदियों पुरानी इज्जत को बर्बाद कर दिया और वह अब समाज का सामना नहीं कर सकती. हालांकि अश्विनी उसे भूलने के लिए कहती है ताकि वह ठीक हो जाए. लेकिन भवानी कहती है कि उसे श्रुति को विराट को फंसाने और उससे एक नाजायज संतान होने के लिए शाप देना चाहिए. वहीं सोनाली कहती हैं कि बच्चा चव्हाण परिवार का खून है. इस दौरान भवानी उसे अपने दिमाग को फिर से तेज करने के लिए अपने घुटनों का इलाज करने के लिए ताना मारती है और कहती है कि जब तक वह जीवित है, वह श्रुति या उसके बच्चे को इस घर में आने नहीं देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~SaiRat~ (@sairatxshades_)

ये भी पढ़ें- Anupama: पाखी के कारण वनराज-अनु में होगी लड़ाई, देखें वीडियो

विराट को पाखी कहेगी चीटर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~SaiRat~ (@sairatxshades_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी मंदिर से घर आएगी और  कहेगी है कि वह मंदिर में भवानी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने गई थी. हालांकि भवानी कहेगी कि कम से कम इस घर में कोई तो खुश था, जिसे सुनकर पाखी हैरान हो जाती है, जिसके बाद उसे बताया जाता है कि विराट का श्रुति के साथ एक बच्चा है, जिसे सुनकर वह चौंकेगी और सोचेगी कि विराट ने सई से शादी करने के लिए उसे धोखा दिया और फिर सई को श्रुति के साथ रहने के लिए धोखा दिया. वहीं वह विराट को एक सीरियल चीटर कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever 🦋 (@neil.sairat)

खतरे में होगी विराट की नौकरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Misti Chaudhary (@sairat_editer)

दूसरी तरफ, डीआईजी, विराट को अपना बचाव करने के लिए 72 घंटे का समय देंगे और उसे नौकरी से निकालने की चेतावनी भी देंगे. वहीं सई विराट के बारे में खबर पढ़ेगी और पुलकित को बताएगी. लेकिन पुलकित उसे कहेगा कि यह जैसे के लिए तैसा है और उसे विराट के मामले में हस्तक्षेप न करने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी के लिए Imlie को जान से मारेगी अनु, क्या करेगा आर्यन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें