बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के साथ काम करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए सपने जैसा होता है. हर कोई उनके साथ स्क्रीन शेयर करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म करना चाहता है, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो कई बार उनके साथ काम करने से मना कर चुकी है. हम बात कर रहें हैं दीपिका पादुकोण की.
सलमान से साथ 7 फिल्में कर चुकी रिजेक्ट
दीपिका बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन हों या रणबीर कपूर. लेकिन ना जाने क्यों वो सलमान के साथ काम करने से कतराती हैं.
दीपिका अब तक सलमान के साथ 7 फिल्में करने से मना कर चुकी हैं. कुछ दिन पहले दोनों को एक साथ देखने की उम्मीद फिर जागी जब सुनने में आया की कबीर खान अपनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट कर रहे हैं, लेकिन दीपिका ने इस फिल्म को भी ना कह दी.
खुद को लेडी दबंग मानती हैं दीपिका
जहां बॉलीवुड का कोई कलाकार ऐसा नहीं है जो सलमान के साथ काम करने से मना कर दे. वहीं, दीपिका के इस इनकार की वजह का अब खुलासा हो गया है. दरअसल, वे खुद को लेडी दबंग समझने लगी हैं और उन्हें जब भी सलमान के साथ काम करने का ऑफर मिलता है वह फिल्म को यह कहकर मना कर देती हैं कि एक फिल्म में दो दबंग कैसे हो सकते हैं. अब देखना होगा कि दीपिका के चाहने वाले उन्हें कब सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखेंगे.
‘सुल्तान’ के लिए दीपिका को किया गया था अप्रोच…
दीपिका इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स रिटर्न्स ऑफ एक्सजेंडर केज’ में काम कर रही हैं. खबरों की मानें तो दीपिका को डायरेक्टर कबीर खान ने अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. माना जाता है कि दीपिका को ‘सुल्तान’ के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने उस फिल्म में भी सलमान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.