टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 14 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में रोज नया इमोशनल ड्रामा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. अब तक कहानी में कई बार स्टार कास्ट में बदलाव हुआ है और इन दिनों सीरियल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु का ट्रैक चल रहा है. दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन तकदीर ने उन्हें फिर आमने-सामने खड़ा कर दिया. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि आरोही अब तक अस्पताल में भर्ती है और उसे होश नहीं आ रहा. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में अक्षरा अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने का सोचेगी.
View this post on Instagram
रूही के लिए जैम बनाएगी अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में यह भी देखने को मिला था कि आरोही की खराब तबीयत के बारे में जानकर अक्षरा काफी परेशान है और अभिमन्यु उसे फोन करके रूही के लिए जैम बनाने के लिए कहता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा बुखार में भी रूही के लिए जैम बनाती है. इस बार उसे अभिनव भी नहीं रोकता. इसी बीच, वह अपने बेटे अबीर को रूही और आरोही के बारे में बताती है, जिसे वह बड़े ध्यान से सुनता है.
View this post on Instagram
उदयपुर जाने के लिए पैकिंग करेगी अक्षरा
वहीं, सीरियल में आगे यह भी देखने को मिलेगा कि अक्षरा आरोही के लिए काफी परेशान हो रही होती है और तब वह यह फैसला नहीं ले पाती कि उसे उदयपुर जाना चाहिए या नहीं. ऐसे मौके पर अभिनव उसे एक गैम के जरिए फैसला लेने के लिए कहता है और तब नतीजा यह आता है कि वह उदयपुर जा रही है. इसके बाद अक्षरा अपनी पेकिंग करती है और उदयपुर जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करती है.
View this post on Instagram
अभिमन्यु से सवाल करेगा कायरव
दूसरी तरफ कहानी में कायरव का ट्रैक भी शुरू हो गया है, जो काफी समय से दिख नहीं रहा था. कायरव को अब अभिमन्यु पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. ऐसे में वह अपनी बहन को गोयनका हाउस में ले जाने की बात करता है. इसी बीच वह अपनी बहन के लिए स्पेशल डॉक्टर भी अस्पताल भेजता है, जिसे आरोही से मिलने नहीं दिया जाता है. इसी वजह से वजह अभिमन्यु से बात करने पहुंचता है। इस मौके पर अभि उसे बोलता है कि उसे बिरला हाउस पर विश्वास करना होगा.