Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें फनी वीडियो

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं सई और विराट की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हालांकि पाखी और भवानी (Kishori Shahane) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सई (Ayesha Singh) को विराट से दूर रख सकें. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीरियल के किरदार का फेरबदल हो गया है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

किरदारों का हुआ फेरबदल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

जहां भवानी अपनी बहू सई को घर से धक्के देकर घर से बाहर निकालने का प्लान बनाती है तो वहीं अब कहानी पलट गई है. दरअसल, औफस्क्रीन सई को भवानी की सास बनने का मौका मिल गया है. हाल ही में आइशा सिंह यानी सई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सई, भवानी के गेटअप में  तो भवानी सई के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं सई जमकर अपनी बहू की जमकर क्लास लगाती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

भवानी पर प्यार लुटाती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में जहां भवानी और सई एक दूसरे की फूटी आंख नही पसंद करते तो वहीं औफस्क्रीन आएशा सिंह और किशोरी सहाने एक दूसरे के साथ अक्सर फोटो खिंचवातीं और प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं, जिसका सबूत आइशा सिंह की शेयर की गई फोटोज हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी के कारण बढ़ रही विराट-सई के बीच दूरियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus Serial (@star.plus.serial)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट-सई के बीच जहां प्यार वाला ट्रैक शुरु हो गया है तो वहीं पाखी और भवानी ने भी अपनी चालें चलना शुरु कर दिया है, जिसके कारण सई और विराट के बीच लड़ाईयां होती नजर आ रही हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में भवानी विराट को पाखी को खाना खिलाने के लिए कहती है. हालांकि विराट इस बात से मना करता है. लेकिन सई ये बात सुन लेगी. इसी कारण वह पुलकित के घर चली जाएगी, जिसके कारण विराट जहां परेशान होगा तो वहीं भवानी उसे भड़काने का काम करती दिखेगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा में हैं. वहीं शो के सितारे टीआरपी की रेस में नंबर वन पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने भी सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) की लव स्टोरी के बीच आने वाले एपिसोड में भवानी की पोल चौहान परिवार के सामने आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी का बर्थडे मनाएगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई और पाखी के बीच विराट को लेकर टशन देखने को मिल रहा है. जहां सई और पाखी आए दिन एक दूसरे को ताने देते रहते हैं. इसी बीच ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, जल्द ही सई, पाखी का बर्थडे मनाती हुई नजर आएगी, जिसे देखकर पाखी मन ही मन सई का उसके खिलाफ नया प्लान जानने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि इस दौरान वह विराट के करीब आने की कोशिश करेगी, जिसे देखकर सई और विराट के बीच दूरिया देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

भवानी का खुलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

दूसरी तरफ पाखी का हर कदम पर साथ देने वाली भवानी भी अपकमिंग एपिसोड में फंसती हुई नजर आएगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सई को देवयानी की बच्ची हरिनी के बारे में पता लग जाएगा, जिसके बाद वह पाखी की बर्थडे पार्टी में भवानी से हरिनी को लेकर सवाल करेगी. हालांकि पूरा परिवार सई से पूछेगा कि हरिनी कौन है. लेकिन वह भवानी से कहेगी कि या तो वह सभी के सामने अपना राज खोले या तो वह पूरे परिवार को देवयानी की बच्ची का सच बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, देवयानी की बेटी की बात करें तो भवानी ने उसकी बेटी को उससे दूर कर दिया था, जिसकी भनक किसी को भी नही थी. हालांकि एक अनाथ आश्रम में सई की मुलाकात उस बच्ची से हो जाती है. अब देखना ये है कि क्या सई के इस वार से क्या भवानी बच पाएगी.

ये भी पढे़ं- सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

गुम है किसी के प्यार में बना टीवी का नंबर वन शो, टीम ने ऐसे मनाया जश्न

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी कारण दर्शकों को भी शो की कहानी काफी पसंद आ रही हैं, जिसके कारण सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच चुका है, जिसके चलते सई से लेकर पाखी समेत सभी सितारे पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

अनुपमा को पीछे छोड़ नंबर वन बना सीरियल

बीते कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ सीरियल अनुपमा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में पहले नंबर पर दर्शकों की बदौलत पहुंच चुका है. इसी कारण शो के सितारों का एक्साइटेमेंट सातवें आसमान पर है, जिसका अंदाजा सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है, जिसमें  सितारे जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहीर शेख के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! नवंबर में हुई थी शादी

विराट संग मस्ती करती दिखीं सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

जहां विराट यानी नील भट्ट ने सीरियल की पूरी टीम की सोशलमीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जमकर तारीफ की है. तो वहीं सई यानी आयशा सिंह और पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और दोनों विराट संग मस्ती करते हुए अपनी खुशी को जाहिर करते हुए नजर आए.

पाखी-सई की दिखी औफस्क्रीन कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शो के नंबर वन पर पहुंचने पर सौतन पाखी संग सई की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने को मिली है. हाल ही में ऐश्वर्या शर्मी ने अपनी और आयशा सिंह की फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

कहानी में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@_ayesha.ladylove_)

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट से अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताएगी कि वह अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहती है. साथ ही वह विराट को बताएगी कि अपने रिश्ते के साथ वह पुलकित और देवयानी के रिश्ते को भी पूरा होते हुए देखना चाहती है, जिसके बाद विराट और सई का रोमांस भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.

पाखी की नई चाल, विराट से कभी न मिलने का वादा करेगी सई

स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों पाखी की नई चालें कामयाब होती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ सई घर छोड़ कर चली गई है तो वहीं वह धीरे-धीरे विराट को उससे दूर करने की कोशिश में कामयाब हो रही है. इस बीच विराट के साथ हुआ एक हादसा सई को उससे पूरी तरह दूर करने वाला है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे….

विराट को लगती है गोली

शो में अब तक आपने देखा कि सई, विराट के लिए अपने प्यार के एहसास को समझ नहीं पा रही है. इस बीच  विराट एक मिशन पर जाता है, जहां उसे गोली लग जाती है. वहीं जब सई को इस बात का पता चलता है तो वह विराट से बात करने की कोशिश करती है. लेकिन वह बात नहीं कर पाती, जिसके कारण वह टूट जाती है.

ये भी पढ़ें- विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

पाखी को मिलेगी वार्निंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां विराट मिशन पर होगा तो वहीं सई उसकी सलामती की दुआ मांगती नजर आएगी. इस बीच विराट की मां पाखी को आगाह करती नजर आएगी. दरअसल, विराट की मां, पाखी को सई के घर लौटने के बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी से दूर रहने के लिए कहेगी, जिसके कारण पाखी को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल

सई लेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Follow Me🙏 (@ghkkpm_update)

पाखी को वार्निंग मिलने के बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचेगा. जहां सई भी भागती-भागती पहुंचेगी. लेकिन पाखी उसे विराट और पूरे परिवार से मिलने नहीं देगी और कहेगी कि विराट तुमसे कभी नहीं मिलना चाहेगा. हालांकि सई, पाखी से कहती नजर आएगी कि वह विराट के होश में आने का इंतजार करेगी और अगर वह होश में आते ही मुझसे मिलने के लिए नहीं कहेगा तो वह कभी उसका चेहरा नहीं देखेगी. अब देखना ये है कि पाखी, सई को विराट से दूर रखने के लिए कौनसी चाल चलती नजर आएगी.

विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ विराट और सई एक दूसरे से इन दिनों अलग है तो वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों एक दूसरे के करीब ना आएं. इसी बीच विराट के साथ ऐसा हादसा होने वाला है, जिससे पाखी और सई की जिंदगी नया मोड़ लेने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट को हुआ गलती का एहसास

‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि पुलकित और देवयानी की शादी के चलते सई को गलत ठहराने वाले विराट (Neil Bhatt) को हाल ही में अपनी गलती का एहसास हुआ है, जिसके बाद वह सई को वापस घर आने के लिए मनाने भी गया था. हालांकि सई ने उसके साथ आने से साफ इंकार कर देती हैं. वहीं सई अपने रिश्ते को थोड़ा समय देने का फैसला करती है.

ये भी पढ़ें- Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

भवानी करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां देवयानी अपनी बेटी से मिलेगी तो वहीं उसकी बेटी सभी के सामने उसका मजाक उड़ाते हुए नजर आएगी. इसी बीच चौहान हाउस (Chavan House) में अश्विनी, भवानी और सभी के सामने सई को वापस लाने की गुजारिश करेगी. लेकिन भवानी उसे भला बुरा कहती नजर आएगी. हालांकि मोहित हर किसी को करारा जवाब देगा और सई को घर वापस लाने के लिए कहेगा. लेकिन पाखी मोहित को ही चुप रहने के लिए कहेगी.

सई को होगा प्यार का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSinghxLove (@ayeshasinghxlove)

दूसरी तरफ सई, विराट के लिए अपने प्यार के एहसास को समझ नहीं पा रही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में विराट के साथ कुछ ऐसा होगा, जिससे सई को अपने प्यार का एहसास हो जाएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में विराट एक मिशन पर जाएगा जहां उसे गोली लग जाएगी. वहीं सई को इस बात का पता चलेगा तो वह विराट के पास जाएगी. और उसे अपने प्यार का भी पता लग जाएगा, जिसके चलते वह चौहान हाउस वापस आएगी. हालांकि पाखी पूरी कोशिश करेगी कि विराट को सई से अलग रख सके. अब देखना है कि इससे क्या होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sara khan@786🕌 (@sarayusufk)

ये भी पढ़ें- अनुपमा जानेगी अपनी बीमारी का सच तो वनराज लेगा तलाक का फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

पाखी के भड़काने पर सई को घर से बाहर निकालेगा विराट! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों विराट और सई का रोमांस देखने को मिला, जिसके कारण पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. हालांकि आने वाले एपिसोड में सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपके बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई बनाती है प्लान

अब तक आपने देखा कि होली के मौके पर सई, देवयानी और पुलकित की शादी करने का प्लान बनाती है. वहीं सई के कहने पर देवयानी उसके साथ घर से बाहर चली जाती. हालांकि विराट दोनों को जाते हुए देखता तो है लेकिन भांग के नशे में होने के कारण कुछ कर नही पाता.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने 40वें बर्थडे पर किया बेटे के नाम का खुलासा, पढ़ें खबर

विराट को पता चलेगा भागने का सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नशा उतरने के बाद विराट, सई को पूरे घर में ढूंढेगा लेकिन वह उसे नही मिलेगी तो वहीं बाकी घरवाले उसे सई के देवयानी के साथ जाने के बारे में बताएंगे, जिसके बाद वह गुस्से में नजर आएगी. दूसरी तरफ विराट के गुस्से का फायदा उठाते हुए पाखी उसे भड़काने की कोशिश करती नजर आएगी. इसी कारण विराट कहता नजर आएगा कि अगर सई, देवयानी को पुलकित के पास ले गई होगी तो वह नही जानता की उसके खिलाफ क्या कर बैठेगा.

सई को घर से बाहर निकालेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by precaps2 (@precaps2)

देवयानी और पुलकित की शादी के कारण चौहान हाउस में जमकर हंगामा होता नजर आने वाला है. खबरों की मानें तो सई के इस कदम के बाद उसके औऱ विराट के रिश्ते में दरार आ जाएगी. वहीं सई के फैसले पर पाखी दावा करेगी कि सई की वजह से चौहान हाउस की इज्जत मिट्टी में मिल गई है, जिसके कारण विराट जमकर सई को खरी खोटी सुनाता नजर आएगा. साथ ही विराट सई को चौहान हाउस छोड़ने की बात भी कहता नजर आएगा. अब देखना है कि विराट और सई की जिंदगी कौनसा नया मोड़ लेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के ‘तीन दिन’ में तलाक का सच जानेगा परिवार, काव्या का प्लान होगा पूरा

भांग के नशे में गुनाह कबूल करेगी भवानी तो करीब आएंगे विराट और सई

बीते दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के विराट और पाखी यानी नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwrya Sharma) को कोरोना हो गया था, जिसके चलते शो की शूटिंग रोक दी गई थी. वहीं इसका असर शो की कहानी में भी देखने को मिला था. लेकिन हाल ही में दोनों कलाकारों ने कोरोना को मात देकर शो की शूटिंग शुरु कर दी है, जिसके बाद अब शो की कहानी में भी नए मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

होली में आएगा नया ट्विस्ट

अब तक आपने देखा कि शो में होली का जश्न मनाया जा रहा है, जिसमें पूरा परिवार खुशी से झूमता दिख रहा है. इसी बीच आपने देखा कि अनजान इंसान बनकर सई, भवानी को ब्लैकमेल करती नजर आती है. इतना ही नहीं सई भवानी से एक करोड़ रुपए की डिमांड भी करती है. हालांकि भवानी (Kishori Shahane Vij) अपने दोनों चमचों की मदद से सारे सबूत मिटा चुकी है. दूसरी तरफ सई, पुलकित और देवयानी की शादी होली के दिन करवाने का फैसला करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले बदला अनुपमा का अवतार, वनराज संग बाइक पर सैर करतीं आईं नजर

सई बनाएगी ये प्लान

वहीं आने वाले एपिसोड में जहां सई, भवानी की पोल खोलने के लिए उसे भांग पिलाने का प्लान बनाती दिखेगी दरअसल, देवयानी के खातिर पुलकित भवानी के खिलाफ जाने से इनकार करता नजर आएगा. साथ ही वह कहेगा कि वो भवानी के खिलाफ कोई सबूत नहीं देगा, जिसके बाद सई भवानी की ड्रिंक में भांग मिला देगी और विराट के सामने सच्चाई लाने की कोशिश करेगी.

सई विराट आएंगे करीब

भवानी की सच्चाई समाने लाने के दौरान विराट और सई भी भांग के नशे में चूर होते नजर आएंगे, जिस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे. वहीं विराट और सई को करीब देखकर पाखी का दिल टूटता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari का बड़ा खुलासा, पति अभिनव कोहली ने दी थी ये धमकी

‘विराट’ के लिए नहीं बल्कि इस शख्स के लिए रो रही हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’!

कोरोना के बढते कहर का शिकार इन दिनों सेलेब्स पर भी देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) को कुछ समय पहले कोरोना हुआ था. तो वहीं कुछ दिनों बाद ही उनकी मंगेत्तर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) भी कोरोना पौजीटिव हो गई थीं. वहीं शूटिंग भी बीच में रोक दी गई थी, जिसके बाद हर कोई अपने खास को याद कर रहा है. लेकिन ऐश्वर्या शर्मा को उनके मंगेत्तर की नही बल्कि शो के एक दूसरे कलाकार की याद आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

इस कलाकार संग शेयर की वीडियो

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को अपने बॉयफ्रेंड नील भट्ट की नहीं बल्कि सीरियल गुम है किसी के प्यार में की भवानी यानी किशोरी शहाणे को याद करती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह किशोरी शहाणे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

सेट पर साथ समय बिताती हैं दोनों एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सेट पर ऐश्वर्या शर्मा सबसे ज्यादा समय किशोरी शहाणे के साथ ही बिताती हैं. दरअसल, सीरियल में पाखी और भवानी की काफी बौंडिग है, जिसके कारण दोनों हर बुरे काम में एक दूसरे की मदद करती है. शो में कुछ समय पहले ही भवानी ने पाखी की मदद से विराट और सई के बीच फूट डालने की कोशिश भी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो शो की कहानी इन दिनों सई के इर्द-गिर्द घूम रही है. दरअसल, पाखी और भवानी मिलकर पुलकित और देवियानी की शादी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सई पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों की शादी करवा सके. वहीं इसी के चलते विराट भी उसके खिलाफ हो गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें