नई Hyundai Verna का शानदार लुक आपको हैरान कर देगा

नई हुंडई वरना कार ग्राहकों को काफी लुभा रही है. कंपनी ने पुराने मौडल की जहग इस गाड़ी को ज्यादा बोल्डएडवांस्ड, अट्रैक्टिव और परफॉर्मेंस अवतार में उतारा है.

नई हुंडई वरना अब डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील 16-इंच रबर में मिलेगी. वहीं इसके बाहरी लुक को कंपनी ने काफी लग्जरी लुक दिया है. साथ ही कार को नए रियर बंपर के साथ अपडेट भी किया है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna: डिजाइन ऐसी की नजरें न हटें

वरना पहली ऐसी ऐसी कार है जो लुक के मामले से पहले से ही अट्रैक्टिव है. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ट्विन टिप मफलर का इस्तेमाल किया है. यानी इसकी डिजाइन ऐसी है जो आपको हैरान कर सकती है. तो अब आपको कोई और कार देखने की जरूरत नहीं हैक्योंकि Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

Hyundai Verna: डिजाइन ऐसी की नजरें न हटें

जब हम कार खरीदते हैं तो अपनी जरूरत के साथ बाहरी डिजाइन और लुक पर भी काफी ध्यान देते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी गाड़ी ऐसी हो जो कंफर्ट लेवल के साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव भी हो. बात करें अगर SUVs की तो सेडान हमेशा से ही लोगों लुभाती रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हुंडई वरना की ऐसी क्या खासियत है जो कार ग्राहकों को इतनी पसंद आती है.

हुंडई वरना में पहली चीज जो आप नोटिस करते हैं वो क्रोम ग्रिल और सामने की ओर लगाए गए हेडलाइट्स हैं जो किसी कार में एकदम नया फीचर है. इस डार्क क्रोम के बड़े स्वैट्स की वजह से वरना को एक फ्रेश एलिगेंट लुक मिलता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna: क्यों है आपके लिए बेस्ट कार

वहीं अगर आप हुंडई वर्ना के टर्बो वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको एक ब्लैक-आउट ग्रिल मिलता है जो इसके फ्रंट को थोड़ा और स्ट्रांग लुक का एहसास देता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि, जब डिजाइन की बात आती है तो Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

Hyundai Verna: क्यों है आपके लिए बेस्ट कार

हम सभी की लाइफ में कभी न कभी ऐसा मोड़ आता है, जब हमें किसी चीज से समझौता करना पड़ता है. लेकिन जब बात कार खरीदने की हो तो अब आपको कंप्रमाइज करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. क्योंकि Hyundai Verna एक ऐसी कार है जिसमें आपको एक पैकेज के रूप में क्लास-लीडिंग फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस से लेकर सबकुछ मिल जाएगा.

दरअसल, इस स्पोर्टी और पॉवरफुल सेडान में वह सब कुछ है जिसकी आपको जरूरत है तो अब आपको समझौता करने की बिल्कुल भी जरूरत ही नहीं है. हुंडई की नई वरना कार यानी #BetterThanTheRest

हुंडई ग्रैंड i10 Nios आखिर क्यों है बेस्ट कार

कस्टमर्स के बीच i10 Nios पॉपुलर होती जा रही है, क्यूंकि इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है. वहीं स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही यह अंदर से भी काफी आरामदायक है. यानी इस कार में वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी आपको ज़रूरत है.

तो जब Hyundai Grand i10 Nios आपको MakesYouFeelAlive का एहसास करवाती है तो अब इंतजार किस बात का है.

ये भी पढें- अब घर बैठे खरीदें कार, Hyundai ने शुरू की ‘Click to Buy’ सर्विस

अब घर बैठे खरीदें कार, Hyundai ने शुरू की ‘Click to Buy’ सर्विस

कार कंपनी हुंडई हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखती है, इसलिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक नई सर्विस शुरू करती रहती है. तभी तो लोगों के बीच हुंडई एक भरोसेमंद कार निर्माता कंपनी है. इस कोराना काल में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने ‘क्लिक टू बाय’ ऑप्शन की शुरुआत की है. जिससे ग्राहक घर बैठे ही अपनी मन पसंद कार खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें Hyundai Grand i10 Nios: वारंटी

बता दें कि, हुंडई ग्रैंड i10 Nios तीन इंटीरियर डिजाइन कलर्स और छह अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन्स में मौजूद है. तो अब कहीं और क्यों जाना, यकीनन आपकी परफेक्ट कार यहां मिल जाएगी. जो आपकी जरूरत के अनुसार एकदम फिट बैठती हो. यही नहीं जब आपको मनपसंदीदा कार मिल जाए तो उसे आप ‘Click to Buy’ सर्विस से ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. तो फिर देर किस बात की, हुंडई के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइए और अपनी फेवरेट रंग की कार चुनिए. क्योंकि जब बात गाड़ी खरीदने की आती है तो हुंडई #MakesYouFeelAlive का एहसास करवाती है.

Hyundai Grand i10 Nios: वारंटी

हुंडई  ग्रैंड आई 10 नियोस के क्वालिटी के बारे में अभी तक हम बहुत कुछ जान चुके है. आज हम बात करेंगे आई 10 नियोस में मिलने वाली वारंटी की.

बता दें कि हुंडई नियोस कार खरीदते समय आपको हुंडई के तरफ से वारंटी चुनने की आज़ादी दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Handling

आप अपने कार के कवरेज ऑप्शन खुद चुज कर सकते हैं.आप अपनी हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस  के लिए  3 साल और 1,00,000 किलोमीटर, 4 साल और 50,000 किलोमीटर अन्यथा 5 साल और 40,000  किलोमीटर  के बीच वारंटी चुन सकते है.

मन की शांति ग्रैंड आई 10 नियोस #MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: Handling

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की इलेकट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग के फीचर कमाल के हैं. शहर के किसी भी कोने में आप  हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के साथ आपको किसी प्रकार की कोई दिक्त नहीं होगीय इसकी स्टीयरिंग को बहुत ज्यादा मजबूती के साथ डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Ride Quality

आप एक बार इस कार के स्टीयरिंग को ट्राई करेंगे तो आपको मालूम होगा कि हुंडई के इस सेगमेट के कार में सबसे बेस्ट – स्टीयरिंग  इसकी बनी हुई है.

इसके साथ ही हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के -स्टीयरिंग में AMT का उपयोग किया गया है. जिससे नयोस की ड्राइविंग और भी ज्यादा सोफ्ट हो जाएगी.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस #MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: Ride Quality

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के टायरों में अच्छे और हाई क्वौलिटी वाले स्टील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब यह भी है कि सस्पेंशन अपना काम ठीक से करता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Ride Quality

ग्रैंड आई 10 निओस को खराब सड़कों पर भी आरामदायक तरीके से चलाई जा सकती है और बिना किसी परेशानी के अपना रास्ता बना सकती है. खासकर रियर सीट के यात्री, इस आराम का पूरा लाभ उठा सकते हैं और अपनी डेस्टिनेशन पर पूरी तरह आराम से पहुंच सकते हैं.

इसलिए खराब सड़कों के बारे में चिंता न करने का मतलब ही है हुंडई ग्रैंड आई10 निओस#MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: सेफ्टी

हुंडई  ग्रैंड आई 10 नियोस की बात करें तो अभी तक हमने नियोस कार की बहुत सारे पार्ट्स के खासियत के बारे में जाना हैं. आज हम बात करेंगे नियोस के बॉडी के बारे में तो आईए जानते हैं क्यों खास है नियोस की बॉडी.

ग्रैंड आई 10 नियोस के बहुत सारे पार्टस स्टील के बने हुए हैं. लगभग इसका 65 प्रतिशत हिस्सा स्टील से बना हुआ है. इससे कार की वजन कम होती है और साथ ही साथ इसकी मजबूती भी बढ़ती है.
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस में दो एयर बैग, ABS के साथ EBD और सीट-बेल्ट प्रेटेंसर भी उपलब्ध है. जो टकराव की स्थिति में यात्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

यह जानते हुए कि आप हमेशा हुंडई  ग्रैंड आई 10 नियोस में सुरक्षित हैं #MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

मैटर हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के इंजन के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं हम लेकिन आज हम इसके इंजन की कुछ बेहतरीन क्वालिटी के बारे जानेंगे.

हुंडई ग्रैंड आई 10- नियोस के इंजन में नया और पावरफुल 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस तरह के इंजन ही हुंडई के और भी कारों में लगा है. यह एप्लिकेशन 99 बीएचपी का हेल्दी पीक पावर देता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

इससे गाड़ी को मजबूती के साथ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस जैसी लाइट वेटेड कार मे ऐसे इंजन का होना आपको हैचबैक का अनुभव देता है.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की धमाकेदार परफॉर्मेंस#MakesYouFeelAlive.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें