Travel Special: रंगीलो राजस्थान का दिल है जोधपुर

शानदार महलों, दुर्ग और मंदिरों के लिए विख्यात रंगीलो राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर की बात ही निराली है. पूरे शहर में बिखरे वैभवशाली महल, जो न सिर्फ यहां के ऐतिहासिक गौरव को जीवंत करते हैं, बल्कि यहां की हस्तकलाएं, लोक-नृत्य, पहनावे और संगीत शहर की समां को रंगीनियत से भर देते हैं…

जोधपुर के आसपास

जोधपुर से करीब 25 किमी. की दूरी पर गुडा बिश्नोई गांव वाइल्डलाइफ और प्रकृति की सुंदर छटा निहारने के लिए बेहतरीन स्थान है. ओसियन जोधपुर से लगभग 65 किमी.की दूरी पर स्थित एक प्राचीन शहर है. यह जैन शैली के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां ऊंट की सवारी कर सकते हैं.

इसके अलावा, मछिया सफारी पार्क, कायलाना लेक भी दर्शनीय स्थल हैं. पाली में सोमनाथ और नौलखा मंदिर शिल्पकला के लिए मशहूर हैं. उर्स के दौरान मीर मस्तान की दरगाह मुख्य आकर्षण होता है.

जोधपुर शहर फोर्ट, पैलेस और मंदिरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन एडवेंचर स्पोट्र्स और खाने-पीने के शौकीनों को भी यह शहर खूब आकर्षित करने लगा है.

रंग-बिरंगे परिधान में सजे लोग और उनकी मनमोहक लोक-नृत्य व संगीत इस शहर की समां में चार-चांद लगा देते हैं. यह राजस्थान के बीचोबीच स्थित है, इसलिए इसे राजस्थान का दिल भी कहा जाता है. राठौड़ वंश के प्रमुख राव जोधा ने इस शहर की स्थापना वर्ष 1459 में की थी. उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम जोधपुर है. यह शहर सन सिटी और ब्लू सिटी के नाम से भी मशहूर है. इसे सन सिटी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां की धूप काफी चमकीली होती है. वहीं, मेहरानगढ़ किले के आसपास नीले रंग से पेंट घरों के कारण इसे ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- Travel Special: मौनसून में परफेक्ट हैं ये 5 डेस्टिनेशन

उमेद भवन पैलेस

जोधपुर जाने वाले पर्यटकों में उमेद भवन पैलेस के प्रति एक खास आकर्षण होता है. महाराजा उमेद सिंह (1929-1942) ने इसे बनवाया था. दरअसल, यह दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट रेजिडेंस में से एक है. इसमें तकरीबन 347 कमरे हैं.

महल की खासियत है कि इसे बलुआ पत्थरों से जोड़ कर बनाया गया था. इस बेजोड़ महल के वास्तुकार हेनरी वॉन थे. महल का एक हिस्सा हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि बाकी हिस्से को म्यूजियम का रूप दे दिया गया है, जिसमें राजघराने से जुड़ी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है.

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर जाएं, तो मेहरानगढ़ फोर्ट देखना न भूलें. करीब 150 मीटर ऊंचे टीले पर बना यह किला भारत के सबसे बड़े फोर्ट में से एक है. यहां से जोधपुर शहर का शानदार नजारा दिखाई देता है. इसका निर्माण राव जोधा ने 1459 में करवाया था. यहां पहुंचने के लिए घुमावदार रास्तों और पथरीले टीलों से होकर गुजरना होगा, लेकिन फोर्ट पहुंचने के बाद इसकी भव्यता देखते ही बनती है. इस किले में कई पोल यानी प्रवेशद्वार हैं, जिनमें जयपोल,फतहपोल और लोहपोल प्रमुख हैं.

किले में स्थित महलों को देखने के बाद आपको मेहरानगढ़ की भव्यता का एहसास होगा. उस दौर की राजशाही वस्तुओं व धरोहर भी यहां देखे जा सकते हैं. किले की प्राचीर पर आज भी तोपें रखी हैं. उस काल के अस्त्र-शस्त्र और पहनावे भी यहां देखे जा सकते हैं. यहां फूल महल, झांकी महल भी दर्शनीय हैं. अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो इस किले में जिप-लाइनिंग की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें- नए कपड़े पहनते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

जसवंत थडा

मेहरानगढ़ किले से कुछ ही दूरी पर जसवंत थडा बेहद खूबसूरत स्मारक है. पहाड़ों से घिरे सफेद संगमरमर की बनी इस स्मारक की नक्काशी देखते ही बनती है. इसके पास ही एक झील है, जो चांदनी रात में स्मारक की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. यह जोधपुर राज परिवार के राठौड़ राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल भी है.

मंडोर गार्डन

मारवाड़ के महाराजाओं की पहली राजधानी मंडोर थी. यह जोधपुर से करीब 5 मील की दूरी पर स्थित है. यह पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. यहां के दुर्ग देवल, देवताओं की राल, गार्डन, म्यूजियम, महल, अजीत पोल आदि दर्शनीय स्थल हैं. लाल पत्थर की बनी विशाल इमारतें स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने हैं. यहां एक हॉल ऑफ हीरोज भी है, जहां दीवारों पर देवी-देवताओं की आकृतियां तराशी गई हैं.

बालसमंद झील

फोर्ट और पैलेस के अलावा, बालसमंद झील भी दर्शनीय स्थल है. काफी पर्यटक यहां आते हैं. यह जोधपुर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है. इसे 1159 में बालाक राव परिहार ने बनवाया था. यह कृत्रिम झील है. तीन तरफ पहाड़ियों से घिरी यह झील उमेद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगाती है.

कैसे और कब जाएं

जोधपुर शहर से 5 किमी. की दूरी पर घरेलू हवाई अड्डा है. यह शहर दिल्ली से साथ-साथ प्रमुख शहरों से सड़क और रेल मार्ग से जुड़ा है. जोधपुर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का महीना माना जाता है. जोधपुर और उसके आसपास के स्थान सुकून से देखने के लिए कम से कम 3-5 दिन का समय जरूर रखें.

ये भी पढ़ें- Travel Special: बरसात में देखें बुंदेलखंड का सौंदर्य

स्वाद और शॉपिंग

जोधपुर पहुंचने के बाद आप लोकल फूड का स्वाद लेना न भूलें. यहां का मिर्च बड़ा, समोसा, मावा कचौड़ी, प्याज की कचौड़ी, दाल-बाटी कोरमा, लाल मानस, गट्टे की सब्जी और मखनिया लस्सी सहित कई व्यंजन फूड लवर्स को लुभाते हैं. अगर बात शॉपिंग की करें, तो क्लॉक टावर के आसपास वाले मार्केट में खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा, त्रिपोलिया बाजार, मोची बाजार, नई सड़क सोजाती गेट, स्टेशन रोड प्रमुख हैं.

यहां हस्तशिल्प, कपड़े, मसाले, ज्वैलरी, कढ़ाई वाले जूते, चमड़े की वस्तुएं आदि खरीद सकते हैं. यहां के लोग आज भी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजे हुए हैं. त्योहार, मेले और उत्सवों में यहां के नृत्य-संगीत समां बांध देते हैं. खासकर घूमर, तेरह थाली कालबेलिया, फायर डांस, कच्ची घोड़ी जैसे नृत्य लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. इनके पहनावों में भी कई रंग दिखता है.

पुरुष धोती पर एक अलग तरह की कमीज औरचटख रंग की गोल पगड़ी और पैरों में शानदार जूतियां पहनते हैं. महिलाएं रंग-बिरंगे लहंगे के साथ पारंपरिक गहनों से लदी होती हैं. खासतौर पर इनके सिर पर बोरला, गले में हार, हाथों में कड़े या कोहनी से ऊपर हाथी दांत का चूड़ा, पैरों में चांदी का कड़ा या खनकती पायल होती है. खास बात यह है कि यहां के लोग काफी मिलनसार होते हैं.

Travel Special: मौनसून में परफेक्ट हैं ये 5 डेस्टिनेशन

मॉनसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे मौसम में प्रकृति की छटा देखने का हर किसी का मन होता है. आपका भी मन होगा कि इस सुहाने मौसम में रिमझिम-रिमझिम करती बारिश की बूंदों का मजा किसी ऐसी जगह पर जाकर लें, जहां कुदरत की सबसे ज्यादा मिठास हो. हम आपको पांच ऐसे मानसून ट्रेवल डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको प्रकृति की खूबसूरती में खो जायेंगे.

1. लद्दाख:

प्रकृति ने धरती पर लद्दाख को बेमिसाल खूबसूरती बख्शी है. यहां जाने वाला हर कोई यहां की सुंदर वादियों से यह वादा करके वापस जाता है कि वह दोबारा फिर लद्दाख व लेह आएगा. सिंधु नदी के किनारे बसे लद्दाख की सुंदर झीलें, आसमान को छूती पहाड़ की चोटियां व मनमोहक मठ हर किसी को सम्मोहित करते हैं. मॉनसून के मौसम में इन जगहों का आकर्षण और ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आप लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जून से अक्टूबर का महीना बेस्ट रहेगा.

2. मेघालय:

यदि आपको बारिश की फुहारें पसंद हैं तो आपके लिए मेघालय से अच्छी कोई जगह हो ही नही सकती. लगभग पूरे साल वर्षा होने की वजह से इस जगह को ‘बादलों का निवास स्थान’ भी कहते हैं. पृथ्वी के जहां सबसे ज्यादा नमी है तो वह मेघालय का चेरापुंजी है. जिसके नाम को सुनकर ही कई सैलानी इस खूबसूरत प्रदेश की ओर रुख करते रहे हैं. यहां के पेड़-पौधों व पुराने ब्रिजों पर टपकती बारिश की बूंदें आपका मन मोह लेगी.

ये भी पढ़ें- Travel Special: बरसात में देखें बुंदेलखंड का सौंदर्य

3. द वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क (उत्तराखंड):

मॉनसून के मौसम में द वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क का परिदृश्य आश्चर्यजनक तरीके से सजीव हो जाता है. ऐसे मौसम में जब आप पार्क के विभिन्न किस्मों के तीन सौ फूल देखेंगे तो आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. यह दृश्य देखकर आपको लगेगा कि पार्क में कोई बड़ा चमकीला कारपेट बिछाया गया है. द वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क अप्रैल से अक्टूबर महीने तक खुला रहता है.

4. गोवा:

गोवा भारत का एक ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है, जहां बारह महीने हलचल रहती है. यहां के समुद्री बीच और भव्य दृश्य हर तरह के सैलानियों को लुभाते हैं. ऐसे मौसम में यहां के गिरजाघरों की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप इस मौसम में गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप वहां के वाइब्रेंट मानसून फेस्टिवल का भी मजा ले सकते हैं.

5. केरल:

नदियों व पर्वत-पहाड़ियों से घिरा हुआ एक अनोखा पर्यटन स्थल केरल हमेशा ही सैलानियों को अपनी और खींचता रहा है. वर्षा ऋतु के समय इस जगह का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. केरल में मॉनसून सीजन को ड्रीम सीजन के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के लिए बड़ी संख्या में सैलानी इसी मौसम को चुनते हैं, क्योंकि इस समय बॉडी को उपयुक्त वातावरण मिलता है. ऐसे मौसम में आप वहां जाते हैं तो आपको आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- नए कपड़े पहनते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

Travel Special: बरसात में देखें बुंदेलखंड का सौंदर्य

अगर आप उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर को करीब से देखना चाहती हैं तो बुंदेलखंड में पर्यटन का आनंद मॉनसून में लें. बरसात में बुंदेलखंड का सौंदर्य और भी निखर उठता है. बरसात में यहां की नदियां पानी से भर जाती हैं और नदीयों में उठती लहरें बहुत खूबसूरत लगती हैं.

बरसात के दिनों में झांसी का किला, महोबा की वीर भूमि, चित्रकूट, कालिंजर किला, देवगढ़ और बरुवासागर घूमने के लिए अच्छी जगहें हैं.

झांसी का किला

मौनसून पर्यटन की शुरुआत झांसी से ही करें. रानी लक्ष्मीबाई का किला इस शहर की सब से खास घूमने वाली जगह है. 1857 में आजादी की लड़ाई में अंगरेजों ने जिस किले पर गोले बरसाए थे वह आज भी वैसा का वैसा खड़ा है. बंगरा कीपहाड़ियों पर बना यह किला 1610 में राजा वीर सिंह जूदेव द्वारा बनवाया गया था. 18वीं शताब्दी में झांसी और उस के किले पर मराठों का अधिकार हो गया था. मराठों के अंतिम शासक गंगाधर राव थे, जिनकी 1853 में मृत्यु हो गई थी. इस के बाद रानी लक्ष्मीबाई ने शासन की बागडोर संभाली.

झांसी का किला अपनी अद्भुत कला के लिए जाना जाता है. इस किले में ‘कड़क बिजली’ और ‘भवानी शंकर’ नामक 2 तोपें आज भी रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का बखान करती नजर आती हैं.

कालिंजर का किला

झांसी के बाद कालिंजर का किला इतिहास की झलक दिखाता है. यह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बना है. चंदेल शासकों के द्वारा बनवाया गए इस किले मुगलों को हमेशा चुनौती दी. बड़ी मुश्किल से अकबर ने इसे जीतने में कामयाबी पाई थी. जीत के बाद अकबर ने इसे बीरबल को दे दिया था. उन के बाद यह किला राजा छत्रसाल के अधीन हो गया. यह किला चारों ओर से ऊंची दीवारों से घिरा था.

ये भी पढ़ें- नए कपड़े पहनते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

आज भी 3 द्वार कामता द्वार, पन्ना द्वार और रीवां द्वार यहां जस के तस खड़े हैं. विंध्य की पहाड़ियों पर 700 फुट की ऊंचाई पर बने इस किले के अंदर शानदार राजा महल और रानी महल बने हैं. किले में ही नीलकंठ मंदिर बना है. इस के अलावा यहां वनखंडेश्वर महादेव मंदिर भी बना है.

कैसे पहुंचे?

रेल के जरीए कालिंजर पहुंचने के लिए अर्तरा रेलवे स्टेशन है, जो झांसी, बांदा इलाहाबाद रेल लाइन पर पडता है.

वायुमार्ग से आने वालों को यहां से 130 किलोमीटर दूर खजुराहो उतरना होगा. सड़क मार्ग से यहां आना हो तो चित्रकूट, बांदा, इलाहाबाद, सतना, छतरपुर और झांसी से बसें मिलती हैं.

महोबा

महोबा की वीर भूमि आपको रोमांच से भर देगी. महोबा का नाम यहां के रहने वाले आल्हा उदल की वीरतापूर्ण कहानियों के लिए मशहूर है. यहां चंदेल राजाओं का शासन था. चंदेल राजाओं के बाद परिहार राजाओं ने यहां शासन किया. आल्हा उदल यहां के प्रमुख लड़ाके थे. बरसात के दिनों में आज भी गांव-गांव में आल्हा उदल की लड़ाइयों के प्रसंग सुने और गाए जाते हैं. आल्हा गाने वाले लोकगायकों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन मिलता है.

गोरखगिरी पर्वत

गोरखगिरी पर्वत एक खूबसूरत पिकनिक स्पौट है. यहां का सूर्य मंदिर भी आपको बहुत अच्छे एक्सपीरियंस देगा. यह राहिला सागर के पश्चिम दिशा में स्थित है. महोबा से 61 किलोमीटर दूर खजुराहो का विश्वप्रसिद्ध मंदिर है. मौनसून पर्यटन के समय गोरखगिरी पर्वत का हराभरा सौंदर्य मन मोह लेता है.

चित्रकूट

चित्रकूट में आपको अद्भुत सुख और शांति का अनुभव होगा. यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है. 38 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसा चित्रकूट राम के नाम से मशहूर है. यहां वनवास के समय राम ने लंबा समय गुजारा था. इस कारण यहां उन की याद में आज भी तमाम जगहें बनी हैं.

ये भी पढ़ें- Gardening Tips: ऐसे गुलजार करें गुलदाऊदी आशियाना

कैसे पहुंचे?

इलाहाबाद और खजुराहो यहां के करीबी एअरपोर्ट हैं.

रेलमार्ग से यहां पहुंचने वालों को चित्रकूट धाम स्टेशन उतरना होगा.

चित्रकूट में हनुमानधारा प्रमुख दर्शनीय जगह है. यहां पास ही जानकी कुंड और मंदाकिनी नदी का तट है. इस नदी पर 24 घाट बने हैं. चित्रकूट में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह बना है. रामघाट पर शंकर का मंदिर बना है.

स्थानीय मान्यता है कि इसकी स्थापना राम ने ही की थी. चित्रकूट का सब से बड़ा आकर्षण कामदगिरी पर्वत है. यहां दीनदयाल शोध संस्थान भी है जहां प्राकृतिक चिकित्सा की जाती है. चित्रकूट के आसपास ही गुप्त गोदावरी, वाल्मीकि आश्रम, भरतकूप और शरभंग आश्रम जैसी जगहें भी देखने लायक हैं.

मुंबई के पास इन 6 हनीमून स्पॉट का उठाएं मजा

सालों पहले हनीमून पर जाना किसी नवविवाहित कपल्स के लिए जरुरी नहीं था, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें परिवर्तन आया है.कपल्स आज देश-विदेश जाते है, क्योंकि अब ये एक ट्रेंड सा बन गया है. शादी की परम्पराएं पूरी करने के बाद सबसे पहले वे किसी ऐसे सुंदर और सुहाने जगह पर जाना पसंद करते है. जहाँ वे परिवार से दूर कुछ दिन इस नये रिश्ते को जान सकें, ऐसे में एक सही डेस्टिनेशनअगर मिल जाएँ, तो फिर क्या कहने, ताकि शादी-शुदा जोड़े ऐसे कुछ दिन साथ बिताने के अलावा एक रोमांचकारी परिवेश का अनुभव प्राप्त करें. मुंबई के आसपास कई ऐसे क्षेत्र है, जहाँ आप जा सकते है. आइये जाने 6 खूबसूरत हनीमून स्पॉट के बारें में, जहाँ आप अपने प्रियतम के साथ कुछ दिन प्यार भरे बिता सकते है.

1. महाबलेश्वर

हसीन वादियां और खुबसूरत मौसम, जो बिना कुछ कहे ही सबको आकर्षित करती है, ऐसी ही खुबसूरत वादियों से घिरा हुआ है, महाराष्ट्र के सतारा जिले का महाबलेश्वर हिल स्टेशन, जहाँ तापमान पूरे साल खुशनुमा रहता है. 1438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल को महाराष्ट्र के हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है. दूर-दूर तक फैली पहाड़ियां और उन पर हरियाली की छटा देखते ही बनती है. मुंबई से 264 किमी दक्षिण-पूर्व और सतारा के पश्चिमोत्तर में सह्याद्री की पहाड़ियों में स्थित इस स्थान की एक झलक पाने के लिए पर्यटक साल भर लालायित रहते है. यहाँ अधिकतर नवविवाहित जोड़ी हनीमून के लिए आते है.

यहाँ देखने के लिए 30 से अधिक स्थल है, जिसे पर्यटक अपने बजट के हिसाब से घूमते है. यहाँ की जंगल, घाटियाँ, झरने और झीलें बहुत सुंदर है, थकान यहाँ आने से ही दूर हो जाते है. इसके अलावा यहाँ की ख़ास जगहें एल्फिस्टन, माजोरी, नाथकोट, बॉम्बे पार्लर, सावित्री पॉइंट, आर्थर पॉइंट, विल्स पॉइंट, हेलेन पॉइंट, लॉकविंग पॉइंट और फोकलेक पॉइंट काफी मशहूर है. महाबलेश्वर जाने पर प्रतापगढ़ का किला देखना बहुत जरूरी है, जो वहां से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके अलावा यहाँ की स्ट्राबेरी बहुत प्रसिद्ध है. यहाँ रहने की अच्छी सुविधा है, जिसमें होटल, रिसोर्ट और बंगलो खास है, जिसे बजट के अनुसार बुक किया जा सकता है. यहाँ की रोड बहुत अच्छी बनी है, इसलिए यहाँ पहुँचने के लिए बस या कार की व्यवस्था अच्छी है. इसके अलावा हवाई मार्ग से भी जाया जा सकता है. नजदीकी एयरपोर्ट पुणे है वहां से कार लेकर 131 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय कर महाबलेश्वर जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए इन 5 प्लेटफॉर्म पर रखें सावधानी

2. पंचगनी

मुंबई से 250 किलोमीटर हरी-भरी, सुंदर वादियाँ और सह्याद्री की 5 पर्वत श्रृंखला से घिरी हुई पंचगनी पठार, फ्लैट टोप्ड ज्वालामुखी द्वारा निर्मित एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पठार है. यह स्थान निश्चित रूप से शादी-शुदा जोड़े के लिए यादगार हनीमून स्पॉट है. यह सबसे प्राचीन हिल स्टेशन है. यहाँ प्राकृतिक सुन्दरता के अलावा ट्रेकिंग या हाईकिंग की समुचित व्यवस्था है. पुरानी कलाकृतियों के शौकीन जोड़े को ओल्ड पारसी और ब्रिटिश बंगलो की कारीगरी अच्छे लग सकते है, क्योंकि यहाँ अंग्रेज छुट्टियाँ बिताने आया करते थे. इसके अलावा प्रतापगढ़ फोर्ट, राजपुरी केव्स, वेन्ना लेक, पंचगनी वैक्स म्यूजियम आदि कई स्थान भी देखने लायक है.

यहाँ पर लोग कैम्पिंग का भी आनंद लेते है और रात को आकाश में तारों के समूह को देखना मनोहारी लगता है. पंचगनी में रहने की सुविधा बजट के आधार पर है. यहाँ लक्ज़री होटल्स, अपार्टमेंट्स, कॉटेजेस आदि आसानी से मिल जाते है. यहाँ के रास्ते बहुत अच्छे बने है, इसलिए कार, बस, ट्रेन आदि किसी से भी पंचगनी जाया जा सकता है. यहाँ भी स्ट्राबेरी की खेती की जाती है, इसलिए उससे जुड़े जैम, शर्बत, आइसक्रीम आदि बहुत अच्छी मिल जाती है. यहाँ की निवासियों द्वारा बनाई गयी, वाल हैंगिंग, सजावट की वस्तुएं और चप्पलों को भी पर्यटक खरीद कर ले जाते है.

3. माथेरान

मुंबई से 110 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है.यह पश्चिमी घाट की पर्वत श्रृंखला में समुद्र तल से 800 मीटर ऊँचाई पर बसा हिल स्टेशन है.इसे ह्यूग मालेट ने 1850 में इसकी खोज की थी. माथेरान नवविवाहित जोड़े के लिए हनीमून की सबसे अच्छी जगह है.माथेरान में वाहन वर्जित है, इसलिए पैदल या घोड़े की सवारी ही यहाँ का मुख्य साधन है. इसलिए यहाँ की प्रदूषण रहित वातावरण, आकर्षक दृश्य, ठंडी हवा के झोंके, दूर तक फैली हरी-भरी घाटियाँ, उड़ते बादल और खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में पहुँचते ही मंत्रमुग्ध हो जाना पड़ता है. मुंबई के आसपास से सभी यहाँ आते है.कोविड को ध्यान में रखते हुए, माथेरान को कोविड फ्री जोन बनाया गया है. यहाँ 95प्रतिशत लोगों ने कोविड की पहली डोज और 25 से 30 प्रतिशत लोगों को दूसरे डोज भी लगा ली है. इसके अलावा भीड़-भाड वाले जगहों पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद सेनिटाईज भी किया जाता है.यहाँ रहने की उत्तम व्यवस्था है. यहाँ आने पर 4 से 5 दिन घूमने के लिए काफी होता है.

यहाँ आने के लिए कर्जत या नेरल आने के बाद गाड़ी से दस्तूरी नाका आना पड़ता है. वहां से एक-एक घंटे बाद 90 सीट्स की शटल ट्रेन अमन लॉज तक जाती है, जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक 6 ट्रेन्स आती और जाती है. यहाँ देखने योग्य 38 पॉइंट्स और शार्लोट लेक है, जिसमें हनीमून पॉइंट, पैनोरमा पॉइंट, मंकी पॉइंट, लॉर्ड्स पॉइंट, हार्ट पॉइंट आदि है. यहाँ आने से पहले कोविड की गाइडलाइन्स फोलो करना जरुरी है. यहाँ से खरीदने योग्य चप्पल, चमड़े की पर्स, बेल्ट, जैम, चिक्की आदि है.

4. लोनावला

मुंबई से 96 किलोमीटर दूर लोनावला महाराष्ट्र के पूणे में स्थित एक पर्वतीय स्थल है. आज का लोनावला कभी यादव वंश का एक भाग था, मुगलों ने इसकी महत्ता को देखते हुए लम्बे समय तक अपने कब्जे में रखा था. उस समय लौहगढ़ फोर्ट को जीतने में मावला योद्धाओं ने मराठा साम्राज्यऔर पेशवाओं को काफी सहयोग दिया था. सन 1811 में लोनावला पर्वत श्रृंखला की खोज बोम्बे प्रेसीडेंसी के तत्कालीन गवर्नर लार्ड एल्फिन्स्टन ने की थी. इस पर्वत श्रृंखला पर सीरीज ऑफ़ केव्स है, जिसमें कार्ला केव्स, भजा केव्स और बेडसा केव्स प्रमुख है.लोनावला में हनीमून से लेकर फॅमिली वेकेशन, दोस्तों के साथ मस्ती सब किया जा सकता है. यह स्थान मानसून में एकदम खिल उठता है. इसे पश्चिमी घाट में झीलों का स्थान भी कहा जाता है. प्राकृतिक झरने, खूबसूरत घाटियाँ और ठंडी हवा इस क्षेत्र की खूबसूरती को बढाती है. यहाँ का बुशी डैम पिकनिक स्पॉट के तौर पर काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा यहाँ देखने लायक लोनावला झील, तिगौती झील,पावना झील, लायंस पॉइंट, ऐतिहासिक किला लौहगढ़, तिकोना किला आदि है. लौहगढ़ किले पर ट्रेकिंग की सुविधा है. यहाँ जाकर रहना काफी सहज है, क्योंकि यहाँ रहने की होटल,रिसोर्ट, बंगलो बजट के अनुसार मिलता है. लोनावला की चिक्की ख़ास प्रसिद्ध है, जो मूंगफली, काजू, बादाम, तिल, पिस्ता, अखरोट आदि से बनाया जाता है. इसके अलावा यहाँ की ब्रिटल कैंडी भी काफी प्रसिद्ध है.

5. खंडाला

महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट पर पर्वत श्रृंखला में स्थित खंडाला एक छोटी सी शांत हिल स्टेशन है. यहाँ की खूबसूरत घाटियाँ, आकर्षक पहाड़ियां, घास के मैदान, शांत झीलों, धुएं से भरी झरने हर किसी का मन मोह लेती है. यही वजह है कि हिंदी सिनेमा ‘गुलाम’ में आमिर खान ने ‘आती क्या खंडाला….गाने को यही शूट किया था. यह स्थान मुंबई से 122 किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ ट्रेन,कार या लक्ज़री बस से जाया जा सकता है. यह स्थान नवविवाहित जोड़े के लिए बहुत ही सुंदर स्थल है. खुबसूरत घाटियों के साथ सुंदर कलाकृति की वजह से पर्यटक के आने का आकर्षण रहा है.यहाँ ठहरने की उचित व्यवस्था है, जिसमें हॉलिडे होम, होटल, रिसोर्ट आदि है, इसे आप बजट के अनुसार बुक कर सकते है.

खंडाला में देखने योग्य कई स्पॉट है, मसलन राजमाची पॉइंट, कर्नाला पक्षी अभयारण्य,तुंगा किला,कुणे फॉल्स, खंडाला झील आदि. इसके अलावा बंजी जम्पिंग की भी सुविधा यहाँ पर है. यूथ अपने दोस्तों के साथ यहाँ ट्रेकिंग के लिए भी आते है. बंजी जम्पिंग में 10 साल से अधिक और 35 किलोग्राम से कम वजन के व्यक्ति को कूदने दिया जाता है. यह उन पर्यटकों के लिए खास है, जो साहसिक गतिविधियों को अधिक पसंद  करते है. इसके अलावाकुणे फॉल्स कुने नामक गांव के पास स्थित एक प्राकृतिक झरना है, जो 200 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिरता है. यहाँ पर्यटक झरने में स्नान और तैरते हुए इसका आनंद लेते है. खंडाला में जैम और शर्बत की भरमार है, इसके अलावा यहाँ की चिक्की भी खास है. खंडाला घूमने का समय अक्तूबर से मई तक का है, क्योंकि मानसून में कई बार लैंडस्लाइड होने का डर रहता है, लेकिन प्रकृति प्रेमी और नवविवाहित जोड़े मानसून में भी खंडाला जाना पसंद करते है. यहाँ की बड़ा पाव, पारंपरिक महाराष्ट्रियन थाली प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: हैल्दी Eating पर महंगी नहीं 

6. अलीबाग

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की कोंकण क्षेत्र में अरब सागर की समुद्र तट पर बसा एक सुंदर शहर है. यह स्थान तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. व्यस्त जीवन शैली से निकलकर सुकून भरी समय बिताने की यह एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. नवविवाहित कपल्स के लिए यहाँ बहुत कुछ है,जहाँ पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिताया जा सकता है. सभी तटों पर नारियल और सुपारी की पेड़ होने की वजह से यह स्थान उष्ण कटिबंधीय समुद्र तट जैसा प्रतीत होता है. यहाँ का मौसम बहुत सुहावना होता है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होती है.यहाँ की हवा प्रदूषण रहित और ताज़ी है, जिसकी वजह से यहाँ आने वाले व्यक्ति को ये स्थान स्वर्ग के जैसा प्रतीत होता है. यहाँ का कोलाबा किला छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनाया गया है. यहाँ पर समुद्र की रेत कही काली तो कही सफ़ेद दिखाई पड़ती है, दूर तक समुद्र ही समुद्र दिखाई पड़ती है, ऐसे में अपने प्यार के साथ समय बिताना भला किसे पसंद नहीं होगा.

यह स्थान मुंबई से 30 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे रेल, बस या समुद्री पथ से जाया जा सकता है. यहाँ दर्शनीय स्थल, जैसेडूबते सूरज को देखना, समुद्र के पानी में मस्ती करना,अलीबाग बीच, किहीम बीच, अक्षई बीच,नागाओन बीच, कनकेश्वर वन, जंजीरा किला आदि कई है. इसके अलावा यहाँ कई गुफाएं भी है, जो प्राचीन कलाकृतियों का अद्भुत संगम की धरोहर है. यहाँ होटल, रिसोर्ट और अपार्टमेंट बजट के अनुसार मिल जाते है. समुद्र तट पर होने की वजह से यहाँ की मछलियाँ खास है. इससे बनी कई डिशेज का आनंद भी यहाँ लिया जा सकता है.

खूबसूरती का खजाना है अंडमान निकोबार

कश्मीर के बारे में कहा जाता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है. ठीक वैसे ही अगर पूछा जाए कि समुद्र के बीच प्रकृति का स्वर्ग कहां है तो सभी यही कहेंगे कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में. बंगाल की खाड़ी में म्यांमार के दक्षिणी ओर से एकदम दक्षिण इंडोनेशिया के क्षेत्र तक मोतियों की माला की लडि़यों की तरह फैले हुए हैं अंडमान निकोबार के द्वीपसमूह. उत्तर से दक्षिण तक अंडमान निकोबार की समुद्री तटीय लंबाई 1912 किलोमीटर है और इस का क्षेत्रफल 8249 किलोमीटर है. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह 572 छोटेबड़े द्वीपों से मिल कर बना है, जिन में केवल 37 द्वीपों में ही मानव आबादी है. शेष जंगलों से आच्छादित हैं. यहां की जलवायु उष्णकटिबंधीय है. वर्ष भर निम्न तापमान 23 डिग्री सैल्सियस और उच्चतम 30 डिग्री सैल्सियस रहता है. आर्द्रर्ता 70 से 90% और वर्षा लगभग 3200 मिलीमीटर आंकी गई है.

सागर तट पर दूरदूर तक फैली रेत की मखमली चादर, सदाबहार हरियाली ओढ़े दुर्लभ पेड़पौधों से आच्छा दित वन, प्रदूषणरहित प्रकृति, मन को गुदगुदाती हर समय बहती मंदमंद बयार एवं मिलनसार लोग पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. अंडमान आने के लिए पर्यटकों को अक्तूबर से मई तक का समय बेहतर रहता है. यहां वर्षा मई से सितंबर और नवंबर से जनवरी तक रहती है. अंडमान समुद्री एवं हवाई मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता है. समुद्री जहाज द्वारा चेन्नई, कोलकाता एवं विशाखापट्टनम से पहुंचा जा सकता है. टिकटों के लिए वहां के शिपिंग कौरपोरेशन के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली, कोलकाता एवं चेन्नई से आया जा सकता है, पोर्टब्लेयर में उतर कर पर्यटकों को प्रशासन के पर्यटन विभाग से संपर्क करना होगा.

खाड़ी के इन द्वीपों को 2 हिस्सों में बांटा जा सकता है- उत्तरी द्वीप शृंखलाएं एवं दक्षिणी द्वीप शृंखलाएं. उत्तरी द्वीप शृंखलाओं में शामिल हैं- उत्तरी अंडमान, मध्य अंडमान एवं दक्षिण अंडमान. इन्हें समुद्री खाडि़यां अलग करती हैं. दक्षिणी द्वीप शृंखलाओं में शामिल हैं- निकोबार के द्वीप समूह जिन में पहले आता है- कार निकोबार. पर्यटकों के लिए यहां पहुंचना दुष्कर है. इस के प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण सैलानी सरकार से अनुमति लिए बिना यहां नहीं आ सकते. 10 डिग्री चैनल इन दोनों द्वीपशृंखलाओं को अलग करता है. अंडमान की राजधानी पोर्टब्लेयर है. यहीं पर हवाईअड्डा एवं बंदरगाह स्थित है. पोर्टब्लेयर ही अंडमान के व्यापार का केंद्र है. यहां करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है. हैवलौक द्वीप का राधानगर सागर तट एशिया में प्रसिद्ध है. उत्तरपूर्व में ही देश का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप स्थित है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मौनसून में घर को रखें हाइजीनिक

एकदम दक्षिण छोर पर स्थित है ग्रेट निकोबार जिस का मुख्यालय कैंपबेल बे है. निकोबार द्वीप शृंखलाओं का प्रशासनिक मुख्यालय निकोबार नामक द्वीप है, जहां प्रशासन के कार्यालय स्थित हैं. 125 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस भूखंड में आदिवासी समुदाय वास करता है. यह जगह अपने सागर तटों एवं नरियल के पेड़ों की संपदा के लिए जानी जाती है.

राजधानी पोर्टब्लेयर के दर्शनीय स्थल

राजधानी पोर्टब्लेयर में उतरते ही पर्यटकों को शहर के आसपास के अनेक दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे. दिशानिर्देश के लिए उन्हें प्रशासन के पर्यटन विभाग से संपर्क करना होगा. इस में सब से प्रमुख है चाथम द्वीप. यह एक छोटा सा टापू है, जो पोर्टब्लेयर से एक पक्के पुल द्वारा जुड़ा हुआ है. इसी द्वीप पर 10 मार्च, 1858 को 1857 के 200 विद्रोही सिपाहियों को लाया गया था. यह एक पुराना बंदरगाह भी है. पहले जहाज यही पर रुकते थे और यहां से छूटते थे. अब जहाजों के आने व ठहरने के लिए चाथम के पश्चिम में नया घाट- हैडो वार्फ बन गया है. चाथम द्वीप पर एशिया की सब से बड़ी सरकारी आरा मिल स्थापित है. लकड़ी के बड़ेबड़े लट्ठों की कटाई यहां देखते ही बनती है, चाथम से एकडेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही है- हैडो मिनी चिडि़याघर. इस का आनंद लेने के बाद अब पर्यटकों को नौसेना द्वारा चलाया जा रहा म्यूजियम समुद्रिका भी जरूर देखना चाहिए. समुद्र के भीतर की रंगीन मछलियां, समुद्री सीपियां एवं कोरेल आप इस संग्रहालय में देख सकते हैं. यहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिडल पौइंट नामक स्थान पर भारतीय मानव विज्ञान संग्रहालय एक दर्शनीय म्यूजियम है. इसी संग्रहालय में द्वीपों में रह रही 5 आदिम जनजातियों के रहनसहन व जीवनयापन की विस्तृत जानकारी आप को मिल जाएगी. मिडल पौइंट नामक स्थल पर ही यहां के उद्योग विभाग द्वारा संचालित सागरिका म्यूजियम देखने लायक है. इस संग्रहालय में आप को सीपी, बेंत, बांस और लकड़ी की विभिन्न कला के नमूने देखने को मिलेंगे. समुद्री सीपियों से तैयार किए कई तरह के आभूषण एवं घरेलू सजावट का सामान आप यहां से खरीद सकते हैं.

सैल्युलर जेल

पोर्टब्लेयर उतर कर यदि आप ने सैल्युलर जेल नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. यह जेल पोर्टब्लेयर के अबेरदीन बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इस का निर्माण 1886 में शुरू हुआ था और 1906 में बन कर तैयार हुआ. शुरू में इस की 7 भुजाएं थीं और 698 कोठरियां थीं. अब 3 भुजाएं ही रह गई हैं. आजादी के दीवानों को इन कोठरियों में कैद में रखा जाता था. यहीं पर उन्होंने ब्रिटिश सरकार की तरहतरह की यातनाएं सही थीं. अब इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक (नैशनल मैमोरियल) घोषित कर दिया है. इसी के प्रांगण में ध्वनि एवं प्रकाश का एक विशेष कार्यक्रम दिखाया जाता है. यह कार्यक्रम इस जेल के इतिहास एवं क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित है. दर्शकों को यह अतीत की एक रोमांचकारी दुनिया में ले जाता है. इस के लिए टिकट खरीदना होता है. सैल्युलर जेल से थोड़ी ही दूरी पर सागर तट से लगा है- मैरिना पार्क, जो नगर का एकमात्र सुंदर पार्क है. यहां शाम को लोगों का मेला लगता है. सागर की ठंडी हवा का यहां आनंद लिया जा सकता है. पोर्टब्लेयर के पास ही एक छोटा सा रास द्वीप है. यहीं पर 1858 से 1941 तक ब्रिटिश सरकार का मुख्यालय था. आज भी यहां उस समय के गिरजाघर, मुख्यायुक्त का बंगला, अस्पताल, बाजार, मंदिर आदि के खंडहर देखने को मिलते हैं. इस द्वीप के लिए अबेरदीन जेटी से बोट की सेवा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- ‘फ्रेंडशिप डे’ पर अपने दोस्तों को दें ये ट्रेंडी गिफ्टस

Travel Special: मुक्तेश्वर में लें नेचुरल खूबसूरती का मजा

उत्तराखंड के कुमाऊं प्रभाग के नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर सब से सुंदर स्थानों में से एक है. यह नैनीताल से 45 कि.मी. की दूरी पर बसा है. मुक्तेश्वर में प्राकृतिक खूबसूरती तो जैसे बिखरी हुई है. क्योंकि यहां पर जंगल, झील, झरने व वन्यजीव खूब हैं. यह समुद्र तल से 2,290 मीटर की ऊंचाई पर है.

यहां के जंगलों में रेसस बंदर, लंगूर, हिरन, दुर्लभ पर्वतीय पक्षी, चीते, काले भालू आदि मिलते हैं. यहां पर सब के लिए कुछ न कुछ है. अगर आप साहसिक खेलों के शौकीन हैं, तो आप रौक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, नेचर वाक और जंगल वाक भी कर सकते हैं.

मुक्तेश्वर की खूबसूरत वादियों में बसा है क्लब 10 पाइन लौज. यहां आप को घर के बाहर घर जैसा सुकून और आनंद प्राप्त होगा. यहां पर कमरे बड़े और हवादार हैं. अधिकतर कमरों की बालकनी पहाड़ों की तरह खुलती है. पहाड़ों में अकसर कमरों में सीलन रहती है, लेकिन क्लब 10 पाइन लौज के कमरे सीलन रहित हैं. लौज में आप आराम से गाड़ी पार्क कर सकते हैं. लौज चारों ओर से पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ है. लौज के ठीक सामने स्थानीय निवासियों के खेत हैं, जो बेहद खूबसूरत दिखते हैं. अगर आप शांति और सुकून चाहते हैं तो यह जगह आप को बेहद आकर्षित करेगी.

ये भी पढ़ें- Travel Special: धर्मशाला की ये हसीं वादियां

हर कमरे में एलसीडी टीवी और डिश कनैक्शन है. हर कमरे की लाइटिंग इस तरह से हुई है कि वह न सिर्फ आप को रूमानी लगती है, बल्कि आप को अंदर तक एक सुकून से भर देती है. बाथरूम काफी बड़े हैं और सब में गीजर है जहां आराम से आप गरम पानी का उपयोग कर सकते हैं.

लौज की एक और विशेषता यह है कि यहां आप को तरहतरह के फेसमास्क मिलेंगे. इन मास्क को नाइजीरिया से मंगवाया गया है. क्लब 10 पाइन लौज का अपना एक डाइनिंग एरिया भी है और यहां का कुक बेहद स्वादिष्ठ भोजन बनाता है. आप को यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन मिलेगा. अगर आप कुछ हलका घर जैसा खाना चाहते हैं तो आराम से कुक से बोल कर बनवा सकते हैं.

क्लब 10 पाइन लौज का गाइड आप को करीबी जंगलों, झरनों की भी सैर कराने ले जाएगा. अगर आप तरहतरह के पक्षी और वन्यजीव देखना चाहते हैं, तो यह गाइड टूर आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा. लौज से थोड़ी दूर पर झरने भी हैं, जहां पर आप सैर करते हुए जा सकते हैं.

लौज के गार्डन में बैठ कर पहाड़ों को देखते हुए आप अपने प्रिय पेय को ऐंजौय कर सकते हैं. लौज में एक गेम रूम भी है जहां पर आप कैरम, लूडो, चैस, टेबलटैनिस जैसे गेम खेल सकते हैं. अगर आप शाम को बाहर न जा कर लौज में समय बिताना चाहते हैं, तो आप आराम से गेम रूम का आनंद उठा सकते हैं.

सीजन के समय पर यहां सुइट का रेट 3,750 होता है और नौर्मल कमरों की 2,750. पर औफ सीजन में ये दोनों आप को डिस्काउंट रेट पर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Travel Special: भारत के इस महल में हैं 1000 दरवाजें

Travel Special: धर्मशाला की ये हसीन वादियां

घूमने या सैरसपाटे की जब भी बात आती है तो शहरी आपाधापी से दूर पहाड़ों की नैसर्गिक सुंदरता सब को अपनी ओर आकर्षित करती है. इन छुट्टियों को अगर आप भी हिमालय की दिलकश, बर्फ से ढकी चोटियों, चारों ओर हरेभरे खेत, हरियाली और कुदरती सुंदरता के बीच गुजारना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के उत्तरपूर्व में 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से परफैक्ट डैस्टिनेशन हो सकता है. धर्मशाला की पृष्ठभूमि में बर्फ से ढकी छोलाधार पर्वतशृंखला इस स्थान के नैसर्गिक सौंदर्य को बढ़ाने का काम करती है. हाल के दिनों में धर्मशाला अपने सब से ऊंचे और खूबसूरत क्रिकेट मैदान के लिए भी सुर्खियों में बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहरों से अधिक ऊंचाई पर बसा धर्मशाला प्रकृति की गोद में शांति और सुकून से कुछ दिन बिताने के लिए बेहतरीन जगह है.

धर्मशाला शहर बहुत छोटा है और आप टहलतेघूमते इस की सैर दिन में कई बार करना चाहेंगे. इस के लिए आप धर्मशाला के ब्लोसम्स विलेज रिजौर्ट को अपने ठहरने का ठिकाना बना सकते हैं. पर्यटकों की पसंद में ऊपरी स्थान रखने वाला यह रिजौर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है जहां सुसज्जित कमरे हैं जो पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं. बजट के अनुसार सुपीरियर, प्रीमियम और कोटेजेस के औप्शन मौजूद हैं. यहां के सुविधाजनक कमरों की खिड़की से आप धौलाधार की पहाडि़यों के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां की साजसजावट व सुविधाएं न केवल पर्यटकों को रिलैक्स करती हैं बल्कि आसपास के स्थानों को देखने का अवसर भी प्रदान करती हैं. इस रिजौर्ट से आप आसपास के म्यूजियम, फोर्ट्स, नदियों, झरनों, वाइल्ड लाइफ पर्यटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं.

धर्मशाला चंडीगढ़ से 239 किलोमीटर, मनाली से 252 किलोमीटर, शिमला से 322 किलोमीटर और नई दिल्ली से 514 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस स्थान को कांगड़ा घाटी का प्रवेशद्वार माना जाता है. ओक और शंकुधारी वृक्षों से भरे जंगलों के बीच बसा यह शहर कांगड़ा घाटी का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यताप्राप्त धर्मशाला को ‘भारत का छोटा ल्हासा’ उपनाम से भी जाना जाता है. हिमालय की दिलकश, बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के घने जंगल, सेब के बाग, झीलों व नदियों का यह शहर पर्यटकों को प्रकृति की गोद में होने का एहसास देता है.

कांगड़ा कला संग्रहालय: कला और संस्कृति में रुचि रखने वालों के लिए यह संग्रहालय एक बेहतरीन स्थल हो सकता है. धर्मशाला के इस कला संग्रहालय में यहां के कलात्मक और सांस्कृतिक चिह्न मिलते हैं. 5वीं शताब्दी की बहुमूल्य कलाकृतियां और मूर्तियां, पेंटिंग, सिक्के, बरतन, आभूषण, मूर्तियां और शाही वस्त्रों को यहां देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत के इस महल में हैं 1000 दरवाजें

मैकलौडगंज : अगर आप तिब्बती कला व संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो मैकलौडगंज एक बेहतरीन जगह हो सकती है. अगर आप शौपिंग का शौक रखते हैं तो यहां से सुंदर तिब्बती हस्तशिल्प, कपड़े, थांगका (एक प्रकार की सिल्क पेंटिंग) और हस्तशिल्प की वस्तुएं खरीद सकते हैं. यहां से आप हिमाचली पशमीना शाल व कारपेट, जो अपनी विशिष्टता के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित हैं, की खरीदारी कर सकते हैं. समुद्रतल से 1,030 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मैकलौडगंज एक छोटा सा कसबा है. यहां दुकानें, रेस्तरां, होटल और सड़क किनारे लगने वाले बाजार सबकुछ हैं. गरमी के मौसम में भी यहां आप ठंडक का एहसास कर सकते हैं. यहां पर्यटकों की पसंद के ठंडे पानी के झरने व झील आदि सबकुछ हैं. दूरदूर तक फैली हरियाली और पहाडि़यों के बीच बने ऊंचेनीचे घुमावदार रास्ते पर्यटकों को ट्रैकिंग के लिए प्रेरित करते हैं.

कररी : यह एक खूबसूरत पिकनिक स्थल व रैस्टहाउस है. यह झील अल्पाइन घास के मैदानों और पाइन के जंगलों से घिरी हुई है. कररी 1983 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. हनीमून कपल्स के लिए यह बेहतरीन सैरगाह है.

मछरियल और ततवानी : मछरियल में एक खूबसूरत जलप्रपात है जबकि ततवानी गरम पानी का प्राकृतिक सोता है. ये दोनों स्थान पर्यटकों को पिकनिक मनाने का अवसर देते हैं.

कैसे जाएं

धर्मशाला जाने के लिए सड़क मार्ग सब से बेहतर रहता है लेकिन अगर आप चाहें तो वायु या रेलमार्ग से भी जा सकते हैं.

वायुमार्ग : कांगड़ा का गगल हवाई अड्डा धर्मशाला का नजदीकी एअरपोर्ट है. यह धर्मशाला से 15 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंच कर बस या टैक्सी से धर्मशाला पहुंचा जा सकता है.

रेलमार्ग : नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट यहां से 95 किलोमीटर दूर है. पठानकोट और जोगिंदर नगर के बीच गुजरने वाली नैरोगेज रेल लाइन पर स्थित कांगड़ा स्टेशन से धर्मशाला 17 किलोमीटर दूर है.

सड़क मार्ग : चंडीगढ़, दिल्ली, होशियारपुर, मंडी आदि से हिमाचल रोड परिवहन निगम की बसें धर्मशाला के लिए नियमित रूप से चलती हैं. उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से यहां के लिए सीधी बससेवा है. दिल्ली के कश्मीरी गेट और कनाट प्लेस से आप धर्मशाला के लिए बस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Travel Special: नैनीताल की खूबसूरती के दीवाने हैं हजारों

कब जाएं

धर्मशाला में गरमी का मौसम मार्च से जून के बीच रहता है. इस दौरान यहां का तापमान 22 डिगरी सैल्सियस से 38 डिगरी सैल्सियस के बीच रहता है. इस खुशनुमा मौसम में पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं. मानसून के दौरान यहां भारी वर्षा होती है. सर्दी के मौसम में यहां अत्यधिक ठंड होती है और तापमान -4 डिगरी सैल्सियस के भी नीचे चला जाता है जिस के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं और विजिबिलिटी कम हो जाती है. इसलिए धर्मशाला में घूमने के लिए जून से सितंबर के महीने उपयुक्त हैं.

Travel Special: भारत के इस महल में हैं 1000 दरवाजें

किसी महल की यात्रा हमें उस समय में ले जाती है जब शाही खानदानों का बोलबाला था. भारत में तो कई ऐसे महल आज भी मौजूद हैं पर कोई समय के हाथों बर्बाद हो रहा है तो किसी पर सरकार निगेहबान है. इन्हीं सबके बीच शाही ठाठ-बाट के साथ आज भी अपनी ऐतिहासिक चमक को लिए हुए पश्चिम बंगाल में स्थापित हजारद्वारी महल खड़ा है.

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि हजारद्वारी ऐसा महल है जिसमें हजार दरवाजे हैं. इस महल का निर्माण 19वीं शताब्दी में नवाब निजाम हुमायूं जहां के शासनकाल में हुआ जिन्होंने बंगाल. इनका राज्य बिहार और ओड़िशा तीनों तक फैला हुआ था. पुराने जमाने में इसे बड़ा कोठी के नाम से जाना जाता था. यह महल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित है जो कभी बंगाल राजधानी हुआ करती थी. इस कृति को प्रसिद्ध वास्‍तुकार मैकलिओड डंकन द्वारा ग्रीक (डोरिक) शैली का अनुसरण करते हुए बनवाया गया था.

महल को कौन सी चीजें खास बनाती हैं?

– भागीरथी नदी के किनारे बसे इस तीन मंजिले महल में 114 कमरे और 100 वास्तविक दरवाजे हैं और बाकि 900 दरवाजे आभासी(हूबहू मगर पत्थर के बने हुए हैं). इन दरवाजों की वजह से इसे हजारद्वारी महल कहा जाता है.

– महल की रक्षा के लिए ये दरवाजे बनवाये गए थे.

– दरवाजों की वजह से हमलावर भ्रमित हो जाते थे और पकड़े जाते थे.

– लगभग 41 एकड़ की जमीन पर फैले हुए इस महल में नवाब अपना दरबार लगाते थे.

– अंग्रेजों के शासनकाल में यहां प्रशासनिक कार्य भी किये जाते थे.

– इस महल का इस्तेमाल कभी भी आवासीय स्थल के रूप में नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- नैनीताल की खूबसूरती के दीवाने हैं हजारों

महल के दीवार को निजामत किला या किला निजामत कहा जाता है. महल के अलावा परिसर में निजामत इमामबाड़ा, वासिफ मंजिल, घड़ी घर, मदीना मस्जिद और बच्चावाली तोप भी स्थापित हैं. 12-14 शताब्दी में बनी इस 16 फीट की तोप में लगभग 18किलो बारूद इस्तेमाल किया जा सकता था. कहते हैं कि इसे सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया गया है और उस समय धमाका इतना बड़ा और तीव्र हुआ था कि कई गर्भवती महिलाओं ने समय से पूर्व ही बच्चों को जन्म दे दिए था, इसलिए इसे बच्चावाली तोप कहते हैं.

भागीरथी नदी के तट से लगभग 40 फीट के दूरी पर बने इस महल की नींव बहुत गहरी रखी गई थी, इसलिए आज भी यह रचना इतनी मजबूती से खड़ी है. महल की ओर जाती भव्य सीढ़ियां और भारतीय-यूरोपियन शैली इस संरचना के अन्य मुख्य आकर्षण हैं.

महल का संग्रहालय

यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सबसे बड़ा स्थल संग्रहालय है. सन् 1985 में इस महल के बेहतर परिक्षण के लिए इसे भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को सौंप दिया गया. यह संग्रहालय भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण का सबसे बड़ा स्‍थल संग्रहालय माना जाता है और इसमें बीस दीर्घाएं प्रदर्शित हैं जिनमें 4742 पुरावस्‍तुएं मौजूद हैं जिनमें से जनता के लिए 1034 पुरावस्‍तुएं प्रदर्शित की गई हैं.

पुरावस्‍तुओ के संग्रह में विभिन्‍न प्रकार के हथियार, डच, फ्रांसिसी और इतालवी कलाकारों द्वारा बनाए गए तैल चित्र, संगमरमर की मूर्तियां, धातु की वस्‍तुएं, चीनी मिट्टी और गचकारी की मूर्तियां, फरमान, विरल पुस्‍तकें, पुराने मानचित्र, पाण्‍डुलिपियां, भू-राजस्‍व के रिकॉर्ड, पालकी आदि शामिल हैं जिनमें से अधिकतर 18वीं और 19वीं शताब्‍दियों से सम्‍बंधित हैं.

इस संग्राहलय में पर्यटक 2700 से अधिक हथियारों को देख सकते हैं. इन हथियारों में नवाब अलीवर्दी खान, सिराजुद्दौला और उनके दादाजी की तलवारें प्रमुख हैं. यहां घूमने के बाद पर्यटक विन्टेज कारों का अद्भुत संग्रह भी देख सकते हैं. इन कारों का प्रयोग शाही घराने के सदस्य किया करते थे.

संग्राहलय और पैलेस देखने के बाद पर्यटक यहां पर बने पुस्तकालय में भी घूमने जा सकते हैं. पुस्तकालय में घूमने के लिए पर्यटकों को पहले विशेष अनुमति लेनी पड़ती है. अकबरनामा की मूल प्रति भी यहीं रखी हुई है.

महल संग्रहालय के पुरावशेष में शाही परिवार के कई सामान मौजूद हैं, जिनमें दरबार हॉल में लगा हुआ खूबसूरत झूमर भी शामिल है. यह झूमर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा झूमर है, पहला बकिंघम महल में है. यह झूमर नवाब को रानी विक्टोरिया द्वारा तोहफे के रूप में भेंट किया गया था.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं Whatsapp ग्रुप के 7 एटिकेट्स

संग्रहालय की गैलरियों में शस्त्रागार विंग, राजसी प्रदर्शनी, लैंडस्केप गैलरी, ब्रिटिश पोर्ट्रेट गैलरी, नवाब नाज़िम गैलरी, दरबार हॉल, समिति कक्ष, बिलबोर्ड कक्ष, पश्चिमी ड्राइंग कक्ष और धार्मिक वस्तुओं वाली गैलरी शामिल हैं. इस महल को देखने के लिए कुछ प्रवेश शुल्क भी निर्धारित है. शुक्रवार के दिन यह महल पर्यटकों के लिए बंद रहता है.

यहां आने का सही समय

महल के भ्रमण के लिए सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का महीना है.

Travel Special: नैनीताल की खूबसूरती के दीवाने हैं हजारों

दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बने तो सबसे पहले नैनीताल का नाम ही जहन में आता है. जहां गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है वहीं सर्दियों में बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए नैनीताल स्वर्ग बन जाता है.

कहा जाता है कि एक समय में नैनीताल जिले में 60 से ज्यादा झीलें हुआ करती थीं. यहां चारों ओर खूबसूरती बिखरी है. सैर-सपाटे के लिए दर्जनों जगहें हैं, जहां जाकर पर्यटक मंत्र-मुग्ध हो जाते हैं.

एनएच 87 नैनीताल को पूरे देश से जोड़ता है. नैनीताल में रेल और हवाई सेवाएं नहीं हैं, लेकिन यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन यहां से सिर्फ 34 किमी दूर काठगोदाम में है. काठगोदाम से नैनीताल के लिए राज्य परिवहन की गाड़ियां दिन में हर समय उपलब्ध रहती हैं. अगर आप हवाई मार्ग से नैनीताल जाना चाहती हैं तो यहां का नजदीकी पंतनगर एयरपोर्ट करीब 55 किमी दूर है.

नैनीताल की खोज सन् 1841 में एक अंग्रेज चीनी (शुगर) व्यापारी ने की. बाद में अंग्रेजों ने इसे अपनी आरामगाह और स्वास्थ्य लाभ लेने की जगह के रूप में विकसित किया. नैनीताल तीन ओर से घने पेड़ों की छाया में ऊंचे-ऊंचे पर्वतों के बीच समुद्रतल से 1938 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. यहां के ताल की लंबाई करीब 1358 मीटर और चौड़ाई करीब 458 मी‍टर है. ताल की गहराई 15 से 156 मीटर तक आंकी गई है, हालांकि इसकी सही-सही जानकारी अब तक किसी को नहीं है.

ताल का पानी बेहद साफ है और इसमें तीनों ओर के पहाड़ों और पेड़ों की परछाई साफ दिखती है. आसमान में छाए बादलों को भी ताल के पानी में साफ देखा जा सकता है. रात में नैनीताल के पहाड़ों पर बने मकानों की रोशनी ताल को भी ऐसे रोशन कर देती है, जैसे ताल के अंदर हजारों बल्ब जल रहे हों.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं Whatsapp ग्रुप के 7 एटिकेट्स

ताल में बत्तखों के झुंड, रंग-बिरंगी नावें और ऊपर से बहती ठंडी हवा यहां एक अदभुत नजारा पेश करते हैं. ताल का पानी गर्मियों में हरा, बरसात में मटमैला और सर्दियों में हल्का नीला दिखाई देता है.

नैनीताल में सैर-सपाटे की जगह

तल्लीताल और मल्लीताल

नैनीताल का मल्ला भाग (ऊपरी हिस्सा) मल्लीताल और नीचला भाग तल्लीताल कहलाता है. मल्लीताल में एक फ्लैट खुला मैदान है और यहां पर खेल तमाशे होते रहते हैं. इस फ्लैट पर शाम होते ही सैलानी इकट्ठे हो जाते है. भोटिया मार्केट में गर्म कपड़े, कैंडल और बेहतरीन गिफ्ट आइटम मिलते हैं.

मल्लीताल से तल्लीताल को जोड़ने वाली सड़क को मॉल रोड कहा जाता है. मॉल रोड पर जगह-जगह लोगों के बैठने और आराम करने के लिए बेंच लगे हुए हैं. सैर-सपाटे के लिए यहां आने वाले सैलानी पैदल ही करीब डेढ़ किमी की इस दूरी को शॉपिंग करते हुए तय कर लेते हैं. वैसे दोनों ओर से रिक्शों की अच्छी व्यवस्था है.

चाइना पीक या नैनापीक

नैनीताल की सात चोटियों में 2611 मीटर ऊंची चाइना पीक सबसे ऊंची चोटी है. चाइना पीक की दूरी नैनीताल से लगभग 6 किलोमीटर है. इस चोटी से हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों के दर्शन होते हैं. यहां से नैनीताल झील और शहर के भी भव्य दर्शन होते हैं. यहां एक रेस्तरां भी है.

लड़ियाकांटा

इस पर्वत श्रेणी की ऊंचाई 2481 मीटर है और यह नैनीताल से लगभग साढ़े पांच किलोमीटर दूर है. यहां से नैनीताल के ताल को देखना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है.

किलवरी

2528 मीटर की ऊंचाई पर दूसरी पर्वत चोटी है और इसे किलवरी कहते हैं. यह पिकनिक मनाने के लिए शानदार जगह है.

डेरोथी सीट और टिफिन टॉप

एक अंग्रेज ने अपनी पत्नी डेरोथी की याद में इस पहाड़ की चोटी पर उसकी कब्र बनाई और उसका नाम डेरोथी सीट रख दिया. तभी से यह डेरोथी सीट के नाम से जाना जाता है. नैनीताल से चार किलोमीटर की दूरी पर 2290 मीटर की ऊंचाई पर यह चोटी है. टिफिन टॉप से हिमालय के खूबसूरत नजारे दिखते हैं, यहां से नेपाल की ऊंची-ऊंची हिमालय पर्वत श्रृंखलाएं भी नजर आती हैं.

देवपाटा और केमल्स बैक

देवपाटा और केमल्स बैक नाम की ये दोनों चोटियां साथ-साथ हैं. देवपाटा की ऊंचाई 2435 मी‍टर है जबकि केमल्स बैक 2333 मीटर ऊंची है. इस चोटी से भी नैनीताल और उसके आसपास के इलाके के बेहद सुंदर नजारे दिखते हैं.

स्नोव्यू और हनी-बनी

नैनीताल से केवल ढाई किलोमीटर और 2270 मीटर की ऊंचाई पर हवाई पर्वत चोटी है. मल्लीताल से रोपवे पर सवार होकर यहां आसानी से जाया जा सकता है. यहां से हिमालय का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. स्नोव्यू से लगी हुई दूसरी चोटी हनी-बनी है, जिसकी ऊंचाई 2179 मीटर है, यहां से भी हिमालय का सुंदर नजारा दिखता है.

नैनीताल का चिड़ियाघर

नैनीताल का चिड़ियाघर बस अड्डे से करीब 1 किमी दूर है. इसका नाम उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर रखा गया है. चिड़ि‍याघर में बंदर से लेकर हिमालय का काला भालू, तेंदुए, साइबेरियाई बाघ, पाम सिवेट बिल्ली, भेड़िया, चमकीले तितर, गुलाबी गर्दन वाले प्रकील पक्षी, पहाड़ी लोमड़ी, घोरल, हिरण और सांभर जैसे जानवर हैं.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

राजभवन

इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस की तर्ज पर बनाए गए राजभवन का निर्माण अंग्रेजों ने उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के गवर्नर के रहने के लिए किया था. अब यहां उत्तराखंड के राज्यपाल का निवास है और राज्य के अतिथि‍ भी यहां आकर ठहरते हैं. दो मंजिला इमारत में 113 कमरे हैं. यहां शानदार गार्डन, गोल्फ लिंक, स्वीमिंग पुल, झंडीदार मोदी हाइट्स, मुंशी हाइट्स जैसी जगहें राजभवन में देखने योग्य हैं.

घुड़सवारी

नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए हॉर्स राइडिंग एक और आकर्षण है. यहां बारापत्थर से घोड़े किराए पर लेकर सैलानी नैनीताल की अलग-अलग चोटियों की सैर करते हैं. शहर के अंदर घुड़सवारी अब पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

इन जगहों पर ना भूलें जाना

1. इको केव

इको केव यहां के सबसे मशहूर जगहों में से एक है . इसमें कई सारी गुफाएं हैं. इस गुफा की सबसे खास बात ये है कि बाहर चाहे जैसा भी मौसम हो लेकिन इस गुफा में हमेशा ठंड ही रहती है. यहां से स्नो व्यू पौइंट भी देखा जा सकता है.  इस गुफा के आसपास कई सारी बौलिवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

2. नैनी झील

नैनीताल के दिल में बसी है खूबसूरत नैनी झील. नैनी झील में आसपास के सारे पहाड़ों का रिफ्लेक्शन पड़ता है जिससे इसका पानी बिल्कुल हरा दिखता है और यह दृश्य काफी मनोरम लगता है. इस झील में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकती हैं, इससे आप झील की खूबसूरती को करीब से महसूस कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा का सिरदर्द बनता नई पीढ़ी का शब्दकोश

3. नौकुचिया ताल

जैसा कि आप जानती हैं कि नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां आप घूमते-घूमते थक जाएंगी लेकिन झीलों का सिलसिला खत्म नहीं होगा. यहां की नौकुचिया ताल काफी मशहूर है, भीमताल से 11 किमी. की दूरी पर स्थित नौकुचिया ताल की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस झील की गहराई तकरीबन 160 फीट है. यहां आप सूकून के पल बिता सकती हैं.

कश्मीर में है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. आप किसी भी हिलस्टेशन पर घूम लीजिए, लेकिन यहां घूमने का एक अलग ही क्रेज होता है. अगर आप अभी तक कश्मीर घूमने नहीं गए हैं, तो अप्रैल के आसपास कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर लीजिए. आइए, जानते हैं और भी खास बातें.

सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है यहां

कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. 3 लेवल पर बना यह ट्यूलिप गार्डन 46 प्रकार के ट्यूलिप्स का घर है. इस ट्यूलिप गार्डन के बीचों-बीच गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कई फाउन्टेन्स भी लगाए गए हैं. गार्डन में आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. इसलिए यहां एक छोटा-सा फूड पौइंट भी है, जहां आप कश्मीर के खास पकवान जैसे बाकरखानी, चौकलेट केक और कश्मीरी कहवा का आनंद ले सकती हैं.

travel in hindi

यहां ले सकती हैं नेचर का मजा

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से घर की सीलन को कहें बाय-बाय

कोकरनाग

कोकरनाग श्रीनगर से 80 और अनंतनाग से 25 किमी की दूरी पर है. यहां कश्मीर की सबसे बड़ी झील है. इसके अलावा यहां पर कई खूबसूरत मंदिर है, जिसमें से हनुमान मंदिर,सीता मंदिर,नीला नाग,गणेश मंदिर, शिव मंदिर खास है.

travel in hindi

हेमिस

हेमिस लद्दाख से 40 किमी की दूरी पर स्थित है, जो पर्यटकों के बीच हेमिस मठ और हेमिस नेशनल पार्क के लिए लोकप्रिय है. हेमिस का राष्ट्रीय उद्यान जो सिंधु नदी के तट पर स्थित है. यहां का एक और लोकप्रिय आकर्षण है. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है, जहां बर्फ में पाए जाने वाली लिओपार्ड, हिरण, मकाऊ, लाल भेड़िया जैसे कई जानवर देखने को मिलते हैं.

travel in hindi

युसमर्ग

युसमर्ग श्रीनगर से लगभग 50 किमी की दूरी पर बडगाम जिले में स्थित है जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां पर्यटकों को घाटी के मनोरम दृश्य, बर्फ से ढकी पहाड़ की चोटियां और घास के मैदान देखने का अवसर मिलता है. पर्यटक यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग और घुड़सवारी का भी लुत्फ उठा सकती हैं.

travel in hindi

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इस मौनसून में लें Waterfall का मजा

हाउसबोट

घरनुमा बोट यानी हाउसबोट से भरी डल झील की अपनी ही एक खूबसूरती है. रात के समय डल झील की खूबसूरती देखते ही बनती है. श्रीनगर के चिनार के पेड़ और कश्मीरी शौल और लाल चौक खासे चर्चित हैं.

travel in hindi

कब जाएं

वैसे तो कश्मीर कभी भी जा सकती हैं लेकिन ठंड के मौसम में यहां बर्फबारी बहुत ज्यादा होती है इसलिए उस वक्त जाने से बचें. इसके अलावा गर्मी के मौसम के लिए कश्मीर परफेक्ट चौइस है. वैसे अगर आप ट्यूलिप फेस्टिवल का आनंद भी लेना चाहती हैं, तो फेस्टिवल की तारीख जानकर ही अपनी ट्रिप प्लान करें.

कैसे पहुंचे

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर हवाई और सड़क मार्ग से देशभर के सभी बड़े शहरों से जुड़ी हुई है. अगर आप रेल से यात्रा करना चाहती हैं तो जम्मू तक रेल सुविधा है, उसके आगे सड़क मार्ग से जाना होगा.

ये भी पढ़ें- ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो हिमाचल जरूर जायें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें