अनलॉक 1 के बाद से सीरियल्स की शूटिंग भी धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. हाल ही में राजन शाही के एक शो की शूटिंग शुरू की गई थी, जिसके बाद उनके सबसे पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पर फैंस ने अपनी राय रखते शो को दोबारा टीवी पर लाने की गुजारिश की थी. वहीं बीते दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरु होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूटिंग नही शुरू हो पाई. इसी बीच शूटिंग के शुरू होते ही शो की कहानी में 5 बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है नए बदलाव…
नहीं दिखेगा नायरा-कार्तिक की बेटी का ट्रैक
लॉकडाउन से पहले जहां ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का ट्रैक चल रहा था. वहीं अब नायरा और कार्तिक की बेटी का ट्रैक मेकर्स ने हटाने का फैसला लिया है. क्योंकि ये गाइडलाइन्स के चलते 10 साल से छोटे बच्चे सेट पर अलाउड नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न
वंश और कैरव भी नहीं दिखेंगे
कोरोनावायरस गाइडलाइन्स के चलते तन्मय ऋषि और मैज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से कुछ दिन के लिए गायब नजर आने वाले हैं यानी फैंस को नायरा कार्तिक के साथ कायरव की जोड़ी नही दिखने वाली है.
नहीं दिखेंगी दादी
कोरोनावायरस गाइडलाइंस के चलते टीवी सीरियल्स के सेट पर बच्चों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा उम्र के बड़े लोगों को भी आना मना है, जिसके चलते शो में सुहासिनी दादी भी कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग से दूर रहेंगी.
नायरा-कार्तिक का रोमांस रहेगा अधूरा
कोरोनावायरस गाइडलाइन के मुताबिक अब टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में लोगों को रोमांटिक सीन नहीं दिखेंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेट पर नई गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करते हुए इंटीमेट और रोमांटिक सीन फिल्माने की सख्त मनाही होगी, जिसके चलते नायरा रोमांस भी अधूरा रहेगा.
ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
फैंस को मिलेगा सरप्राइज
हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया था कि लॉकडाउन के बाद सीरियल की कहानी में बदलाव के जरिए शो के फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है.
बता दें, बीते दिनों मोहसिन खान ने एक्टिंग की दुनिया में 6 साल पूरे किए थे, जिसका जश्न मनाते हुए वह फैंस से लाइव चैट करते नजर आए थे. वहीं इस लाइव चैट में उनका लुक चेंज नजर आया था, जिसके बाद फैंस उनको सीरियल में देखने को बेताब हो गए हैं.