बचपन में एक बुढ़िया की कहानी सुनी थी जिस में उस गरीब औरत को अंधियारी बरसती रात में अपनी झोंपड़ी के बाहर बैठे शेर से ज्यादा बारिश के उस टपके का डर था जो उस की झोंपड़ी को भारी नुकसान पहुंचा सकता था.
आज के समय में घर पक्के हो गए हैं और जंगल सिमट गए हैं तो टपके और शेर का डर अब ज्यादा रहा नहीं, पर नए तरह के डर महिलाओं में घर कर गए हैं. मेकअप को ही ले लो. हाल यह है कि महिलाओं को किसी पार्टी में देर से पहुंचने का कोई गम नहीं होता है, पर अगर उन का मेकअप जरा सा बिगड़ जाए तो आफत आ जाती है. बारिश के रिमझिम मौसम में तो उन के मेकअप पर खराब होने की तलवार हमेशा लटकती रहती है.
फिलहाल दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, पर धीरेधीरे जब हर जगह आवाजाही बढ़ने लगी है तो महिलाओं की मित्र मंडलियां भी जुड़ने लगी हैं. पर बारिश के मौसम में उन के सामने मेकअप के जल्दी खराब की समस्या आती है.
पर जब कोई समस्या आती है तो उस का हल भी निकल आता है. दिल्ली की नेहा सागर, जो प्रोफैशन से डाइटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट हैं, ने बताया, “बारिश के मौसम में हमें वाटरप्रूफ मेकअप ही इस्तेमाल करना चाहिए. मेकअप करने से पहले और मेकअप हटाने के बाद स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.”
“““““““““““““
प्राइमर
नेहा सागर ने बताया, “मेकअप में फाउंडेशन का बड़ा खास रोल होता है और फाउंडेशन के लिए प्राइमर एक बहुत ही अहम प्रोडक्ट होता है जो फाउंडेशन से पहले लगाया जाता है. ये प्राइमर स्किनटोन के अनुरूप बाजार में मिलते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में जैल बेस्ड प्राइमर को ही इस्तेमाल करें.”
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे करें स्क्रब
फाउंडेशन
“फाउंडेशन की बात की जाए तो बारिश के मौसम में कोशिश की जानी चाहिए कि वाटर बेस्ड फाउंडेशन की जगह वाटरप्रूफ या सिलिकौन बेस्ड फाउंडेशन ही यूज करें. ये हर तरह की स्किन के लिए सही रहते हैं.”
कौम्पैक्ट
“फिर नंबर आता है कौम्पैक्ट का. ड्राई स्किन पर कौम्पैक्ट अवौइड करना चाहिए. इस से आप की स्किन और ज्यादा ड्राई और फ्लैकी दिखेगी. पर औयली और कौम्बिनेशन स्किन पर फाउंडेशन सैट करने के लिए इसे जरूर यूज करें.”
ब्लशर
“ब्लशर के बिना मेकअप अधूरा होता है. ड्राई स्किन और कौम्बिनेशन स्किन पर क्रीमी या लिक्विड बेस्ड ब्लशर यूज कर सकते हैं लेकिन औयली स्किन के लिए सिर्फ पाउडर ब्लशर ही इस्तेमाल करें.”
“““
हाइलाइटर
नेहा सागर ने बताया, “दिन के समय हाइलाइटर को अवौयड करना चाहिए और रात को पाउडर हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.”
आईलाइनर
“मानसून में लिक्विड लाइनर का यूज न करें. जैल लाइनर ही सब से अच्छा औप्शन है. इसे काजल की जगह भी आंखों में नीचे लगाया जा सकता है. याद रखें कि बारिश के मौसम में सिर्फ वाटरप्रूफ मस्कारा ही यूज करें.”
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: प्रैगनैंसी में मेकअप के साइड इफैक्ट्स
लिपस्टिक
लिपस्टिक के बारे में नेहा सागर ने बताया, “मानसून में मैट लिपस्टिक ही सही रहती है. लेकिन जिन के लिप्स बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं वे सैमी मैट या क्रीमी मैट लिपस्टिक यूज कर सकती हैं.”