10 किलो वजन घटाने के बाद और भी स्टाइलिश हो गईं हैं श्वेता तिवारी, देखें ये किलर लुक्स

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आए दिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. श्वेता कभी मैरिड लाइफ तो कभी अपनी वेट ट्रांसफौर्मेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं इस बार सुर्खियों में रहने की वजह हाल ही में श्वेता का लुक है. दरअसल, श्वेता तिवारी ने बीते दिनों एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वेट ट्रांसफौर्मेशन के बाद श्वेता तिवारी के फैशन की झलक…

40 की उम्र में बेटी को टक्कर दे रही हैं श्वेता तिवारी

40 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बहुत खूबसूरत लगती हैं. वहीं ट्रांसफौर्मेंशन के बाद तो वह बेटी पलक तिवारी को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. दरअसल, एक फोटोशूट में श्वेता तिवारी पैरेट ग्रीन कलर के स्टाइलिस गाउन में नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ श्वेता तिवारी ने हैवी आई मेकअप और मैचिंग ज्वैलरी कैरी की थी, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढ़ें- राजस्थानी लुक में कहर ढाती दिखीं सुष्मिता सेन की भाभी, देखें फोटोज

साड़ी में दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

रेड कलर की साड़ी के साथ कौंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं हैवी ज्वैलरी के साथ श्वेता का ये लुक वेडिंग कलेक्शन के लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो रहा था.

हौट अवतार में दिखीं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ब्लैक पैंट के साथ डीप नेक फ्लौरल पैटर्न वाला मल्टी कलर ब्लाउज  में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का ये हौट अवतार काफी खूबसूरत लुक है, जिसे किसी भी पार्टी में ट्राय किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सीरत से लेकर प्रीता तक, जब ब्राइडल लुक में बिजलियां गिराती नजर आईं ये एक्ट्रेसेस

ड्रैस में लगीं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

वेट ट्रांसफौरमेशन के बाद श्वेता तिवारी हर लुक में नजर आईं. वहीं रेड कलर की रफ्फल ड्रैस में यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती दिखीं. वहीं उनका ये लुक काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत लग रहा था.

सीरत से लेकर प्रीता तक, जब ब्राइडल लुक में बिजलियां गिराती नजर आईं ये एक्ट्रेसेस

सीरियल्स की दुनिया में इन दिनों लगता है मानों एक बार फिर शादी का सीजन आ गया है. जहां बीते दिनों शिवांगी जोशी अपना ब्राइडल लुक शेयर करके सुर्खियों में आईं थीं तो वहीं अब सीरियल कुमकुम भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या और नमक इश्क का की एक्ट्रेस श्रुति शर्मा अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं. आइए आपको दिखाते हैं टीवी एक्ट्रेसेस के ब्राइडल लुक की झलक…

प्रीतो फिर बनीं दुल्हन

सीरियल कुमकुम भाग्य की प्रीतो यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर के लहंगे पर गोल्डन एंब्रायडरी किए हुए लहंगे में नजर आ रही है. वहीं इस लुक के साथ हैवी ब्राइडल ज्वैलरी श्रद्धा के लुक पर चार चांद लगा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ग्रीन कलर में कुछ यूं था शिवांगी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mathu (@kaira.magical)

हाल ही में फिल्म सिटी में शूटिंग करने पहुंची एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इंडियन लुक में नजर आईं थीं, जो किसी ब्राइडल लुक से कम नही लग रहा था. दरअसल, ग्रीन कलर् के राजस्थानी पैटर्न के साथ राजस्थानी पैटर्न वाली ज्वैलरी कैरी करते हुए शिवांगी किसी नई नवेली दुल्हन से कम नही लग रही थीं. वहीं शिवांगी का ये लुक देखकर मोहसिन खान और करण कुंद्रा भी हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

चमचम बनीं मराठी दुल्हन

हाल ही में सीरियल नमक इश्क का सीरियल में चमचम के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने अपना महाराष्ट्रियन ब्राइडल लुक शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं श्रुति के पहले ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इंडियन लुक में सीरियल में मचाती हैं धमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

सीरियल की दुनिया में कहानी और एक्ट्रेसेस का फैशन दर्शकों को काफी पसंद आता है. वहीं शिवांगी जोशी हो या श्रद्धा आर्या, दोनों ही अपने अपने सीरियल में अपने लुक्स के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके हर लुक को कौपी करने का एक भी मौका नही छोड़ते.

ये भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

ब्राइडल लुक में नजर आईं थीं शिवांगी

दरअसल,सीरियल में जल्द ही सीरत और कार्तिक की शादी होने वाली है, जिसके चलते हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने ब्राइडल लुक में एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में शिवांगी जोशी नई-नवेली दुल्हन बनीं नजर आईं थीं. हैवी ज्वैलरी के साथ शिवांगी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. हालांकि वीडियो में उनका पूरा ब्राइडल लुक नहीं दिख रहा है. लेकिन फैंस इस लुक को लेकर काफी खुश हैं औऱ जल्द ही एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

असल जिंदगी में पति को खो चुकी हैं Imlie की ‘मालिनी’, बयां किया दर्द

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. जहां शो की कहानी में आदित्य और इमली की नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिसके कारण मालिनी परेशान है. वहीं शो के किरदार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, शो में मालिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने पति आशुतोष देशमुख की मौत के नौ महीने बाद अपना दर्द बयां किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं मयूरी

रियल लाइफ में मालिनी यानी मयूरी देशमुख की जिंदगी में बीते साल आए बदलाव ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी है. दरअसल, जुलाई 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मयूरी देशमुख के पति ने भी सुसाइड कर लिया था, जिस हादसे ने उनकी जिंदगी को पूरा बदल कर रख दिया. वहीं खुद को संभालते हुए ने सीरियल की दुनियां में कदम रखा और सीरियल इमली में मालिनी के किरदार को चुना.

ये भी पढ़ें- बेटी के लिए अनुपमा ने दिखाया काव्या को घर से बाहर का रास्ता, क्या करेगा वनराज

पति को लेकर कही ये बात

मयूरी देशमुख ने हाल ही में अपनी पति की मौत पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपने पति को कितना मिस करती हैं. मयूरी देशमुख ने कहा, ‘वो आज भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं. मैं उनसे आज भी बहुत प्यार करती हूं. लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि मैं अकेले अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती. अकेले रहने के लिए आशुतोष का प्यार ही काफी है. मयूरी देशमुख के पति आशुतोष अपनी भतीजी को बहुत करीब थे. मयूरी देशमुख के पति को बच्चों से बहुत प्यार था. आशुतोष के जाने के बाद मैं बच्चे पालने के बारे में सोच रही हूं. शायद मैं किसी बच्चे को गोद ले लूं. बच्चों के लिए दोबारा शादी करने की क्या जरूरत है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

बता दें, सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की मालिनी की भी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नही चल रही है. दरअसल, आदित्य अपनी जिंदगी में इमली को शामिल कर रहा है, जिसके बाद मालिनी को लगने लगा है कि अब उसकी शादी नही चल पाएगी. वहीं मालिनी आने वाले एपिसोड्स में सीरियल की कहानी में मालिनी बड़ा कदम उठाते हुए नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता…’ के सेट पर कोरोना का कहर, सुंदरलाल के बाद इस शख्स को भी हुआ Corona

कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, उतरन, जमाई राजा, कवच, दो हंसों का जोड़ा आदि कई सीरियल में काम कर नाम कमा चुकी अभिनेत्री प्रणिता पंडित 6 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद कुछ ही दिनों में मां बन गई हैं. लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें अपने परिवार से मिलने और गले लगने का समय नहीं मिल रहा है, पर वह अपनी होने वाली इस नयी पहचान से बेहद खुश है और बहुत उतावलेपन से बच्चे के आने का इंतजार कर रही है. उसके हिसाब से मां बनना किसी भी महिला के लिए वरदान है, जिसका सुख उन्हें मिला है. वह अपने पति शिवी पंडित के साथ इन दिनों मुंबई में रह रही है, जो उनका बहुत ख्याल रख रहे है. क्या कहती है प्रणिता अपने इस नयी अनुभव के बारें में आइये जाने उन्ही से.

सवाल- मां बनना आपके लिए कितना सुखद रहा? 

मां बनना वाकई बहुत सुखद एहसास होता है और मैंने सुना था कि मां बनने के बाद बहुत अच्छा लगता है. अच्छा लगने के साथ-साथ कई समस्याएं भी है. 9 वें महीने में तो मुझे 30 दिन नहीं 1500 दिन लग रहे थे. किसी भी दिन वह हमारी जिंदगी में आ सकती थी. ख़ुशी के साथ-साथ नर्वसनेस भी बहुत थी. सारे मिक्स्ड इमोशन है. आसपास के सभी कह रहे थे कि बेबी के आते ही मां अपने सारे कष्टों को भूल जाती है. इस समय मेरी मां, सास सभी लोग मेरी डांट सुन लेते है. सब मुझे हैंडल कर ले रहे है. अभी मैं मां की हर बात को समझ सकती हूं, जब तक आप उस दौर से गुजरते नहीं, उसे समझ नहीं सकते.

सवाल- अभिनय में आना एक इत्तफाक था या सोचा था?

अभिनय में आना मेरे लिए एक इत्तफाक ही था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूँगी. बालाजी ने मुझे अभिनय करने का मौका दिया. मुझे एक्टिंग आती भी नहीं थी. मैं पूणे में पढाई करने के दौरान मुझे ये ऑफर मिला .मैंने काम किया और लगा कि यही मेरा कैरियर है, क्योंकि मुझे पसंद है. इसके बाद से मुझे पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. इसमें मेरे माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है, इसलिए मैं यहाँ तक पहुँच पाई.

ये भी पढें- रुठी नायरा संग 2050 में रोमांस करता दिखा बूढ़ा कार्तिक, Photos Viral

सवाल- पहली बार जब पेरेंट्स से अभिनय की बात कही तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी?

उनकी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी. मेर पिता राजेश कुमार साहू खुश नहीं थे, क्योंकि कोई भी इस क्षेत्र से जुड़े नहीं है. अलग वातावरण परिवार का रहा है, उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाउंगी. धीरे-धीरे वे मान गए. इसके अलावा मैं कभी भी अपने काम को लेकर असुरक्षित नहीं थी. मेरा प्लान बी भी था. इससे मुझे काम मिलता गया और मैं हमेशा अपने काम को लेकर खुश रही. 

सवाल- दिल्ली से मुंबई आना कैसे हुआ?

मैं काम के साथ मुंबई आई थी, क्योंकि उस समय मैं पुणे में बी बी ए की पढाई कर रही थी. निर्माता, निर्देशक एकता कपूर ने मेरी फोटो कही देखी थी और मुझसे कांटेक्ट किया और मुझे काम मिला.

सवाल- आपके मां बनने के सफ़र में पति आपका कितना ध्यान रखा?

वे मेरा बहुत ध्यान रखते है. अभी वे काफी रेस्पोंसिबल और धैर्यवान बन गए है, क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण का समय है, ऐसे में बाहर की पूरी दायित्व वे सम्हाल रहे है. हर चीजे साफ़ सुथरी और हायजिनिक तरीके से मेरे पास पहुंचे इसका ख्याल रख रहे है. मेरे सास ससुर भी इसका पूरा ध्यान रख रहे है. 

सवाल- कोरोना में डिलीवरी की प्लानिंग कैसे कर रही है?

अभी तो हॉस्पिटल में किसी भी परिवारजन का जाना संभव नहीं है. मेरे पति साथ जायेंगे और 3 दिन तक मेरे साथ ही रहेंगे और जिस दिन डिस्चार्ज मुझे मिलेगा. उस दिन ही मेरे साथ बाहर आयेंगे. कोविड टेस्ट होगा. इसके अलाव हायजिन की सारी प्रक्रिया फोलो करनी पड़ेगी. मास्क जरुरी है. मैंने अभी तक गायनोकोलोजिस्ट की शक्ल तक नहीं देखी है, क्योंकि वह मास्क में रहती है.  मैं टच एंड फील को बहुत मिस कर रही हूं. मैं अपने माता-पिता से मिल नहीं सकती उनसे गले नहीं मिल सकती. बहुत ही अलग अनुभव हो रहा है. उस गैप को भरना है और कोशिश कर रही हूं. 

सवाल- पति शिवी पंडित से कैसे मिली थी?

वे मेरे क्षेत्र से नहीं है वे एक व्यवसायी है और मेरी रिश्तेदारी में है. इसलिए उनसे मिलना हुआ.ये शादी एरेंज्ड कम लव है. 

सवाल- कौन सी धारावाहिक आपके दिलके करीब है और क्यों?

धारावाहिक ‘कसम तेरे प्यार की’ मेरे दिल के बहुत करीब है, उसमें मैंने कृतिका के साथ काम किया था उसके 10 साल बाद भी मैंने उसके साथ काम किया. उसमें मैंने पॉजिटिव और उसने निगेटिव भूमिका निभाई थी, पर रियल लाइफ में हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है. इसमें पहले मेरा काम बहुत कम था, पर बाद में बहुत लम्बा चला और पैरेलल लीड भी रहा. उससे बहुत प्रोत्साहन मिला. 

सवाल- आजकल इंडस्ट्री में लोग मायूस बहुत हो रहे है, अभिनेता शमीर शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली है, क्या होता है ऐसे कलाकारों के साथ, जो सफल होने के बाद भी डिप्रेशन के शिकार होकर अपना जीवन ख़त्म कर लेते है? आप क्या सोचती है?

मैंने उनके साथ धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ और कही किसी एपिसोड में भी काम किया है. वे एक जेंटल इंसान थे. असल में कलाकार अधिकतर इमोशनल और सेंसेटिव होते है. कई बार सारे इमोशन स्क्रीन पर दिखा देते है, पर रियल लाइफ में उसे किसी के आगे रख नहीं पाते. ये दुःख की बात है, ऐसे कलाकार को कोई नहीं मिलता जो उसकी रियलिटी को समझ सकें. मेरे हिसाब से ये बहुत सारा पारिवारिक और इमोशनल सपोर्ट का होता है. काम करते हुए व्यक्ति अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाता है कि अपने परिवार को उतना महत्व नहीं दे पाता, उनसे जुड़े नहीं रहते जितना जुड़े रहने की जरुरत होती है, ऐसे में अकेलापन, जो उनकी ख़ास बीमारी हो जाती है, जिससे उसे अकेले ही जूझना पड़ता है. आजकल लोग बनावटी अधिक होते है, वे अपने असली समस्या को किसी के आगे ज़ाहिर करना नहीं चाहते. वे उपर से खुश नजर आते है, पर अंदर से दुखी होते है. साथ ही ऐसे किसी भी व्यक्ति की बात कोई सुनना नहीं चाहता. सुनने वाला आज कोई नहीं है, सुनने से पहले ही जज करने लगते है. बाते बनने लगती है. कुछ लोग तो ‘कुछ नहीं होता, ठीक हो जायेगा’ कहकर बात को टाल देते है. किसी भी बात को सुनने का धैर्य व्यक्ति में होने की आज जरुरत है, भले ही बात मामूली हो. इसके अलावा आजकल शादियों में, रिलेशनशिप में भी समस्या आती रहती है. इंडस्ट्री में प्लेटफॉर्म बढ़ने के बावजूद संघर्ष बहुत अधिक है. काम मिलना आसान नहीं होता. चीजे आसान लगती है, पर जब आप काम ढूंढने जाते है तो वह मुश्किल से मिलता है. 

ये भी पढ़ें- Naagin 5: हिना खान के प्यार के लिए होगी इन दो एक्टर्स में जंग, देखें Promo

सवाल- कोरोना संक्रमण की वजह से लोग घरों में कैद है, लेकिन इससे सबको सीख क्या मिली है?

(हंसती हुई) सीख सबको कुछ न कुछ अवश्य मिली है. मैं अपने लिए ये कहना चाहूंगी कि हम सभी ने बिना जरुरत की चीजों को बहुत मूल्य दिया है, जबकि अब सब कुछ बेसिक में चला गया है. हर इंसान अब बेसिक के साथ जी रहा है, जिसमें उसे अपना परिवार के महत्व को समझ में आ रहा है. असल में अबतक परिवार हमारे घर में होती है और हम बाहर दोस्तों के साथ होते थे. इस समय कोई दोस्त नहीं है, कोई आपको नहीं मिलेगा. बाहर दोस्त नहीं, सिर्फ कोरोना वायरस है, जिससे आपको बचना है. कोई फिजूलखर्ची नहीं. लाइफ आसान हो गयी है. पैसे कमाने की होड़ में पैसे तो मिले पर इमोशन नहीं. लोग अकेले होते जा रहे है. ये अजीब बात अवश्य है, पर कोरोना ने इमोशनली रिच अवश्य बनाया है पर मटेरियलिस्टिक हम सब गरीब हो गए है. अब मैं हर चीज को खरीदते समय उसकी जरुरत को अपनी जिंदगी में अवश्य देखूंगी. मैं हमेशा पहले अधिक बीमार पड़ती थी, पर अब ठीक हूं, क्योंकि घर का खाना खा रही हूं. 

Corona के कहर के बीच आज शादी करेंगी ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस प्राची तेहलान

कई टीवी सीरियल तथा ममूटी के साथ 5 भाषाओं में बनी फिल्म ‘मामंगम’में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरने वाली अदाकारा प्राची तेहलान 7 अगस्त को उद्योगपति और वन्य जीवन संरक्षक रोहित सरोहा के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. रोहित सरोहा के साथ उनका कोई लंबा प्रेम प्रसंग भी नहीं रहा.

मजेदार बात यह है कि 25 मार्च से कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सभी अपने अपने घरों में कैद रहे हैं . लगभग 3 माह तक फिल्म टीवी सीरियल की शूटिंग भी  नहीं हुई. मगर इसी बीच प्राची तेहलान की दिल्ली के व्यवसायी व वन्य जीवन संरक्षक रोहित सरोहा से मुलाकात हुई तथा डेढ़ माह के अंदर प्राची तेहलान ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय ले लिया. सभी जानते हैं कि हर लड़की के जीवन में शादी बहुत अहमियत रखती है कोरोना महामारी  के चलते पूरी दुनिया थम सी गयी है. रिचा चड्डा व अली फजल जैसे कुछ कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों ने अपने विवाह स्थगित कर दिए. पर ‘मांमगंम’ फ्रेम प्राची तेहलान अंधेरे में दिया जलाकर रोशनी पैदा करने में यकीन के साथ इसी दौरान विवाह करने का फैसलाकर काफी खुश हैं. उनका मानना है कि विवाह कर वह इस वक्त अपने प्यार व प्रेमी के साथ बेरोकटोक अच्छा समय बिता सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इस भोजपुरी एक्‍ट्रेस ने किया सुसाइड, मरने से पहले किया था ये काम

कोरोना महामारी की वजह से विवाह कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते. फिर भी 7 अगस्त को विवाह करने के अपने निर्णय की चर्चा करते हुए प्राची तेहलान कहती हैं-” मैं हमेशा उन लोगों के बीच विवाह करना चाहती थी, जो मुझसे प्यार करते हैं, जिनके साथ मैं अपनेपन का अहसास कर सकूं तो मेरे विवाह समारोह में वैसा ही होने जा रहा है. सीमित लोगों में मुझे प्यार करने वालों व ‘अपनेपन’ का अहसास दिलाने वाले लोग ही मौजूद रहेंगे.

डेढ़ माह की मुलाकात में ही रोहित सिरोहा से विवाह के निर्णय के संदर्भ में प्राची तेहलान कहती हैं -“मेरी जिंदगी में सभी महत्वपूर्ण घटना क्रम इसी तरह घटित होते रहें हैं . एक दिन मेरे कोच ने मेरे कद की तारीफ करते हुए मुझे  बास्केटबॉल खेलने की सलाह दी और दूसरे दिन ही मैं बॉस्केटबॉल कोर्ट पहुंच गयी थी. मैंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. फिर अचानक इसी तरह अभिनय की शुरुआत हुई .शशि सुमित से मुलाकात होने के तीसरे दिन मैं उनके सीरियल ‘इक्यावन’ में अभिनय कर रही थी. तो हमने शादी का निर्णय भी डेढ़ माह के अंदर ही ले लिया. सच कहूं तो मुझे ऐसी ही जिंदगी खुशी देती है. प्राची कहती हैं-” मैं अपने विवाह से हर इंसान को संदेश देना चाहती हूं कि हम बुरे वक्त में भी अपनी खुशियां पा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- समीर शर्मा सुसाइड: नहीं रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘शौर्य’, घर पर मिली डेड बॉडी  

बहरहाल ,7 अगस्त को शादी की प्राची तहलन की तैयारियां जोरों पर हैं. स्टाइलिस्ट रिशु ,प्राची की शादी के हर समारोह के लिए पोशाक तैयार कर रही हैं. प्राची तेहलान और रोहित सिरोहा पहले ही ‘फोटोशूट’ करा चुके हैं .

बॉलीवुड सेलेब्रेटीज की मौतों का सिलसिला जारी, कैंसर ने ली इस एक्ट्रेस की जान

साल 2020 में बॉलीवुड बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सारे काम-काज ठप पड़े हैं वहीँ बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों की मौत नें भी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. पहले इरफान खान (Irrfan Khan),  फिर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इसके बाद एक- एक कर  वाजिद खान (Wajid Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), सरोज खान (Saroj Khan) और जगदीप (Jagdeep)जैसे सेलेब्रिटी ने इस दुनिया को इसी साल अलविदा कह दिया.

बॉलीवुड से जुड़ी मौतों की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और यह नाम है एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) का. उन्होंने कैंसर से जूझते हुए भोपाल में अंतिम साँस ली. महज 28 साल की दिव्या (Divya Choksey) पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस ने की इस फेमस सिंगर से शादी, देखें Photos

दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) के मौत की जानकारी उनके रिश्ते की बहन सौम्या अमिश वर्मा (Soumya Amish Verma) नें अपनें फेसबुक पोस्ट ( Facebook Post) के जरिये दी है उन्होंने लिखा है “श्रधान्जली कुमारी दिव्या चौकसे मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin divya Chouksey का cancer ( she had been suffering from cancer last 1.5 years ) की बजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है. London से acting का course किया था वो एक बहुत अच्छी model भी थी. उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और serials में भी काम किया. singing में भी उन्होंने अपना नाम कमाया . और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गयी. ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दे. R I P”

एक्टर साहिल ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा “स्टार साहिल आनंद ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दिव्या तुम अपने भैया को बहुत याद आओगी. तुम्हारा पैशन, तुम्हारे सपने,  तुम्हारा बेहतरीन व्यवहार, हमारी इंडस्ट्री को लेकर तुम्हारी सकारात्मक सोच किसी और से नहीं मिलती है. हमें मिलना था, लेकिन भगवान ने तुम्हारे लिए शायद कुछ और प्लान बना लिए थे. मुझे इस बात का भरोसा है कि तुम अब एक बेहतर जगह पर हो और शांति में. तुम हमेशा हमारी यादों और दिलों में जिंदा रहोगी.”

हालांकि दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं थीं फिर भी उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पूंछा था क्या किसी को मिसेल्टो थेरेपी के बारे में  पता है? मुझे इसकी मदद चाहिए”( Does anyone knows of misseltow Therepy ? I need it help) वहीँ उन्होंने अपने अपनें आखिरी पोस्ट में हेल्प मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि “वो डेथ बेड पर हैं”

ये भी पढ़ें- इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

एक्ट्रेस दिव्या (Divya Choksey) बार फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’  में नजर आई थीं.यह फिल्म  साल 2016 रिलीज हुई थी. दिव्या नें कई टीवी शोज और विज्ञापन में भी काम किया था.

कोरोनावायरस डर के बीच सेट पर पहुंची ‘प्यार की लुका छुपी’ एक्ट्रेस, कही ये बात

मायथोलोजिकल सीरियल ‘महाभारत’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित  3 महीने की लॉक डाउन के बाद दंगल टीवी के लिए सीरियल ‘प्यार की लुका छुपी’ के लिए सेट पर लौट चुकी हैं. इतने दिनों घर बैठने के बाद अपर्णा दीक्षित काम करना बहुत अच्छा लग रहा है. अभिनय को डेस्टिनी मानने वाली अपर्णा के परिवार वालों ने उन्हें इस काम के लिए बहुत सहयोग दिया है, जिसके परिणामस्वरुप वह यहां तक पहुंच पायी है. शूटिंग के बीच अपर्णा से बात करना रोचक था, पेश है कुछ खास अंश.

सवाल-इतने दिनों बाद सेट पर आने का  एहसास कैसा रहा ?

ये सही है कि काफी दिनों तक ब्रेक था, कब तक ये चलेगा किसी को पता नहीं था. सब लोगों की तरह मैं भी काम की राह देख रही थी.अच्छा लगा, एक उत्साह था. लेकिन इस बात की चिंता थी कि काम कैसे शुरू होगा. जहा से ख़त्म किया था, वहां से शुरू होने की जरुरत थी, तो ये कैसे होगा समझ में नहीं आ रहा था, साथ ही सारी सावधानियां जो शूटिंग के दौरान करने की जरुरत थी. वह कैसे किया जायेगा, उसकी सोच थी, लेकिन यहाँ सब ठीक था.  धीरे-धीरे अब लोग मास्क, ग्लव्स पहनना और फेस शील्ड के साथ अभ्यस्त भी हो रहे है. वे खुद को बार-बार सेनीटाइज भी कर रहे है. इस तरह सेट का माहौल पूरा अलग है, पर मैं खुश हूं कि मैं शूट कर रही हूं.

सवाल-सेट पर किस तरह की तैयारियां है?

मेरी प्रोडक्शन हाउस में एम्बुलेंस है, जिसमें  एक डॉक्टर मौजूद है. सुबह आने के बाद सबकी टेम्परेचर टेस्ट की जाती है. मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड दी गयी है. साफ़ सफाई पर पूरा ध्यान  दिया जा रहा है.  

luka-chupi

सवाल-क्या आपको शूटिंग के दौरान कुछ असहजता लगी? 

एक कलाकार अलग-अलग किरदार, अलग-अलग माहौल में करता है. ये जॉब कोई आरामदायक नहीं होता. कई बार कुछ ऐसे दृश्य भी होते है, जब मास्क पहनकर पूरा दिन रहना पड़ता है. हैवी मेकअप, हैवी ज्वेलरी पहनकर बाहर शूट करना पड़ता है. कीचड़ में भी कई बार एक्टर्स शूट करते है. एक्टिंग प्रोफेशन में जब आप आते है, तो इन सब चीजों के लिए कलाकार को तैयार रहना पड़ता है. इसलिए मुझे किसी प्रकार की असहजता नहीं हुई, क्योंकि मानसिक रूप से मैं तैयार थी. मुझे ये  अच्छा लग रहा है कि बाकी लोग भी बहुत ही अच्छी तरीके से नियमों का पालन कर रहे है. शूट के समय मुझे मास्क उतारना पड़ता है, पर  बाद में मैं तुरंत दृश्य के बाद मास्क पहन लेती हूं. एक दिन मुझे मास्क और ग्लव्स के साथ पूरा दिन बाहर शूट करना पड़ा. अभी कोशिश ये हो रही है कि जल्दी से जल्दी शूट ख़त्म कर दिया जाय, ताकि लोग घर चले जाय. 

सवाल-अभी शूटिंग का समय कितना होता है?

अभी प्रोडक्शन हाउस ने ये भी निश्चय किया है कि कलाकार को कम से कम सेट पर बुलाया जाय. जितना दृश्य शूट करने होते है, उसे करने के बाद घर चले जाने के लिए कहा जाता है. 

 

View this post on Instagram

 

Some #bts of our scenes together! Srishti- sarthak @rahulsharma777 @dangal_tv_channel @rstfofficial

A post shared by Aparna Dixit (@aparnadixit2061) on

सवाल-शूटिंग के दौरान आप किस तरह की एहतियात बरतती है?

मेरे पिताजी घर के नुस्खे बहुत देते है. उनके हिसाब से गिलोय पीना, लौंग, तुलसी का सेवन अच्छा होता है. इसलिए मैं सुबह आकर लौंग, तुलसी, अदरक, काली मिर्च आदि डालकर एक काढ़ा बना लेती हूं, जिसे मैं पूरा दिन थोडा-थोडा सिप लेती हूं. नारियल पानी गिलास में पीती हूं. इसके अलावा फ्रूट्स खाती हूं, नीबू पानी पीती हूं. विटामिन सी की टेबलेट ले रही हूं. अभी नार्मल दिनों से अधिक मैं अपना ख्याल रख रही हूं. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी ध्यान रख रही हूं. अंदर से स्ट्रोंग होने पर इन्फेक्शन के चांसेस आधे हो जाते है. इसके अलावा मैं अपने मेकअप का सारा सामान प्रयोग कर रही हूं. सेट पर बिल्कुल भी टच अप नहीं कर रही हूं. मैं लिपस्टिक्स नहीं लगा रही हूं. सबसे अधिक नाक और मुंह को ढकने की जरुरत होती है, इसलिए जब भी मैं मास्क हटाती हूं, तो नाक और मुंह को हाथ नहीं लगाती.  

luka

सवाल-क्या अभिनय में आना एक इत्तफाक था या बचपन से ही सोचा था?परिवार का सहयोग कितना रहा?

इस फील्ड में आना मेरी डेस्टिनी थी. मेरी पर्सनालिटी फ़िल्मी है. मुझे हमेशा से डांस और एक्टिंग पसंद था. कॉलेज के दौरान एक ऑडिशन में मुझे चुना गया और इससे मुझे आगे बढ़ने के मौके मिलते गए. ये सब मुझे दिल्ली में पढाई के दौरान मिला. मैंने कभी एक्टिंग के बारें में सोचा नहीं था, पर आज मैं एक्टिंग के अलावा कुछ और सोच नहीं सकती. परिवार ने ही मुझे इस क्षेत्र में जाने की सलाह दी. मैंने माँ से ही सबसे पहले इस बारें में चर्चा की और वह मेरे साथ मुंबई भी आई थी. पिता ने ही उन्हें मेरे साथ भेजा था.  मेरे परिवार ने मुझे हर काम की आज़ादी दी है. आज तक मुझे जितनी भी सफलता मिली है. मुझसे कई गुना मेरे माता-पिता खुश होते है. उन्होंने मेरे किसी भी शो या किसी भी इवेंट को आजतक मिस नहीं किया. हर उपलब्धि पर वे मेरे साथ रहे. अभी मेरा भाई मेरे साथ मुंबई में है. माता-पिता हर दो, तीन महीने में मेरे पास आगरा से आ जाते है. 

ये भी पढ़ें- Kangana ने शेयर की आलिया-सोनम की पुरानी फोटो, नेपोटिज्म पर कही ये बड़ी बात

सवाल-अन लॉक होने की इस प्रक्रिया में क्या मेसेज देना चाहती है?

अभी धीरे-धीरे काम शुरू हो रहा है, लेकिन बहुत सारे काम ‘वर्क फ्रॉम होम’ के रूप में चल रहा है. घर से काम करने की अगर सुविधा है तो जितना हो सके घर पर रहकर ही काम करें. हालाँकि सब घर पर रहकर थक चुके है, पर ये एक दौर है, जो धीरे-धीरे गुजर जायेगा. तब आराम से आप बहर निकल सकते है. इस समय खुद के साथ-साथ परिवार के बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए  आप घर से न निकलें. आम दिनों की अपेक्षा अभी सबका ख्याल अधिक रखने की जरुरत है. मानसिक रूप से कोई कमजोर न हो इसका ध्यान रखें, क्योंकि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति अधिक बीमारी का शिकार होने लगता है. अगर आपको कोरोना का संक्रमण हुआ भी है, तो घबराये नहीं इलाज करवाएं और डॉक्टर्स पर विश्वास रखें. आप ठीक हो जायेंगे. 

‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्ट्रेस प्रणीता पंडित ने किया 7 महीने की प्रैग्नेंसी का ऐलान, देखें फोटोज

‘कसौटी जिंदगी के’,  ‘कवच’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ फेम टीवी अदाकारा प्रणिता पंडित ने अपने पति शिवी पंडित के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज के साथ ऐलान किया है कि दोनों बहुत जल्द माता पिता बनने वाले हैं. खूबसूरत फोटोज के साथ की शिवी ने लिखा है-‘‘जब आप उम्मीद कर रहे हैं, तब क्या उम्मीद करें‘‘.

प्रैग्नेंसी के पलों को कुछ ऐसे एन्जौय कर रही हैं प्रणिता

pranita

अदाकारा प्रणीता पंडित अपनी प्रैग्नेंसी के सातवें महीने में है और वह अगस्त महीने में मां बनने वाली हैं.खुद प्रणीता कहती हैं-‘‘हर कोई एक परिवार का सपना देखता है, लेकिन यह वास्तव में मेरा सपना नहीं था और मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी यकीन नहीं था. हम एक साल से अधिक समय से इस बारे में चर्चा और चर्चा कर रहे थे, लेकिन तब मुझे यकीन नहीं हुआ था. अब जब यह हुआ है, तो खुश हूं. मुझे लगता है कि ईश्वर ने मुझे एक अलग दुनिया जीने व आनंद की अनुभूति करने का अवसर प्रदान किया है.यह सबसे अच्छी बात है जो कभी भी हो सकती है.मुझे खुशी है कि मैंने विश्वास की छलांग ली और आगे बढ़ गयी.’’

ये  भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

खाना देखकर खुद को रोक नही पाती एक्ट्रेस


आगे प्रणिता कहती हैं कि प्रैग्नेंसी के बाद ‘लॉक डाउन’ मेरे लिए आशीर्वाद बनकर आया है. अगर सामान्य स्थिति होती, तो मैं बाहर जाकर बहुत कुछ खा रही होती. क्योंकि मैं खाने की शौकीन हूं. मैं खाना देखकर खुद को नियंत्रित नही कर पाती. मैं एक बच्चे की जैसे मचल जाती और यह भी भूल जाती कि क्या नुकसान करेगा. जबकि प्रैग्नेंसी के बाद मुझे अपने खान पान पर खास ध्यान देना चाहिए. ऐसे में लाॅक डाउन ने मेरी मदद कर दी और मैं घर पर हेल्दी खाना खुद ही बनाकर खा रही हूं. सच कह रही हूं,अब मुझे जो कुछ भी खाने का मन करता है, मैं उसे घर पर पकाने की कोशिश करती हूं और यही मुझे व्यस्त रखता है.लॉकडाउन की बदौलत मैं स्वस्थ भोजन कर रही हूं और अपने स्वास्थ्य का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हूं.’’

ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच मंगलसूत्र और चूड़ा पहने नजर आईं हिमांशी खुराना, Photos Viral

भाई के रिसेप्शन पर छाईं टीवी की रानी श्वेता तिवारी, पिंक साड़ी में बिखेरा जलवा

पौपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने भाई निधान तिवारी की शादी में फैमिली संग जमकर मस्ती कर रही हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली श्वेता (Shweta Tiwari)  की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी संग ग्लैमरस फोटोज ने काफी धमाल मचाया था, जिसके बाद अब श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अकेले ही हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लेटेस्ट फोटोज…

लहंगे में श्वेता तिवारी ने बिखेरे जलवे

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में पिकं कलर के लहंगे में फोटोज शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पिंक कलर के लहंगे में औफस्लीव ब्लाउज के साथ श्वेता तिवारी का लुक ग्लैमरस था, जिसमें वह बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को टक्कर दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

साड़ी में श्वेता का लुक था परफेक्ट


भाई की शादी के रिसेप्शन में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का लुक भी देखने लायक था, वेडिंग रिसेप्शन में श्वेता (Shweta Tiwari) ब्राउन कलर की सिंपल साड़ी में नजर आईं. साथ ही वह अपने इस लुक में फोटोज भी क्लिक करवाती नजर आईं. एक फोटो में तो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) शरमाते हुए भी नजर आईं.

शादी की फोटोज कर रही हैं शेयर

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भाई निधान तिवारी की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है, जिसकी हर रस्मों की फोटोज श्वेता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. वहीं फैंस को भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कुछ यूं नजर आईं श्वेता तिवारी फोटोज वायरल

बेटी के साथ श्वेता का दिखा ग्लैमरस लुक

 

View this post on Instagram

 

My #etherealgirl @palaktiwarii #nidwedsyas #bhaikishaadi ? @sachin113photographer

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक चौधरी साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों की बौंडिंग साफ दिख रही है. भाई की शादी में शामिल होने के लिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक तिवारी ने खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था.

बेटी पलक संग ग्लैमरस अंदाज में दिखीं श्वेता तिवारी, भाई की शादी में कर रही हैं जमकर मस्ती

स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा के रोल से फैंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों भाई की शादी में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही हैं, जिनमें वह बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) संग नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज….

शादी की फोटोज कर रही हैं शेयर

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के भाई निधान तिवारी की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है, जिसकी हर रस्मों की फोटोज श्वेता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. वहीं फैंस को भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

My #etherealgirl @palaktiwarii #nidwedsyas #bhaikishaadi ? @sachin113photographer

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कुछ यूं नजर आईं श्वेता तिवारी फोटोज वायरल

बेटी के साथ श्वेता का दिखा ग्लैमरस लुक

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक चौधरी साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों की बौंडिंग साफ दिख रही है. भाई की शादी में शामिल होने के लिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनकी बेटी पलक तिवारी ने खूबसूरत गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था.

फैमिली के साथ नजर आईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

Baaraati ???? @arukverma @mattyadav @anuraddhasarin #nidwedsyas #Bhaikishaadi

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में फैमिली के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

हल्दी की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Khushiyaaann!❤️❤️❤️ @palaktiwarii @yasmin8388 #nidwedsyas #nidyas

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

हाल ही में श्वेता (Shweta Tiwari) ने हल्दी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह और उनकी बेटी पलक (Palak) येलो कलर के आउटफिट पहने हुए नजर आईं थीं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

बता दें, कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें