Valentine’s Special 2022: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके सेलिब्रेशन में हर कोई मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं शादी के बंधन में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो इस साल अपना पहला वेलेंटाइन शादी के बाद मनाने वाले हैं, जिनमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर करिश्मा तन्ना जैसे सितारे मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे जो साल 2022 में सेलिब्रेट करेंगे शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे.

1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि कश्मीर में हनीमून मनाने के लिए गए इस कपल का वेलेंटाइन कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहला वेलेंटाइन होगा.

5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहला वेलेंटाइन कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन होने वाला है.

7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहले वेलेंटाइन सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

8. पत्रलेखा और राजकुमार राव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

9. रिया कपूर और करण बूलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मनाते नजरआएंगे.

10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

Valentine’s Special: जानें क्या करें जब पसंद आ जाए कोई लड़की

किशोरावस्था में स्कूल व ट्यूशन में कब कोई लड़की अच्छी लगने लगती है, इस का पता ही नहीं चलता लेकिन उसे देख कर हमें कुछकुछ होने लगता है. हम उस से बात करने का बहाना ढूंढ़ते हैं, फ्रैंडशिप की कोशिश करते हैं. यहां तक कि फेसबुक पर सर्च कर उसे फैंरड रिक्वैस्ट तक भेज देते हैं.

कभी-कभी हम जल्दबाजी में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिन से सब के बीच हम मजाक के पात्र बन जाते हैं. कई बार तो लड़की हमें ठीक से जानती भी नहीं है, लेकिन हम अपने दिल की बात उसे बता देते हैं और वह इसे डिफ्यूज कर देती है, इस से सबकुछ गड़बड़ हो जाता है.

अगर आप को कोई लड़की अच्छी लगने लगी है तो उसे तुरंत प्रपोज करने के बजाय पहले उस से दोस्ती करें. यदि दोस्ती के बाद भी आप को समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरुआत करें तो कुछ बातों का ध्यान रखें:

1. अच्छा व्यवहार करें

आप अपने क्रश से अच्छा व्यवहार करें. ऐसा न हो कि उस के आते ही आप की बौडी लैंग्वेज और आवाज बदल जाए. आप के लहजे से ऐसा लगे कि आप किसी राजकुमारी से बात कर रहे हैं. आप उस के साथ भी वैसे ही बरताव करें जैसा आप अपने बाकी दोस्तों के साथ करते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन टिप्स से बनाएं खुशहाल बनाएं रिश्ता

2. साफसुथरे नजर आएं

यदि आप किसी लड़की को पसंद कर रहे हैं तो आप का साफ और अच्छा दिखना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा ध्यान किसी भी आकर्षक पर्सनैलिटी पर जाने से पहले कई चीजों पर जाता है जैसे मुंह की बदबू, पसीने की बदबू, इसलिए अच्छी हाइजिन हैबिट बनाएं ताकि लड़की आप से बात करने में हिचकिचाए नहीं बल्कि खुद भी दोस्ती की पहल करे.

3. पौजिटिव नजरिया रखें

हमेशा लोग उन के साथ रहना पसंद करते हैं जो खुश रहते हैं और पौजिटिव नजरिया रखते हैं, इसलिए आप भी अच्छा बनने की कोशिश करें. दूसरों की बुराई करने के बजाय उन की अच्छाइयों को देखें.

4. नर्वस न हों

अकसर हम जब किसी को पसंद करते हैं तो उस के सामने आते ही हमारी धड़कन तेज हो जाती है और हम नर्वस हो जाते हैं. समझ नहीं पाते कि क्या करें. इसी वजह से छोटीछोटी गलतियां कर बैठते हैं, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि कोई गलती न हो तो बजाय नर्वस होने के कौन्फिडैंट हो कर दिल जीतने की कोशिश करें.

5. प्रपोज करने के बजाय दोस्ती करें

जब आप को कोईर् लड़की अच्छी लगने लगे तो उसे एकदो मुलाकातों के बाद ही प्रपोज न करें बल्कि दोस्ती करें. उसे जानने की कोशिश करें तथा उस की पसंदनापसंद को जानें. एकदम से प्रपोजल मिलने से लड़कियां थोड़ी घबरा जाती हैं और दोस्ती करने से मना कर देती हैं.

6. दिल की बात जानने की कोशिश करें

आप के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सामने वाले के दिल की बात जानें. ऐसा भी हो सकता है कि आप जिसे लाइक कर रहे हैं वह किसी और को लाइक करती हो और आगे जा कर आप को तकलीफ हो इसलिए बातोंबातों में पहले ही दिल की बात जानने की कोशिश करें.

7. सरप्राइज दें

आप अपनी बौंडिग बढ़ाने के लिए सरप्राइज प्लान करें. उस के पसंदीदा काम करें जिसे देख वह खुश हो जाए, पर ध्यान रहे ऐसा सरप्राइज न प्लान करें कि वह सरप्राइज के बजाय शौक्ड हो जाए.

8. प्रोत्साहित करें

हर किसी को प्रोत्साहन अच्छा लगता है. ऐसा लगता है कि कोई है जिसे हमारा काम पसंद आता है. अगर वह किसी काम को नहीं कर पा रही है तो उस में विश्वास पैदा करें कि वह कर सकती है. यदि उसे किसी चीज से फोबिया है तो उस का फोबिया दूर करने की कोशिश करें. यकीन मानिए आप का केयरिंग नेचर देख कर लड़की जरूर इंप्रैस होगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वैलेंटाइन डे पर जीतें उन का दिल

9. हौबी में दिखाएं रुचि

हर किसी की हौबी अलग होती है, लेकिन फिर भी आप लड़की की हौबी में रुचि दिखाएं, इस से आप दोनों को बातचीत करने और एकदूसरे को जाननेसमझने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही आप कुछ नया भी सीख पाएंगे. लेकिन ऐसी बातें न करें जिन में आप को मजा न आता हो.

10. पढ़ाई को बनाएं प्यार का टूल

जब आप को क्लास की कोई लड़की अच्छी लगने लगती है तो आप अपने प्यार का एहसास कराने के लिए पढ़ाई को टूल बनाएं. पढ़ाई के बहाने उस के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. एकदूसरे से नोट्स शेयर करें. इस से आप की पढ़ाई भी हो जाएगी और आप एकदूसरे के करीब भी आ जाएंगे.

11. तारीफ से मिटाएं दूरियां

अपनी तारीफ सुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता. आप भी तारीफ से दिल में जगह बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे जब तारीफ करें तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप चापलूसी कर रहे हैं.

12. खास अवसरों को रखें याद

किशोरियों को बहुत अच्छा लगता है जब कोई उन्हें उन के स्पैशल डे पर सरप्राइज देता है, इसलिए अपने क्रश के खास दिन को याद रखें. आप चाहें तो फोन में रिमाइंडर लगा सकते हैं या डायरी में नोट कर के रख सकते हैं ताकि आप भूलें नहीं.

क्या न करें

चिपकू बनने की गलती न करें

जब कोई लड़की हमें अच्छी लगने लगती है तो हम उस के आसपास मंडराने का बहाना ढूंढ़ते हैं. वह जहां जाती है उस के पीछेपीछे चले जाते हैं. उस का बात करने का मन हो चाहे न हो, लेकिन फिर भी किसी न किसी बहाने उस से बात करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो अब मत करिए, क्योंकि ऐसा कर के आप खुद को चिपकू साबित करते हैं. अत: ऐसा माहौल बनाएं कि वह खुद आप के पास आने की कोशिश करे.

क्लास में न पीटें ढिंढोरा

अगर आप को क्लास की कोई लड़की अच्छी लगती है तो सब को इस बारे में न बताएं, क्योंकि जब लड़की को क्लास के किसी स्टूडैंट से पता चलेगा तो वह सब के सामने आप को भलाबुरा कह देगी, इसलिए अपने दिल की बात अपने तक ही सीमित रखें. यदि आप किसी को बताना भी चाहते हैं तो अपने किसी ऐसे दोस्त को बताएं जिस पर आप को भरोसा हो कि वह यह बात किसी से नहीं कहेगा.

ये भी पढ़ें Valentine’s Special: तो हो जाएगा उन से प्यार

पढ़ाई के समय न करें चैटिंग से डिस्टर्ब

आप को कोई लड़की अच्छी लगती है तो इस का यह मतलब नहीं कि आप हर समय मैसेज करते रहें, खासकर पढ़ाई के समय. ऐसा कर के आप न केवल सामने वाले को डिस्टर्ब करते हैं बल्कि इस से आप की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है इसलिए हर वक्त मैसेज करने के बजाय एक समय तय करें.

महंगे गिफ्ट्स में न करें पैसे बरबाद

यंगस्टर्स सोचते हैं कि गिफ्ट दे कर ही दिल जीता जा सकता है और इस के लिए वे अपने दोस्तों से पैसे उधार लेते हैं. आप ऐसा कुछ न करें, अगर गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो हैंडमेड चीजें दें, ताकि सामने वाले को आप की मेहनत व प्यार दिखे.

रिजैक्शन खुद पर हावी न करें

अगर किसी लड़की ने आप के प्रपोजल को ठुकरा दिया है तो इस रिजैक्शन को खुद पर हावी न होने दें, न ही उलटीसीधी हरकतें करें. कईर् बार ऐसा होता है कि यंगस्टर्स रिजैक्शन से डिप्रैशन में चले जाते हैं, दोस्तों से मिलना छोड़ देते हैं, ऐसा न करें बल्कि अपने दिल का दरवाजा खोल कर रखें, क्या पता कब कौन दस्तक दे दे.

कुछ जरूरी बातें

– करीब आने के लिए कभी भी बौडी टचिंग का सहारा न लें.

– ईमानदार बनें. इंप्रैस करने के लिए झूठ का सहारा न लें.

– अपने बारे में वास्तविक बातें बताएं. ऐसा न सोचें कि आप अगर अपनी या पेरैंट्स की सचाई बता देंगे तो वह आप से दोस्ती नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: उन्हें भी संवारें तो कुछ बात बने

Valentine’s Special: फैशन के मामले में सई से कम नहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की श्रुति, देखें फोटोज

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में श्रुति के कारण विराट की जिंदगी में बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है. जहां सदानंद ने सई को किडनैप कर लिया है तो वहीं श्रुति उसे बचाने के लिए खुद को सरेंडर करने वाली है. हालांकि हम आज आपको सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि श्रुति के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) के फैशन की बात करेंगे. शफक नाज काफी खूबसूरत हैं. वहीं कई सीरियल में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. हालांकि रियल लाइफ में वह स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की झलक, जिसे आप वेलेंटाइन डे में भी ट्राय कर सकती हैं.

ड्रैस में लगती हैं खूबसूरत 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

श्रुति यानी शफक नाज का ड्रैसेस कलेक्शन काफी खास हैं. वहीं सिंपल ड्रैसेस पहनना पसंद करती हैं, जो स्टाइलिश होती हैं. फ्लावर प्रिंट हो या प्लेन वाइट शफक नाज का लुक बेहद खास होता है. अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर खूबसूरत लुक ट्राय करना चाहती हैं तो शफक नाज की वाइट या फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस ट्राय करना ना भूलें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन ड्रेसेस से दें खुद को सेक्सी और ग्रेसफुल लुक

साड़ी कलेक्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर किसी वेडिंग पार्टी का हिस्सा बन रही हैं तो शफक नाज की ये साड़ियों के कलेक्शन को ट्राय कर सकती हैं. प्लैन साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी करके आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

करियर वूमन लुक कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर करियर वूमन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो शफक नाज का ये पैंट लुक ट्राय कर सकती हैं. इन लुक्स को अपनाकर आप काफी स्टाइलिश बन सकती हैं. ये कंंफरटेबल लुक आपके लिए परफेक्ट साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में जलवे बिखेरती दिखीं ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें फोटोज

Valentine’s Special: इन ड्रेसेस से दें खुद को सेक्सी और ग्रेसफुल लुक

जिस खास दिन का हम सब इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह प्‍यार का दिन आने ही वाला है. जी हां, 14 फरवरी है यानी कि वैलेंटाइन डे. यह दिन हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है. इस खास दिन को और अधिक खास बनाने के लिए खूबसूरत दिखने पर ध्यान दें. उनके लिए भी और खुद के लिए भी.

हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसकी पार्टनर दुनिया की सबसे सुंदर पार्टनर हो. इसलिए अगर आप इस दिन अपने पार्टनर के साथ बाहर जा रही हैं या किसी पार्टी में जा रही हैं तो अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर थोड़ा ध्यान दे. अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि इस दिन क्या पहनें और दूसरों से अलग व आकर्षक कैसे दिखें तो परेशान ना होइये, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ खास ड्रेस कलेक्शन लेकर आएं हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन के दिन पहन सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं.

beauty

अगर पार्टी का हो प्लान

अगर आप पार्टी में जा रही हों तो इस दिन खूबसूरत दिखने में कोई कसर मत छोड़िए. लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए क्या पहना जाए, इसका जवाब छिपा है रेड कलर की ड्रेस में. इसलिए कोई ऐसी-वैसी ड्रेस ना चुनकर कोई अच्छी सी रेड कलर की सेक्सी और ग्रेसफुल ड्रेस चुनें जिसमें आप किसी भी बौलीवुड ऐक्ट्रेस से ज्यादा सुंदर दिख सके. आप इस दिन रेड कलर की फ्लोर लेंथ पीस (floor length piece) पहन सकती हैं. इस ड्रेस में आप काफी ग्रेसफुल दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इस दिन को खास बनाने के लिए कोई रेड कलर की सेक्सी गाउन पहनें और उसके साथ गोल्ड इयरिंग्स कैरी करें. मेसी बन के साथ सौफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल रखें.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में जलवे बिखेरती दिखीं ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें फोटोज

अगर सेक्सी दिखने की चाहत है तो इसके लिए शोर्ट ड्रेस हमेशा से एक बेस्ट विकल्प है. इसलिए किसी रेड कलर या डार्क कलर की शोर्ट ड्रेस पहनें. आपको अपने लुक के ऊपर और ज्यादा एफर्ट लगाने की कोई जरुरत नहीं है. इसेक साथ ही एक क्युट से हैंडबैंग और मैचिंग हिल्स के साथ अपने लुक को कम्प्लीट करें.

beauty

कैजुअल मूवी डेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

आपने अपने पार्टनर के साथ जिंस पहन कर तो कई बार मूवी देखने गई होंगी, पर वैलेंटाइन के इस खास दिन पर आप अपने स्पेशल वन के साथ जाने के लिए कुछ स्पेशल ड्रेस ट्राई करें. इसके लिए आप फ्लर्टी मैक्सी स्टाइल ड्रेस को कैरी कर सकती हैं साथ ही इसके ऊपर लेदर जैकेट और टाइट्स को कैरी कर सकती हैं, अगर मौसम थोड़ा ठंडा है तो. इसके साथ एंटीक ट्राइबल जूलरी साथ ही सौफ्ट पिंक कलर की लिप्स्टिक का प्रयोग करें. सिनेमा थियेटर में अपने खास के साथ बैठकर मूवी देखने का इससे बेहतर आइडिया कुछ हो ही नहीं सकता है.

पिकनिक का हो प्लान

झील के किनारे और सुंदर सी सूरज की किरणें, आप और आपके साथ आपका वैलेंटाइन. सुनने में काफी रोमांटिक लगता है ना. लेकिन उन्हें अपना दीवाना बनाने के लिए इतना ही नहीं आपको अपने आउटफिट्स पर भी थोड़ा एफर्ट लगाने की जरुरत है.

अपनायें क्विर्की स्वेटशर्ट जिसपर हार्ट और लिप्स की डिजाइन बनी हों. इसके फिशटेल चोटी, पिंक लिप्स्टिक और एक कंफर्टेबल स्नीकर्स ट्राई करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी की खबरों के बीच संस्कारी बहू बनीं आलिया भट्ट, देखें फोटोज

समुद्री बीच पर रोमांटिक डिनर डेट

अगर आपके स्पेशल वन ने आपके लिए समुद्री बीच पर एक रोमांटिक डिनर डेट का प्लान किया है तो आप लौंग मैक्सी स्टाइल की ड्रेस पहन सकती हैं. इसके अलावा फ्लोरल प्रिंट की भी कोई शार्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. बालों को खुला छोड़ें, डैजलिंग एक्सेसरीज में इयररिंग्स और ब्रेसलेट पेयरअप करें.

Valentine’s Special: शादी की खबरों के बीच संस्कारी बहू बनीं आलिया भट्ट, देखें फोटोज

टीवी से लेकर बौलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादी सीजन ट्रैंड में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस कटरीना कैफ से लेकर करिश्मा तन्ना तक ने शादी का फैसला लिया तो वहीं अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें छाई हुई हैं. इसी बीच आलिया भट्ट के साड़ी में संस्कारी बहू वाले लुकसोशलमीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट के लुक्स, जिन्हें आप वेलेंटाइन हो या वेडिंग सीजन कभी भी ट्राय कर सकती हैं.

गंगू बाई के लिए तैयार हुईं आलिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

जल्द ही आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगू बाई रिलीज होने वाली है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर वह अपने लुक की झलक दिखाती नजर आईं. गंगू बाई में वाइट साड़ी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी वाइट साड़ी फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में वाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ बालों में लाल गुलाब लगाए आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक थे Karishma Tanna के वेडिंग सेरेमनी लुक्स, देखें झलक

संस्कारी बहू बनीं आलिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वाइट के अलावा बीते दिनों आलिया भट्ट ने बनारसी साड़ी में अपना एक संस्कारी बहू वाला लुक फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें वह बालों में गजरा लगाए नजर आईं थीं. वहीं फैंस को आलिया भट्ट का ये लुक काफी खूबसूरत लगा था.

वेलेंटाइन डे के लिए आलिया की ड्रैसेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट सिंपल लुक में अक्सर नजर आती हैं. वहीं आलिया की ड्रैसेस कलेक्शन की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत हैं. इन कलेक्शन को आप वेलेंटाइन डे के मौके पर ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वेलेंटाइन के साथ वेडिंग कलेक्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वेलेंटाइन वीक के अलावा वेडिंग सीजन भी शुरु हो गया है, जिसके लिए लड़कियां एक से बढ़कर एक कलेक्श ढूंढ रही हैं. वहीं आलिया भट्ट का पिंक और ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

Valentine’s Special: इस वेलेंटाइन ट्राय करें यह 4 Hair Style

अगर आप अपने वेलेटाइंस डे को और भी ज्यादा खास बनाना चाहती हैं तो आपको केवल अपने मेकअप और ड्रेस की ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल की भी चिंता करनी चाहिए, क्योंकि आपके बाल भी आपके व्यक्तित्व का एक हिस्सा होते हैं. अगर आपके बाल अच्छे से स्टाइल्ड होंगे तो आपकी लुक और अधिक एन्हांस हो सकती है. अगर आप नए और थोड़े आसन हेयर स्टाइल के बारे में जानना चाहती हैं तो आज का आर्टिकल जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपके लिए डायसन के स्टाइलिंग एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ हेयर स्टाइल.  जिनसे आप घर में रह कर भी सैलून जैसा लुक पा सकती हैं.

1. क्लासिक बीच नोट :

इस हेयर स्टाइल में आपको थोड़ी हल्की हल्दी बीची वेव्स मिलेंगी.  अच्छी बात तो यह है की इस स्टाइल से आपके बालों को थोड़ी वॉल्यूम मिलेगी और इसे क्रिएट करना भी काफी आसान है.  क्राउन से कुछ बाल लें और उन्हें पीछे की ओर बीच में एक क्लिप से सिक्योर कर लें.  बाकी के बालों को खुला ही रहने दें.  अब एक कर्लर लें और उसकी मदद से खुले हुए बालों को थोड़ा थोड़ा कर्ल कर लें ताकि बालों के सॉफ्ट कर्ल बन सकें.  अधिक हीट का प्रयोग न करें क्योंकि इससे बाल अधिक घुंघराले हो सकते है.

2. स्ट्रेट हेयर :

अगर आपको स्ट्रेट बाल पसंद हैं तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए ही है.  इसमें आपका लुक काफी सुलझा हुआ और बॉस गर्ल टाइप का लगने वाला है.  इसमें आपको कोई मुश्किल काम करने की भी जरूरत नहीं है.  इसमें आपको अपने बालों को पूरी तरह स्ट्रेट करना होगा.  इसके लिए किसी भी स्ट्रेटनर का प्रयोग कर सकती हैं.  यह हेयर स्टाइल हर तरह के कपड़ों के साथ सूट करता है और आप इसमें बीच की या साइड की कोई भी पार्टीशन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इस महीने में ऐसा हो आपका अंदाज

3. ब्लो ड्राई करें :

अगर आपके बाल थोड़ा कम हैं और आप उन्हें थोड़ा वॉल्यूम वाला फूला हुआ लुक देना चाहती हैं तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहने वाला है क्योंकि यह आपको सैलून जैसे ही ब्लो ड्राई हेयर देने वाला है.  एयर रैप स्टाइलर का प्रयोग करके इस लुक को पा सकती हैं.  इससे बालों को अधिक नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और बालों को वह वॉल्यूम भी मिल जायेगी जो आप चाहती हैं.  इस वेलेंटाइन अगर सेक्सी लुक पाना चाहती हैं तो यह स्टाइल जरूर ट्राई करें और घंटों की जाने वाली मेहनत से बचें.

4. कर्ली हेयर :

अगर आप अपनी हॉट वेस्टर्न ड्रेस के साथ के साथ किया जाने वाला कोई हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं तो यह हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें.  कर्ली हेयर आप को और अधिक खूबसूरत बना सकते हैं.  आप बालों की फ्रंट पार्टीशन कर लें और पीछे की ओर ले जा कर दोनों ओर ब्रेड बांध लें.  इन दोनों ब्रेड को एक दूसरे से एक क्लिप की मदद से सिक्योर कर ले.  यह ब्रेड बांधने के बाद बाकी बालों को खुला छोड़ दें.  इन खुले हुए बालों को कर्ल कर लें.  इस हेयर स्टाइल को बनाने में भी आप को अधिक से अधिक आधा घंटा लग सकता है.  इसलिए कम समय में भी एक प्यारा लुक पाना चाहती हैं तो यह हेयर स्टाइल आप के लिए ही बना है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: हेयर एक्सटेंशन को मेंटेन करने के 5 टिप्स

वेलेंटाइन डे पर हर लड़की यह चाहती है कि उसका ऊपर से लेकर नीचे तक का सारा लुक एकदम टिप टॉप हो.  बहुत सी लड़कियों बालों को संभाल पाने में मात खा जाती हैं क्योंकि सभी को वह मुश्किल मुश्किल हेयर स्टाइल बनाने नहीं आते हैं.  आज के बताए गए हेयर स्टाइल बनाने में काफी आसान हैं और इन्हें बनाने में समय भी काफी कम लगता है.

Valentine’s Special: उन्हें भी संवारें तो कुछ बात बने

‘‘यार आज मेरी बेटी की बर्थडे पार्टी है. तू भी अपने पति और बेटे के साथ जरूर आना. हमारे बच्चे भी आपस में दोस्त बन जाएंगे,’’ मैं ने अपनी बचपन की सहेली नेहा को फोन पर इनवाइट किया तो उस ने सहर्ष स्वीकृति दे दी.

मैं दोगुने उत्साह से अपनी बेटी की वर्षगांठ की तैयारियों में जुट गई. नेहा और मैं स्कूल से ले कर कालेज तक साथ थीं. हम दोनों ही पढ़ाई में अच्छी होने के साथसाथ ब्यूटी और फिटनैस फ्रीक भी थी. खूबसूरत और स्मार्ट दिखना हमारा पैशन था. इस के लिए हम अच्छे कपड़ों की शौपिंग से ले कर कौस्मैटिक्स की खरीदारी और जिम जाने तक का काम मिल कर करते थी. पढ़ाई के बाद नेहा की शादी इंदौर में हो गई और हम एकदूसरी से दूर हो थीं.

पिछले महीने ही नेहा पति के साथ फिर से दिल्ली शिफ्ट हो गई. अभी तक हम दोनों ही आपस में मिली थीं. अब इस पार्टी के जरीए हमारे पति और बच्चे भी आपस में मिल लेंगे, यही सोच कर मैं बहुत खुश थी. मैं ने गहरी नींद सो रहे पति अमित को जगाया और बोली, ‘‘अमित उठो और तैयार हो जाओ. आज मेरी सब से प्यारी सहेली नेहा अपने पति के साथ आ रही है. अब ज्यादा समय नहीं है हमारे पास.’’

‘‘यार संडे है थोड़ा सो लेने दो न,’’ अमित ने मनुहार की.

‘‘नहीं अमित, नेहा के सामने थोड़ा तैयार हो कर आना. तुम्हें नहीं पता इतने साल बाद भी वह बिलकुल पहले जैसी स्मार्ट है.’’

‘‘हमारी श्रीमतीजी भी कोई कम स्मार्ट थोड़े ही है. ये काले व लंबे खूबसूरत बाल और चमकती त्वचा…’’

‘‘मेरी छोड़ो और अपनी देखो. थोड़ी दाढ़ी बना लो और अच्छे से तैयार हो जाओ,’’ मैं ने फरमान सुनाया.

‘‘मुझे तैयार होने में देर ही कितनी लगती है? सूट पहन लूंगा, कंघी कर लूंगा और बस रैडी.’’

जब आए लुक में अंतर

मैं ने अमित के आधे सफेद और आधे काले यानी खिचड़ी बालों की तरफ और फिर तोंद की तरफ देखा. फिर गहरी सांस लेते हुए सोचा कि इन को तो अपने लिए कुछ सोचने का समय ही नहीं मिलता.

शाम में जब मैं ने अपने कलर किए हुए काले बालों को अच्छे से संवारा तो अमित पीछे आ कर खड़े हो गए. खिचड़ी बालों की वजह से उन की उम्र मुझ से काफी ज्यादा लग रही थी. उस पर बढ़ी हुई तोंद और चेहरे की सांवली होती रंगत ने पहले के मुकाबले उन के लुक में काफी बदलाव ला दिया था. मैं सोचने लगी कि अब इन के लिए मैं ही क्या करूं?

मुझे सोच में डूबा देख ये खुद ही बोल पड़े, ‘‘अरे यार मेरी खूबसूरती की चिंता मत करो. खूबसूरत दिखना औरतों का काम होता है. आदमी तो जितना रफटफ दिखे उतना ही अच्छा है.’’

अमित की इस बात पर मैं हंस पड़ी. बाद में जब नेहा अपने पति मिहिर के साथ आई तो मैं उन्हें देख कर दंग रह गई. नेहा की शादी के समय मैं ने मिहिर को जैसा देखा था आज वह उस से भी कहीं अधिक स्मार्ट नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: कैसें संभाले Intimate रिलेशनशिप को

करीने से संवारे गए सिल्की काले बाल, हलकी सी स्टाइलिश मूंछें, क्लीन सेव, सुडौल बैलेंस्ड बौडी, चमकती हुई दागधब्बे रहित क्लीन स्किन में मिहिर काफी यंग नजर आ रहा था. उस ने ब्लू जींस के साथ हलके ब्राउन कलर की टीशर्ट और जैकेट पहनी हुई थी. उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म का हीरो सामने खड़ा हो. उधर मैं ने अपने पति यानी अमित पर नजर डाली तो वह सूट और टाई के बावजूद ढीलेढाले से नजर आ रहे थे. सफेद दाढ़ी, आधे काले और आधे सफेद बाल और त्वचा पर जगहजगह धब्बों और फुंसियों की वजह से उन का व्यक्तित्व मंदा लग रहा था, जबकि 12 साल पहले दोनों एक से स्मार्ट दिखते थे.

मैं ने मिहिर की तारीफ की, ‘‘क्या बात है मिहिर बहुत हैंडसम लग रहे हो. तुम ने खुद को बहुत मैंटेन कर रखा है.’’

‘‘हों भी क्यों न मेरे हस्बैंड जो हैं…’’ नेहा ने गर्व से कहा.

मिहिर ने हाथ जोड़ कर नेहा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘वाकई मेरी खूबसूरती और इस खिलीखिली त्वचा का राज मेरी बेगम साहिबा

ही हैं.’’

नहीं चलेगा बहाना

यह सुनते ही हम सब हंस पड़े. मगर मैं कहीं न कहीं अपनी गलती महसूस कर रही थी. मौका मिलने पर जब मैं ने नेहा से इस बारे में बात की तो उस ने बताया कि वह पति की पूरी केयर करती है. हर दूसरे संडे अपने मिहिर के बालों की कलरिंग और ट्रिमिंग खुद करती है या फिर जिद कर के सैलून भेजती है. स्किन पर फेस पैक लगाने और पैडीक्योरमैनीक्योर के रूटीन को भी कंटीन्यू रखती है. मिहिर खुद भी शेविंग, क्लीनिंग या शौपिंग करनेकराने में कोई बहाना नहीं बनाता. रोज जिम जाता है और अच्छी स्किन के लिए हैल्दी डाइट भी लेता है.

जरूरी है कि हम अपने साथसाथ अपने जीवनसाथी की केयर भी करें. मान लीजिए आप बहुत खूबसूरत और कम उम्र की बन कर किसी फैमिली फंक्शन में पति के साथ जाती हैं, मगर आप के पति के बाल सफेद हो गए हैं या वे गंजे हैं, उन्होंने मैचिंग टाई और शूज नहीं पहने हैं या शेविंग नहीं की है तो ऐसे में आप का यह सोचना कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं बिलकुल बेमानी है क्योंकि जो आप का पेयर है वही आप के साथ कंट्रास्ट नहीं करेगा तो भला आप कैसे अच्छी लग सकती हैं?

बाहरी सुंदरता ही काफी नहीं

इस संदर्भ में सैलिब्रिटीज मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूनम चुघ कहती हैं कि यह बात केवल बाहरी सुंदरता की नहीं है बल्कि बौडिंग की खूबसूरती की भी है यानी हम 2 लोग जब एकदूसरे को रिस्पैक्ट देते हैं और एकदूसरे की केयर करते हैं तभी हमारा रिश्ता भी खूबसूरत बनता है और हम एकदूसरे के साथ खूबसूरत भी दिखते हैं. आजकल लोगों के रिलेशन इसलिए ज्यादा खराब हो रहे हैं क्योंकि हम सिर्फ खुद के बारे में सोचते हैं.

यदि आप चाहती हैं कि आप महकती रहें तो एक अच्छा डियो, शैंपू, बौडी लोशन, शावर जैल आदि यूज करती रहें. इसी तरह यदि आप चाहती हैं कि आप के साथ चलने वाला आप का जीवनसाथी भी आप के जैसा ही स्मार्ट नजर आए और महके, तो ऐसा करने की जिम्मेदारी कहीं न कहीं आप की भी है. आप अगर अपनेआप को अपग्रेड करना शुरू करें, तो पति को भी साथ ले कर चले. उन्हें भी अपने जैसा बनाएं.

याद रखें आप खुद को तो बहुत मौडर्न बना लेंगी, मगर यदि आप के हस्बैंड जैसेतैसे पुराने जमाने के बन कर घूम रहे हैं तब आप का स्टैंडर्ड हाई नहीं लगेगा. स्टैंडर्ड हाई तभी लगेगा जब वे भी अपने अंदर चेंज लाएंगे. यदि वे खुद से चेंज नहीं ला रहे हैं तो आप ऐसा करने में उन की मदद कीजिए.

इस के लिए कुछ तरीके आजमाएं. आप को कोई चीज अपने जीवनसाथी से शुरू करानी है तो वह चीज उसे गिफ्ट कर दें. जरूरी नहीं कि बर्थडे, ऐनिवर्सरी, वैलेंटाइन डे आदि ओकेजन ही हों. गिफ्ट आप कभी भी दे सकती हैं. उदाहरण के लिए उन्हें जींस, जैकेट, टीशर्ट, जैकेट वगैरह गिफ्ट कर दें. जींस पहन कर वे अपनी उम्र से कम नजर आएंगे और स्मार्ट दिखेंगे. यदि आप के पति के बाल कम हैं या वे गंजे हैं तो उन्हें कैप गिफ्ट कर दीजिए. वे कैप पहन कर कंफर्टेबल महसूस करेंगे और आप को भी उन के साथ चलना अच्छा लगेगा.

अगर आप चाहती हैं कि बाहर रहने पर भी उन्हें सनटैन न हो तो पुरुषों वाला सनस्क्रीन सामने रख दें और लगाने की आदत डलवाएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खामोश रह कर भी होता “इजहार ए प्यार”

मजबूत होगी बौंडिंग

अगर ड्रैसिंगटेबल पर 10 चीजें आप की पड़ी हुई हैं तो 4 उन की भी रखी जा सकती हैं. वहां पर चीजें रहेंगी तभी वे उन का यूज करेंगे. इस से आप की बौडिंग भी मजबूत होगी. अपनी बात मनवाने के लिए बहस की जरूरत नहीं होती. आप अपने हस्बैंड की केयर करें और माहौल ऐसा बना दें कि वे खुद आप की बात माने और आप के अनुसार चलें. उन की पसंद का खयाल रखें. कुछ काम उन की पसंद के करें और उन्हें कंफर्टेबल फील कराएं.

यदि आप को लगता है कि उन की शेविंग किट गंदा हो रही है तो ऐसे में आप उसे नीट और क्लीन कर के सरप्राइज दें या जो चीजें उस में मिसिंग हैं उन्हें ऐड कर दें. तब वे जब उसे खोलेंगे तो उन का मूड खुदबखुद अच्छा हो जाएगा और वे आप से अच्छा व्यवहार करेंगे.

नियमित व्यायाम को प्रेरित करें

अकसर ऐसा होता है कि आप को घरपरिवार के बच्चे दीदी पुकारते हैं जबकि उन को अंकल कहते हैं. ऐसे में पुरुष शो नहीं करते कि उन्हें बुरा लग रहा है. मगर अंदर ही अंदर वे हर्ट जरूर होते हैं. इसी तरह यदि आप उन्हें बारबार तोंद निकलने की बात पर ताने देती हैं

तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. इस के बजाय आप उन्हें जिम जाने और ऐक्सरसाइज करने को प्रेरित करें. किसी और बहाने से जिम की जरूरत समझएं.

महिलाओं की आदत होती है कि वे अपनी त्वचा पर रात में सोते समय क्रीम या लोशन लगाती है, अपने तलवों के तलवों की मालिश करती हैं. जब आप ये सब कर रही हों तो उन्हें भी ऐसा ही करने को कहें. इस से उन की पूरी बौडी नरिश हो जाएगी. आप सुबह अपने बालों में तेल लगा रही हैं तो उन से कहिए कि लाइए आप के सिर में भी तेल लगा दूं.

कुछ इस तरह पेश आएं

अगर वाशरूम में आप ने बाथरूम में एक शैंपू और कंडीशनर रखा हुआ है, मगर आप देख रही हैं कि पति महोदय कंडीशनर नहीं करते हैं तो आप एक काम करें. आप शैंपू की बोतल के अंदर ही कंडीशनर भी डाल दें और फिर मिक्स कर दीजिए. अब शैंपू की बौतल टू इन वन काम करेगी.

गरमी के मौसम में अकसर पुरुषों के अंडरआर्म्स से बहुत स्मैल आती है. ऐसे में आप उन्हें गलत तरीके से कुछ मत कहें बल्कि जब भी पास जाएं तो डियो उठा कर लगा दीजिए. यह मत कहिए कि स्मैल आ रही है. पति खुद समझ जाएंगे कि बौडी और्डर अच्छा नहीं लगता है. तब खुद ही वे फिर इस बात का खयाल रखेंगे और कहीं भी बाहर जाते वक्त इस मामले में सचेत रहेंगे.

आप घर में शावर जैल, साबुन, आफ्टर शेव ऐसे रखें जो खुशबूदार हों. नेल्स कट करने के बाद कौटन के ऊपर औयल लगा कर मालिश कर दें. इस से ड्राइनैस नहीं रहेगी और उम्र के साथसाथ नेल्स मोटे और ड्राई नहीं होंगे. नहाने के बाद भी उन्हें नाखून समेत पैरों में तेल लगाने को कहें.

याद रखें आप खुद को तो बहुत मौडर्न बना लेंगी, मगर यदि आप के पति जैसेतैसे पुराने जमाने के बन कर घूम रहे हैं तब आप का स्टैंडर्ड हाई नहीं लगेगा. स्टैंडर्ड हाई तभी लगेगा जब वे भी अपने अंदर चेंज लाएंगे.

यदि आप उन्हें बारबार तोंद निकलने की बात पर ताने देती हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. इस के बजाय आप उन्हें जिम जाने और ऐक्सरसाइज करने को प्रेरित करें. किसी और बहाने से जिम की जरूरत समझएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी का बंधन प्यार का बंधन

Valentine’s Special: स्नैक्स में परोसें दाल मसाला पूरी

अगर आप अपने लव्ड वन्स के लिए कोई नई रेसिपी ट्राय करना चाहते हैं तो दाल मसाला पूरी की ये हेल्दी रेसिपी ट्राय करें.

सामग्री

–  1/2 कटोरी मूंग छिलका दाल

–  1/2 कटोरी सूजी

–  11/2 कटोरी आटा

–  1/4 चम्मच हलदी

–  1 चम्मच धनिया पाउडर

–  1/2 चम्मच लालमिर्च पाउडर

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: घर पर बनाएं हेल्दी मक्के के Muffin

–  1/2 चम्मच सौंफ पाउडर

–  थोड़ा सा हींग पाउडर

–  2 छोटे चम्मच तेल

–  तलने के लिए तेल

–  नमक स्वादानुसार.

विधि

मूंग की दाल को 2 घंटों के लिए पानी में भिगो दें. फिर अच्छी तरह धो कर पीस लें. एक थाली में आटा, सूजी, सभी मसाले, नमक, तेल, पिसी मूंगदाल अच्छी तरह मिलाएं. फिर इस का आटा गूंध लें. गुंधे आटे की छोटी गोलियां बना लें. गोलियों को पतला बेल लें. कड़ाही में तेल गरम कर पूरियों को अच्छी तरह तल लें. सब्जी के साथ गरमगरम सर्व करें.

ये भी पझडें0 Valentine’s Special: घर पर बनाएं Dry वैजिटेबल मंचूरियन

Valentine’s Special: बुनाई के बेहतरीन नमूने

मल्टीकलर स्वैटर

सामग्री: सफेद ऊ. 100 ग्रा., नीला ऊ. 50 ग्रा., तरबूजी ऊ. 50 ग्रा., पीला ऊ. 50 ग्रा., 8 नं. की स.

विधि:

आगे का पल्ला: 60 फं. डाल कर मोतीदाना 3 इंच बुनें. फिर नीले रंग से 1 इंच प्लेन बुन कर 2 फं. नीले व 2 सफेद की 2 लाइन निकालें. फिर 1 इंच प्लेन बुनें. ऐसे ही पीले और तरबूजी ऊ. से बुनें. फिर सफेद औैर नीले ऊ. से बुनें. 8 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. 3-2-2 कर के घटाएं. 2 इंच होने पर गले की शेप दें. 10 फं. पिन पर उतारें. फिर 3-3 कर के घटाएं. कलर इच्छानुसार लगाती रहें. मुड्ढा 5 इंच होने पर बुनना बंद करें.

पीछे का पल्ला: यह भी आगे के पल्ले जैसा बुनें. इस में गला नहीं घटेगा.

बाजू: बाजू के लिए 40 फं. डाल कर पल्ले जैसा बुनें. शेप के लिए दोनों तरफ से 1-1 फं. हर चौथी स. पर बढ़ाती रहें. 10 इंच होने पर बुनना बंद कर के सारे फं. एकसाथ बंद करें. दोनों बाजू ऐसे ही बुन कर लगाएं. गले में सफेद की 4 लाइन मोतीदाना बुनें.

कैप: 80 फं. डाल कर पल्ले जैसा डिजाइन डालें. 6 इंच होने पर हर 10 फं. के बाद 3 का जोटा लगाएं. 9 इंच होने पर बाकी बचे फं. को सूई में पिरो कर खींच लें. किनारों से सिलाई कर दें.

चोटी: इस के लिए 1 मीटर लं. 3 कलर के ऊ. की चोटी बना कर लगा दें.

ये भी पढ़ें- पौधों को पानी देने के 11 टिप्स

फ्रौकनुमा स्वैटर

सामग्री: गुलाबी ऊ. 100 ग्रा., आसमानी ऊ. 100 ग्रा., डार्क ग्रीन ऊ. 50 ग्रा., 9 नं. की स., 5 बटन, थोड़ी सी स्पंज, क्रोशिया.

विधि: 80 फं. डाल कर गुलाबी ऊ. से 4 लाइन गार्टर की बुनें. फिर आसमानी रंग के ऊ. से प्लेन बुनें. हर 10 फं. के बाद 1-1 फं. बढ़ाती रहें. 1 इंच बुनने के बाद 3 लाइन गार्टर की गुलाबी से बुनें. यही क्रम 3-3 बार रिपीट करें. योक पूरा होने पर बाजू के लिए फं. अलग कर लें. केवल पल्लों के फं. स. पर चढ़ा कर पैटर्न चेंज करें. डार्क ग्रीन ऊ. लगा कर 10 सी., 2 का जोटा धागा आगे 1 सी. धागा आगे 2 का जोटा 5 सी. यही क्रम स. के अंत तक बुनें. उ. में पूरा उ. हर 4 लाइनों के बाद कलर बदलती रहें. 8 इंच होने पर 4 लाइन गार्टर की बुन कर बंद कर दें.

बाजू: फं. स. पर चढ़ाएं. पल्लों जैसा डिजाइन डालें. शेप के लिए दोनों साइड 1-1 फं. बढ़ाती रहें. 9 इंच होने पर बुनना बंद कर दें.

बौल: क्रोशिया से हर कलर के ऊ. की 1-1 लाइन चावलों की बुन कर दोनों साइडों से सूई से सिल कर सारे फं. एकसाथ खींच कर बांधें. बीच में स्पंज या रुई डाल दें. सुंदर बौल तैयार है.

रिब वाला स्वैटर

सामग्री: 500 ग्रा. पिंक ऊ., 8-9 नं. की स., स्वैटर सिलने वाली सूई.

विधि:

आगे का पल्ला: 80 फं. डाल कर 5 इंच तक 2?2 रिब बुनें. उस के बाद डिजाइन सैट करें. 2 सी. 2 उ. 2 टाइम 10 फं. की केबल 2 उ. 10 फं. की केबल 2 सी 2 उ. 2 सी 2 उ. उ. स. में उ. पर उ. सी. पर सी बुनें. 10 फं. वाली केबल चौथी स. में मोड़े 24 फं. वाली बीच की चौथी साइडों की 8वीं में मोड़ें. डाएमेड के अंदर मोती दाना बुनें. यही क्रम 14 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. 4-3-2-1 कर के 7 इंच होने पर गले के लिए 25 फं. पिन पर उतार कर 3-3-3 कर के साइडों से घटाएं. 8.5 इंच मुड्ढा होने पर बुनना बंद कर दें.

पीछे का पल्ला: आगे जैसा ही बनाएं.

बाजू: 50 फं. डाल कर 3 इंच 2?2 रिब बुनें. फिर दोनों साइड से 8 फं. में केबल बुनें. बीच का प्लेन बुनें. 2 इंच प्लेन होने पर हर सी. स. में 1-1 फं. घटाते रहें. 8 इंच बाजू होने पर सारा फं. घटाते रहें. 8 इंच बाजू होने पर सारा फं. एकसाथ बंद कर दें. दोनों बाजू ऐसे ही बुनें.

गला: 120 फं. उठा कर 2?2 रिब 10 इंच तक बुनें फिर ढीले हाथ से बुनते हुए उतार दें.

ये भी पढ़ें- जानें Oats का इस्तेमाल करने के दिलचस्प ये 5 तरीके

हरे रंग का स्मार्ट स्वैटर

सामग्री: 700 ग्राम हरा ऊ., 8 नं. की 1 जोड़ी स.

विधि:

आगे का पल्ला: 8 नं. की स. पर 120 फं. डाल कर 2?2 रिब बुनें. 8 इंच तक उस के बाद 2 फं. वाला धनियादाना बुनें.

बीच में 8 फं. की केबल 2 उ. 8 की केबल फिर धनियादाना बुनें. इसी क्रम को 13 इंच तक बुनें. फिर दोनों केबल के बीच में दोनों साइड से 1-1 फं. अंदर करते रहें. उन फं. को भी मोतीदाना बुनें. 17 इंच होने पर गले और मुड्ढे की शेप दें. मुड्ढा 4-3-2-1 कर के घटाएं. गले के लिए 20 फं. बीच वाला पिन पर उतार लें फिर दोनों साइड से 3-3 कर के बंद करते रहें. 25 इंच लं. होने पर बुनना बंद कर दें.

पीछे का पल्ला: आगे के पल्ले जैसा ही बनेगा इस में बीच की केबल नहीं बनेगी और गला नहीं घटेगा.

बाजू: 70 फं. डाल कर 2?2 रिब की बाजू बुनें. दोनों साइड से हर चौथी स. में 1-1 फं. बढ़ाते रहें. 20 इंच होने पर 4-3-2-1 कर के घटाएं. दोनों बाजू ऐसे ही बुन कर बाकी बचे फं. को एकसाथ बंद कर दें. गले के लिए 100 फं. डाल कर मोती दाना बुनें. 6 जगह से हर चौथी स. में 2 का एक जोटा लगाते रहें ताकि गोल शेप बन जाए फिर 9 इंच होने पर गले में लगा दें.

Valentine’s Special: हेयर एक्सटेंशन को मेंटेन करने के 5 टिप्स

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

बालों को लंबा करना हो , इनका स्टाइल बदलना हो,  या फिर हल्के बालों का घना दिखाना हो, हेयर एक्सटेंशन एक बढ़िया विकल्प है. हेयर एक्सटेंशन एक ऐसी एसेसरी है, जिसे अपनाने से आपका लुक बिना किसी विग या बिना किसी नुकसान के खूबसूरत बनाया जा सकता है. बालों को बिना किसी हार्म के अच्छा लुके देना चाहते हैं तो हेयर एक्यटेंशन कमाल का तरीका है. लेकिन इसे अपनाने के बाद आपका काम यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि इसे मेंटेन करने की  जिम्मेदारी भी आपकी है. अपने एक्सटेंशन को अच्छी स्थिति में रखने का तरीका है कि आप इनका ख्याल वैसे ही रखें, जैसे अपने बालों का रखते हैं. आप उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनका इस्तेमाल आप अपने कुदरती बालों पर करते हैं. इन पर बहुत हार्ड केमिकल का यूज करने से बचना चाहिए. हेयर एक्सटेंशन काफी सुंदर दिखता है लेकिन इसकी खूबसूरती बरकरार रखना इस बात पर निर्भर करता है कि आप घर पर इनकी देखभाल कैसे करते हैं. आपका एक्सटेंशन लंबे समय तक चले, इसके लिए आपको यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.

1. एक्सटेंशन को ठीक से धोएं-

एक्सरटेंशन को धोते समय ऑयल को खत्म करने के लिए अपने शैंपू को जड़ो पर लगाएं. जड़ों के पास कंडीशनर का उपयोग करने से एक्सटेंशन आपके बालों के नीचे खिसक सकते हैं, इससे ये ज्यादा समय तक नहीं चल पाएंगे. इसके अलावा  बालों को धोने के लिए बहुत गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी का उपयोग करें. क्येंाकि बहुत ज्यादा गर्म पानी स्कैल्प से तेल को खत्म कर देगा.

2. गीले एक्सटेंशन के साथ कभी ना सोएं-

अगर आप सोने जा रहे हैं, तो गीले एक्सटेंशन के साथ सोने की गलती ना करें. बेहतर है कि सोने जाने से पहले बालों को सुखा लें. जब बात एक्सटेंशन की केयर करने की हो, तो अच्छा नियम यह  है कि कभी गीले बालों के साथ ना सोएं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बाल गीले होने पर सबसे कमजोर होते हैं और सोते वक्त बाल उलझ सकते हैं . ज ब आप उलझे हुए बालों को ब्रश  करेंगे , तो स्कैल्प पर जोर पड़ेगा , जो आपके एक्सटेंशन को ढीला कर देगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: मुंहासों के लिए वरदान है Aloe vera, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

3. सावधानी से बालों को ब्रश करें-

एक्सटेंशन को सावधानी के साथ ब्रश करना चाहिए. इसके लिए अच्छी क्ैवालिटी वाला ब्रश या कंघी यूज करें. अपने बालों को सिरे से ऊपर तक , नीचे से श्ुारू करके और ऊपर की ओर बढा़ते हुए ब्रश करना चहिए. यह प्रक्रिया आपको बालों एक्सटेंशन  और स्कैल्प पर कम दबाव डालेगी. जिससे ये लेंब समय तक अच्छी स्थिति में रहेंगे.

4. बहुत अधिक हीट का प्रयोग न करें-

जब आप अपने बालों के एक्सटेंशन पर बहुत अधिक गर्मी का उपयोग करेंगे, तो ऑरीजनल बालों की तरह यह भी डैमेज हो जाएंगे. चूंकि एक्सटेंशन मानव के बालों से ही निर्मित हैं, इसलिए ये खराब हो सकते हैं. एक बार एक्सटेंशन डैमेज हो जाने के बाद आपके पास इसे बदलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. फिर आप चाहें कितने भी कंडीशनिंग ट्रीटमेंट क्यों न ले लें.

5. कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें-

चूंकि आपके एक्सटेंशन वाले बाल पूरी तरह से जड़ से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन्हें नेचुरल ऑयल नहीं मिलेगा. ऐसे में इन्हें नमी युक्त और चमकदर बनाए रखने के लिए आपको वीकली कंडीशनिंग ट्रीटमेंट बुक कराना पड़ सकता है.

एक्सटेंशन को लंबे वक्त तक बनाए रखने के लिए यहां बताए गए टिप्स जरूर फॉलो करें .  इससे आपका एक्सटेंशन लंबे समय तक टिका रहेगा .

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: बनें खुद की ब्यूटी एक्सपर्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें