GHKKPM: श्रुति से होगा भवानी और चौह्वाण परिवार का सामना, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेने वाली है तो वहीं सई (Ayesha Singh) के फैंस विराट (Neil Bhatt) को सोशलमीडिया पर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वहीं शो में सई के लिए हैंडसम हंक लाने की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच शो में जल्द नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी का हुआ एक्सीडेंट

अब तक आपने देखा कि भवानी ने विराट और सई के तलाक की बात बताने के लिए  सोनाली को फटकार लगाती है. हालांकि सोनाली, भवानी से बहस करते हुए कहती है कि सई और विराट के रिश्ते की टूटने की वजह अश्विनी है. वहीं भवानी भी सोनाली की बात पर यकीन करते हुए निनाद और अश्विनी को जिम्मेदार ठहराती है. इसी के साथ सीढ़ियों पर जाते वक्त भवानी गिर जाती है और उसे चोट लग जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने वनराज ने तोड़ा समर-नंदिनी का रिश्ता, मिला करारा जवाब

सोनाली बताएगी परिवार को सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी को उसी अस्पताल में परिवार ले जाएगा. जहां पर श्रुति एडमिट होगी. वहीं सम्राट की मुलाकात विराट से होगी. हालांकि सम्राट उसे भवानी के बारे में नहीं बताएगा. इसी बीच एक नर्स विराट को श्रुति की स्थिति के बारे में बताएगी, जिसे सुनकर परिवार वाले विराट पर फिर तंज कसने लगेंगे, जिसके चलते विराट वहां से चला जाएगा. लेकिन विराट का पीछा करते हुए सोनाली, श्रुति को देखेगी जहां पर विराट उसके बच्चे को गोद में लिए बैठा होगा. इसी के चलते सोनाली पूरे परिवार को सच बताने जाएगी.

श्रुति से मिलेगी भवानी

आगे आप देखेंगे कि सोनाली पूरे परिवार को विराट को श्रुति के बच्चे का पिता बताएगी, जिसके सबूत में वह अस्पताल में एस चौहान के नाम के पेपर्स दिखाएगी. सोनाली की बात पर भरोसा करके पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. वहीं भवानी वीलचेयर में श्रुति से मिलने जाएगी और पूछेगी कि क्या वह श्रुति है, जिसने विराट और उसके परिवार को बर्बाद कर दिया. इसी बीच खबरों की मानें तो श्रुति के बच्चे की खबर जानकर वारिस होने की सोच से भवानी, श्रुति को घर ले जाने का फैसला करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी का होगा एक्सीडेंट, श्रुति के बच्चे की बात जानेगी सोनाली

GHKKPM: भवानी का होगा एक्सीडेंट, श्रुति के बच्चे की बात जानेगी सोनाली

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी (Aishwarya Sharma) और सोनाली, विराट (Neil Bhatt) को ताने मारती नजर आ रही हैं. तो वहीं अपमकिंग एपिसोड में श्रुति के बाद उसके बच्चे का भी सच चौह्वाण परिवार के सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update) …

विराट ने छोड़ा घर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Mirza (@aaliya_x_creation)

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार के सवालों से परेशान होकर विराट घर छोड़ने का फैसला करता है. हालांकि भवानी चाहती है कि विराट और सई के बीच का रिश्ता एक बार फिर ठीक हो जाए. लेकिन ओंकार और सोनाली, विराट की हरकत का जिम्मेदार भवानी को मानते नजर आ ती है. वहीं भवानी इस दौरान गुस्से में चली जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज को काव्या से बड़ा दोषी ठहराएगी नंदिनी, परिवार के सामने कहेगी ये बात

सोनाली को पता चलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshian (@ayeshasingh_fangirl)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि झगड़े के दौरान सीड़ियों में भवानी का पैर फिसल जाएगा और उसका सिर लग जाएगा, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल जाएगा. जहां सभी की मुलाकात सई से होगी. इसी बीच सोनाली, विराट की गोद में बच्चे को देखेगी. वहीं इस दौरान विराट कहता नजर आएगा कि उसकी मां अभी आती ही होगी, जिसे सुनकर सोनाली हैरान रह जाएगी. वहीं ये पूरी बात जाकर चौह्वाण परिवार को बताएगी.

श्रुति को जिम्मेदार मानेगा सम्राट

दूसरी तरफ, पाखी और सम्राट के बीच बहस होगी, जिसमें सम्राट, श्रुति को जिम्मेदार मानते हुए कहेगा कि अगर श्रुति उसके सामने आई तो वह उसे छोड़ेगा नहीं. हालांकि पाखी, सम्राट से कहेगी कि केवल श्रुति की गलती नही है. विराट भी उतना ही दोषी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल के सामने पड़ेंगे तारक मेहता को कोड़े! पढ़ें खबर

GHKKPM: श्रुति को लेकर विराट से सवाल करेगी पाखी, मिलेगा करारा जवाब

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नया मोड़ लेने के लिए तैयार है. जहां सई (Aishwarya Sharma) के घर छोड़कर जाने से पूरा चौह्वाण परिवार नाराज है तो वहीं विराट (Neil Bhatt)की श्रुति के लिए चिंता सई को खल रही है. इसी बीच सीरियल में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

सई ने मारा ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

अब तक आपने देखा कि अस्पताल में सई की मुलाकात श्रुति से होती है. जहां वह सई को पता चलता है कि श्रुति ही विराट की पत्नी है, जिसके बाद वह टूट जाती है. हालांकि डौक्टर होने चलते वह पुलकित को श्रुति के औपरेशन के लिए मनाती है और वह सफल भी हो जाते हैं. वहीं सई एक बार फिर विराट को ताना देती हुई नजर आती है कि उसकी आंखों में श्रुति के लिए चिंता साफ नजर आती है, जिसके जवाब में विराट उसे भरोसा ना करने की बात कहता है.

ये भी पढें- Anupama: शाह परिवार से दूर जाने का फैसला करेगी अनुपमा, देगी फैमिली को झटका

पाखी करेगी विराट से सवाल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि श्रुति के औपरेशन के बाद विराट घर लौटेगा. जहां पाखी, विराट से श्रुति को लेकर सवाल करती नजर आएगी कि वह क्यों थका हुआ है. लेकिन विराट उससे कहेगा कि वह उसके मामले में दखल ना दे, जिसके चलते निनाद और अश्विनी आकर विराट से सवाल पूछते नजर आएंगे. वहीं बात इतनी बढ़ जाएगी कि भवानी, विराट से सई को घर लाने या फिर खुद घर छोड़ने की बात कहेगी.

कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड में श्रुति चौह्वाण हाउस में एंट्री लेते हुए नजर आएगी. वहीं अपने बच्चे को विराट का ना देगी, जिसके चलते भवानी उसे घर में रखने से मना नहीं करेगी. हालांकि पाखी को इस बात से बेहद गुस्सा करती हुई नजर आएगी. वहीं पाखी की शादीशुदा जिंदगी में ध्यान न देने के चलते सम्राट परेशान नजर आएगा और घर छोड़ने का फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा के एक्सीडेंट से टूटा अभिमन्यू का दिल, #abhira फैंस को लगा झटका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फैंस के बीच काफी पौपुलर है. जहां सीरियल में पाखी और सई की लड़ाई दर्शकों का दिल जीतती है तो वहीं विराट और सई की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. हालांकि इन दिनों शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबरें हैं कि सीरियल की सई यानी लीड एक्ट्रेस  एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) को कोरोना हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई को हुआ कोरोना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

खबरों की मानें तो शुक्रवार की शाम को आयशा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus) आई है. हालांकि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. इसी के चलते वह शूटिंग से दूर थीं. वहीं इस खबर पर मोहर लगाते हुए शो के निर्माता राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ”जैसे ही आयशा सिंह को हल्के लक्षणों के बारे में पता चला, उन्होंने शो से छुट्टी ले ली और लगातार मेडिकल हेल्प ले रही हैं. सेट पर पूरी सावधानी बरतते हुए पूरी कास्ट और क्रू का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है. साथ ही बीएमसी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी मालविका की मदद तो वनराज-अनुज आएंगे साथ, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

कहानी में आएगी नया ट्विस्ट

सीरियल की बात करें तो सीरियल की लीड होने के चलते शो की पूरी कहानी सई यानी आयशा सिंह के इर्द गिर्द घूमती है. वहीं उनके कोरोना पॉजिटिव होने से सीरियल की कहानी का फोकस अब श्रुति और विराट पर दिखाया जाने वाला है. वहीं खबरों की मानें तो इस बार शो की कहानी सई की बजाय पाखी, विराट और श्रुति के उपर फोकस करते हुए नजर आने वाली है.

बता दें, सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई, विराट और श्रुति के रिश्ते की बात जानकर चौह्वाण परिवार को छोड़ कर चली गई है. वहीं उसकी मुलाकात अस्पताल में श्रुति से भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां सई चौह्वाण परिवार और विराट को छोड़कर चली गई है तो वहीं पाखी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट (Neil Bhatt), सई (Ayesha Singh) की चिंता करने की बजाय पाखी (Aishwarya Sharma Bhatt) संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

विराट-पाखी का वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के रोल में नजर आने वाली ऐश्वर्या शर्मा अक्सर अपनी #Reels से फैंस का दिल जीतती हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने विराट यानी अपने औफ स्क्रीन पति नील भट्ट के संग एक वीडियो (Aishwarya Sharma Bhatt Insta) शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा को साथ चलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि नील भंडारा खत्म होने की बात कर रहे हैं. रियल लाइफ कपल की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर मजेदार रिएक्श देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

सई-विराट की कहानी में आएगा नया मोड़

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई घर छोड़कर अपनी पढ़ाई में लग गई है. वहीं विराट श्रुति का ख्याल रखता हुआ नजर आ रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में सई-विराट की गलतफहमी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. दरअसल, सई एक मेडिकल इंटर्न के रूप में श्रुति से मिलने वाली है. जहां श्रुति की फाइल में वह उसका नाम श्रीमती एस चव्हाण लिखा हुआ देखेगी. हालांकि वह शक नही करेगी और वह उससे पूछेगी कि उसका पति क्या करता है और वे कितने समय से शादीशुदा हैं, जिसका जवाब देते हुए श्रुति कहेगी कि वह प्रशासनिक सेवा में काम करता है और उनकी शादी को 1.5 साल हो चुके हैं. इसी बीच पुलकित कहेगा कि उन्हें जल्द ही उसका इलाज करने की जरूरत है ताकि वह हेल्दी लाइफ बिता सके. वहीं इस दौरान विराट कमरे में आएगा और सई और पुलकित को पता लगेगा कि विराट ही श्रुति का पति है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie के आदित्य ने छोड़ा सीरियल, अब क्या करेगी मालिनी

GHKKPM: सई को दोषी ठहराएगी पाखी, विराट करेगा फैसला

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में श्रुति के कारण सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है. जहां पूरा परिवार सई के साथ खड़ा हो गया है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) एक बार फिर सई को दोष देती नजर आ रही है. इसी के चलते सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई ने किया फैसला

अब तक आपने देखा कि विराट, सई से कहता है कि वह अपने दिमाग में एक अधूरी तस्वीर बना रही है. लेकिन सई उसकी एक भी बात नहीं सुनती और उसे घर छोड़ने की बात कहती है. हालांकि वह विराट से कहती है कि अगर वह उसे बता देगा कि श्रुति कौन है तो वह घर छोड़कर नहीं जाएगी. पर विराट, सई की जान खतरे में डालने से रुकते हुए उसे कुछ नही बता पाता.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज के खिलाफ मालविका को भड़काएगा वनराज, सीरियल में आएंगे नए ट्विस्ट

सई को घर छोड़ने से नहीं रोकेगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आ देखेंगे कि विराट की चुप्पी को देखते हुए सई गुस्से में घर छोड़ती हुई नजर आएगी. वहीं सई, विराट को अपनी शादी की अंगूठी लौटते हुए घर छोड़ देगी. लेकिन विराट सोचेगा कि वह अब अपने शब्दों को नहीं दोहराएगा क्योंकि उसके पास खुद को निर्दोष साबित करने की ताकत नहीं बची है.

पाखी फिर करेगी सई पर वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat_daily_stories

दूसरी तरफ पाखी एक बार फिर सई को जिम्मेदार ठहराएगी. दरअसल, भवानी, निनाद से पूछेगी कि विराट घर लौटा या नहीं. जिस पर सोनाली, पाखी को ताना मारते हुए कहेगी क्या उसने कल रात विराट को घर लौटते देखा या नहीं. लेकिन पाखी कहेगी कि वह किसी की जासूसी नहीं करती है. वहीं पाखी, सई को जिम्मेदार ठहराते हुए कहेगी कि करिश्मा सही है क्योंकि सई ने विराट के साथ रात बिताने का अधिकार खो दिया है और इसलिए विराट किसी और के साथ रह रहा है. वहीं सम्राट केवल श्रुति को दोष न देने की बात कहते हुए कहेगा कि इन सब में विराट भी जिम्मेदार है. लेकिन पाखी सई को दोषी ठहराएगी.

ये भी पढ़ें- आदित्य-मालिनी की शादी के बाद Imlie लेगी बड़ा फैसला, आर्यन संग करेगी ये काम

GHKKPM: सई होगी बेहोश तो विराट पर उठेंगे कई सवाल, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है. जहां सई (Ayesha Sharma) और विराट (Neil Bhatt) का रिश्ता टूटने की कगार पर है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) और सम्राट एक दूसरे को अपनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update)…

विराट पर उठे सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pari (@ayesha_my_heartbeat)

अब तक आपने देखा कि विराट चौह्वाण परिवार को श्रुति के खिलाफ कुछ नहीं कहने की बात कहता है, जिसके चलते सई, निनाद से कहती है कि वह श्रुति के बारे में कुछ भी बुरा न कहें क्योंकि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे चुका है. वहीं पूरा परिवार सई का साथ देते हुए विराट को परिवार का नाम बर्बाद करने की बात कहता है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज को मालविका से दूर करेगा वनराज, करेगा ये काम

सई करेगी फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट अपने मिशन के चलते परिवार और सई को श्रुति की सच्चाई बताने से मना करेगा. वहीं पाखी ताना मारते हुए कहेगी कि हो सकता है कि विराट श्रुति को पहले से जानता हों. लेकिन उसने सभी से ये बात छिपाई हो. हालांकि विराट इस बात का जवाब देते हुए कहेगा कि वह उनकी सोच नहीं बदल सकता पर सच भी नहीं बता सकता. लेकिन विराट, सई को समझाने की कोशिश करेगा पर सई उसे पति का दर्जा खोने की बात कहेगी और अब हमेशा के लिए चौह्वाण परिवार से दूर जाने की बात कहेगी, जिसे सुनकर वह हैरान होगा. लेकिन अस्पताल से फोन आने पर वह घर से निकल जाएगा.

सई होगी बेहोश

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई गुस्से में अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर देगी. वहीं सम्राट सई का दरवाजा खटखटाएगा, लेकिन वह बेहोश हो जाएगी, जिसके कारण पूरा परिवार परेशान हो जाएगा. वहीं सम्राट विराट को फोन करेगा. लेकिन विराट, सम्राट की कॉल देखकर परेशान हो जाएगा कि सब ठीक है या नहीं? इस बीच खबरों की मानें तो सीरियल में जल्द ही लीप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते सई और विराट जहां एक दूसरे से दूर होंगे तो वहीं श्रुति और उसका बच्चा चौह्वाण परिवार में एंट्री लेगा.

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re

GHKKPM: श्रुति के लिए नया कदम उठाएगा विराट, सई-पाखी को लगेगा झटका

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyar Meiin) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां सई (Ayesha Singh) के दिल में विराट (Neil Bhatt) और श्रुति के लिए शक बढ़ रहा है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) इस गलतफहमी क फायदा उठाती नजर आ रही है. इसी बीच शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyar Meiin Latest Update) …

सई करेगी फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां सई के कौलेज में उसका सम्मान का आयोजन होगा, जिसके लिए पूरा परिवार खुश होगा. लेकिन एक बार फिर विराट उसके इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएगा. दरअसल, श्रुति को अस्पताल में लेबर पेन शुरु हो जाएगा. वहीं डौक्टर विराट से कहेगी कि वह बच्चे और मां में से किसी एक को ही बचा पाएंगे, जिसके चलते विराट अस्पताल में परेशान नजर आएगा. वहीं विराट के ना आने से सई तय कर लेगी कि वह विराट से दूर हो जाएगी. लेकिन अश्विनी और निनाद उसे समझाते नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus Serial (@starplus_serial_28)

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

श्रुति को चौह्वाण निवास ले जाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परेशान सई मंच पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहेगी कि उसका कोई खास नहीं है, जो उसका समर्थन कर सके. वहीं विराट, सई की इस बात को सुनेगा और कहेगा कि फिर वह कौन है. हालांकि सई कहेगी कि वह उन लोगों को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उनका समर्थन किया. लेकिन जो लोग आज उसके साथ नहीं है उसके लिए वह आज अकेला महसूस कर रही है. वहीं विराट सोचेगा कि क्या वह उसके लिए कुछ नहीं है. दूसरी तरफ खबरों की मानें तो श्रुति और उसके बच्चे की जान बच जाएगी और विराट दोनों को चौह्वाण निवास ले जाएगा और श्रुति के बच्चे को अपना नाम देते हुए उसे वारिस कहेगा, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में काफी हंगामा देखने को मिलेगा.

सई पर ताना कसती है पाखी

अब तक आपने देखा कि विराट ने दोस्‍त सदानंद की वाइफ श्रुति और उसके होने वाले बच्चे की जिम्‍मेदारी ली है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रहा है कि दोनों का ख्याल रख सके. वहीं उसने बच्चे को अपना नाम भी दे दिया है. इसी बीच विराट के सच से अनजान सई काफी परेशान नजर आ रही है. हालांकि अश्विनी और निनाद उसका हर कदम पर साथ दे रहे हैं. लेकिन पाखी, सई को हर कदम पर ताने मारती नजर आ रही है कि उसकी तरह विराट अब सई को धोखा देगा.

ये भी पढें- Bigg Boss 15: Umar Riaz के साथ Cozy होते हुए दिखीं Rashami Desai, Rakhi Sawant ने कही ये बात

Neil-Aishwarya के वेडिंग रिसेप्शन में ‘सई’ ने बिखेरे जलवे, ‘पाखी’ को दी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की शादी हो गई हैं, जिसके बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन फैंस को देखने को मिला वहीं इस रिसेप्शन में बौलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha ji) ने भी शिरकत की, जिन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया. इसी बीच सीरियल की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) भी नजर आईं, जिनकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सई यानी आयशा सिंह के लुक्स की झलक…

इस अंदाज में नजर आईं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी (Pakhi) और विराट (Virat) यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह भी नजर आईं. इस सेलिब्रेशन में वह लहंगा पहने नजर आईं. ग्रे कलर के प्रिंटेड लहंगे में आयशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे से मैचिंग की सिंपल ज्वैलरी सई यानी आयशा के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस दौरान आयशा फोटोज क्लिक करवाती भी नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

पाखी का अंदाज भी था खास

दूसरी तरफ सई के लुक को टक्कर देते हुए पाखी भी खास वेस्टर्न अंदाज में नजर आईं. औफ शोल्डर सफेद और आसमानी रंग के कौम्बिनेशन वाले गाउन में ऐश्वर्या शर्मा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विराट यानी नील भट्ट संग दोनों की जोड़ी बेहद परफेक्ट साबित हो रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सीरियल की कास्ट भी नही रही पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

बात करें सीरियल के दूसरे सितारों की तो देवयानी के रोल में नजर आने वाली मिताली नाग (Mitali Naag) भी ऐश्वर्या और नील के वेडिंग रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मल्टी कलर शिमरी साड़ी में मिताली नाग बेहद स्टाइलिश और हौट लग रही थीं. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- कपड़ों को Attractive लुक देती हैं फ्रिल्स

GHKKPM: सई की जगह विराट देगा किसी और को पत्नी का दर्जा! पढ़ें खबर

स्‍टार प्‍लस के सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में सई (Ayesha Singh) को विराट (Neil Bhatt) के लिए अपने प्यार का एहसास हो गया है. वहीं वह इंतजार कर रहे हैं कि कब विराट अपने मिशन से लौटेगा. लेकिन जल्द ही सीरियल में कुछ ऐसा होगा कि विराट को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सदानंद का वादा निभाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस एनकाउंटर में विराट अपने दोस्‍त सदानंद को मार देगा. लेकिन सदानंद अपने आखिरी वक्‍त में विराट से वादा लेगा कि वह उसकी वाइफ का ख्याल रखेगा, जिसके चलते विराट, सदानंद की बीवी श्रुति को होटल में ठहरने के लिए ले जाएगा. जहां पर वह श्रुति को अपनी पत्नी बताएगा. दूसरी तरफ सई को पता चलेगा कि विराट के अलावा मिशन से लौट आए हैं. लेकिन विराट काम का बहाना बनाकर रुक गया है.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या को तलाक के पेपर देगा वनराज, देखें Video

श्रुति को समझाता है विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

अब तक आपने देखा कि सई, विराट के लिए बुरा सपना देखती है, जिसके चलते वह डर जाती है और रोती दिखती है. वहीं विराट, श्रुति को समझाता नजर आता है कि सदानंद की मौत एक हादसा था, जिसके बाद श्रुति, विराट की बात मानने को राजी हो जाती है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कई गलतफहमियां होने वाली है, जिसके चलते पाखी जहां सई को विराट के खिलाफ भड़काएगी तो वहीं  विराट अपने फर्ज को निभाते नजर आएगा.

बता दें, हाल ही में सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के लीड एक्टर नील भट्ट औऱ ऐश्वर्या शर्मा की शादी हुई थी, जिसके बाद मुंबई में दोनों ने रिसेप्शन का आयोजन किया था. वहीं इस आयोजन में सीरियल के बाकी कलाकार पार्टी करते हुए नजर आए थे. इसी के साथ बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रेखा जी इस पार्टी का हिस्सा बनीं थीं.

ये भी पढे़ं- Bigg Boss 15: Devoleena से भयंकर लड़ाई के दौरान बेहोश हुई Shamita, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें