घर यानी सपनों का आशियाना जहां आप जिंदगी की खुशियों और गमों को अपने परिवारजनों के साथ बांटते हैं. इस घर की साजसज्जा कुछ ऐसी होनी चाहिए कि जब भी आप घर में हों तो अपने आसपास एक सुकून सा महसूस करें.
भले ही घर आप का अपना हो या किराए का, आप अकेले रहते हों या परिवार के साथ, घर आकर्षक और सुविधापूर्ण हो तो दिल को एक अनकही सी खुशी और राहत मिलती है. जितना भी समय आप उस घर में बिताते हैं वह समय आप का अपना होता है. इसलिए जरूरी है कि घर के रखरखाव और सज्जा पर ध्यान दें. समयसमय पर घर की सजावट में बड़े बदलाव करें और एक अच्छे इंटीरियर का आनंद लें. खासकर फैस्टिवल्स के समय घर को आकर्षक बनाने के आप के छोटेछोटे प्रयास त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं.
आइए, जानते हैं कैसे अपने घर के इंटीरियर को आकर्षक बनाएं:
दीवारों को पेंट करें
अगर ऐसा करते हैं तो आप को काफी कम खर्च में बड़े दिलचस्प बदलाव दिखाई देंगे. पेंट करने के लिए ऐसा कलर चुनें जो आप के व्यक्तित्व को दर्शाए और उस कमरे के अनुरूप हो. यदि आप का स्वभाव जिंदादिल और मजाकिया है तो आप सुनहरा, पीला या चटक हरा रंग चुनें. शांत और संयमित स्वभाव के हैं तो ग्रे या ब्लू कलर का शेड ज्यादा जंचेगा.
अलगअलग कमरों में कलर भी अलगअलग करें. यही नहीं कमरे की सभी दीवारों पर एक सा कलर कराने का ट्रैंड भी खत्म हो गया है. दीवारों को अलगअलग शेड से रंग कर देखिए कितना डिफरैंट और जीवंत लुक आता है.
हर दीवार का रंग अलग नहीं करना चाहते तो ड्राइंगरूम की किसी एक दीवार को बाकी से अलग कंट्रास्ट कलर में पेंट करा कर नएपन का एहसास कर सकते हैं. ज्यादा रोशनी पाने और कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कमरे की एक दीवार को डार्क कलर से पेंट कराना चाहिए.
आप चाहें तो उस पर कुछ डिजाइन बनवा कर इसे क्रिएटिव लुक भी दे सकते हैं या फिर कमरे की किसी दीवार पर ध्यान खींचने के लिए पैटर्न वाला वालपेपर लगा सकते हैं. वालपेपर आप के इंटीरियर डिजाइन को एक अलग सा लुक दे सकता है. इस में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा और दीवारों को एक बेहतरीन लुक भी मिल जाएगा. बाजार में हर तरह की डिजाइनें मौजूद हैं.
मिरर से दें घर को क्लासी लुक
अपने घर को ऐलिगैंट और मौडर्न लुक देने के लिए मिरर के जरीए ऐक्सपैरिमैंट करें. घर की दीवारों पर मिरर लगाएं. इस से रोशनी के प्रतिबिंब सभी कमरों में उजाला करते हैं और कमरे भी ज्यादा बड़े दिखते हैं. सब से जरूरी है एक स्टाइलिश मिरर चुनना और उसे सही जगह रखना. आप चाहें तो अलगअलग स्टाइल और पैटर्न वाले फ्रेम का कलैक्शन कर के दीवार पर आर्टवर्क भी करवा सकती हैं.
अगर लिविंगरूम की वाल का कलर ब्राइट या औफब्राइट है तो क्लासी मिरर लगा कर रूम को वाइब्रेंट लुक दें. रूम को ऐलिगैंट और मौडर्न लुक देने के लिए उस के सैंटर पौइंट पर मिरर लगाएं. ऐसा करने से लाइट का रिफ्लैक्शन मिरर पर पड़ने से कमरा और भी ब्राइट लगेगा.
इसी तरह बैडरूम में मिरर लगाने से यह स्पेशियस दिखेगा और साथ ही ऐलिगैंट लुक भी देगा. मिरर से बैडरूम में लाइट का रिफ्लैक्शन बढ़ेगा और कमरा ग्लैमरस लगेगा. बैड के दोनों तरफ पर रखे लैंप शेड के आसपास स्मौल साइज के मल्टीपल मिरर लगा कर आप बैडरूम को स्मार्ट लुक दे सकती हैं. आप चाहें तो किचन में छोटेछोटे ऐंटीक मिरर का कलैक्शन कर के स्मौल आर्टवर्क भी लगा सकती हैं. ये कलैक्शन दिखने में बहुत अपीलिंग और अट्रैक्टिव लगते हैं.
अगर किचन बड़ी है तो उस के अनुसार मिरर का फ्रेम, डिजाइन और साइज चुनें. बाथरूम को स्मार्ट लुक देने के लिए हेवी वेट और हेवी फ्रेम वाले मिरर का इस्तेमाल न करें बल्कि लीन मिरर का इस्तेमाल करें. बाथरूम को अगर क्लासिक टच देना चाहती हैं, तो ट्रैडिशनल फ्रेम और मैटौलिक फिनिशिंग वाले मिरर लगाएं.
घर को नए फर्नीचर से सजाएं
किसी भी घर की सजावट में फर्नीचर एक बहुत आवश्यक पहलू होता है. अपनी पसंद के अनुसार आरामदायक फर्नीचर का चुनाव करें. इस के लिए आप एक ऐसा स्टोरेज चुनें जिस में सामान रखने के लिए खाली बौक्स हों, एक बड़ा बुक सैल्व्ज बना हो साथ में नीचे वाले भाग में आप की छोटीमोटी चीजें रखने का कवर्ड बना हो. इस तरह का स्टोरेज वाला फर्नीचर आकर्षक भी लगेगा और आप के बहुत काम भी आएंगा. कुछ फर्नीचर ऐसा भी लें जो नए स्टाइल का और आकर्षक लुक वाला हो ताकि उस से घर का लुक बदल जाए.
आप एक ऐसा शोकेस या अलमारी भी खरीदें जिस में दिए गए खाली भाग में अपनी जरूरी चीजें रख सकती हों. बीच वाले भाग में दरवाजा लगवा कर उस में भी सामान जमा कर रख सकती हैं. उस में किताबें रखने के लिए भी एक बड़ा भाग होता है. इस के अलावा आप की आर्टिफिशियल ज्वैलरी और छोटामोटा सामान रखने के लिए नीचे की तरफ एक छोटा संदूक बना हो. ऐसा फर्नीचर एक पंथ दो काज का काम करता है.
शिमरी टच
आजकल लोग शिमरी फर्नीचर का इस्तेमाल करने लगे हैं. आप अपने कौफी टेबल और ऐंड टेबल में ब्रास शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं. प्लांटर्स का भी ब्रास स्टैंड हो सकता है और विंटेज क्रिस्टल झमर भी एक अच्छा एडिशन होगा. आप क्रिस्टल पैंडैंट लाइट और टेबल लैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने कुशन या रग्स पर भी शिमर टैसल्स को शामिल करें. सीक्वैंस कुशन कवर से अपने लिविंगरूम को सजाएं. गोल्डन किनारों वाले डिनर पीस को अपनी टेबल पर सजाएं. आजकल ट्रैंड में इसी तरह की कटलरी चलन में है.
कलात्मक चीजें लगाएं
अपने घर की दीवारों को कलाकृतियों के सैट, चित्रों, पेंटिंगों, किसी समारोह के पोस्टर्स, अपनी मनपसंद तसवीरों और अन्य सज्जा की चीजों से सजाने से उस की शोभा में चार चांद लग जाते हैं. दीवारों को सजाने के लिए आप अपने फर्नीचर से मैच करते हुए कलर्स और थीम्स का चुनाव करें.
आप अपने जीवन की सब से खास यादों की एक बड़ी सी तावीर फ्रेम करवाएं और उस को बैठक की मुख्य दीवार पर लगाएं या फिर अपनी यादों की छोटीछोटी तसवीरें फ्रेम करवा कर सलीके से दीवार पर सजाएं. जब लोग आप के घर आएंगे तो वे आप की सुनहरी यादों की तसवीरों को देख कर खुश होंगे और आप भी जब मन चाहे अपने घर में बैठ कर उन तसवीरों को देख कर यादें ताजा कर सकते हैं.
घर को रोशनी से सजाएं
अपने घर की लाइट्स और शेड्स में कुछ बदलाव करें और कुछ डैकोरेटिव लाइट्स ले आएं. आप अपने घर में जगहजगह छोटी और आकर्षक लाइट या लैंप लटका सकती हैं जिन की ?िलमिल रोशनी से घर दमकने लगेगा. यदि आप एक ही कमरे में बहुत सी लाइट्स लगा रही हैं तो उन के लैंप के साइज, शेप और कलर अलगअलग प्रकार के रखें.
नए परदे लगाएं
खूबसूरत परदे लगा कर घर को सजाना एक पुराना मगर आसान तरीका होता है. इन्हें लगाने के लिए आप को बस थोड़ी देर कारपेंटर का काम करना होगा. घर में मौजूद फर्नीचर से मैच करते हुए परदे कमरे को सुंदर लुक देंगे. ऐसे परदे चुनें जिन में कई सारे कलर और पैटर्न बनें हों. इस से आप का कमरा चमकने लगेगा. आकर्षक परदे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. केवल परदे बदल कर और उन्हीं के अनुसार दीवान सैट बिछा कर भी घर को खूबसूरत बनाया जा सकता है.
आजकल कौटन के अलावा नैट, सिल्क, टिशू, ब्रासो, क्रश आदि के परदे पसंद किए जा रहे हैं. नैट के परदे सब से लेटैस्ट हैं. ये सभी परदे 200 से 500 की रेंज में मिल जाते हैं. जिस कमरे में कम रोशनी की जरूरत हो वहां गहरे कलर के परदे लगाएं जिन से रोशनी कम आएगी. यदि आप कमरे को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो लाइट कलर के परदे लगाएं.
प्रकृति से जुड़ें
अगर हम थोड़ी देर प्रकृति को देखें तो वह कितनी अच्छी लगती है. जरा सोचिए प्रकृति का थोड़ा सा हिस्सा अगर घर में आ जाए तो आप का घर कितना सुंदर लगेगा. इस के लिए आप को घर की छत पर या फिर बरामदे में गार्डन बनाना होगा. आप घर के बाहर वाली खिड़कियों पर भी पौधे लगा सकती हैं. घर के अंदर भी कुछ इनडोर प्लांट्स लगा सकती हैं. आप का घर देखने में बहुत सुंदर लगेगा. टेबल पर छोटेछोटे रंगबिरंगे प्लास्टिक के फूल रख सकती हैं या फूल के वास रख सकती हैं. साथ ही आप घर के किसी कोने में खाली कांच के गिलास में रेत भर कर घर की किसी शांत जगह में रख सकती हैं.
एक बेहतर इंटीरियर डैकोरेशन के लिए सब से जरूरी है इस बात पर ध्यान देना कि घर की ज्यादा से ज्यादा जगह को कैसे इस्तेमाल किया जाए और सारा सामान व्यवस्थित तरीके से कैसे रखा जाए.