Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

मैटर हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के इंजन के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं हम लेकिन आज हम इसके इंजन की कुछ बेहतरीन क्वालिटी के बारे जानेंगे.

हुंडई ग्रैंड आई 10- नियोस के इंजन में नया और पावरफुल 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस तरह के इंजन ही हुंडई के और भी कारों में लगा है. यह एप्लिकेशन 99 बीएचपी का हेल्दी पीक पावर देता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

इससे गाड़ी को मजबूती के साथ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस जैसी लाइट वेटेड कार मे ऐसे इंजन का होना आपको हैचबैक का अनुभव देता है.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की धमाकेदार परफॉर्मेंस#MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

ऐसे समय में जब सारे सेगमेंट छोटे डिजल इंजनों से दूर जा रहे है, हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस 1.2 लीटर,74-बीएचपी डीजल इंजन का विकल्प प्रदान कर रहा है. आप इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के बीच में चुनाव कर सकते है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: जानें इंजन की खासियत

इसका इंजन बहुत पावरफुल बनाया गया है. जो कि शांत और शक्तिशाली है. जब आप नियोस को शहर के अंदर चलाते हैं तो इसका ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन आपको ट्रैफिक में होने वाली परेशानियो से बचाता है. इसके पॉवरट्रेन इंजन की वजह से.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस #MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: जानें इंजन की खासियत

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस के कई पार्ट्स और उसके इंटीरियर के बारे में हम जान चुके हैं लेकिन  आज हम इसके इंजन के बारे में जानेंगे जो किसी भी कार का अहम हिस्सा होता है. निओस का इंजन खास तरह से डिजाईन किया गया है.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस  में BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन है. साथ ही 81 bhp 1.2 पेट्रोल इंजन के अलावा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड अटोमेटेड स्पीड ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं.  अगर आप चाहे तो अपने अपने कार को सीएनजी भी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंटीरियर

सीएनजी कीट भी हुंडई देती है. जिससे आप अपने ग्रैंड आई 10 नियोस को अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेगमेंट की निओस पहली कार है जिसके इंजन में इतनी सारी खूबियां हैं.

आप जैसे चाहे वैसे अपने कार को ड्राइव करें. कार के इंजन को मजबूती से डिजाईन किया गया है जिससे आपको लंबे समय तक कोई दिक्कत नहीं आएगी. हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस  #MakesYouFeelAlive

Hyundai Grand i10 Nios: इंटीरियर

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस के अभी बहुत सारे पार्टस के बारे में जान चुके हैं. आज हम बात करेंगे. नियोस के कुछ स्पेशल फीचर के बारे में आइए जानते है इसकी क्वालिटी.

नियोस की स्टेरिंग चमड़े की कवर से लिपटी हुई है. इससे इसकी खूबसूरती तो बढ़ती ही हैं साथ में इसकी मजबूती भी बनी रहती है.

साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए बहुत अच्छा स्पेस दिया गया है. इस सेगमेंट कि पहली कार है जिसमें टचस्क्रीन फीचर दिया गया है. जिसमें आप आसानी से अपना मोबाईल और कैमरा को कनेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस – इंटीरियर

इसे पीछे सीट पर बैठे यात्री भी आसानी से देख सकते हैं. आप इस कार में बैठकर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होगी.

इसमें मौजूद सारी सुविधओं के चलते हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस #make you feel alive

हुंडई ग्रैंड i10 Nios- इंटीरियर

हुंडई ग्रैंड i10 Nios में न सिर्फ आप फ्रंट के सीट पर कंम्फर्टेबल महसूस करते हैं बल्कि आपको पीछे के सीट पर भी उतना ही आराम महसूस होगा. आइए जानते हैं क्या खासियत है पीछे के सीट की.

दरअसल, नियोस कार की पीछे के सीट को भी बहुत आरामदायक तरह से डिजाईन किया हुआ है. जिससे पीछे बैठने वाले यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो.

नियोस के सीट को अष्टकोणीय बनावट से स्टाइल किया गया है. इसके सीट पर लगे फैबरिक बहुत ज्यादा सोफ्ट हैं. वहीं इसके नीचे पैर रखने का भी पूरा जगह दिया गया है. जिससे आपको यात्रा के दौरान आराम महसूस होगा.  इससे यह मालूम होता है कि हुंडई नियोस के पीछे के सीट को लंबी यात्रा का ख्याल रखते हुए बनाया गया है.  हुंडई ग्रैंड i10 Nios में बैठना #MakesYouFeelAlive.

ये भी पढ़ें- हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस – इंटीरियर

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस – इंटीरियर

अभी तक हम  हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस  के बहुत से पार्ट्स की क्वालिटी के बारे में जान चुके हैं. आइए आज जानते हैं इसके  फ्रंट सीट के बारे में जिसे इसके सेगमेंट में खास तरह से डिजाईन किया गया है.

हुंडई ग्रैंड आई 10  निओस  के फ्रंट सीट को इतना कंफर्टेबल बनाया गया है कि आपको लंबी यात्रा पर भी ज्यादा थकान महसूस नहीं होगा. आप बहुत आराम से अपनी फैमली के साथ में लंबा सफर तय कर सकते हैं.

ये भी पढें- Hyundai Grand i10 Nios: इंटीरियर

ग्रैंड आई 10 निओस के सीट पर जो फैबरिक लगाया गया है वह बहुत आरामदायक है. इससे आपको लगातार बैठने पर भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

इसके इंटीरियर का कलर ब्लैक है. इसके अंदर जो सेमी फैब्रिक लगा हुआ है वह ग्रे रंग में है. यह दोनों रंग गाड़ी के इंटीरियर को खूबसूरत बनाती है.

Hyundai Grand i10 Nios: इंटीरियर

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस का इंटीरियर बेहद ही शानदार तरीके से डिजाईन किया गया है. यह बाहर से दिखने में जितना खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा अंदर से कम्फर्टेबल है. आइए जानते हैं इसके इंटिरियर के बारे में.

गाड़ी के अंदर का स्पेश बहुत आरामदायक है. हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस  का फ्रंट केबिन इस सेगमेंट की कार में सबसे बड़ा बना हुआ है. गाड़ी के अंदर कदम रखते ही आपको आरामदायक महसूस होगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: #MakesYouFeelAlive

फ्रंट मे बना हुआ डैशबोर्ड भी बहुत शानदार तरीके से डिजाईन किया हुआ है. जो सामने बैठे लोगों को कंफर्टेबल फील कराएगा.

Spending time in the Hyundai Grand i10 Nios #MakesYouFeelAlive.

Hyundai Grand i10 Nios: #MakesYouFeelAlive

Hyundai Grand i10 Nios के बारे में अभी तक हम उसके फ्रंट और साइड के पार्ट के बारे में जान चुके हैं, लेकिन आज हम इसके बैक के कुछ खास पार्ट्स की खूबसूरती के बारे में जानेंगे.

Nios का बैक एक बेहतरीन कोण के आकार में बना हुआ है. कार के लाइट के बीच में कार का Logo  डिजाइन किया हुआ है. इससे कार का नाम ऊभर कर आ रहा है. पीछे का लुक भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है.

ये  भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Exterior

वहीं कार की लाइट जब जलती है तो हुंडई Grand i10 Nios का Logo और भी ज्यादा आकर्षित करता है. पीछे का यह डिजाइन सभी को खूब पसंद आ रहा है. कार कि लाइट को भी एक स्पेशल डिजाइन में लगाया गया है.

Grand i10 Nios  कार का यह प्वाइंट ही पीछे के सारे लुक को चेंज कर दे रहा है.

Hyundai Grand i10 Nios: Exterior

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस  कि सबसे बड़ी खासियत है कि इस कार की डेलाइट बाकी अन्य कारों के मुकाबले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

यह जब जलती है तो अपने आस-पास बहुत सारे प्रकाश को फैला देती है. इससे आस-पास में भी उजाला छा जाता है. यह लाइट गाड़ी के खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: Exterior

वहीं अगर बात करें इस कार कि छत कि तो फ्लोटिंग रूफ है. जिसके आस-पास ब्लैक आउट सी पीलर लगा हुआ है.

इसके पहिए में डॉयमंड एलॉय लगा हुआ है जो जाम लगने में भी पहिए पर कोई असर नहीं होने देगा.

आप इस कार में बेठकर लंबे सफर पर जा सकते हैं आपको कोई जदिक्कत महसूस नहीं होगी.

Hyundai Grand i10 Nios: Exterior

हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस एक स्पोर्टी कार है जो हर तरह से आरामदायक है, जिसे प्रमाण की कोई आवश्यकता नही है. एक बोल्ड, ग्लॉसी ब्लैक, कैस्केडिंग ग्रिल के साथ स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स आपको आकर्षित करती हैं. साथ ही Boomerang के आकार का LED DRLs  और प्रोजेक्टर फॉग लैंप एड कैरेक्टर को फ्रंट-एंड से जोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: उम्मीद से कहीं ज्यादा

Hyundai Grand i10 Nios मे कोई बुरा एंगल नहीं है, ये आपकी सहूलियत के हिसाब से फिट बैठता है. इसीलिए हुंडई ग्रैंड आई 10 Nios निश्चित रूप से #MakesYouFeelAlive.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें