बीते दिनों कईं टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हुई है, जिनमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भी शामिल है. वहीं फैंस भी इस बात से बेहग खुश हैं. हाल ही में शो के सेट की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) कुछ अलग लुक में नजर आए थे, जिसके बाद फैंस सीरियल में आने वाले नए ट्विस्ट जानने के लिए एक्साइटेड हो गए थे और अब शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें लौकडाउन के बाद आने वाली कहानी की झलक देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं क्या शो के नए प्रोमो में..
डबल रोल में नजर आएंगी नायरा
नए प्रोमो के मुताबिक एक बार फिर से नायरा सिंघानिया (शिवांगी जोशी) अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेगी. सीरियल के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गोयनका हाउस को किसी की बुरी नजर से बचाने के लिए वो डबल रोल निभाएगी और उसको देखकर कार्तिक (मोहसिन खान) भी परेशान हो जाएगा और उससे ये सब जल्द से जल्द खत्म करने को कहेगा.
सीरियल में होगी नई एंट्री
View this post on Instagram
नए सिरे से कहानी को शुरु करते हुए प्रोमो में नई कहानी और नए किरदार अलका कौशल की भी एंट्री दिखाई दे रही है. अलका कौशल के रोल की वजह से ही नायरा और कार्तिक की जिंदगी में एक नया भूचाल आएगा और खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए नायरा अपनी नकली जुड़वा बहन टीना का सहारा लेगी, जिसमें उसका परिवार उसका साथ देगा.
इसी हफ्ते शुरु हुई है शूटिंग
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद थी और तीन महीने तक किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हुई थी. वहीं इसी हफ्ते मुंबई में कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु की जा चुकी है और इनमें से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी है. इसी के साथ प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि शिवांगी जोशी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा नहीं कहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न