New Promo: फैमिली को बचाने के लिए डबल रोल निभाएगी ‘नायरा’, पढ़ें खबर

बीते दिनों कईं टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हुई है, जिनमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भी शामिल है. वहीं फैंस भी इस बात से बेहग खुश हैं. हाल ही में शो के सेट की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) कुछ अलग लुक में नजर आए थे, जिसके बाद फैंस सीरियल में आने वाले नए ट्विस्ट जानने के लिए एक्साइटेड हो गए थे और अब शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें लौकडाउन के बाद आने वाली कहानी की झलक देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं क्या शो के नए प्रोमो में..

डबल रोल में नजर आएंगी नायरा

नए प्रोमो के मुताबिक एक बार फिर से नायरा सिंघानिया (शिवांगी जोशी) अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेगी. सीरियल के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गोयनका हाउस को किसी की बुरी नजर से बचाने के लिए वो डबल रोल निभाएगी और उसको देखकर कार्तिक (मोहसिन खान) भी परेशान हो जाएगा और उससे ये सब जल्द से जल्द खत्म करने को कहेगा.

सीरियल में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Kaushal (@ialkakaushal) on

नए सिरे से कहानी को शुरु करते हुए प्रोमो में नई कहानी और नए किरदार अलका कौशल की भी एंट्री दिखाई दे रही है. अलका कौशल के रोल की वजह से ही नायरा और कार्तिक की जिंदगी में एक नया भूचाल आएगा और खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए नायरा अपनी नकली जुड़वा बहन टीना का सहारा लेगी, जिसमें उसका परिवार उसका साथ देगा.

इसी हफ्ते शुरु हुई है शूटिंग

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद थी और तीन महीने तक किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हुई थी. वहीं इसी हफ्ते मुंबई में कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु की जा चुकी है और इनमें से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी है. इसी के साथ प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि शिवांगी जोशी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा नहीं कहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

3 महीने बाद फिर से शुरु हुई ‘ये रिश्ता’ की शूटिंग, नए लुक में दिखे ‘नायरा-कार्तिक’

कोरोनावायरस के कहर के बीच सीरियल्स की शूटिंग की इजाजत दे दी गई है. सरकार द्वारा गाइडलाइंस के साथ सेट पर स्टार्स और वर्कर्स की सेफ्टी के लिए कई तैयारियां की गई हैं. वहीं फैंस के फेवरेट शोज में से एक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी चालू हो चुकी हैं. इसी बीच सेट पर पहुंचे सभी एक्टर्स मास्क पहने नजर आए, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं शो के सितारों की वायरल फोटोज….

सेट पर दिखा कोरोना का खौफ

सीरियल की शूटिंग के चलते मुंबई में मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) मास्क पहनें नजर आए, जिसकी फोटोज में दोनों का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं वायरल फोटोज में सेट पर सभी कलाकारों और बाकी टीम मेंबर्स को मास्क पहने हुए नजर आए. साथ ही फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

मोहसिन और शिवांगी आए साथ नजर

सेट से सामने आई एक फोटोज में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) बेड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जहां शिवांगी जोशी के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखी जा रही है वहीं मोहसिन खान के चेहरे पर शिकन देखने को मिल रही है. इसी के साथ मोहसिन का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें मोहसिन के बाल बढ़ गए है्ं और वौ काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं शिवांगी कर्ली बालों में नजर आ रही हैं और पहले से ज्यादा क्यूट लग रही हैं.

होने वाली है नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

Kuch samajh sa nahi aa raha…..

A post shared by Alka Kaushhal (@alkabadolakaushal) on

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही अलका कौशल की एंट्री होने वाली है. नई स्टोरी के साथ खबरें है कि उनके किरदार की वजह से ही नायरा और कार्तिक के रिश्ते में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. वहीं शो के प्रौड्यूसर राजन शाही ने भी लॉकडाउन के बाद नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

 

View this post on Instagram

 

@khan_mohsinkhan #khanmohsinkhan #momo #mohsinkhan

A post shared by khanmohsinkhan Hotiee Momo (@mohsinmomofangirl) on

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं. लेकिन हाल ही में दिए एक बयान में शिवांगी ने कहा है कि जल्द ही फैंस को सरप्राइज मिलेगा और वो इसी सीरियल से जुड़ी रहने वाली हैं. अब देखना है कि लॉकडाउन के बाद शो में कौनसे नए ट्विस्ट और नई एंट्री देखने को मिलने वाली है.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

अनलॉक 1 के बाद से सीरियल्स की शूटिंग भी धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. हाल ही में राजन शाही के एक शो की शूटिंग शुरू की गई थी, जिसके बाद उनके सबसे पौपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पर फैंस ने अपनी राय रखते शो को दोबारा टीवी पर लाने की गुजारिश की थी. वहीं बीते दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग भी शुरु होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूटिंग नही शुरू हो पाई. इसी बीच शूटिंग के शुरू होते ही शो की कहानी में 5 बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है नए बदलाव…

नहीं दिखेगा नायरा-कार्तिक की बेटी का ट्रैक

लॉकडाउन से पहले जहां ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का ट्रैक चल रहा था. वहीं अब नायरा और कार्तिक की बेटी का ट्रैक मेकर्स ने हटाने का फैसला लिया है. क्योंकि ये गाइडलाइन्स के चलते 10 साल से छोटे बच्चे सेट पर अलाउड नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

वंश और कैरव भी नहीं दिखेंगे

कोरोनावायरस गाइडलाइन्स के चलते तन्मय ऋषि और मैज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से कुछ दिन के लिए गायब नजर आने वाले हैं यानी फैंस को नायरा कार्तिक के साथ कायरव की जोड़ी नही दिखने वाली है.

नहीं दिखेंगी दादी

 

View this post on Instagram

 

Unglich ring daal de ft. Kaira…✨ . . . @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @starplus @nidhhiagerwal @jyoticatangri . . #kaira #shivin #yrkkh

A post shared by Aisha❣ (@avneil__kaira__) on

कोरोनावायरस गाइडलाइंस के चलते टीवी सीरियल्स के सेट पर बच्चों के साथ-साथ 60 साल से ज्यादा उम्र के बड़े लोगों को भी आना मना है, जिसके चलते शो में सुहासिनी दादी भी कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग से दूर रहेंगी.

नायरा-कार्तिक का रोमांस रहेगा अधूरा

कोरोनावायरस गाइडलाइन के मुताबिक अब टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में लोगों को रोमांटिक सीन नहीं दिखेंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेट पर नई गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करते हुए इंटीमेट और रोमांटिक सीन फिल्माने की सख्त मनाही होगी, जिसके चलते नायरा रोमांस भी अधूरा रहेगा.

ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फैंस को मिलेगा सरप्राइज

हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया था कि लॉकडाउन के बाद सीरियल की कहानी में बदलाव के जरिए शो के फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है.

बता दें, बीते दिनों मोहसिन खान ने एक्टिंग की दुनिया में 6 साल पूरे किए थे, जिसका जश्न मनाते हुए वह फैंस से लाइव चैट करते नजर आए थे. वहीं इस लाइव चैट में उनका लुक चेंज नजर आया था, जिसके बाद फैंस उनको सीरियल में देखने को बेताब हो गए हैं.

मोहसिन खान के एक्टिंग करियर के 6 साल पूरे, ‘नायरा’ के ‘कार्तिक’ ने ऐसे मनाया जश्न

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग दोबारा शुरू होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच फैंस का दिल जीतने वाले कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) को इंडस्ट्री में 6 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में टीवी की दुनिया में पौपुलर एक्टर्स में से एक मोहसिन खान नें 6 साल के अपने करियर का जश्न  अपने फैंस के साथ मनाया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन (Mohsin Khan) के फैंस के साथ औनलाइन सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

फैंस के साथ मिलकर मोहसिन खान ने मनाया जश्न

mohsin

इंडस्ट्री में 6 साल पूरे होने की खुशी का जश्न मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने खास फैंस के साथ मनाते हुए लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से बात की. वहीं सोशल मीडिया पर पूरे दिन फैंस मोहसिन खान (Mohsin Khan) की फोटोज का कोलाज बनाकर शेयर करते रहे.

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

मोहसिन खान के खास दोस्त ने भेजा ये तोहफा

mohsin-khan

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी ने भी मोहसिन खान (Mohsin Khan) के नाम एक खास तोहफा भेजा. इसी बीच अपने फैंस और दोस्तों का प्यार देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

फैंस ने मोहसिन खान को भेजे कई कार्ड

 

View this post on Instagram

 

Happy father’s day 🎉 #happyfathersday #mohsinkhan #momo @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876

A post shared by Mitali loves kaira and family (@fantastic_shivin) on


6 साल पूरे होते ही मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस ने उन्हें ढेर सारे खूबसूरत कार्ड्स भी भेजे. इसी के साथ मोहसिन खान ने अपनी मम्मी पापा की एनिवर्सरी भी मनाते हुए नजर आए.

सोशलमीडिया पर फैंस करते हैं वीडियो शेयर

‘लव बाय चांस’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) की शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) संग वीडियो अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- नए ट्रैक के साथ शुरू होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, प्रोड्यूसर राजन शाही ने किए कई खुलासे

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, जिसके चलते स्टार्स का अपने लुक और स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं अब देखना है कि लौकडाउन के बाद शो के ट्रैक में क्या क्या बदलाव आएंगे.

नए ट्रैक के साथ शुरू होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, प्रोड्यूसर राजन शाही ने किए कई खुलासे

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने टीवी और फिल्म शूटिंग करने की इजाजत दे दी है. वहीं फैंस भी फेवरेट सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rista Kya Kehlata Hai) और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने भी सीरियल को लेकर फैंस के लिए नई जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं राजन शाही….

शूटिंग शुरू करने के लिए फैसले का है इंतजार

एक इंटरव्यू के दौरान राजन शाही ने कहा है कि, ‘मैंने शूटिंग शुरु करने के लिए कोई तारीख जारी नहीं किया है. मैं अभी बाकी लोगों के फैसलों का इंतजार कर रहा हूं. एक इंडिविजुअल प्रोड्यूसर के तौर पर मैं इस बारे में कमेंट नहीं कर पाऊंगा.’

गाइडलाइन्स के चलते बदलाव आएंगे नजर

राजन शाही ने आगे बताया है कि, ‘सरकार द्वारा बताई गई सारी गाइडलाइन्स को हम आने वाले दिनों में फॉलो करने वाले हैं. सेट पर 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा बड़े लोग नहीं आएंगे. तो हां, हम जब कभी भी शूटिंग शुरु करेंगे, इन बातों को ध्यान में रखेंगे. ब्रेक के बाद हम एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ कमबैक करने वाले हैं.’

शो के ट्रैक में होंगे कई बदलाव

लॉकडाउन शुरू होने से के पहले जहां शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक-नायरा की बेटी की कहानी शुरु होने वाली थी. लेकिन अब कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच कायरा के ट्रैक को पूरी तरह बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Wishing @swatichitnisofficial a very happy birthday ! #yehrishtakyakehlatahai #stayhomestaysafe #directorskutproduction @rajan.shahi.543

A post shared by Directors Kut Production (@directorskutproduction) on

बता दें, शो में 10 साल तक की उम्र के बच्चों के शूटिंग ना करने की सलाह दी गई है, जिसके बाद शो में अब कायरव भी नजर नही आएंगे. वहीं हो सकता है कि कार्तिक की दादी भी इस शो में न नजर आएं.

Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी रोहन मेहरा (Rohan Mehra) और कांची सिंह(Kanchi Singh) को 4 साल हो चुके हैं. दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ है. वहीं अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए रोहन मेहरा(Rohan Mehra) ने कांची (Kanchi Singh)संग एक खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वाररल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं रोहन (Rohan Mehra) संग कांची की वायरल फोटोज…

कांची के लिए रोहन मेहरा ने लिखा खास मैसेज

रोहन मेहरा (Rohan Mehra) द्वारा शेयर की गई फोटो में कांची सिंह (Kanchi Singh) उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहन मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘साथ का चार साल मुबारक हो. हमने काफी लम्बा सफर तय किया है.’ इससे पहले भी रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की कई रोमांटिक फोटोज को शेयर कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy 4 years of togetherness ❤️ We have come a long way 😍 @kanchisingh09

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

 कांची भी शेयर कर चुकी हैं खास मैसेज

इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वहीं रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिश्ता हमेशा फैंस को कपल गोल्स देता है. हाल ही में कांची सिंह ने रोहन मेहरा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद हर किसी ने इस जोड़े के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

Good times… #fun #happiness #filmy 👫

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

सिर्फ हिना खान जानती थीं दोनों का रिश्ता

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहन मेहरा और कांची सिंह की इस लव स्टोरी के बारे में हर कोई नहीं जानता था. लेकिन इस सीरियल में रोहन की रील लाइफ मां यानी अक्षरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. वहीं आज भी हिना खान के साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी है और  अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ समेत इन 5 कपल की केमेस्ट्री मिस करेंगे आप

बता दें, इस सीरियल से शिवांगी जोशी और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में भी कहा जाता है, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था.

लौकडाउन के बीच Yeh Rishta… के ‘कार्तिक’ ने मनाई मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी, देखें फोटोज

कोरोनावायरस के चलते मुंबई के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं इसके कारण लॉकडाउन भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन खान (Mohsin Khan) की लेटेस्ट वायरल फोटोज…

मोहसिन के खास दोस्त ने भिजवाया है ये केक

मोहसिन खान (Mohsin Khan) के पड़ोसी हिमांशु गडानी ने उनके मम्मी पापा की वेडिंग एनिवर्सरी के लिए केक भिजवाया, जो कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन (Mohsin Khan) के कोरियोग्राफर है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

फैंस ने ऐसे दी बधाई

mohsin

दोस्त के घर से आए दोनों ही केक को देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की, जिसे देखकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दी है.

माता-पिता ने काटा एनिवर्सरी का केक

mohsin-khan

मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता ने केक काटकर अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. वहीं मोहसिन खान (Mohsin Khan) के माता-पिता मेहजबीन खान और अब्दुल वहीद खान ने जश्न के बाद ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई है, जिसमें वह एक-दूसरे को एनिवर्सरी का केक खिलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

Mohsin Khan को आई ‘ये रिश्ता…’ की याद

 

View this post on Instagram

 

This cutie is phenomenal…Onscreen n Offscreen!!! #daaadu n #kittuuu Lovveeee yaaaa Swaaatiiii

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने हाल ही में अपने सीरियल को काफी मिस कर रहे है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं. वहीं इन फोटोज से साफ पता चल रहा है कि मोहसिन अपने सीरियल के सेट को काफी मिस कर रहे हैं.


बता दें, मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अपने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को-स्टार रह चुकीं मोहेना कुमारी संग के साथ फोटोज शेयर की थी, जो फैंस को काफ पसंद आई थीं.

लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण सीरियल्स की शूटिंग बंद है तो वहीं फैंस शो के सितारों से दोबारा शूटिंग की मांग कर रहे हैं. हाल ही में टीवी प्रौड्यूसर्स ने सीएम उद्धव ठाकरे से शूटिंग शुरू करने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शूटिंग जल्द शुरू होगी. इसी बीच फैंस के लिए शो में आने वाले ट्विस्ट के भी खुलासे हो रहे हैं. स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में भी मेकर्स ने नए ट्विस्ट के साथ नई एंट्री की तैयारी कर ली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट….

कीर्ति की होगी वापसी

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नई हसीना की एंट्री होगी. ये नई हसीना कीर्ति के रोल में नजर आएंगी.  बता दें, कीर्ति के रोल में नजर आने वाली मोहेना कुमारी सिंह ने बीते साल शादी से पहले शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद मेकर्स नए चेहरे की तलाश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज

बेटी से मिलेंगे नायरा-कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Chaashni..rehearsals

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टेलीविजन जगत के मशहूर शोज में से एक है. लॉकडाउन से पहले सीरियल में दिखाया गया था कि कार्तिक और नायरा को पता चल गया है कि उनकी बेटी कायरा जिंदा है. ऐसे में दोनों ने अपनी बेटी को पाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हुए नजर आए थे. वहीं लॉकडाउन के बाद औडियंस देखेंगे कि नायरा और कार्तिक अपनी बेटी से मिल जाएंगे और इस तरह से गोयनका परिवार में एक बार फिर से खुशियां दस्तक दे देंगी.

आदित्य का सच आएगा सामने

 

View this post on Instagram

 

Newspaper ka shot with our Shaikh saaheb @shehzadss

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

बेटी के मिलते ही नायरा-कार्तिक को पता चलेगा कि आदित्य ही वो शख्स है जिसके चलते वह अपनी बेटी से दूर हो गए थे. ऐसे में जब नायरा और कार्तिक कायरा को घर ले आएंगे तो आदित्य का खून खौल जाएगा. आदित्य एक बार फिर से नायरा और कार्तिक की जिंदगी में तबाही लाने के लिए नए-नए प्लान बनाना शुरु कर देगा.

बता दें, हाल ही में शिवांगी के बर्थडे के दिन उनके दादा जी का निधन हो गया था, जिसके बाद वह सदमें में हैं. वहीं मोहसिन की बात करें तो वह फैंस के लिए लगातार फोटोज और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वहीं फैंस दोनों से सवाल कर रहे हैं कि वह दोबारा कब साथ नजर आएंगे.

शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही 7 साल बाद अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी फोटोज शिवांगी ने सोशलमीडिया पर शेयर करके कहा था कि ये बर्थडे उनके लिए कितना स्पेशल है, लेकिन उनका इस बर्थडे की खुशी दुख में बदल गई जब उनके दादाजी का निधन उसी दिन हो गया है. वहीं शिवांगी ने फैंस से अपना दुख शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी का इमोशनल पोस्ट…

पोस्ट में लिखी ये बात

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव चैट करने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्होंने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हेलो दोस्तों…कुछ निजी कारणों के चलते मैं आज लाइव नहीं आ पाऊंगी. माफ करिएगा और मुझे समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- 25 साल की हुई ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’, 7 साल बाद फैमिली के साथ मनाया बर्थडे 

दादाजी के कारण कैंसल किया लाइव सेशन

दरअसल, शिवांगी जोशी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने ये लाइव सेशन कैंसिल करने की वजह बताते हुए पोस्ट में लिखा कि, ‘दुर्भाग्यवश कल ही मैंने अपने दादाजी को खो दिया है…भगवान करें वो इस वक्त मुस्कुरा रहे हो और आसमान से हमारी ओर ही देख रहे हो.’

दादाजी की प्यारी थीं शिवांगी

शिवांगी अपने दादाजी के बेहद करीब थीं और फैमिली आउटिंग पर शिवांगी जोशी अपने दादाजी को भी साथ ले जाया करती थी और इस दौरान सभी लोग मिलकर खूब मस्ती करते थे. वहीं जब शिवांगी के दादाजी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आते थे तो सेट पर अलग ही रौनक देखने को मिलती थी. शिवांगी जोशी के दादाजी काफी जिंदादिल थे और अपनी मौजूदगी से वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

बता दें, शिवांगी जोशी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आकर उनके दादाजी अक्सरप सरप्राइज दिया करते थे, जिसके चलते शिवांगी बेहद खुश होती थी. वहीं उनका शिवांगी के बर्थडे पर निधन होना शिवांगी के लिए एक सदमा है.

#coronavirus: Cannes में डेब्यू नही करेंगी Shivangi Joshi, फैंस का टूटा दिल

कोरोनावायरस का जहां असर आम आदमी पर पड़ रहा है. वहीं इसका असर बौलीवुड और टीवी सितारों पर पड़ रहा है. दरअसल, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपनी पहली फिल्म ‘ऑवर ओन स्काई’ के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes film Festival) का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या है वजह….

कोरोनावायरस के चलते रद्द हुआ कांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी जोशी इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू नहीं कर पाएंगी. कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 (Cannes film Festival) को रद्द कर दिया गया है, जिसके कारण शिवांगी जोशी की फिल्म भी नहीं रिलीज हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी को ‘बीवी’ बोलता है ये फेमस TV एक्टर, क्या होगा मोहसिन खान का रिएक्शन?

औनलाइन रिलीज होगी शिवांगी की फिल्म

Cannes film Festival के पोस्टपोन होने के बाद मेकर्स शिवांगी जोशी की फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफौर्म पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. वहीं इस बारे में बात करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर मोहम्मद नागामन लतीफ ने कहा है कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल में लोग केवल शिवांगी जोशी और बाकी स्टारकास्ट की फोटो देखकर काम चला लेते. मुझे नहीं लगता कि हम लोगों को हिना खान की फिल्म लायन्स जैसा रिस्पॉन्स कांस फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलता. मुझे कांस फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा पाने का कोई अफसोस नहीं है. हम लोगों ने फिल्म की लंबाई एडिट करके 45 मिनट कुल कर दी है ताकि हम लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज कर सकें.’

फिल्म के सितारे ने दी ये राय

शिवांगी जोशी के अलावा इस फिल्म में साउथ स्टार आसिफा हक और आदित्य खुराना जैसे सितारे नजर आएंगे. कांस फिल्म फेस्टिवल के रदद् होने पर आसिफा हक काफी निराश नजर आई. इस बारे में आसिफा हक ने कहा, ‘हम लोगों ने कांस तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी. फिल्म फेस्टिवल के रद्द होने का मुझे बहुत बुरा लग रहा है. ऐसे में बस ये उम्मीद कर रही हूं कि लोगों को हमारा काम पसंद आए.’ वहीं फिल्म के मेन लीड के तौर पर नजर आने वाले एक्टर आदित्य खुराना ने कहा, ‘फिल्म के ऑनलाइन रिलीज होने से मुझे कोई परेशानी नहीं है. मुझे यकीन है कि हमारी फिल्म सोशल मीडिया पर तहलका मचा देगी. इस तरह की कहानी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अब तक भी रिलीज नहीं हुई है.’

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: Mohena Kumari को आई मां की याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें, कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने की तैयारी शिवांगी जोशी काफी समय से कर रही हैं. वहीं फैंस को शिवांगी के कांस में न जाने से काफी निराश लग रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें