Raksha Bandhan 2020: फेस्टिव सीजन में बनाएं बंगाली मिठाई चमचम

चमचम एक पारंपरिक बंगाली मिठाई है. यह छेना से बनती जरूर है, पर इसका स्वाद छेना से अलग होता है. यह बच्चों को भी बेहद पसंद आती है और बड़ों को भी. तो आइए जानते हैं चमचम बनाने की रेसिपी.

सामग्री

दूध – 01 लीटर,

नींबू का रस – 02 बड़े चम्मच

शक्कर – 450 ग्राम

अरारोट – 01 बड़ा चम्मच

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल पर बनाएं टेस्टी रसकदम

भरावन के लिये

मावा (खोया) – 70 ग्राम

शक्कर पाउडर – 03 बड़े चम्मच

इलाइची – 04 (छील कर पिसी हुई)

पिस्ता – 08 (बारीक कतरे हुए)

केवड़ा एसेन्स – 05 बूंद

पीला रंग – कुछ बूंदें

विधि

चमचम मिठाई बनाने के लिये सबसे पहले किसी बर्तन में दूध को उबाल लें. उबलने के बाद दूध को पांच मिनट के लिए ठंडा होने दें. अब नींबू का रस लेकर उसमें रस के बराबर ही पानी मिला लें और उसे दूध में डालें और चम्मच से चलाएं.

नींबू का रस डालते ही दूध फटना शुरू हो जाता है. जैसे ही वह पूरी तरह से फट जाए, नींबू का रस डालना बंद कर दें. अब एक पतला मलमल का कपड़ा लें और उसे छन्नी के ऊपर रख कर उसमें से दूध को छान लें. छने हुए छेना में ठंडा पानी ऊपर से डाल कर उसे छान लें. उसके बाद कपड़े को चारों ओर से पकड़ कर उसे दबाएं, जिससे छेना का सारा पानी निचुड़ जाए.

अब छेना को एक बर्तन में निकाल लें और उसे मसल-मसल कर चिकना कर लें. उसके बाद उसमें आरारोट डालें और अच्छी तरह से मैश कर लें. उसके बाद उसमें पीला कलर डाल कर उसे अच्छी तरह से मिला लें. अगर आप मिठाई को कलरफुल बनाना चाहती हैं, तो थोड़ा सा खाने वाला रंग भी मिला लें.

अब चमचम के लिए शक्कर का शीरा बना लें. उसके लिए शक्कर और पानी (शक्कर की नाप का दो गुना) लेकर उसे कूकर में गर्म करें. जब तक पानी उबल रहा है, छेना को आठ बराबर भागों में बांट लें. एक भाग को हाथ में लेकर उसे दबा-दबा कर लड्डू की तरह बाइन्ड कर लें.

जब छेना अच्छी तरह से बाइन्ड हो जाए, तो उसे चमचम के आकार में ढ़ाल लें और प्लेट में रख दें. इसी तरह चारों पीस तैयार कर लें. अब तक कूकर में उबाल आ गया होगा और शक्कर घुल गयी होगी.

अब चमचम के सभी पीस शक्कर के पानी में डाल दें. उसके बाद कूकर का ढक्कन बंद कर दें. जैसे ही कूकर में सीटी आने वाली हो, गैस को एकदम धीमा कर दें और सात-आठ मिनट तक पकने दें. आठ मिनट के बाद गैस को बंद कर दें और कूकर को नल के नीचे रख कर ऊपर से पानी गिराएं, जिससे कूकर जल्दी से ठंडा हो जाए. कूकर ठंडा होने पर उसमें से चमचम को चाशनी सहित निकाल लें और तीन-चार घंटे तक रख रहने दें.

अब चमचम की भरावन तैयार करनी है. इसके लिए मावा (खोया) को पहले अच्छी तरह से भून लें. उसके बाद उसे ठंडा करके अच्छी तरह से मैश कर लें. फिर उसमें चीनी पाउडर और इलायची पाउडर डालें और उन्हें अच्छी तरह से मिला लें.

ये भी पढें- Monsoon Special: प्रोटीन से भरपूर सोया चिली

अब एक चमचम का पीस उठाएं. उसे हाथ में लेकर उसकी मोटाई वाले हिस्से के बीचोबीच में चाकू की सहायता से चीरा लगाएं. ध्यान रहे चीरा लगाते समय चमचम के दोनों भाग अलग नहीं होने चाहिए. उसके बाद चमचम के दोनों सिरों को हल्का सा फैलाएं और चम्मच की सहायता से उसमें उपयुक्त भरावन भर दें. साथ ही पिस्ता के पांच-छ: पीस भी उसमें डाल दें.

इसके बाद चमचम के दोनों हिस्सों को हल्का सा दबा कर बराबर कर दें और उसे प्लेट में रख दें. इसी तरह से सारे चमचम भर लें और फिर उन्हें ठंडा होने के लिए फ्रिज में एक घंटे के लिए रख दें.

एक घंटे बाद चमचम को फ्रिज से निकाल लें. आपकी बंगाली मिठाई चमचम पूरी तरह से तैयार हैं. इन्हें प्लेट में निकालें और आनंद लें.

Raksha Bandhan 2020: कुछ ऐसा हो आपका मेकअप

बरसात का मौसम बहुत ही अजीब होता है कभी बहुत ठंडक कभी उमस वाली चिपचिपी गर्मी. ऐसे में आप परेशान हो जाती हैं कि रक्षाबंधन पर कैसा मेकअप हो जो शाम तक ऐसा ही रहे तो आज हम आपके लिये लेकर आये हैं ये मेकअप टिप्स.

– भारत भर में मनाया जाने वाला त्योहार राखी एक ट्रेडिशनल त्योहार है. इसलिए मेकअप हो या हेयर स्टाइल, ड्रेसिंग हो या ज्वेलरी का चयन, सभी कुछ ट्रेडिशनल होना चाहिए.

– इस मौसम में हल्का और वाटरप्रूफ मेकअप ही करें क्योकि अगर आप बारिश में भीग भी जाएं तो आपका मेकअप खराब नहीं हो.

– आंखों के मेकअप में मौजेक मेकअप भी कर सकती हैं. इसमें दो कलर के आईशेडो से आंखों के मेकअप में बहुत अच्छा लुक आता है.

ये भी पढ़ें- एडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स से निखारें सुंदरता

– लिक्विड आई लाइनर की जगह पेंसिल वाले आई लाइनर का प्रयोग करें.

– अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे नहीं हैं तो आप विभिन्न तरह के जूड़े ट्राय कर सकती हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो फ्रेंच नाट जूड़ा भी अच्छा विकल्प है.

– चोटी बनाना हो तो खजूरी चोटी को पतली-पतली प्लीट्स के साथ बनाएं व इसे सुंदर एसेसरी के साथ सजाएं.

– राखी का त्यौहार दिन में मनाया जाता है इसलिए आप डार्कशेड लिपस्टिक की जगह लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. आपकी सुंदरता निखर कर आएगी.

– आप डार्कशेड लिपस्टिक लगाना पसन्द करती हैं तो लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. रेड लिपस्टिक दिन और रात दोनों में ही अच्छा लगता है.

– ब्लशर में ब्राउन-पिंक के सारे शेड्स उपयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: आई बैग और डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा

Raksha Bandhan 2020: ऐसे करें आई मेकअप और दिखे सबसे अलग

बेस्ट दिखने का मौसम कभी पुराना नहीं होता और जब सामने फेस्टिवल्स हो तब तो जैसे बेस्ट दिखने की होड़ सी लग जाती है. सब तरफ रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आप भी प्लान कर चुकी होंगी कि आपको क्या पहनना है और किस तरह का हेयर स्टाइल रखना है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपको इस चिप चिपे ,गर्म मौसम में किस तरह का मेकअप सूट करेगा? असल में गर्म और उमस भरे मौसम में मेकअप हल्का ही अच्छा लगता है. ताकि मेकअप लोंग लास्टिंग  रहे इसलिए केवल  एक फीचर को हाइलाइट करना बेहतर है. तो फिर क्यों ना आंखों को इस तरह से मेकअप कर आ जाए कि सामने वाला बोल पड़े..’आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां, बिन बोले, कर देती हैं, सब बयां’ आइए जानते हैं  कुछ आई मेकअप टिप्स…

1. अपने आंखों की खूबसूरती के लिए आप मेकअप से पहले आंखों को धोएं. फिर उसके बाद आंखों का मेकअप शुरू करें . मौइश्चराइजर लगाएं.अपनी दोनों आईलिड्स पर भी. फिर हल्के हाथ से मेकअप अप्लाई करें. आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों को कवर करने के लिए कंसीलर लगाएं.

ये भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर: इन बालों को रखें या हटा दें

2. दिन के समय आंखों पर अत्यधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता इसलिए मेकअप हल्का ही करें. स्किन टोन से मैच करता हुआ मैट आईशैडो लगाएं. यह आपके आई मेकअप के बेस की तरह काम करेगा.

3. नैचरल या न्यूड कलर्स का आईशैडो ले. असल में आईशैडो आपकी ड्रेस पर हो रहे वर्क या एंब्रॉयडरी की मैचिंग का होना चाहिए. वैसे डार्क ब्राउन या ब्रोंज कलर सभी तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है. जब आप आइलिड के सेंटर पर उंगली से  शैडो लगाएं तो इसे मेन शैडो के साथ ब्लेंड करें . आईलीड के सेंटर के लिए सुनहरी रंग का शैडो अच्छा रहता है इसी शैडो को आंखों की टियर डक्ट और ब्रो बोन पर भी लगाएं.

4. आकर्षक दिखने के लिए आईलाइनर लगाएं. साथ ही लैशेज थोड़ा कर्ल कर ले और फिर बाद में मस्कारा लगाएं.

5. मेकअप कंप्लीट हो जाने के बाद नीचे वाले आईलिड पर ब्राउन कलर का काजल लगाएं.

इस बात का भी रखें ध्यान

छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए लोअर  लिड पर हल्के रंग का  न्यूड या पीच कलर का आईलाइनर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें