भाई की शादी में कुछ यूं नजर आईं श्वेता तिवारी फोटोज वायरल

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने भाई की शादी की तैयारियों में बिजी हैं. हाल ही में शादी के फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको आपको दिखाते हैं भाई की शादी में श्वेता तिवारी का अलग अंदाज…

फैमिली के साथ नजर आईं श्वेता

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में फैमिली के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Baaraati ???? @arukverma @mattyadav @anuraddhasarin #nidwedsyas #Bhaikishaadi

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढे़ं- भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

कुछ ऐसे दिखीं श्वेता तिवारी

भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में अलग दिखने के लिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर्पल कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसी के साथ शादी की फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने एक कैप्शन भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘बाराती’ लिखा.

हल्दी की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Familia❤️ #mummy #papa #bhai #bacche #nidwedsyas @palaktiwarii @tiwarinirmala @nidhaantiwari @yasmin8388 #nanhayatri

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

हाल ही में श्वेता (Shweta Tiwari) ने हल्दी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह और उनकी बेटी पलक (Palak) येलो कलर के आउटफिट पहने हुए नजर आईं थीं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की.

भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए दिखीं पलक

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भाई रेयांश कोहली के साथ एक क्यूट फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों बहन-भाई साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Nothing but Sandy Skin and Summer Smiles! #etherealgirl @palaktiwarii ❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढ़ें- फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

बता दें, कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. दर्शकों को श्वेता और वरुण बडोला की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के भाई जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में शरीक होने के लिए श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ अपने होम टाउन पहुंचीं. हल्दी की रस्मों के दौरान श्वेता ने अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

येलो और आरेंज आउटफिट में मचाया धमाल…

श्वेता और उनकी बेटी पलक ने इस दौरान येलो कलर का आउटफिट पहना था और दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.

shweta-tiwari-3

पलक ने शेयर की भाई के साथ फोटो…

पलक ने भाई रेयांश कोहली के साथ क्यूट फोटो शेयर की है. दोनों बहन-भाई साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.

shweta-tiwari-4

ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ

पर्सनल लाइफ को लेकर रहीं सुर्खियों में…

श्वेता कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.

श्वेता ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, ‘लोग कह रहे हैं कि दूसरी शादी भी गलत कैसे हो सकती है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्यों नहीं गलत हो सकती. कम से कम मुझे अपनी दिक्कतों का सामना करने की हिम्मत तो है. मैं अपनी दिक्कतों के बारे में बिना किसी डर के बोलती हूं. आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं अपने परिवार और अपने बच्चों के बेहतरी के लिए कर रही हूं.’

shweta-tiwari-2

ये भी पढ़ें- फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

श्वेता ने कहा था, ‘कितने लोग हैं जो शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी उनके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं. मुझे लगता है कि मैं उनसे बेहतर हूं. कम से कम मुझमें ये कहने की तो हिम्मत है कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती.’

श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वह शो मेरे डैड की दुल्हन में नज़र आ रही हैं. दर्शकों को श्वेता और वरुण बडोला की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

जानें इंटीमेट सीन को लेकर क्या बोलीं टीवी की लाडली ‘बेटी’

टीवी सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में एक साधारण लड़की का किरदार निभाकर अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी अब तेलगू फिल्म ‘हिप्पी’ में अभिनेता कार्तिकेय के संग बोल्ड किरदार में नजर आने वाली हैं. यूं तो वह सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ के बाद तीन बौलीवुड फिल्मों ‘जलेबी’, ‘फ्रायडे’ और ‘रंगीला राजा’ में नजर आ चुकी हैं. मगर इन फिल्मों से उनकी कोई पहचान नहीं बनी.

बहरहाल,अब 5 जून को रिलीज के लिए तैयार तेलगू फिल्म ‘हिप्पी’ में दिगांगना सूर्यवंशी स्टीमी किसिंग सीन करते हुए नजर आने वाली हैं. इस पर दिगांगना कहती हैं- ‘‘मैं नहीं मानती कि दर्शक इस फिल्म को महज इंटीमेसी सीन के लिए देखने जाएगा. अब दर्शकों की सोच बदल चुकी है. वह काफी मैच्योर हो चुके हैं. युवा पीढ़ी फिल्म में उत्कृष्ट कहानी व कलाकारों की परफार्मेंस देखने के लिए जाती है. फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है कि वह किस तरह इंटीमेसी को आगे ले जाती है. इस सीन के फिल्मांकन के दौरान मैं बहुत सहज थी. जबकि सीन व तकनीकी विवरण मेरे दिमाग में सतत घूम रहे थे. एक कलाकार के तौर पर निरंतर खुद को विकसित करना चाहती हूं, इसलिए मै हर तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं. मैं दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहती हूं.’’

ये भी पढ़ें- इस मामले में टाइगर की बराबरी नही कर सकतीं अनन्या पांडे

 

View this post on Instagram

 

Reason in every happening… and every happening builds up to the reason… -#DiganganaSuryavanshi

A post shared by Digangana Suryavanshi (@diganganasuryavanshi) on

क्या बिग बौस की हौट कंटेस्टेंट ने की गुपचुप सगाई? फैंस ने पूछा सवाल 

दिगांगना सूर्यवंशी का कैरियर लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्हे बौलीवुड में एक बड़े बैनर की फिल्म के लिए अनुबंधित किया गया है,मगर दिगांगना चाहती हैं कि पहले निर्माता की तरफ से इसकी घोषणा हो जाए,फिर वह उस पर बात करना चाहेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें