Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

लेखिका- पूनम

हर उम्र में खूबसूरत नजर आने के लिए सिर्फ मेकअप करना काफी नहीं, उम्र के अनुसार अपनी ड्रैसिंगसैंस पर ध्यान देना भी जरूरी है. माना कि यंग जैनरेशन जैसा चाहे वैसा फैशन ट्रैंड अपना सकती है, लेकिन 30 पार कर चुकी महिलाएं भी किसी से कम नहीं.

कुछ बातों को ध्यान में रख कर वे भी खुद को ट्रैंड सैंटर कहला सकती हैं. इस उम्र में महिलाएं किस तरह के आउटफिट्स पहन कर यंग लड़कियों की तरह सुंदर दिख सकती हैं, इस संबंध में कुछ फैशन डिजाइनरों से बात करने के बाद कुछ टिप्प मिले जो इस प्रकार हैं:

कच्ची उम्र में खूबसूरत मैच्योर लेडी नजर आने के लिए आप ने भी कभी मां की साड़ी तो कभी मौसी की जूती पहनी होगी, लेकिन अब आप मैच्योर हो गई हैं यानी अब आप को खूबसूरत नजर आने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपने बार्डरोब का मेकओवर कर आप मिनटों में प्रेजैंटेबल लुक पा सकती हैं.

शेपवियर को बनाएं हमसफर

यह जरूरी नहीं कि बढ़ती उम्र में आप की फिगर 36-24-36 हो, लेकिन इस का मतलब यह भी नहीं है कि आप फिटिंग कपड़े पहनना छोड़ दें. परफैक्ट फिगर के लिए शेपवियर पहनें. इस से आप की बौडी शेप में नजर आएगी और उस के ऊपर आप जो चाहे वह पहन सकती हैं.

आप की सिर्फ टमी यानी तोंद बाहर निकली हुई है और बाकी सब शेप में है तो पेट को छिपाने के लिए टमी टकर पहनें.

अगर आप की वेस्ट लाइन झुकी हुई नजर आ रही है, तो सपोर्टिव ब्रा पहन कर इसे शेप दें. बौडी शेपर, शेपवियर, सपोर्टिव ब्रा की ढेरों बैराइटीज आप को औनलाइन शौपिंग वैबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगी.

ब्लैक शेड्स का रखें कलैक्शन

अपने वार्डरोब में ब्लैक शेड्स के आउटफिट्स जरूर रखें जैसे ब्लैक ड्रैस, टौप, कुरती, साड़ी, जींस आदि. एवरग्रीन ब्लैक शेड कभी आउट औफ फैशन नहीं होता. इसे आप किसी भी सीजन में और कहीं भी जैसे किसी पार्टी में जाना हो या फिर फौर्मल मीटिंग में पहन कर जा सकती हैं. ब्लैक आउटफिट की तरह ब्लैक कलर के हैंड बैग, वाच, फुटवियर भी हमेशा फैशन में इन होते हैं. इसलिए इन का कलैक्शन भी जरूर रखें.

पार्टी में पहनें नीलैंथ ड्रैस

आप जब अब तक पार्टी में ड्रैसेज पहन कर जा रही थीं तो अब परहेज क्यों? 30 पार करने का यह मतलब नहीं कि अब आप डै्रस पहन कर पार्टी ऐंजौय नहीं कर सकतीं. फैशन के साथ कंफर्ट का खयाल रखते हुए शौर्ट के बजाय नीलैंथ यानी घुटनों तक की ड्रैस पहनें. यकीन मानिए इस में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

स्टै्रपी टौप्स से न करें परहेज

हौट लुक के लिए यकीनन आप 20 की होने पर स्ट्रैपी टौप पहनती होंगी, तो अब इस से तोबा क्यों कर रही हैं? आज भी आप स्ट्रैपी टौप को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं. हां, लेकिन वाइड यानी चौड़े स्ट्रैप वाला स्ट्रैपी टौप खरीदें. इस में आप कंफर्ट भी फील करेंगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी.

वन पीस भी है बैस्ट

वन पीस, गाउन, मैक्सी, बीच ड्रैस आदि भी आप 30 के बाद की होने पर बे?ि?ाक पहन सकती हैं. ऐसे आउटफिट्स काफी फैशनेबल नजर आते हैं जैसे आप पार्टी फंक्शन के मौके पर बन पीस या गाउन पहन सकती हैं और हौलिडे सैलिब्रेशन के दौरान बीच ड्रैस आप की पर्सनैलिटी को निखार सकती हैं. इसी तरह रैग्युलर बियर के लिए मैक्सी ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 17 साल की ‘Patiala Babes’ फेम अशनूर कौर के ये लुक्स

औल टाइम फैवरिट  है जींस

जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे टीनऐज गर्ल्स ही नहीं, मैच्योर वूमंस भी बिंदास पहन सकती हैं. हां, यह बात और है कि आप इस उम्र में जींस के साथ टाइट फिट टी शर्ट नहीं पहन सकतीं, लेकिन फौर्मल शर्ट या लौंग कुरती पहन कर आप स्मार्ट नजर आ सकती हैं. ध्यान रहे, लौंग वेस्ट के बजाय हार्ट वेस्ट जींस आप पर ज्यादा सूट होगी.

साड़ी भी है बेहतर औप्शन

अगर आप रैग्युलर लुक से अगर ऊब चुकी हैं तो डिफरैंट लुक के लिए साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. साड़ी बौडी की खामियों को छिपाने के साथसाथ आकर्षक लुक भी देती है. सिंपल साड़ी के साथ स्लीवलैस, बैकलैस, हौल्टर या टी नैक ब्लाउज पहनें. इस से आप स्टाइलिश नजर आएंगी. इसी तरह किसी खास मौके पर रौयल लुक के लिए डिजाइनर साड़ी भी पहन कर जा सकती हैं. हालांकि अब साड़ी बहुत कम और सिर्फ औफिशियल अवसरों पर ही पहनी जाती है पर इस की ऐलिगैंस का जवाब नहीं है.

स्कर्ट ट्राई करें

न तो बहुत छोटी और न ही बहुत बड़ी, लेकिन नीलैंट स्कर्ट तो आप अब भी पहन सकती हैं. इसे टीशर्ट या क्रौप टौप के साथ पहनने के बजाय शौर्ट कुरती के साथ पहनें. इस लुक में आप काफी स्मार्ट नजर आएंगी. डार्क या ब्राइट शेड स्कर्ट के साथ डल ऐंड लाइट कलर की कुरती आप को बैलेंस्ड लुक देगी.

जैकेट या कोट

जींस या स्कर्ट के साथ टाइट फिटिंग टौप, टीशर्ट या शर्ट पहन रही हैं तो उस के ऊपर जैकेट या कोट पहनें, ये आप को सौफिस्टिकेटेड लुक देगी. इसी तरह शौर्ट ड्रैस के साथ कार्डिगन पहन कर आप पार्टी की जान भी बन सकती हैं. अगर आप कोई फुलस्लीव्स आउटफिट पहन रही हैं तो उस के साथ स्लीवलैस जैकेट या कोट की जोड़ी जम सकती है.

ऐक्सैसरी भी हैं जरूरी

मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए परफैक्ट मेकअप, प्रैजेंटेबल आउटफिट के साथ आप को ऐक्सैसरी भी पहनी होगी. ज्यादा न सही, मगर आउटफिट से मैच करती 2-3 ऐक्सैसरीज जरूर पहनें या फिर हैंगिंग इयररिंग्स, लौंग नेम पीस, ब्राइट कफ या फुलसाइज फिंगर रिंग में से किसी एक ऐक्सैसरी को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं और आउटफिट से मैच करती इस ऐक्सैसरीज का कलैक्शन जुटा कर रखें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: खास दिन के लिए ट्राय करें कियारा आडवाणी की ये 5 ड्रैसेस

लाइट आउटफिट ब्राइट ऐक्सैसरीज

माना कि आप इस उम्र में बहुत ज्यादा ब्राइट, डार्क या चमकीला आउटफिट नहीं पहन सकतीं, लेकिन अपने लाइट शेड वियर को ब्राइट टच तो दे ही सकती हैं जैसे-

– लाइट शेड किसी ड्रैस के साथ ब्राइट कलर का स्कार्फ पहनें जैसे व्हाइट टौप के साथ डार्क औरेंज कलर का स्कार्फ लें.

– लाइट शेड जींस के साथ शिमरी या ज्वैल्ड बैल्ट लगाएं.

– बोल्ड शेड की हेयर ऐक्सैसरीज जैसे क्लिप, हेयर बैंड आदि बालों में लगाएं.

– पार्टी जैसे मौके पर सौफ्ट शेड आउटफिट के साथ सिल्वर या गोल्डन क्लच कैरी करें.

– नियोन शेड्स की बैली, मोजड़ी, शूज भी लाइट कलर के आउटफिट के साथ आकर्षक नजर आते हैं.

– कलरफुल फ्रेम वाले सनग्लासेज भी आप की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

– शाइनी शिमरी लुक के लिए सिंगल से आउटफिट के साथ ऐलिगैंट डायमंड सैट पहनें.

– डार्क ऐंड ब्राइट शेड की नेलपौलिश लगा कर भी आप अपनी लाइट शेड ड्रैस को ट्रैंडी लुक दे सकती हैं.

Valentine’s Special: खामोश रह कर भी होता “इजहार ए प्यार”

‘आई लव यू’ कहनासुनना एक खूबसूरत एहसास है, जो 2 व्यक्तियों के मन में बसे प्रेम के भावों को अभिव्यक्त करने का सब से सरल माध्यम है. प्यार में बारबार इन 3 जादुई शब्दों को दोहराना प्रेमियों को एकदूसरे के करीब लाता है और साथ ही भावनात्मक सुरक्षा भी देता है. ‘आई लव यू’ सुनना हर स्त्री को प्रिय होता है. मगर अफसोस कि पुरुष जब तक प्रेमी रहता है, अपनी प्रेमिका को प्रसन्न करने के लिए दिनरात आई लव यू रटता रहता है, किंतु जैसे ही पति बन जाता है, इन शब्दों को बोलने में कंजूस हो जाता है.

विवाह के बाद नया पति बना पुरुष अपनी नईनवेली दुलहन के समक्ष कई बार भले ‘आई लव यू’ कह दे, किंतु जैसेजैसे समय बीतता जाता है उस की तरफ से इन शब्दों का प्रयोग कम होता जाता है. अंतरंग क्षणों में ये शब्द दोहरा भी दे, किंतु सत्य यही है कि दैनिक क्रियाकलापों के मध्य नियमित ये शब्द उच्चारित करना पतियों के स्वभाव में नहीं होता. पति अकसर भावनाओं को शब्दों में अभिव्यक्त करने में बड़े कंजूस होते हैं. पुरुष प्रवृत्ति होती ही ऐसी है. किंतु मन का अर्थ यह कतई नहीं है कि वे आप से प्रेम नहीं करते. बस होता यह है कि प्रेमी से पति बनते ही ये सब कहने व समझने की जिम्मेदारी पत्नी के कंधों पर आ जाती है. आप से अपेक्षा होती है कि आप उन की हर बात बिना कहे ही समझ लें. प्रेम की मौन भाषा भी.

हम यह नहीं कह रहे कि शब्दों का कोई मोल नहीं होता तथा विवाह के बाद एकदूसरे से ‘आई लव यू’ कहनासुनना अच्छा नहीं लगता, पर जान लें कि मौन संकेतों की भी एक बहुत प्रखर भाषा होती है, जिसे पढ़ना तथा समझना पत्नियों के लिए बेहद जरूरी हो जाता है. यदि आप के पति आप से सच्चा प्रेम करते हैं तो वह उन के व्यवहार व क्रियाकलापों से साफ झलक जाता है. हां, पत्नी को अपने पति की बौडी लैंग्वेज यानी देह की भाषा को पढ़नासमझना आना चाहिए. जैसे आप नवजात शिशु की शब्दहीन अभिव्यक्ति उस के दैहिक क्रियाकलापों द्वारा समझ जाती हैं, ठीक वैसे ही पति की देह भाषा में छिपे आंतरिक भावों, विचारों को भी समझने की जरूरत होती है.

समझें पति के मौन भाषा संकेत

अलिखित व्यवस्था है कि घर का कामकाज लड़कियां ही करेंगी. पत्नियों पर ही घर के सभी कार्यों का बोझ होता है, भले ही वे नौकरीपेशा क्यों न हों. ऐसी मानसिकता में पलाबढ़ा पति यदि दफ्तर से लौट कर अपनी पत्नी के घरेलू कार्यों में हाथ बंटाता है मसलन पत्नी किचन में खाना बना रही है और पति सलाद काट दे, टेबल लगा दे और फिर किचन समेटने में भी पत्नी की मदद करने पहुंच जाए तो समझ जाएं कि वह ‘आई लव यू’ कह रहा है. पुरुषों का अहं बहुत बड़ा होता है. अपनी कमजोरियों, निजी समस्याओं, दफ्तर की परेशानियों आदि को आमतौर पर वे अपनी पत्नी के साथ बांटना पसंद नहीं करते. यदि आप का पति आप से अपनी परेशानियां बताए और उन का हल ढूंढ़ने में सहायता मांगे तो स्वयं को सम्मानित महसूस करें. यह संकेत है कि आप का पति आप से प्रेम ही नहीं करता, अपितु आप पर विश्वास व आस्था भी रखता है. अत: अगली बार जब भी पति आप से कोई सलाह मांगे तो यह गिला मत दोहराना कि पति आप को कभी ‘आई लव यू’ नहीं कहता.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी का बंधन प्यार का बंधन

पति अब जमीनजायदाद पत्नी के नाम से खरीदने लगे हैं. यह भले कानूनी व आर्थिक बचत के चलते हो, पर जरा सोचें कि लाखों रुपयों की संपत्ति क्या कोई बिना भरोसे यों ही किसी के नाम कर सकता है? जमीनजायदाद के तमाम कागज बेशक पति अपने कब्जे में रखें, किंतु आप के हस्ताक्षरों के बिना उसे न तो बेचा जा सकता है और न ही हस्तांतरित किया जा सकता है. इसलिए पत्नियां इसे एक साफ संकेत समझें कि पूरी दुनिया में आप का पति सब से अधिक भरोसा आप पर ही करता है. उसे आप के समर्पण व प्रेम पर पूरा यकीन है कि कल को आप जमीनजायदाद से ले कर भाग जाने वाली नहीं हैं. तो अब, जब भी आप का पति आप के नाम से कोई गाड़ी, मकान, दुकान, फैक्टरी या फ्लैट खरीदे तो समझ लें कि आप को ‘आई लव यू’ कहा गया है.

आप को शौपिंग आदि कराना माना कि एक पति के कर्तव्यों में शामिल है, किंतु भरे बाजार में यदि आप का पति आप के शौपिंग बैगों को स्वयं उठा कर चले तथा आप मात्र अपना पर्स थामे इतराती हुई इस दुकान से उस दुकान में घूमती रहें तो यह एक बड़ा संकेत है कि आप का पति आप से बहुत प्रेम करता है. सब से महत्त्वपूर्ण बात यह कि आप की अनापशनाप शौपिंग पर भी पति कोई ऐतराज न करे, तो इस से बड़ा सुबूत और क्या हो सकता है कि वह आप से ‘आई लव यू’ कह रहा है. पत्नियों के पास हमेशा शिकायतों के पुलिंदे रहते हैं, जिन्हें अकसर थकेमांदे घर लौटे पति के कानों में उड़ेलना शुरू कर देती हैं और आप का पति धैर्य से आप की नौनस्टौप बड़बड़ सुनता जाए तो यह आप के प्रति उन के प्रेम की इंतहा है.

जब पति आप को देख कर मुसकराए

माना कि मुसकराना बेहद सामान्य क्रिया है, पर यह बहुत कुछ कह जाती है. एक साधारण मुसकान आप के दिल की धड़कनों को तेज करने के लिए काफी है. याद करें जब आप पहली बार अपने पति से मिली थीं तो आप की तरफ स्नेह व प्रेम भरी दृष्टि से देखते हुए उन के चेहरे की मुसकराहट ने आप के दिल पर कैसी बिजलियां गिराई थीं. उस स्मृति को हमेशा ताजा रखें. जब भी आप का पति आप को देख कर मुसकराए, तो समझ लें कि उस ने आज तक जितने भी प्रेम में भीगे शब्द आप से कहें हैं. उन्होंने सभी की पति की यह मुसकराहट दोहरा रही है. जब भी पति आप के लिए कुछ ले कर आए, चाहे वह आप के काम का हो या न हो, पसंद आए या न आए, अपनी उसे नकारने की बात को मन से निकाल दें. पति का दिया तोहफा उस का अतिश्य प्रेम समझ कर कबूल करें. पति द्वारा आप की तारीफ करना, प्रेम भरी नजरों से देखना, तोहफा देना ये सबकुछ यही सिद्ध करता है कि पति आप से बहुत प्रेम करता है.

अब देर किस बात की. पति की आंखों में झांक कर देखें आप को ‘आई लव यू’ साफ लिखा नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार जताना भी है जरूरी

Valentine’s Special: स्किन के हेल्थ में सुधार करें ‘Matcha’, स्किनकेयर रूटीन में करें शामिल

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

क्या आप भी अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फेसपैक, फेसमास्क का इस्तेमाल करते हैं. अगर ऐसा है, तो इस बार कुछ अलग ट्राय करके जरूर देखें. हम बात कर रहे हैं माचा की, जो इन दिनों ब्यूटी ट्रेंड का एक हिस्सा है.  कहने को माचा एक जापानी ग्रीन टी है, लेकिन सौंदर्य लाभ के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाली वेरिएंट के रूप में उभरी है. पिछले कुछ समय में माचा ने काफी पॉपुलेरिटी हासिल की है. यह एक बारीक पिसा हुआ पाउडर है, जो 12वीं शताब्दी से जापानी संस्कृति का हिस्सा रहा है. स्किन की कई समस्याओं को कम करने के लिए इस पांरपरिक उपाय का उपयोग किया जाता है. ब्यूटी एक्सपट्र्स के अनुसार, माचा एक पॉपुलर एंटी ऑक्सीडेंट है , जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की रक्षा करता है. इसके अलावा ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करके स्किन को स्वस्थ बनाने में भी मददगार है. बता दें कि माचा का हरा रंग क्लोरोफिल से आता है , जो तैलीय और मुंहासों वाली स्किन को संतुलित करने में हेल्प करता है.  इसमें मौजूद विटामिन ए, सी, के , बी जैसे सभी पोषक तत्व स्वस्थ स्किन के लिए कोलेजन का उत्पादन करते हैं और समय से पहले स्किन की उम्र को बढऩे से रोकते हैं. तो आइए जानते हैं कि अपनी स्किन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए माचा का उपयोग कैसे किया जा सकता है.

स्किन को टोन करने के लिए-

– एक कटोरी में दो चम्मच माचा पाउडर लें और इसमें गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.

– लैवेंडर असेंयिशयल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

– इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

– 15 मिनट के बाद मास्क सूखने के बाद इसे धो लें.

चमकदार और साफ स्किन पाने के लिए इस होममेड स्किनटोनर का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Facepack से खोया निखार लाएं वापस

चेहरे की चिकनाई को रोकने के लिए-

– एक कटोरी में माचा पाउडर को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं .

– इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें.

– एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए पानी डालें.

– अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

– सूखने दें और सादा पानी से धो लें.

यह  होमेमड फेसमास्क  स्किन से अतिरिक्त तेल को हटा देगा और पोर्स को भी कम कर देगा.

एक्सफोलिएट करने के लिए-

– एक  कटोरी में दो चम्मच  माचा ग्रीन टी पाउडर और एक चम्मच पिसी हुई कॉफी बीन्स लें.

– इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें.

– अच्छी तरह ब्लेंड करें और इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं.

– इसे कुछ मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर सूखने पर फर्म मसाज स्ट्रोक का उपयोग करके स्किन को धीरे से स्क्रब करें.

– अब पानी से धो लें और स्किन को धीरे से थपथपाएं.

यह होममेड स्क्रब गंदगी और मृत स्किन कोशिकाओं को भीतर से हटाकर स्किन को कोमलता प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: थिक लिप्स के लिए 7 Lipstick

Valentine’s Special: घर पर आसानी से बनाएं टाकोज

टाकोज एक मेक्सिकन डिश है जिसे मैदा से बनी रोटी को फोल्ड करके सब्जियों और चीज की फिलिंग का प्रयोग करके बनाया जाता है. बच्चों को बेहद प्रिय होता है टाकोज. बाजार में यह काफी महंगे दामों पर मिलते ही हैं साथ ही मैदा से बनाये जाने के कारण स्वास्थ्यप्रद भी नहीं होते तो क्यों न इन्हें घर पर ही मैदा की जगह गेहूं के आटे से बनाया जाए. घर पर बनाने से आप इसकी फिलिंग में अपनी मनपसंद सब्जियों का प्रयोग कर सकतीं हैं तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाया जाता है-

कितने लोंगों के लिए          6

बनने में लगने वाला समय     30 मिनट

मील टाइप                         वेज

सामग्री (कवरिंग के लिए)

गेहूं का आटा                  1 कप

नमक                            1/4 टीस्पून

अजवाइन                       1/4 टीस्पून

घी या तेल                      2 टेबलस्पून

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है ‘बुलेटप्रूफ कॉफी’

सामग्री(फिलिंग के लिए)

बारीक कटा प्याज               1

लहसुन अदरक पेस्ट              1 टीस्पून

बारीक कटी शिमला मिर्च      1

उबले कॉर्न                           1 कप

टमाटर                                   2

उबले और मैश किये आलू         2

चीज क्यूब                             6

टोमेटो सॉस                           1 टीस्पून

शेजवान सॉस या चटनी          1 टीस्पून

चिली फ्लैक्स                       1/2 टीस्पून

ऑरिगेनो                             1/2 टीस्पून

मिक्स हर्ब्स                          1/2 टीस्पून

नीबू का रस                        1 टीस्पून

नमक                                  स्वादानुसार

तेल                                     1 टीस्पून

विधि

टाकोज की कवरिंग  बनाने के लिए गेहूं के आटे में नमक, अजवाइन और 1 टीस्पून तेल अच्छी तरह मिलाएं. अब धीरे धीरे पानी मिलाते हुए रोटी जैसा नरम आटा लगाकर 15 मिनट के लिए सूती कपड़े से ढककर रख दें. 15 मिनट बाद आटे को हाथ से थोड़ा मसलें और 6 टुकड़ों में काट लें. इससे मध्यम मोटाई की रोटी बेलकर तवे पर दोनों तरफ से हल्का सा सेंक लें. इसी प्रकार सभी रोटियां सेककर एक कैसरोल में रख लें.

फिलिंग बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर के बीज निकाल कर बारीक काट लें. एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके प्याज और अदरक, लहसुन के पेस्ट को भूनकर शिमला मिर्च, टमाटर और कॉर्न के दाने डालकर नमक डाल दें और ढककर धीमी आंच पर सब्जियों के गलने तक पकाएं. मैश किये आलू, ऑरिगेनो, मिक्स हर्ब्स, चिली फ्लैक्स  और नीबू का रस डालकर भली भांति चलाएं.

अब टाकोज बनाने के लिए एक कटोरी में टोमेटो सॉस और शेजवान सॉस को मिक्स कर लें. तैयार रोटी पर दोनों सॉसेज को अच्छी तरह फैलाएं.

आधे हिस्से पर आधा चीज क्यूब ग्रेट करके 1 टेबलस्पून  सब्जियों की फिलिंग डालें ऊपर से फिर किसा चीज डालकर रोटी को फोल्ड करें और इस फोल्ड रोटी को तवे पर धीमी आंच पर घी या बटर लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें. तैयार टाकोज के खुले हिस्से पर टोमेटो सॉस लगाकर सर्व करें. इसी प्रकार सारे टाकोज तैयार करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: घर पर बनें पनीर से बनाएं ये टेस्टी डिश

करें ये भी प्रयोग

-टाकोज की कवरिंग बनाने के लिए आप गेहूं के आटे के स्थान पर मल्टीग्रेन आटे का भी प्रयोग कर सकतीं हैं.

-यदि घर में रोटियां बच जाए तो उन्हें हल्का सा स्टीम करके नरम करें और मनचाही फिलिंग भरकर स्वादिष्ट टाको तैयार कर सकतीं है.

-आमतौर पर बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते टाकोज के जरिये आप उन्हें सभी हैल्दी सब्जियां खिला सकतीं हैं.

-फिलिंग में आप आलू के स्थान सोया पनीर या सादा पनीर का प्रयोग भी कर सकतीं हैं.

-ब्रेड स्लाइस को भी आप तेल में तलकर हल्का सा फोल्ड करके इंस्टेंट टाको की कवरिंग तैयार कर सकतीं हैं.

Valentine’s Special: प्यार जताना भी है जरूरी

पतिपत्नी के नाजुक रिश्ते की डोर प्यार से बंधी होती है. वैवाहिक जीवन खुशीखुशी बीते, इस के लिए प्यार का इजहार बेहद जरूरी है. आपसी रिश्ते में गरमाहट बनी रहे, इस के लिए पतिपत्नी को एकदूसरे के सामने प्यार को जताते रहना चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार विवेक सक्सैना ने लव मैरिज की है. वे अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. अकसर वे शाम को अपनी पत्नी को लेने औफिस जाते हैं. महीने में 2-3 बार उन्हें शौपिंग के अलावा रेस्तरां में खाना खिलाने भी ले जाते हैं. नेपाल के पूर्व गृहमंत्री एवं सांसद खड़का ने दूसरी जाति में 26 साल पहले लव मैरिज की. जब भी उन्हें लगता है कि बहुत दिन हो गए हैं अपनी पत्नी से प्यार जताए, तो वे उन्हें न सिर्फ बेशकीमती तोहफा देते हैं, बल्कि दोनों नेपाल से 10-15 दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. उन का रोमांटिक पल दोनों को बेहद करीब लाता है.

यौवन को रखें जीवंत

प्यार जताने में उम्र कभी भी बाधक नहीं होती. अगर आप की उम्र ज्यादा लग रही हो, तो ब्यूटी पार्लर, योगाभ्यास को अपनाएं. थोड़े से प्रयास से आप युवा दिख सकती हैं. आत्मविश्वास से भरे कदम, पहननेओढ़ने का सलीका, बातव्यवहार का कशिश भरा अंदाज आप दोनों के आकर्षण को ही नहीं दर्शाता, बल्कि एकदूसरे के प्रति प्यार को भी जताता है. बस, दिनचर्या के रूटीन को झटकें और प्रेम में सराबोर हो जाएं. नए लुक को देख कर पति महोदय आप की मुसकराहट से आप के नैनों की शरारती भाषा को समझ कर प्यार जताना नहीं भूलेंगे.

प्यार भरा स्पर्श

जब भी आप के साथी को लगे कि आपस में प्यार के मिठास की चाशनी कम हो रही है, नीरसता आहिस्ताआहिस्ता कदम बढ़ा रही है, तो बहुत जरूरी होता है प्यार को सलीके से जताना. एकदूसरे को प्यार भरा स्पर्श करें, बांहों में भर कर आहिस्ताआहिस्ता सहलाएं, आलिंगन में कस लें, केशों को उंगलियों से सहलाएं, प्यार भरे चुंबन लें. आप का यह सौफ्ट प्यार जताना उन के दिल को छू लेगा. प्यार को महसूस कराने का एक तरीका यह भी है कि आप का चेहरा हमेशा खिलाखिला रहे. होंठों पर मुसकराहट हो. आप चाहे हाउसवाइफ हों या कामकाजी महिला, आप के कपड़ों, हाथों से प्याजलहसुन, मसाले की गंध न आए. औफिस से पति के आने पर सजसंवर कर प्यार भरे अंदाज में उन्हें मिलें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s day special: प्रपोज करते वक्त इन 5 मिस्टेक्स से बचें

भेजें संदेश भी

ईमेल पर अपना प्यार भरा संदेश कभीकभी जरूर भेजें. एस.एम.एस. में ‘आई लव यू’, ‘विदाउट यू आई एम नथिंग’, ‘यू आर माई हार्ट बीट’ आदि रोमांटिक शब्दों से उन्हें प्यार का एहसास कराएं. उन्हें फोन कर के रेस्तरां, तो कभी पार्क, तो कभी पिक्चर हाल पर बुलाएं. ग्रीटिंग कार्ड में ‘मिसिंग यू’, ‘कम सून’, ‘लव यू’ लिख कर कार्ड पति महोदय के औफिस के बैग में रख दें. बैडरूम, ड्राइंगरूम, ड्रैसिंग टेबल पर ग्रीटिंग कार्ड ऐसे रखें कि उन की निगाह जरूर पड़े. आप का प्यार जताना उन्हें जरूर भाएगा.

पति की पसंद का ध्यान रखें

कहावत है कि पुरुषों के दिल तक पहुंचने का रास्ता पेट से हो कर ही जाता है. उन की मनपसंद डिश बनाएं, उन्हें प्यार से खिलाएं. कई बार फोन पर ही पूछ लें कि खाने में क्या बनाना है. उन्हें अच्छा लगेगा कि आप उन्हें कितना चाहती हैं और उन की पसंदनापसंद का ध्यान रखती हैं. हाईकोर्ट के सीनियर ऐडवोकेट आर.एम. तुफैल का मानना है कि पतिपत्नी को आपसी संबंधों में मजबूती के लिए एकदूसरे से प्यार का इजहार बारबार करते रहना चाहिए. वरना कभीकभी जीवन ऐसे मोड़ पर आ जाता है जहां दोनों एकदूसरे के प्रति निराश ही नहीं हो जाते, बल्कि प्यार के अभाव में लड़ाईझगड़े भी होने लगते हैं. डिप्रैशन के चलते तलाक तक की भी नौबत आ जाती है.

आलिंगन एवं चुंबन

प्यार जताने का यह सशक्त माध्यम है. भागमभाग भरी जिंदगी में कुछ पल अपने लिए निकालने चाहिए. औफिस जाते वक्त, बैडरूम या स्टडीरूम में जैसे ही वे आएं उन के होंठों पर चुंबन कर प्यार से सराबोर कर दें. उन्हें अपने नजदीक होने का एहसास कराएं. आप का यह रूप उन के अंदर नई ऊर्जा भर देगा.

खास होने का एहसास कराएं

एकदूसरे के चेहरे को पतिपत्नी बखूबी पढ़ लेते हैं. औफिस से आने पर पति को परेशान देख कर उन के साथ प्यार जताएं. उन के हाथों को अपने हाथों में ले कर उन की काबिलीयत की तारीफ करें. उन की बातें प्यार से सुनें. उन के आराम पर ध्यान दें. परेशानी को दूर करने व उन का मूड बदलने के लिए उन्हें रोमांटिक एहसास कराएं. अंतरंग पलों में ले जाएं. उन की परेशानी भी दूर होगी, साथ ही उन्हें प्यार का वह क्षण नया भी लगेगा.

ये भी पढ़ें- बहन पर गुस्सा

फूलों से करें स्वागत

प्यार का प्रतीक फूल भी हैं, जो आप के अंदर मस्ती और जोश को भर देते हैं. नईनई शादी के बाद औफिस से फोन करना, फूलों का गजरा लाना, जैसी छोटीछोटी चीजों को कतई नजरअंदाज न करें. कभीकभी पत्नी को चाय की प्याली के साथ लाल गुलाब दे कर ‘आई लव यू’ कहें. तकिए के पास फूलों की पंखुडि़यां बिखेर दें. बैडरूम में फूलों का गुलदस्ता रख कर कमरे में रोमैंटिक एहसास लाएं. अपने प्यार का इजहार कुछ अलग अंदाज में करें.

यौन इच्छाएं जाग्रत रखें

पतिपत्नी एकदूसरे की यौन इच्छाओं के प्रति स्नेहपूर्ण बर्ताव रखें. एकदूसरे को संतुष्ट रखें. आंखों से, मुसकरा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. बौद्धिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक संतुष्टि के लिए प्यार को बरकरार रखें. इसे कह कर जताएं.

उन्हें महक से करें मदहोश

अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम लगाएं. खुशबू से वे आप तक खिंचे चले आएंगे. उन्हें भी अच्छी क्वालिटी का डियो या परफ्यूम दें.

एकदूसरे को उपहार दें

साथ रहते हुए एकदूसरे की पसंदनापसंद का पता लग ही जाता है. उन का मनपसंद गिफ्ट दे कर प्यार को जताएं.  

करें कुछ नया

आप दोनों एकदूसरे को चाहे बेहद प्यार क्यों न करते हों फिर भी कभीकभी ‘आई एम योर्स’, ‘प्लीज लव मी’, ‘हग मी’, ‘किस मी’ जैसे प्यार भरे शब्दों को कह कर अपने प्यार की गहराई को महसूस कराएं.

यदि पति कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं, तो उन्हें प्यारा सा कार्ड अवश्य दें.

घर में आतेजाते एकदूसरे को हलका स्पर्श करें, अपने चुलबुलेपन और शरारती प्यार को उन्हें दिखलाएं.

उन के बालों में कलर करें. उन का फेशियल करें, उन्हें खुद कभीकभी नहलाएं.

छुट्टी के दिन दोनों ही एकदूसरे की पसंदनापसंद हर इच्छा को पूरा करने को तैयार रहें.

मनपसंद ड्रैस पहनें और छुट्टी के दिन का प्लान उन के मुताबिक करें.

पत्नी के लिए समय पर पहुंचें, चाहे वह घर पर हो या बाहर.

ये भी पढ़ें- Bathroom इस्तेमाल करते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान

Valentine Special: प्यार का रंग

‘‘आज शाम को 5 बजे कनाट प्लेस के कौफी शौप में मिल सकते हो?’’ निराली ने आदित्य से फोन पर पूछा.

‘‘समथिंग स्पैशल. बहुत एक्साइटेड लग रही हो? आज क्या तुम मुझे प्रपोज करने वाली हो?’’ आदित्य ने निराली से शरारती अंदाज में पूछा.

‘‘डोंट बी फनी औल द टाइम. मैं नहीं तुम मुझे प्रपोज करोगे आज मिलने के बाद. न्यूज ही कुछ ऐसी है. बस, टाइम पर मिल जाना,’’ निराली अपनी रौ में बोलती जा रही थी.

‘‘लगता है, अवश्य ही कोई खास समाचार है, नहीं तो तुम मुझे काम छोड़ कर आने के लिए नहीं कहतीं. चलो, मिलते हैं.’’

निराली सचमुच बहुत एक्साइटेड थी और उस वक्त उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस के साथ अपनी इस खुशी को बांटे. उस का बस चलता तो तुरंत ही आदित्य को आने को कह देती, पर जानती थी कि लंच के बाद उस की कोई मीटिंग थी, इसलिए वह नहीं आ पाएगा. उसे लग रहा था कि काश, समय के पंख होते तो वह जल्दी से उड़ कर बीत जाता. हालांकि निराली जैसी बुद्धिमान लड़की के लिए यह खबर कोई हैरानी की बात नहीं थी, पर फिर भी वह बहुत उत्साहित थी.

आदित्य और निराली स्कूल के साथी थे. कालेज की पढ़ाई और अपने प्रोफैशनल कोर्स भी उन्होंने अलगअलग जगह से किए थे. हालांकि उन के विषय और अध्ययन के क्षेत्र लगभग समान ही थे. इस के बावजूद स्कूल की वह दोस्ती आज तक कायम थी और इतना वक्त एकदूसरे के साथ गुजारने, एकदूसरे को अच्छी तरह समझने और अपनी हर बात एकदूसरे के साथ शेयर करने के कारण यह तो तय था कि वे आगे भी साथ ही रहेंगे. निराली के मातापिता भी इस ओर से निश्चिंत थे कि आदित्य जैसा लड़का उन की बेटी ने चुना है.

हालांकि दोनों ने कभी शादी के विषय पर डिसकस नहीं किया था, पर आंखों की मुखरता मानो जैसे स्वीकृति दे चुकी थी. वैसे भी उन दोनों के रिश्ते में किसी तरह की औपचारिकता तो थी ही नहीं.

‘‘अब बता भी दो निराली,’’ कौफी का सिप लेते हुए आदित्य ने उस की ओर सैंडविच बढ़ाते हुए कहा.

ये भी पढ़ें- Short Story: परिवर्तन की आंधी- जमीनजायदाद से जुड़ी परिवार की कहानी

‘‘तुम तो मुझे इतनी अच्छी तरह समझते हो. कुछ अनुमान लगाओ कि क्या बात हो सकती है?’’ निराली बढ़ते सस्पेंस का आनंद ले रही थी. वैसे भी ग्रिल सैंडविच उसे इतने पसंद थे कि कुछ पल के लिए उस ने अपनी एक्साइटमैंट पर काबू पा लिया था.

‘‘लगता है कि तुम्हारी शादी तय हो गई है. कौन है वह बदनसीब?’’ आदित्य ने चुटकी ली.

‘‘अपनी इस मजाक करने की आदत से बाज आ जाओ, वरना मैं तुम से बात नहीं करूंगी,’’ निराली ने ऐसा चेहरा बनाया मानो वह उस से रूठ गई है.

‘‘ओके बाबा, गलती हो गई, लेकिन अब बता भी दो,’’ आदित्य ने उसे सैंडविच खिलाते हुए कहा.

‘‘मुझे एक इंटरनैशनल ब्रांड, जो भारत में अपने और आउटलेट्स खोलना चाहता है, उस में रिटेल मैनेजर की जौब मिल गई है. बढि़या पैकेज है और ग्रो करने की संभावनाएं भी बहुत हैं. अगर यहां के आउटलेट्स का रिजल्ट मैं 100 प्रतिशत देने में कामयाब हो गई तो विजुअल मर्केंडाइजर का पद भी मिल सकता है. है न कमाल की खबर?’’

निराली की खुशी उस के अंगअंग से टपक रही थी. उसे लग रहा था कि अभी आदित्य उसे बधाई देगा और उस की प्रशंसा करेगा.

‘‘बहुत एक्सीलेंट खबर है, यानी कि तुम्हें लटकेझटके दिखा कर मनपसंद जौब मिल ही गई. कितने समय से तुम इस बात को ले कर परेशान थीं कि मनचाही जौब नहीं मिल पा रही है और वह भी इसी शहर में.’’

‘‘लटकेझटके दिखाने से तुम्हारा क्या मतलब है आदित्य? यानी तुम्हें लगता है कि मैं इस जौब के काबिल नहीं हूं? तुम्हारा इस तरह से मेरे बारे में सोचना साफ बता रहा है कि तुम मुझ से जलते हो. मेरी कामयाबी तुम्हें हीनता का एहसास दिला रही है, वरना मुझे इतने लंबे समय से जानने के बावजूद तुम मेरे बारे में इस तरह न कहते,’’ निराली क्रोध और अपमान से कांपने लगी थी.

‘‘अरे, तुम तो नाराज हो गई. मैं तो बस, ऐसे ही कह रहा था. डौंट टेक मी रौंग,’’ आदित्य उसे कुछ समझा पाता, उस से पहले ही निराली कौफी हाउस से बाहर निकल चुकी थी. उस के लिए अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल हो रहा था. उसे यह बात तीर की तरह चुभ रही थी कि स्कूल के समय से उसे जानने वाला आदित्य उस के बारे में इतनी घटिया सोच रखता है. उस से तो मैं ने कोई भी बात कभी छिपाई नहीं. और इसी आदित्य के साथ वह सारी जिंदगी बिताने की सोच रही थी.

निराली को अब अपने पर ही झुंझलाहट होने लगी थी. आखिर वह कैसे आदित्य को समझने में चूक गई. हमेशा उस से आगे रहने वाली निराली शायद अब तक समझ ही नहीं पाई थी कि उस के अंदर एक हीनभावना भी पनप सकती है.

उस के बाद आदित्य ने जब भी निराली को फोन किया या उस से मिलने की कोशिश की, वह नाकामयाब ही रहा. निराली उस के इस मजाक को ले कर इतनी टची हो जाएगी, उस ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. उसे इस बात का दुख हो रहा था कि निराली उस के प्यार को अनदेखा कर रही है और उस की इस बात को पकड़ कर बैठ गई है. वह एक बार बात कर लेती तो शायद उस के मन में पड़ी गांठ को खोल पाता.

निराली के लिए इस नौकरी को पाना किसी चुनौती से कम नहीं था, इसलिए वह जीजान से अपने काम में जुट गई. उस ने सोच लिया था कि आदित्य नामक अध्याय उस के जीवन में बंद हो चुका है, इसलिए वह उस के साथ न होने से पैदा हुई रिक्तता को भरने के लिए पूरी तरह से काम के प्रति समर्पित हो गई. रिटेल मैनेजर का काम आउटलेट के लिए प्लान तैयार करने से ले कर कोऔर्डिशन तथा औपरेशन आदि होता है. लेआउट के मर्केंडाइज, रिटेल और्डर तथा स्टौक की मौनिटरिंग, कार्यरत लोगों की रिपोर्ट तैयार करना भी उस के विभाग के अंतर्गत आने वाले काम थे.

उस औफिस में अपने प्रति लोगों का व्यवहार देख पहले तो उसे आश्चर्य हुआ था कि लोग कितना इनडिफरेंट एटीट्यूड रखते हैं, लेकिन एक महीने बाद फिर पता चला कि एक खास व्यक्ति सारे काम पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया गया है. जो सीधे तो नहीं, पर उस के सीनियर के माध्यम से उस के काम की रिपोर्ट लेगा. उन से मिलने की उत्सुकता निराली के मन में जागी, पर कभी मिलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि एक तो वह कहीं  और बैठते थे और उन को ले कर एक गोपनीयता भी रखी गई थी. बाकी लोगों का भी सहयोग उसे मिलने लगा.

आउटलेट का प्लान तैयार हो गया था. प्रेजेंटेशन देने के बाद वह अपने केबिन में आ गई थी. अगले दिन उस के सीनियर उस के केबिन में आए और बोले, प्लान तो अच्छा है, पर अगर तुम इस में रेखांकित जगहों पर संशोधन और सुधार कर सको तो इसे अप्रूवल मिल जाएगा. निराली को थोड़ा आश्चर्य हुआ था, यह देख कर, वरना अकसर सीनियर तो अपने मातहतों को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं और यहां उस की कमियों को छिपाया जा रहा था.

आउटलेट खुल जाने के बाद अपने ब्रांड को इस तरह बाजार में उतारना था कि भारतीय मार्केट पर भी उस का कब्जा हो जाए. इस के लिए निराली ने जितने भी प्रपोजल दिए, वे पसंद किए गए. हालांकि हमेशा उस के सीनियर ने उस से पहले कहींकहीं सुधार करवाया और बाद में सब के सामने प्रशंसा भी की. उन की प्रोडक्ट सर्विस भी लाजवाब रही.

उन की कंपनी को लगातार और्डर मिलने लगे. ब्रांड प्रमोशन के लिए वह हमेशा नई योजनाएं बनाती रहती. उसे इस बात की भी हैरानी होती थी कि पहले तो उस के प्रपोजल इतनी आसानी से अप्रूव नहीं होते थे, थोड़ी कमी होने पर ही दोबारा प्लान तैयार करने के आदेश दिए जाते थे, लेकिन अब उसे सुझाव मिलते रहते हैं, ताकि वह उन के अनुसार चीजों को सुधार व अपडेट कर सके.

ये भी पढ़ें- Short Story: तलाक के कागजात- क्या सचमुच तलाक ले पाए सुधीर और आकांक्षा

अब निराली को समयसमय पर अपने काम का क्रेडिट मिलने लगा, पर न जाने क्यों उसे लगता था कि उस की गलतियों या कमियों को उस तरह से उजागर नहीं किया जाता है जैसेकि बाकी सहयोगियों की. लोग दबी जबान कहते भी थे कि उस के साथ फेवर हो रहा है, पर क्यों? वह जितना सोचती उतना उलझती जाती. एक बार अपने सीनियर से उस ने इस विषय पर बात करनी चाही तो वह कहने लगे, यह सब तुम्हारी काबिलियत का फल है. अपने को अंडरएस्टिमेट मत करो.

आदित्य से मिले निराली को 6 महीने हो चुके थे. पहले तो उस ने भी निराली को मिलने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में वह भी खामोश हो गया था. उसे तो पता भी नहीं था कि आजकल आदित्य कहां है. यह तो उसे पता लगा था कि वह अपनी नौकरी छोड़ चुका है. अब किसी और जगह काम कर रहा है, पर कहां?

अकेले में अकसर उसे आदित्य की याद आती, पर उस की बात याद आते ही वह अपने दिलोदिमाग पर उसे हावी होने से रोक देती. उसे बस यही अफसोस था कि किसी लड़की को आगे बढ़ते देख उस के बारे में ऐसा सोचा जाता है. क्या कोई लड़की अपनी काबिलियत से आगे नहीं बढ़ सकती है? कमियां तो सभी में होती हैं, फिर लड़कियों पर ही क्यों फिकरे कसे जाते हैं?

अपने ब्रांड के पसंद किए जाने और अपने आउटलेट्स की बढ़ती बिक्री से केवल निराली ही नहीं, कंपनी भी बहुत खुश थी. कंपनी को यकीन हो गया था कि भारत के और शहरों में भी आउटलेट्स खोले जा सकते हैं. निराली को यह काम सौंपने की बात चल रही थी.

‘‘हमारे बौस इस पर बात करने के लिए तुम से मिलना चाहते हैं,’’ उस के सीनियर ने उसे सूचना दी तो पल भर को वह अवाक रह गई कि आज तक उन के माध्यम से संपर्क रखने वाले बौस उस से क्यों मिलना चाहते हैं? लेकिन अपने अंदर उन से मिलने की उत्सुकता उसे बेकाबू कर रही थी.

एक आलीशान औफिस के विशालकाय केबिन में जब उस ने प्रवेश किया तो बौस की पीठ उस की तरफ थी.

‘‘तुम्हारे परफौर्मेंस और काबिलियत से कंपनी बहुत खुश है, इसलिए वह तुम्हें प्रमोट करना चाहती है,’’ आवाज सुन कर निराली सकते में आ गई, फिर अपना वहम समझ कर कुछ कहना ही चाह रही थी कि कुरसी घूमी और एक चेहरा उस के सामने आ गया.

‘‘तुम?’’ आदित्य को अपने सामने देख वह कुरसी से गिरतेगिरते बची. माथे पर एसी चलने के बावजूद पसीने की बूंदें छलक आईं.

‘‘इट्स मी.’’

‘‘तुम ने तो मुझ से मिलने से मना कर दिया था, फिर क्या करता? आखिर पुरानी दोस्ती है हमारी. न तो दोस्ती का रंग फीका पड़ता है और न ही प्यार का. क्यों ठीक कह रहा हूं न? क्या तुम मुझे भुला पाई हो? यू स्टिल लव मी. एक छोटी सी बात का बुरा मान कर बरसों के साथ को नकार रही थीं तुम.’’

‘‘यानी कि तुम मेरी मदद कर रहे थे, पर क्यों? मुझे तुम्हारे सपोर्ट की जरूरत नहीं है.’’ निराली के दिल में तो आग सुलग रही थी, पर आंखों में नमी झलकने लगी थी.

‘‘मदद नहीं, तुम्हारी प्रतिभा को उभारने और लोगों के सामने लाने का मेरा यह छोटा सा प्रयास था. जिसे आप प्यार करते हैं, उस के लिए इतना सा तो किया ही जा सकता है,’’ आदित्य उस के पास आ कर खड़ा हो गया था. निराली के कंधे पर उस ने हाथ रखा तो वह खड़ी हो गई और झट से आदित्य के सीने से लग गई.

‘‘मुझे माफ कर दो, मैं ने तुम्हें समझने में भूल की. एक छोटे से मजाक को सच मान तुम्हारी दोस्ती और प्यार की अवहेलना की. यह समझ ही नहीं पाई कि न दोस्ती का रंग और न ही प्यार का रंग फीका पड़ता है, बल्कि वह तो समय के साथ और गहरा होता जाता है.’’

ये भी पढ़े- Short Story: कायर- जब देश के लिए कुछ करने का सपना देखने वाला नरेंद्र फंसा भ्रष्टाचार के दलदल में

‘‘अब तुम कोई बेवकूफी करो, उस से पहले ही मैं तुम्हें जीवन भर के लिए अपने से बांध लूंगा,’’ आदित्य घुटनों के बल नीचे बैठ गया और बोला, ‘‘क्या तुम मुझ से शादी करोगी निराली?’’

आदित्य के हाथ में अपना हाथ देते हुए निराली मुसकराई. आंखों की नमी बाहर छलक आई थी, पर खुशी की धारा बन कर.

Valentine’s Special: शादी के बाद पहला वेलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगे ये 10 सेलेब्रिटी कपल

वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए किसी त्यौहार से कम नही है. जहां कुछ लोग शादी से पहले वेलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाते हैं तो वहीं शादी के बाद भी कपल्स इस खास दिन को खूबसूरती से मनाते हैं. वहीं जिन कपल्स की नई-नई शादी हुई हो उनके लिए यह अपने प्यार का इजहार करने का खास दिन बन जाता है. वहीं कुछ सेलेब्स भी इनमें इस साल शामिल होने वाले हैं. दरअसल, साल 2020 के अंत में और 2021 की शुरुआत में कुछ सेलेब्स ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया है. इसीलिए आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने वाले हैं, जो शादी के बाद पहली बार वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

1. रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. दोनों को ‘नेहू द व्याह’ में एक दूसरे से प्यार हुआ. और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. पहले चंडीगढ़ फिर दिल्ली में शादी के कार्यक्रम किया. जिसके बाद मुम्बई में रिसेप्शन भी दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: सुशांत से लेकर इरफान खान तक, इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

2. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से 30 नवंबर को शादी कर ली थी. अपनी शादी के बाद, उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन भी आयोजित किया.

3. हार्दिक पांड्या और नतासा स्टैंकोविक-

2020 जाते जाते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने फैंस को झटका दे दिया. हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टैंकोविक के साथ ना सिर्फ शादी की घोषणा की, बल्कि पापा बनने की गुड न्यूज़ भी दे डाली. हालांकि उनके इस सरप्राइज का फैंस की तरफ से मिला जुला रिएक्शन सामने आया था.

4. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

साल में रोहनप्रीत और नेहा की शादी के बाद आदित्य और श्वेता की शादी ने फैंस को खुश कर दिया. दोनों दस सालों से एक दूसरे को प्यार करते थे. दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

5. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 8 अगस्त, 2020 को शादी के बंधन में बंध गए. युगल की प्रेम कहानी पूरी तरह से आकर्षक है. शादी से पहले यह केवल फैमिली फ्रैंड थे.

6. कुनाल वर्मा और पूजा बनर्जी-

टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने भी कुणाल वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गयीं थीं. दोनों की शादी की पिक्स फैंस को खूब भाईं.

ये भी पढ़ें- ननद सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड को Charu Asopa ने कहा ‘जीजू’, Video Viral

7. नीति टेलर और परीक्षित बावा-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

टेलीविजन अभिनेत्री नीति टेलर ने अपने मंगेतर परीक्षित बावा के साथ अगस्त में शादी कर ली. इस समारोह में उनके मम्मी-पापा और करीबी परिवार के सदस्य ही सिर्फ मौजूद थे.

8. मनीष रायसिंह और संगीता चौहान-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

छोटे पर्दे के फेम मनीष रायसिंहन ने इस साल जून के महीने में संगीता चौहान के साथ अपनी जिन्दगी की नई पारी शुरू कर दी. दोनों की शादी मुंबई के गुरुद्वारे में सम्पन्न हुई. जहां उमके करीबी और माता-पिता ने अपना आशीर्वाद दिया.

9.  शहिर शेख और रुचिका कपूर-

टेलीविजन के मशहूर एक्टर शहिर शेख ने कुछ दिन महीने पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज की थी. शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए. बता दें रुचिका एकता कपूर की फिल्म डिविजन की हेड हैं.

10. गौहर खान और जैद दरबार

बिग बौस विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने भी बीते दिनों अपने बौयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी की थीं, जिसकी फोटोज ने सोशलमीडिया पर हंगामा मचा दिया था.

Valentine’s Special: प्यार के रंग, सितारों के संग 

वैलेंटाइन डे पिछले कुछ वर्षों से लगातार मनाया जाता है, खासकर युवा पीढ़ी इसका पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार करती है. इसे वे प्रेम दिवस भी मानते है और इस दिन वे प्रेम का इजहार अपने पार्टनर से करते है. फ़रवरी महीने की 7 तारीख से 14 तारीख को वैलेंटाइन वीक और 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. ये सही है कि कुछ लोग इसे पश्चिमी सभ्यता से आया हुआ मानते है और इसके विरोध में वे युवाओं पर डंडे बरसाने से भी नहीं कतराते, लेकिन ग्लोब्लाइजेशन के दौर में इसे मनाना गलत बात नहीं, पर इस दिन को मनाने के साथ-साथ प्यार पर विश्वास और कमिटमेंट रखना बहुत जरुरी है, ताकि रिश्ता न टूटे और प्यार हमेशा बना रहे. इस दिन के बारें में सेलेब्रिटी की कुछ खट्टी-मीठी बातें, जिसे उन्होंने खास गृहशोभा के लिए शेयर किया, आइये जाने.

मोहित डागा

mohit daga

भास्कर भारती फेम अभिनेता मोहित डागा कहते है कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति में कभी नहीं थी, लेकिन इस दिन की वजह से ग्रीटिंग्स कार्ड्स और फ्लावर्स की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे कुछ लोगों को रोजगार मिल जाता है. मेरे हिसाब से केवल एक दिन ही इसे सेलिब्रेट करना जरुरी नहीं, अगर आप किसी से प्रेम करते है, तो अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए केवल एक दिन नहीं, बल्कि कभी भी और कही भी इसे किया जा सकता है.

कविता वर्मा 

kavita

अभिनेत्री कविता वर्मा कहती है कि ये अच्छी बात है कि वैलेंटाइन डे की वजह से एक दिन आपको अपनी भावनाओं को जाहिर करने का मौका मिल जाता है, लेकिन किसी भी रिश्ते को केवल एक दिन नहीं, हर दिन नर्चर करने की आवश्यकता होती है. हमारी आशाएं पार्टनर से बहुत अधिक बढ़ने और उसके न मिलने पर बोन्डिंग में बाधा उत्पन्न होती है. वैलेंटाइन डे केवल एक दिन के लिये ही होता है, जब हम साथ रहना चाहते है. इस साल मेरी वैलेंटाइन पेरेंट्स और बहन सोनिया को जाता है, क्योंकि वे सितारों के बीच भले ही हो, पर मैं दिल से उन्हें खुश रहने की दुआएं देना चाहती हूं.

सिद्धार्थ  सिपानी 

sidharth sipani

अभिनेता सिद्धार्थ कहते है कि वैलेंटाइन डे आजकल सभी मनाने लगे है. पूरा विश्व अगर इसे मना रहा है, तो आप भी इसे मनाएं, ये जरुरी नहीं. प्यार को जाहिर करने का केवल यही एक दिन नहीं होता. प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे आप किसी भी दिन अपने पार्टनर के साथ लजीज भोजन, सॉफ्ट म्यूजिक और बातचीत के साथ गुजार सकते है. वैलेंटाइन डे को अधिक रोमांटिक रूप दे दिया गया है, लेकिन इससे असली प्यार का अनुभव नहीं किया जा सकता.

अनुष्का रमेश

anushka ramesh

अभिनेत्री अनुष्का रमेश कहती है कि वैलेंटाइन डे प्यार के लिए मनाया जाने वाला एक खास दिन है, जिसमें कपल्स, दोस्त, या परिवार के कोई भी हो सकते है, जिन्हें आप प्यार करते है. मुझे वैलेंटाइन डे को सभी प्यारे लोगों के साथ मनाना पसंद है. इस बार मैं इसे मना नहीं सकती, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त हूं. इस दिन को मनाने के बावजूद आजकल डिवोर्स रेट बढ़ा है, क्योंकि सभी यूथ आज आत्मनिर्भर हो चुके है, इसलिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते. हर व्यक्ति अच्छी जिंदगी  की कोशिश बिताने की में लगा हुआ है, कम में किसी को भी संतुष्टि नहीं होती. पति-पत्नी में अगर अनबन हो रही है, तो उस रिश्ते को शांतिपूर्ण तरीके से छोड़कर अलग रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है.

सृष्टि जैन 

shrishti jain

धारावाहिक मेरी दुर्गा से चर्चित हुई अभिनेत्री सृष्टि जैन का कहना है कि वैलेंटाइन डे मेरे लिए केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि किसी भी दिन इसका इजहार किया जा सकता है. रिलेशनशिप और विवाह को टिकाये रखने के लिए हर दिन दोनों व्यक्ति को प्रयत्न करना पड़ता है, जो दोनों की मंजूरी से ही संभव होता है. शादियों के टूट जाने की वजह है, व्यक्ति कामकाज में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे रिश्ते को टिकाये रखने के लिए कोशिश नहीं करते, जैसी उन्होंने शुरू में की थी. इससे उनके रिश्ते की डोर कमजोर होकर टूट जाती है. प्यार को सेलिब्रेट करने का यह दिन अच्छा है, लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते है, तो हर दिन वैलेंटाइन डे होता है. इस बार मैं अपने परिवार के साथ इसे मनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मेरे जीवन के सबसे प्यारे है.

अभिनन्दन जिंदल 

abhinandan

अभिनेता अभिनन्दन जिन्दल का मानना है कि केवल वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए दो लोग आपस में रिलेशनशिप में है, तो कोई भी इससे खुश नहीं रह सकता. आज लाइफ बहुत प्रैक्टिकल हो चुका है, जिसकी वजह से भावनाएं भी ख़त्म हो चुकी है, ऐसे में यही एक दिन है, जब कपल थोडा समय निकाल कर इसे सेलिब्रेट कर सकते है. वैलेंटाइन डे मना लेने के बावजूद कई असफल शादियां दिखाई पड़ रही है, क्योंकि कपल्स ने अपनी भावनाओं को एक दूसरे से शेयर करना बंद कर दिया है, जो इस रिश्ते में बहुत जरुरी होता है. मैं किसी रिलेशनशिप में अब नहीं हूं, लेकिन पहले जब मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था, तो इस दिन मैं उसे हमेशा सरप्राइज दिया करता था.

मीरा देओस्थले

meera

अभिनेत्री मीरा हंसती हुई कहती है कि मैंने वैलेंटाइन डे कभी नहीं मनाया है. न तो मुझे कोई गिफ्ट मिला और न ही मैंने अपने बॉयफ्रेंड को कुछ दिया. मैं प्यार को एक दिन मनाने में विश्वास नहीं करती. किसी भी रिलेशनशिप में दोनों की एफर्ट रोज होनी चाहिए. आप जितना अपने पार्टनर को प्यार करते है, उसे भी उतना ही आपको प्यार करना जरुरी है. मैं जिसे डेट करती हूं, उसकी सोच मेरे जैसे ही है, जिससे हम दोनों को साथ समय बिताना अच्छा लगता है. ऐसे कई कपल मैंने देखे है, जो बाहर से खुश दिखते है, पर अंदर से वे एक दूसरे से नाखुश होते है. ऐसा क्यों होता है, ये बताना संभव नहीं, पर मेरे हिसाब से उनके बीच कोम्युनिकेशन का एक बड़ा गैप होता है, जबकि दोनों के बीच एक जैसी वेव लेंथ होना जरुरी है.

वीरेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

धारावाहिक उडान फेम अभिनेता वीरेन्द्र कुमेरिया, वैलेंटाइन डे के बारें में कहते है कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे यूथ अधिक मात्रा में कार्ड्स, फ्लावर्स, गिफ्ट्स आदि अपने पार्टनर के लिए ख़रीदे. रियल जिंदगी में अगर लव ट्रू है, तो हर दिन, हर क्षण मनाया जा सकता है. समस्या ये है कि आज के कपल वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को सोशल मीडिया पर अधिक दिखाना पसंद करते है, जबकि उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारें में अच्छे और ख़राब बातों की चर्चा करने की आवश्यकता है, ताकि वे रिश्ते को मजबूती दे सकें. मेरे लिए वैलेंटाइन डे कोई माइने नहीं रखती, क्योंकि मैं अपने प्यार को एक दिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहता.

वैलेंटाइन डे पर क्या कहते है Nagin एक्टर, पढ़ें इंटरव्यू

प्यार है तो रोमांस है और प्यार को जिन्दा रखने के लिए रोमांस की जरुरत है, कुछ ऐसी ही सोच रखते है अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया और उनकी पत्नी प्रीति कुमेरिया, जो कुमेरिया प्रोडक्शन हाउस को चलाती है. दोनों की जोड़ी हमेशा साथ मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस का काम देखते है और कई शार्ट फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो अब तक बना चुके है. वैलेंटाइन डे को वे अब अधिक मनाते नहीं, क्योंकि समय की कमी होती है, लेकिन डेटिंग करते वक़्त उन्होंने हमेशा इसे मनाया और खुद को प्रीति के करीब महसूस किया. दोनों ने वैलेंटाइन डे के लिए खास गृहशोभा के लिए अपने प्यार भरे जिंदगी के बारें में बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल-विजयेन्द्र, आप अपनी पत्नी से कैसे मिले थे, वो घटना क्या थी?

मैं केबिन क्रू की नौकरी एक फ्लाइट में हेड के रूप में कर रहा था और वही मेरी मुलाकात प्रीति से हुई थी, क्योंकि वह भी उसमे काम करती थी. वहां मैंने उसे पसंद किया और बातचीत हुई, फिर किसी फ्लाइट में मिलना हुआ. एक दूसरे से जान पहचान बनी और हम दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किये. धीरे-धीरे दोस्ती हुई, प्यार हुआ और 4 साल बाद शादी की.

सवाल-शादी से पहले आप दोनों ने वैलेंटाइन डे को कैसे मनाया था?

शुरू में तो हम दोनों ने फूल, गिफ्ट, डिनर आदि का लेन-देन रहा, जो बहुत अच्छा लगता था. बीच में मैं 2 साल के लिए दूसरे एयरलाइन्स में शिफ्ट हो गया था. वहां से वेलेंटाइन डे या प्रीति की बर्थडे पर आया करता था. धीरे-धीरे समझ में आया कि केवल एक दिन वेलेंटाइन डे को मना लेना काफी नहीं, प्यार का इजहार हर रोज करना चाहिए. अब मैं केवल एक दिन इसे मनाने की पक्ष में नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या Rubina Dilaik के एटीट्यूड पर चैनल के सीइओ ने दिया है ये रिएक्शन?

सवाल-कोई क्रेजियेस्ट वेलेंटाइन डे है, जो आपको याद आती हो?

एक बार मैं वेलेंटाइन डे पर आना चाहता था और दोहा से मैंने फ्लाइट लेकर दुबई आया. वहां मैं फंस गया, क्योंकि वहां से कोई फ्लाइट नहीं थी, जो मुझे पता नहीं था. उस दौरान मैं सही समय पर पहुँच नहीं पाया था, पहुँचते-पहुँचते रात हो गयी थी, पूरा दिन वेलेंटाइन डे को मनाने के चक्कर में जल्दी घर नहीं पहुँच पाया और अगले दिन सुबह फिर निकल जाना पड़ा.

सवाल-पहली बार प्यार का इजहार आप दोनों में से किसने किया?

प्रीति- मैंने ही किया था, क्योंकि विजयेन्द्र निर्णय लेने में काफी समय ले रहे थे. मैंने उनसे कहा कि अगर आप इस रिश्ते में कॉंफिडेंट नहीं हो, तो समय बर्बाद न करना ही अच्छा होगा.

विजयेन्द्र- प्रीति की इस बात का मुझपर गहरा असर पड़ा और मैं समझ गया कि मुझे अब निर्णय ले लेना चाहिए, क्योंकि मैं उसे ऐसे जाने नहीं देना चाहता, क्योंकि वह मेरे जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है.

सवाल-विजयेन्द्र, पहली बार परिवार से शादी की बात कहने पर उनका रिएक्शन कैसा था?

हम दोनों का परिवार काफी सपोर्टिव और प्रोग्रेसिव है. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं थी. उन्होंने कैरियर और लाइफ का चॉइस करने का हमें मौका दिया है. किसी भी बात पर उन्होंने जबरदस्ती नहीं की.

सवाल-आप दोनों एक दूसरे की किन खूबियों से आकर्षित हुए?

विजयेन्द्र – बहुत सारी खूबियाँ प्रीति में है. पहला इम्प्रेशन उनकी खूबसूरती थी. उनके दिल में जो बात होती है वह कह देती है, किसी बात को दिल में नहीं रखती. झूठा व्यवहार उन्हें पसंद नहीं होता, उनकी ये सब खूबियाँ मुझे बहुत पसंद है.

प्रीति – मैंने विजयेन्द्र की साधारण जीवन शैली से आकर्षित हुई. एक सफल कलाकार होते हुए भी उनमें दिखावा या बनावटीपन नहीं है. वे बिना ईगो के बात करते है, सच बोलते है, महिलाओं का सम्मान करते है आदि सब मुझे अच्छा लगा था.

सवाल-आप दोनों हनीमून पर कहाँ गए थे?

हम दोनों थाईलैंड में कोहसामुई गए थे. एक सुंदर द्वीप है, जहाँ बहुत कम लोग जाते है, जिसकी प्राकृतिक सुन्दरता काबिलेतारीफ है.

सवाल-डेटिंग की कुछ यादगार पल जिसे आप दोनों याद करते हो?

पहली यादगार पल जब प्रीति ने मुंबई में मेरा सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी. सबकुछ बहुत ही अच्छी तरीके से अर्रेंज किया गया था. सारे दोस्त वहां पर आये थे और मुझे बहुत अच्छा लगा था.

ये भी पढ़ें- क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

सवाल-वेलेंटाइन डे हमारे देश में विदेश से आया हुआ है और इसे सभी उमंग के साथ मनाते है, लेकिन पहले की तुलना में अभी डिवोर्स की रफ़्तार बहुत अधिक है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

पिछले कुछ सालों से मैं इस दिन को एक दिन मनाने के पक्ष में ही नहीं हूं. हर दिन प्यार को समर्पित होना चाहिए. मेरे हिसाब से आज के यूथ खुद के पार्टनर से अधिक सोशल मीडिया के लिए इसे करते है. उस पर वे अधिक कंसन्ट्रेट कर रहे है, जबकि उन्हें अपनी रिश्तों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है. सोशल मीडिया पर दिखावा अधिक हो रहा है. इस प्रकार वे साथ रहते हुए भी एक दूसरे से काफी दूर है. ये एक समस्या है. आजकल वे कोम्युनिकेट कम कर रहे है.

सवाल-रिलेशनशिप आज एक चर्चित शब्द बन गया है, जिसे अधिकतर यूथ फोलो कर रहे है, आपकी राय इस बारें में क्या है?

जब दो लोग रिलेशनशिप में है, उन्हें ही इसका निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि आजकल बड़े शहरों में कोई रोक-टोक नहीं है. अगर दोनों इस रिश्ते से खुश है, तो ठीक है, इसे टैबू न बनाये.

सवाल-आप दोनों में कहासुनी होने पर कौन पहले मनाता है?

विजयेन्द्र- जिसकी गलती होती है, वही मनाता है, लेकिन एक समय के बाद गलती किसीकी है, ये समझ में आ जाता है और वह माफ़ी मांग लेता है.

प्रीति – अगर मेरी गलती होती है तो मैं सॉरी कह देती हूं, इसे अधिक समय तक मन में नहीं रखती. अभी हम दोनों इतने समझदार हो चुके है कि बिना कारण के कहासुनी नहीं होती, लेकिन इन सबमें ईगो को दूर रखना जरुरी होता है.

सवाल-आप दोनों को एक दूसरे की कौन सी बात पसंद नहीं ?

विजयेन्द्र – मुझे प्रीति की जल्दी से किसी निर्णय को ले लेना पसंद नहीं, जिससे कई बार समस्या आती है, पर मैं सम्हाल लेता हूं.

प्रीति – विजयेन्द्र किसी भी बात को निर्णय लेने में बहुत सोचते है, जो मुझे पसंद नहीं.

सवाल-समय मिलने पर दोनों क्या-क्या करते है?

समय मिलने पर कही घूमने चले जाते है या मूवी देखते है.

सवाल-विजयेन्द्र, प्रीति की कौन सी डिश आपको बहुत पसंद है?

वह नॉन- वेज बहुत अच्छा बनाती है.

सवाल-वेलेंटाइन डे पर आपका मेसेज क्या है?

मैं सभी यूथ से कहना चाहता हूं कि हर दिन आप जिससे प्यार करते है, करते रहिये और इमानदार रहिये. दिखावे के लिए नहीं, दोनों की ख़ुशी को ध्यान में रखकर कुछ भी करें.

ये भी पढ़ें- ‘कश्मीरी की कली बनीं शहनाज गिल, बादशाह संग आएंगी नजर

वेलेंटाइन डे पर बांटे प्यार अनोखे अंदाज के साथ

वेलेंटाइन वीक शुरू होने ही वाला है, कपल्स इस दिन को मनाने के लिए नये नये तरीके भी खोज रहे हैं, हालांकि आप वेलेंटाइन-डे को हमेशा प्यार और रोमांस से ही जोड़ते हैं, क्योंकि बात जब प्यार की होती है तो हमारा मन रोमांस की ओर खिंचा चला जाता है, ये खिंचाव और ये एहसास वेलेंटाइन-डे के साथ और भी बढ़ता चला जाता है, हमें ये समझने की जरूरत है कि हमारे लिए जितना जरूरी प्यार होता है, उसका दायरा भी उतना ही बड़ा होता है, आप जितना बांटते हैं प्यार उतना ही ज्यादा बढ़ता है, प्यार का मतलब सिर्फ प्रेमी प्रेमिका के बीचे के प्यार को नहीं समझा जा सकता, प्यार के कई पहलू हैं, आप इस दिन को अपने प्रेमी या प्रेमिका के अलावा उन लोगों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं जो आपकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, अब समय हो चुका है अपना नजरिया बदलने का, आप इस दिन को अपने खास लोगों के साथ मनाइए, जिससे आपका दिन यादगार बन जाए,

1. मनाएं दोस्ती का जश्न- अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं भी तो आप वेलेंटाइन-डे के दिन अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं, आप इस दिन उनके साथ क्या कर सकते हैं, इसकी योजना बनाएं, ये तरीका ना सिर्फ आपको आपके दोस्तों के साथ समय बिताने का मजेदार तरीका है बल्कि आप एक अच्छी और पुराानी यादें भी ताज़ा कर पाएंगे, ऐसा करने से आपको एक फायदा ये भी होगा कि आप तनाव से बाहर आ पाएंगे साथ ही आपको बातचीत करने का मौका भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- वर्कप्लेस को ऐसे बनाएं खास

2. पहला प्यार है परिवार- वेलेंटाइन-डे के दिन परिवार के साथ समय बिताना उतना ही मजेदार हो सकता है, जितना मजेदार दोस्तों के साथ समय बिताने का होगा, हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि परिवार ही हम सब की जिंदगी का पहला प्यार होता है, परिवार साथ है तो कोई भी परेशानी बड़ी नहीं हो सकती, परिवार का हर वो मेम्बर हमारी जिंदगी में जरूरी होता है जिससे हमारा सबसे ज्यादा जुड़ाव होता है, हम जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, हमारा रिश्ता हमारे परिवार से और भी गहरा होता चला जाता है, इस लिए परिवार के साथ सेलिब्रेशन का इससे अच्छा कोई और दिन हो ही नहीं सकता.

3. अनाथ बच्चों को दें प्यार की सौगात- ये सबसे खूबसूरत एहसास होता है जब आप उन बच्चों के बीच में जाते हैं, जिनका पासे कोई रिश्ता तो नहीं होता लेकिन उनकी आँखों प्यार और लगाव की तरस और चाह जरुर होती है, आप उनके लिए इस दिन कुछ खास कीजिये, बच्चों के बीच उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाएं, उन्हें गिफ्ट और चोकलेट दें, जिससे उनके चेहरे पर आपकी वजह से मुस्कुराहट आ सके,

4. अपने रिश्ते को भी दें समय- हम ऐसा नहीं कह रहे कि आप इस खास दिन में उस इंसान को शामिल ही ना करें, जिससे आपका दिल का रिश्ता हो, एक प्यार और एहसास जुड़ा हो जिसके साथ आप हमेशा खुस रहना चाहते हों, इस दिन आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, अपने पार्टनर को उनके पास होने का एहसास दिलाएं, आप उन्हें एहसास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वेलेंटाइन-डे को उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बना सकें.

5. घर के बुजुर्गों को दें प्यार की झप्पी-आपके जीवन में प्यारे बुजुर्गों के लिए कुछ करने या जादू की झप्पी देने का इससे बेहतर और कोई समय नहीं है, उन्हें पता है कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है, उनको उनकी पसंद का कोई गिफ्ट करें या उनकी पसंद की कुछ डिश बनाएं, उनके चेहरे की मुस्कुराहट आपको हमेशा एनर्जेटिक रखेगी.

ये भी पढ़ें- रिश्ते पर भारी न पड़ जाएं राजनीतिक मतभेद

शायद ही कोई ऐसा हो जो प्यार के खूबसूरत एहसास से गुजरा ना हो, काफी लोग ऐसे हैं जिनकी लाइफ में कोई स्पेशल शख्स तो नहीं होता, लेकिन वो इस इस दिन मायूस भी नहीं होते, क्योंकि उनसके पास प्यार का ये दिन मनाने के कई कारण होते हैं, वो कारण हैं दोस्त और फैमली, जिससे ये दिन भी यादगार बन जाता है, क्यंकि प्यार का नाम छोटा है लेकिन इसकी परिभाषा के मायने कई हैं,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें