इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘ये रिश्ता…’ के ‘कायरव’ ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते कार्तिक और नायरा पर मुसीबतें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच शो में लीप की भी खबरें सुर्खियों में हैं. लेकिन अब फैंस को एक और झटका लग गया है. दरअसल, कायरव के रोल अदा करने वाले चाइल्ड एक्टर तन्मय ऋषि ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सोशलमीडिया पर दी ये जानकारी

कायरव यानी तन्मय ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा-‘लाइफ में सबसे पहली बार हैल्लो कहना और फिर आखिरी बार गुडबाय बोलना, दो चीजें मुश्किल होती हैं. आखिरकार बाय-बाय ये रिश्ता क्या कहलाता है..शुक्रिया राजन सर. मैं नायरा दीदी और कार्तिक भईया के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है परिवार के सभी क्रू मेंबर्स को मिस करुंगा.’

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान

फैंस के बीच बनाई थी पहचान

 

View this post on Instagram

 

mukabla with big bros #mastimood

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

ये रिश्ता में कायरव के रोल में चाइल्ड एक्टर तन्मय ने शो में दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार के करीब फॉलोअर हैं. हालांकि तन्मय का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं. वहीं तन्मय के अचानक सीरियल छोड़ने से फैंस काफी निराश हैं.

करेंट ट्रैक में दूर हैं नायरा-कार्तिक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नायरा-कार्तिक की जुदाई का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसमें प्रैग्नेंट नायरा अपने कार्तिक को ढूंढने की कोशिश कर रही है जबकि कार्तिक किडनैपर के चंगुल से निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि वह नाकामयाब हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

बता दें, मुंबई के साथ देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बच्चों तो सेट पर आने की इजाजत नही है. वहीं इसी के चलते कई स्टार्स अपने सीरियल तो अलविदा कह चुके हैं.

प्रैग्नेंसी के लिए परफेक्ट है ‘नायरा’ के ये लुक्स

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों कार्तिक (Mohsin Khan) के गायब होने का ट्रैक जारी है. वहीं प्रैग्नेंट नायरा (Shivangi Joshi)अपने पति को ढूंढने के लिए पूरी जी जान लगा रही है. वहीं बीते दिनों गोदभराई के ट्रैक में नायरा के प्रैग्नेंसी लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसीलिए आज हम आपके लिए नायरा के कुछ प्रैग्नेंसी लुक लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी प्रैग्नेंसी में ट्राय कर सकते हैं. नायरा के ये आउटफिट पार्टी से लेकर घर पर ट्राय करने वाले लुक हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. लहंगा है खूबसूरत

बीते दिनों गोदभराई के दौरान नायरा यानी शिवांगी जोशी ने लाइट कलर का हैवी लहंगा कैरी किया था, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पौंस मिला था. अगर आप भी किसी की शादी के लिए आउटफिट के बारे सोच रही हैं तो नायरा की तरह लाइट कलर का लहंगा ट्राय कर सकती हैं. क्योंकि लाइट कलर आपके लुक को बैलेंस्ड दिखाता है. इसके साथ लाल दुपट्टा आपके फेस को दिखाने के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद बदलेगा ‘आदिनागिन बानी’ का लुक, सुरभि का नया अवतार

2. सिंपल लुक है परफेक्ट

अगर आप प्रैग्नेंट हैं तो कोशिश करें की लाइट कलर पहनें. इससे आपके आउटफिट से ज्यादा ध्यान फेस पर जाएगा. नायरा की तरह आप पीले कलर के ढीले कुर्ते और प्लाजो के साथ रेड कलर का दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

3. लौंग ड्रैसेस भी है परफेक्ट

घेरे वाली ड्रैसेस प्रैग्नेंसी पीरियड के लिए परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाता है. इससे आपके लुक को स्टाइल और आराम दोनों मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं?

4. रेड गाउन भी है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग फंक्शन में कुछ खूबसूरत लुक चाहती हैं तो नायरा का ये हैवी रेड गाउन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग रोमांस करना चाहती हैं हिना खान, कही ये बात

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बिग बौस 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग ‘हमको तुम मिले’ (Humko Tum Mile) म्यूजिक वीडियो में उनकी कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके कारण उनका गाना सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में दिया एक बयान के कारण वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल,  हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनके दामाद के रोल में नजर आ चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) संग ऑनस्क्रीन रोमांस की ख्वाहिश जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

उम्र में छोटे एक्टर्स के साथ करना चाहती हैं काम

 

View this post on Instagram

 

Cheers to the weekend 🌸

A post shared by HK (@realhinakhan) on

हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह स्क्रीन पर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं. प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हिना खान का कहना है कि, वह ‘रांझणा’ में प्रियांक के साथ रोमांस कर चुकी हैं, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इससे पहले किसी एक्टर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है या दामाद का. उन्हें रोहन मेहरा और मोहसिन खान दोनों के साथ ही रोमांस करने में कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

Darling you are Different ☘️

A post shared by HK (@realhinakhan) on

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने को लेकर हिना कहती हैं कि, जब मेकर्स ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत हा कर दी. हिना का कहना है कि वह उस सोच को खत्म करना चाहती हैं, जहां लोग एक कैरेक्टर के प्रति अपने मन में उसकी छवि बना लेते हैं. अगर कोई जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी दिखाई देते ही तो उन्हें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं सीरियल में रोहन मेहरा ने हिना खान के बेटे नक्क्ष का रोल निभाया था तो वहीं मोहसिन खान उनके ‘दामाद’ के रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- BB14:  सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल

शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा-कार्तिक की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है. वहीं अब सीरियल में जल्द ही नायरा की गोदभराई सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही फैंस को ये फोटोज पसंद आ रही है कि वह फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल में नायरा के गोदभराई सेलिब्रेशन की झलक..

साथ आएगा पूरा परिवार

पुरानी बातों को भुलाकर जहां कीर्ति और नक्क्ष नायरा की गोदभराई में खुशी-खुशी शामिल होंगे. वहीं नायरा की गोदभराई में धमाल मचाने के लिए गायु और समर्थ एक दम तैयार नजर आएंगे. अपकमिंग एपिसोड में समीर ओंकार और सिमरन खन्ना एक परफॉर्मंस भी देते हुए भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- Ex-वाइफ सुजैन ने लिखा ‘अगर तुम छोड़ दोगे तो मैं रोऊंगी नहीं’, ऋतिक ने दिया ये जवाब

नायरा का लुक है खूबसूरत

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई फोटोज में शिवांगी जोशी यानी नायरा के चेहरे पर तो खूब ग्लो नजर आ रहा है. वहीं जबसे नायरा ने कार्तिक को प्रेग्नेंसी की बात बताई है, तबसे वो भी एकदम छोटे बच्चे की तरह उसका ख्याल रख रहा है.

कार्तिक और नायरा की खुशियों का नही है ठिकाना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक और नायरा की खुशियों का कोई भी ठिकाना नजर नहीं आने वाला है. नायरा की गोदभराई की रस्म कई थीम पर बेस्ड होगी. गोदभराई की रस्म में नायरा सफेद रंग के गाउन में भी नजर आएगी. तो वहीं दुल्हन की तरह सजी हुई भी दिखेगी.

बता दें,  इन दिनों शो में कई ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. जहां नायरा आदित्य का सच पूरे परिवार के सामने ला चुकी है तो वहीं आदित्या नायरा और  गोयंका परिवार से बदला लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने उड़ाई बॉलीवुड की धज्जियां, पढ़ें खबर

बौलीवड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले को 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अभी भी इस मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. जहां एक तरह सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो गई हैं. तो वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच इंडस्ट्री में हर कोई चुप्पी साधे बैठा है. लेकिन अब सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की चाची के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बौलीवुड स्टार्स को लेकर कुछ बाते कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामाला…

बौलीवुड को लगाई लताड़

दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा का कहना है कि वह लम्बे समय से देख रही है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से किसी ने भी अपनी आवाज नहीं उठाई हैं. शिल्पा एस रायजादा ने कहा है कि, ‘मैं चाहती हूं कि सुशांत को न्याय मिले. इस मामले में बॉलीवुड के लोग चुप क्यों है? ये समझ से परे है. किसी भी बड़े कलाकार ने सुशांत (Sushant Singh Rajput) केस में एक शब्द भी नहीं कहा है. आमतौर पर ये सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन इस मामले में सभी चुप हैं. ये लोग वही लोग है जो हर एक मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं लेकिन इस मामले में किसी ने भी अपनी आवाज नहीं उठाई है और ये काफी दुखद है.’

ये भी पढे़ं- बड़े परदे पर अमृता प्रीतम का किरदार निभाना चाहती हैं ये एक्ट्रेस

सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर इमोशनल हुई थीं शिल्पा

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी, जिसे देखकर शिल्पा एस रायजादा काफी इमोशनल हो गई थीं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा है कि, ‘इस फिल्म को देखने के बाद लोग जिस तरह से सुशांत की तारीफ करने में जुटे हुए थे, अगर ऐसा पहले कर दिया होता तो शायद स्थिति कुछ और ही होती.’

 

View this post on Instagram

 

Add Elegance to your appearance. . . Oxidised jewellery by @aresta.jewels

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

बता दें, बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले में कई मोड़ आए हैं. जहां एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं सीबीआई भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. इसी बीच फैंस भी इस केस को मर्डर एंगल से देखने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ‘हमको तुम मिल गए’ गाने में दिखी हिना खान और धीरज धूपर की रोमांटिक कैमेस्ट्री, Video Viral

नायरा-कार्तिक की नई मुश्किल, छोरी को अपनाने से इंकार करेगी दादी!

लौकडाउन के बाद से ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी और ट्विस्ट फैंस को निराश कर रहे हैं, जिसके चलते शो के मेकर्स कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जा रहे हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में कई ड्रामा और नायरा का गुस्सा भी देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

कार्तिक और नायरा ने किया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि छोरी ने अपनी जान पर खेलकर कायरा की आखिरी निशानी बचाई और उसकी हिम्मत को देखकर ही कार्तिक और नायरा ने उसे गोद लेने का फैसला कर लिया. हालांकि नायरा और कार्तिक अनजान हैं कि छोरी उनकी अपनी बेटी कायरा है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में ‘बालिका वधू’ स्टार सुरेखा सीकरी की बिगड़ी हालत, पढ़ें खबर

दादी करेंगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

❤ . #kaira 💜#bestcouple 💑 #momo 😍 #mohsin 😎 #shivi 😘 #shivangi 👸#bestactor 💕 #bestactress 💕#kartikgoenka💚 #nairagoenka 💙#mendaksherni 🐸🐯#shernimendakforever 🐸🐯💕 #bestpati 💏#bestpatni 💏#bestjodikaira 👫 #kairaforever 👫💕 #kairamadeforeachother 💙💕💚#kairabacktogether 💛 #shivangijoshi 🌺#mohsinkhan 🌹 #shivin 😍😘#kairaforevertogether 💛💕 #bestcouplekaira 💜🔥 #kairaforever 💗#nairakartikgoenka 💖💜#kartiknairagoenka 💝#cutestcouple 💓😘#hottestcouple 🔥🙈 #yrkkh 💚 #yehrishtakyakehlatahai 😘 . #kaira__shivinworld18 💜💕 . ❤@khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ❤ . No repost ❌

A post shared by Shivin Soulmates💜[58k fam]💙 (@kaira__shivinworld18) on

खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) अपकमिंग एपिसोड में दादी,  छोरी को गोद लेने के नायरा और कार्तिक के फैसले को गलत ठहराती नजर आएंगी. दादी पूरे गोयनका परिवार के सामने नायरा और कार्तिक के फैसले को मानने से इंकार कर देगी और उन्हें नायरा को गलत ठहराने का एक और मौका मिल जाएगा.

आदित्य़ को एकस्पोज करेगी नायरा

 

View this post on Instagram

 

Kaira ❤️ #kaira #shivin @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18

A post shared by Kaira_Shivin_forever (@mohsin_khan_admirer) on

कीर्ति को लेकर चल रहे ट्रैक में जल्द ही नायरा बड़ा काम करने वाली है. खबरों की मानें तो नायरा, कीर्ति के एक्स हस्बैंड आदित्य को एक्सपोज करने वाली है. जहां आप देख रहे हैं कि आदित्य पिछले कुछ दिनों से कीर्ति से बार-बार मिलने की कोशिश कर रहा है और छोरी की मदद से ही नायरा को इस बात की भनक लगती है. अपकमिंग एपिसोड में नायरा ये जान जाएगी कि आदित्य चाहता है कि कीर्ति उसे उसका  यानी कृष दे दे.

ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर होना एक बच्चे को जन्म देने जैसा है– नेहा धूपिया

बता दें, हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया था कि नायरा कार्तिक अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कार्तिक लापता हो जाता है.

नायरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, कार्तिक होगा लापता

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की करेंट ट्रैक इन दिनों फैंस को खास पसंद नही आ रहा है, जिसका असर शो की टीआरपी पर देखने को मिल रहा है. वहीं इसी के चलते मेकर्स ने नया ट्रैक लाने का फैसला किया है. दरअसल, हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नए ट्विस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमों में खास…

नायरा-कार्तिक की जिंदगी में आएगी खुशी

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का नया प्रोमो सामने आ चुका है. नए प्रोमो के हिसाब से आने वाले दिनों गोयनका हाउस में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली है. वहीं नायरा और कार्तिक के चेहरे पर इसकी खुशी देखने को मिल रही है. जहां दोनों अभी से होने वाले बच्चे के नाम भी सोचने लगे है. कार्तिक और नायरा के आसपास ढेर सारे गुब्बारे भी दिख रहे है, जिसके मुताबिक अगर लड़का हुआ तो दोनों मिलकर उसका नाम कार्निक रखेंगे और अगर लड़की हुई तो दोनों उसका नाम कायरा रखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Yrkkh New Promo😍🙈❤❣ Naira Is Pregnant ❤❤💞❤❤ ▪ ▪ #kartikgoenka #nairagoenka #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #nairakartikgoenka #kaira❤ #kairalove #kairamoments #kairagoals #kairaromance #shivangimohsinkhan #shivinlovebirds💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖 #kairalove💘 #kairatogether #kairagoenka #kairaforever #shivinforever #momokitweety #kairamilan #couplegoals #mostlovedcouple #soulmates #loveneverdies #mashallah_ماشاءالله #mashallah #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @yashoda.joshi.33 @zk_zebakhan @subtlesleeves @riturajksingh @shilpa_s_raizada @vyasbhavna @rakshandak @alihasanturabi @samir_onkar @swatichitnisofficial @harshak20

A post shared by 🐸❤🦁️26KFam💕🙈♥️ (@kaira_slayss) on

ये भी पढ़ें- लौकडाउन के बाद लगा ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को ग्रहण, आखिरी एपिसोड का हुआ ऐलान

कार्तिक होगा लापता

 

View this post on Instagram

 

Fav scene ❤😘 Folow @kaira_shivin_my_lovee for more #kaira#shivin#yehrishtakyakehlatahai #kairamoments

A post shared by ❤khadija loves shivin ❤ (@kaira_shivin_my_lovee) on

प्रोमो में कार्तिक और नायरा की खुशियों के बीच फैंस को झटका भी लग गया है. दरअसल, आने वाले बच्चे की तैयारियों के बीच कार्तिक के पास एक फोन आता है और नायरा परेशान होकर उसका हाथ थाम लेती है. नायरा की बैचेनी देखकर कार्तिक उसके पास जल्द से जल्द आने का वादा भी कर रहा है, लेकिन वो अचानक से लापता हो जाता है. प्रेग्नेंट नायरा का रो-रोकर बुरा हाल गया है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के करेंट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड आदित्य का ट्रैक चल रहा है, जिसमें नायरा, कीर्ति और आदित्य के मिलने के बारे में जान जाएगी. और वह दोनों को मिलने से मना करेगी. अब देखना ये होगा कि कार्तिक के गायब होने के पीछे क्या आदित्य का हाथ होगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद इतनी बदल चुकी हैं ‘रसोड़े में कुकर’ चढ़ाने वाली राशि, देखें फोटोज…

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya kehlata hai) में इन दिनों ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कीर्ति’ के ट्रैक पर भी जोर दिया जा रहा है. ‘कीर्ति’ के एक्स हस्बैंड के साथ नया ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं मोहेना कुमारी की जगह लेने वाली एक्ट्रेस हर्षा खंडेपरकर (Harsha khandeparkar) भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हर्षा इन दिनों ‘कीर्ति’ के रोल में खुद को ढालने में लगी हुई हैं. लेकिन आज हम हर्षा की एक्टिंग या शो की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के फेस्टिव लुक की झलक….

1. शरारा लुक है परफेक्ट

इन दिनों शरारा लुक लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस अक्सर शरारा फैशन कैरी करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में हर्षा फ्लावर प्रिंट वाले शरारा लुक में नजर आई, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप मल्टी कलर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌸 . . . . . . . #harshakhandeparkar #keerti #keertisinghania #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #harshaholics

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

ये भी पढ़ें- जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

2. लहंगा है परफेक्ट

अगर आप लहंगे की शौकीन हैं तो हर्षा का ये लुक ट्राय करना ना भूलें, पीले कलर के सिंपल लहंगे के के साथ हैवी दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट लुक है, जिसे आप फेस्टिव हो या वेडिंग हर सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

3. प्लाजो लुक है परफेक्ट 

आजकल हर कोई कुर्ते के साथ प्लाजो कैरी कर रहा है. अगर आप भी प्लाजो पहनने की शौकीन हैं और कंफरटेबल लुक चाहती हैं तो हर्षा का ये शरारा लुक ट्राय करें. हैवी कुर्ते के साथ प्लेन प्लाजो लुक आपके लिए फेस्टिव सीजन में परफेक्ट औप्शन है.

4. हैवी शरारा के साथ सिंपल कुर्ता 

 

View this post on Instagram

 

💫 . . . . @directorskutproduction . #yehrishtakyakehlatahai #potd #keerti #naksh #bts

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी शरारा के साथ प्लेन कुर्ता कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट कौम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक, ट्रेंड में है TV की इन हसीनाओं का आई-मेकअप

5. गाउन है सभी का फेवरेट

वेडिंग हो फेस्टिव सीजन गाउन हर किसी का फेवरेट औप्शन होता है. अगर आप भी अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो हैवी गाउन के साथ सिंपल ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए ट्रैक के तहत मेकर्स फैंस को एटरटेन करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. जहां एक तरफ लोगों को नायरा कार्तिक का रोमांस देखने को मिल थी तो वहीं नायरा के घर छोड़ने से फैंस को काफी दुख हुई थी, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर कार्तिक को खरी खोटी सुना रहे हैं. लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

घर छोड़ने पर मजबूर हुई थी नायरा

सीरियल में इन दिनों गोयनका हाउस में अफरा-तफरी मची हुई है क्योंकि हाल ही कार्तिक के तानों को सुनकर नायरा इतनी परेशान हो गई थी कि उसने कार्तिक के साथ ना रहने का फैसला किया था और घर छोड़ कर अपने मायके चली गई थी. लेकिन अब नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन यानी कीर्ति जल्द ही कार्तिक को उसकी गलती का एहसास करवाने वाली है.

ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

नायरा का साथ देगी कीर्ति

खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कीर्ति अपने मायके जाते ही कार्तिक को खूब खरी-खोटी सुनाएगी और उससे कहेगी कि वो अपने पिता का ध्यान नहीं रख पा रहा है. ऐसे में कीर्ति सभी घरवालों के सामने कार्तिक से कहेगी कि वो अब अपने पिता को लेकर अपने घर जा रही है ताकि उनका ध्यान अच्छे से रखा जा सकें.

कार्तिक को होगा गलती का एहसास

दूसरी तरह बहन कीर्ति की बातों को सुनकर कार्तिक को अपनी गलती का एहसास होगा और उसे समझ में आएगा कि उसने नायरा के जन्मिदन के दिन जो भी किया वो वाकई में गलत था. करंट ट्रैक की मानें तो गलती का एहसास होने पर कार्तिक जल्द ही सिंघानिया हाउस जाकर नायरा को मनाने की कोशिश करेगा. जिसमें दोनों का रोमांस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करेगा.

बता दें, जल्द ही शो में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का सच सामने आ जाएगा. हालांकि इन दिनों कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड का ट्रैक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है.

ये भी पढें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कार्तिक के पिता के रोल में नजर आने वाले  एक्टर सचिन त्यागी के साथ समीर ओंकार और स्वाति चिटनीस कोरोना पौजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मेकर्स ने सीरियल की कहानी को कीर्ति के किरदार की तरफ मोड़ दिया हैं. इसी बीच कहानी में बदलाव को देखकर फैंस भी भड़क गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कार्तिक-नायरा की होगी बहस

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में गोयनका हाउस में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. दरअसल, शो में नायरा का जन्मदिन मनाया जा रहा है और इसी बीच कार्तिक औऱ नायरा के रोमांस के दौरान दोनों की बहस हो जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्सा कार्तिक पर निकल रहा है. गौरतलब हो कि जबसे कार्तिक के पिता मनीष का एक्सीडेंट हुआ है, तबसे कार्तिक रह-रहकर नायरा को खरी खोटी सुना रहा है.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के सुसाइड को बर्दाश्त नहीं कर पाई ‘इंडियन आइडल 10’ फेम कंटेस्टेंट, ICU में हुई भर्ती

नायरा का टूटा सब्र का बांध

अपकमिंग एपिसोड की वायरल वीडियो में नायरा, कार्तिक से कह रही है कि अब उसके सब्र का बांध टूट चुका है और वो ये घर छोड़कर जा रही है. वहीं वायरल की वीडियो को देखने के बाद एक यूजर का कहना है कि, ‘कार्तिक इसी लायक है उसे कभी भी प्यार की भाषा नहीं समझ आई है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘नायरा का ये फैसला बिल्कुल सही है. नायरा ने एकदम सही फैसला लिया है.’

बता दें, वहीं खबरें हैं कि अपकमिंग एपिसोड में नायरा के भाई और कार्तिक की बहन यानी नक्क्ष और कीर्ति की शादी टूटने की कगार पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Interview: पहली बार मां के रोल में नजर आएंगी ‘दिल मिल गए’ एक्ट्रेस

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें