विराट की जिंदगी में होगा हादसा! Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में की कहानी में जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां शो में एक नई एंट्री होने वाली है तो वहीं एक बार फिर सई  (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) एक दूसरे से दूर होते नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्यो होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

भवानी के खिलाफ निनाद ने उठाया कदम

अब तक आपने देखा कि अश्विनी और निनाद के कहने पर भवानी, सई और विराट को मॉल जाने की इजाजत दे देती है. हालांकि वह इस बात से खुश नहीं होती. लेकिन निनाद की बात के आगे कुछ नही कह पाती. दूसरी तरफ विराट औऱ सई एक साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आते है. इसी बीच विराट की मुलाकात पुराने दोस्त से होती है, जो एक गुंडा बन चुका है.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए Anupama को होगा प्यार का एहसास! देखें वीडियो

विराट की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दिवाली सेलिब्रेशन में विराट औऱ सई जमकर मस्ती करेंगे. लेकिन पाखी दोनों की खुशी देखकर जलन महसूस करती नजर आएगी. वहीं विराट को एक मिशन पर जाने का और्डर आएगा, जिसे सुनकर पूरा परिवार जहां घबरा जाएगा तो वहीं पाखी मौके का फायदा उठाकर सई को भड़काएगी और कहेगी कि विराट पर ज्यादा भरोसा ना करे. जैसा उसके साथ हुआ कहीं सई के साथ न हो जाए. इसी बीच खबरों की मानें तो मिशन पर विराट की अपने दोस्त सदानंद से हाथापाई होगी. जहां विराट के हाथों सदानंद का खून हो जाएगा. दूसरी तरफ इसी मिशन पर विराट की मुलाकात नई एंट्री शफक नाज से होगी, जिसके चलते सीरियल की कहानी के ट्रैक में नया बदलाव आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat Fanpage ❤ (@sairat_loversss)

GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में ( Ghum Hai Kisike Pyaar Mein) की कहानी में पाखी की नाकाम कोशिशों के बाद विराट (Neil Bhatt) और सई (Ayesha Singh) एक दूसरे के करीब आ गए हैं. लेकिन शो में होने वाली नई एक बार फिर दोनों के बीच दूरियां ले आएगी. वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) इस बात से बेहद खुश नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो में होगी विराट के प्यार की एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

हाल ही में एक प्रोमो में विराट अपनी जिंदगी में नए शख्स के आने की बात करता नजर आया था. वहीं खबर है कि एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) शो में नजर आने वाली हैं. वहीं इसी के चलते विराट, सई से दूर होने वाला है. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सई जहां अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेताब नजर आती है तो वहीं विराट उखड़ा उखड़ा सा नजर आता है. इसी कारण पाखी, सई को आगाह करते हुए कहती है कि जो उसके साथ हुआ कहीं सई के साथ ना हो जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- काव्या की बेइज्जती करेगी Anupama तो वनराज बनेगा बिजनेस टाइकून

सम्राट कहेगा ये बात

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो दिवाली पर घर के लोगों के सामने मोहित सई और विराट की सुहागरात न होने की बात करेगा, जिसे सुनकर पाखी का चेहरा उतर जाएगा और वह बाहर चली जाएगी. लेकिन सम्राट, पाखी के पीछे जाकर कहेगा कि सुहागरात तो अभी हमारी भी नहीं हुई है, जिसे सुनते ही पाखी हैरान रह जाएगी.

बता दें, सीरियल से हटकर कास्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो विराट और पाखी यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी खास बेचलर्स पार्टी की झलक भी फैंस को दिखाई थी.

ये भी पढ़ें- Imlie की जिंदगी में दोबारा जहर घोलेगी मालिनी, करेगी ये काम

जल्द दुल्हन बनेंगी Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’, बैचलर्स पार्टी में की जमकर मस्ती

स्टार सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ सई और विराट की नजदीकियां बढ़ गई हैं तो वहीं पाखी और सम्राट के बीच दूरियां आ गई है. लेकिन इससे अलग सीरियल के लीड एक्टर्स नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की जल्द शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. वहीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की बैचलर्स पार्टी देख फैंस चौंक गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी की बैचलर्स पार्टी की झलक…

उज्जैन में करेंगे शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)


जल्द ही विराट और पाखी यानी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रियल लाइफ में एक दूसरे को वरमाला पहनाने वाले हैं. दरअसल, खबरों की मानें तो ये औफस्क्रीन कपल 30 नवंबर को शादी करने जा रहा है. वहीं शादी की रस्में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में होंगी, जिसके लिए दोनों शूटिंग खत्म करने जल्द मुंबई से रवाना होंगे. वहीं कहा जा रहा है कि शादी के बाद 2 दिसंबर को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए Anupama से ये बात कहेंगे बापूजी, वनराज लेगा काव्या से बदला

बैचलर्स पार्टी की दिखाई झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने बैचलर्स पार्टी की झलक फैंस को दिखाई. दरअसल, पाखी यानी ऐश्वर्या के खास दोस्तों ने मुंबई में उनकी बैचलर्स पार्टी रखी थी, जिसमें  वह पिंक कलर के आउटफिट में फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं. वहीं ब्राइड टू बी का टैग पहनकर ऐश्वर्या ने केक भी काटा और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती भी की. फैंस को ऐश्वर्या की ये फोटोज काफी पसंद आ रही है और वह जमकर फोटोज में बधाई दे रहे हैं.

बता दें, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में देवर भाभी का रोल अदा कर रहे हैं. हालांकि इसी के चलते सोशलमीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा को कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. लेकिन वह इस ट्रोलिंग को भी अपनी कामयाबी मानती हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी पर भड़केगी सई, देवर-भाभी के रिश्ते पर उठाएगी सवाल

GHKKPM: पाखी पर भड़केगी सई, देवर-भाभी के रिश्ते पर उठाएगी सवाल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) की कहानी में प्यार की एंट्री हो चुकी है, जिसके चलते पाखी (Aishwarya Sharma) कदम कदम पर जलती हुई नजर आ रही है. इसका असर जल्द ही उसकी शादी शुदा जिंदगी पर पड़ने वाला है. लेकिन इससे पहले सई और पाखी के बीच बहस होने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई बन रही है अच्छी बहू

अब तक आपने देखा  कि मेडिकल कौलेज में दोबारा एडमिशन मिलने के बाद सई, बेहद खुश है. वहीं विराट उसका इस खुशी में साथ देता नजर आ रहा है. लेकिन पाखी ये बात बिल्कुल पसंद नही आती और वह दोनों को परेशान करने की कोशिश करती है. लेकिन सम्राट  उसे रोक लेता है और पाखी को विराट-सई के क्वालिटी टाइम में अड़चन डालने से रोकता है. दूसरी तरफ सई एक बार फिर भवानी को मनाने के लिए और अच्छी बहू साबित होने के लिए चकली बनाती नजर आती है, जिसे देखकर भवानी बेहद खुश होती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को फैमिली प्लानिंग के लिए कहेगा सम्राट, मिलेगा ये जवाब

पाखी पर बरसेगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि चौह्वाण निवास के बाहर सई, विराट के गले लगेगी, जिसे देखकर भवानी गुस्सा करती नजर आएगी और सई और विराट से सवाल करेगी कि वे बाहर क्या कर रहे थे? वहीं पाखी, सई को ताना मारते हुए कहेगी कि वह परिवार को वारिस देने की तैयारी कर रही होगी, जिसे सुनते ही सई, पाखी पर बरस जाएगी और कहेगी कि आप मेरे पति से मिलने के लिए बाहर बुलाती है तो वह ठीक है और कैफे में मेरे पति के कंधे पर सर रखकर रोती हैं तो वह सही है. लेकिन अगर वह अपने पति विराट को बाहर गले लगाया तो वह गलत. हालांकि पाखी उसे रुकने के लिए कहेगी. लेकिन सई गुस्से में नजर आएगी. वहीं पूरा चौह्वाण परिवार ये देखकर चौंक जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Editor 💫❤ (@ayeshasinghxlove)

सई होगी किडनैप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@gum.h.kisi.ke.pyar.mai)

इसके अलावा खबरों की मानें तो विराट का खास दोस्त, जो एक आतंकवादी बन गया है. वह सई को किडनैप कर लेगा ताकि अपना मकसद पूरा करवा सके. वहीं सई के किडनैप होने से जहां पूरा चौह्वाण परिवार परेशान होगा तो पाखी बेहद खुश नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या ने शाह हाउस किया अपने नाम, वनराज समेत पूरे परिवार को निकाला घर से बाहर

GHKKPM: पाखी को फैमिली प्लानिंग के लिए कहेगा सम्राट, मिलेगा ये जवाब

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी अब नया मोड़ लेने को तैयार हैं. जहां विराट और सई अब एक दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं पाखी की बेरुखी देख सम्राट बड़ा फैसला लेने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट के करीब जाने की कोशिश करती पाखी

अब तक आपने देखा कि भवानी के फैसले के बाद विराट और सई एक दूसरे के करीब आ गए हैं. हालांकि पाखी को ये बिल्कुल पसंद आ नही रहा है. लेकिन इन सबसे दूर विराट पूरी कोशिश कर रहा है कि इस बार वह अपने रिश्ते को एक नया मौका दे सके. लेकिन पाखी एक बार फिर उसके करीब जाने की कोशिश करती नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AYESHA❤ (@ayesha_the_babydoll)

ये भी पढ़ें- Anupama: काव्या ने शाह हाउस किया अपने नाम, वनराज समेत पूरे परिवार को निकाला घर से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghkkpm_family (@ghkkpm_family1)

पाखी की गलती और सम्राट का वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT♡ (@ghkkpm_lovely)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी की वारिस वाली बात को जानने के बाद सम्राट, पाखी को भी फैमिली प्लानिंग की बात कहेगा और उसके करीब जाने की कोशिश करेगा. लेकिन पाखी उससे दूर हो जाएगी, जिसे देखकर सम्राट भड़क जाएगा और उसे तलाक देने का फैसला करेगा. वहीं पूरे परिवार को बताएगा कि वह अब पाखी के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता.

विराट के सामने आएगी नई मुसीबत

 

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट के बचपन का दोस्त आतंकवादी बन जाएगा, जिसे सुधारने के लिए विराट दोबारा एक मिशन पर जाएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य को Imlie और आर्यन के खिलाफ भड़काएगी मालिनी! आएंगे नए ट्विस्ट

भवानी को सई के खिलाफ भड़काएगी पाखी, उलटा पड़ेगा दांव

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दर्शकों को बहद पसंद आती है, जिसके चलते ये सीरियल लगातार टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना रहता है. वहीं सीरियल की बात करें तो सई के घर वापस आने से जहां पूरा परिवार खुश है तो पाखी परेशान है. हालांकि भवानी भी सई को पसंद करने लगी है. लेकिन पाखी एक बार फिर सई के खिलाफ भवानी को भड़काने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई और विराट करेंगे तैयारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि सई और विराट के बीच दोस्ती का रिश्ता एक बार फिर देखने को मिल रहा है, जिससे पाखी परेशान है. हालांकि इन दिनों सई और विराट मिलकर अपने आई और बाबा यानी अश्विनी-निनाद की शादी की 35वीं एनिवर्सरी मनाते नजर आ रहे हैं, जिसमें सई, अपनी सास के मायके वालों को भी बुलाती है. ताकि अश्विनी खुश हो जाए. और निनाद और वह एक-दूसरे के करीब आ जाएं.

ये भी पढ़ें- Anupama को ‘घटिया औरत’ कहेगा बेटा तोषू, पड़ेगा जोरदार थप्पड़

निनाद का बिहेवियर देख भड़केगी अश्विनी की बहन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि निनाद को अश्विनी का साथ देता देख भवानी चौंक जाएगी, जिसे देखकर पाखी, भवानी को भड़काएगी कि निनाद में यह बदलाव सई के काऱण आएगा. वहीं पार्टी में निनाद मेहमानों के सामने अश्विनी पर गुस्सा करता नजर आएगा, जिसे देखकर अश्विनी की बहन गुस्सा करती नजर आएगी और पूरे परिवार को सुनाएगी. वहीं पाखी आग में घी डालने का काम करेगी, जिसके कारण भवानी भड़क कर कहेगी कि अगर उसे अपनी बहन के लिए बुरा लग रहा है तो वह अपनी बहन अश्विनी को ले जाए, जिसे सुनकर विराट और सई चौंक जाएंगे.

सई को फैसला सुनाएगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai💕💕 (@ayeshasingh.world)

दूसरी तरफ अश्विनी पर भड़की भवानी सई और विराट को एक कमरे में रहने का फरमान सुनाएगी और कहेगी अगले साल तक उन्हें घर का चिराग चाहिए, जिसे सुनकर पाखी जहां हैरान होगी तो वहीं भवानी का ये फैसला सुनकर सई का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Diwali में क्यों छोटे पर्दे के सेलेब्स एन्जॉय करने के साथ, कर रहे है चिंता, पढ़ें इंटरव्यू

विराट से दूर घर छोड़कर जाएगी सई, पाखी के दिल पर पड़ेगी ठंडक

स्‍टार प्‍लस के सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है. जहां फैंस सई का अगला कदम जानने के लिए बेताब हैं तो वहीं पाखी की हरकतों पर गुस्सा जताते नजर आ रहे हैं. इसी बीच दर्शक सई का नया कदम जानने के लिए बेताब हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई पर भड़का विराट


अब तक आपने देखा कि विराट (Neil Bhatt) और सई (Ayesha Singh) के बीच अनबन खत्‍म नहीं हो रही हैं, जिसके चलते पाखी बेहद खुश है. सई के मन में शक है कि विराट जो भी कर रहा है वह पाखी के कहने पर करता है, जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी होती है. दरअसल, जहां सई, विराट से दूर जा रही है तो वहीं विराट का व्यवहार उसके प्रति बदलता जा रहा है, जिसके चलते दोनों के बीच बहस होती है. इसी के चलते विराट गुस्से में सई पर बरस पड़ता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GHKKPM 🎯 (@starplus_lovers_2)

ये भी पढे़ं- तो इस वजह से ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई बनीं आयशा सिंह, जानें वजह

सई करेगी नया फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां विराट, सई के प्यार का इजहार करने के लिए इंतजार करेगा तो वहीं सई फैसला करेगी कि वो अब चौहान हाउस में नहीं रहेगी. दरअसल, सई अपने मेडिकल कौलेज का ट्रांसफर नागपुर करवा देगी. वहीं डिनर टेबल पर एक बार फिर सई और विराट के बीच नोंकझोंक होगी और वह कहेगी कि केवल एक दिन की बात है, जिस पर विराट कहेगा कि एक दिन बाद क्या तुम घर छोड़ कर चली जाओगी. इसी बीच सम्राट दोनों को शांत करवाने और तबीयत का ध्यान रखने के लिए कहेगा. लेकिन सई कहेगी कि उसने दवाई ले ली है और उस दवाई का असर एक दिन बाद होगा. वहीं ये प्रोमो देखकर फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि सई कौनसा नया कदम उठाने वाली है.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया ने किया Anupama से प्यार का इजहार! Video Viral

तो इस वजह से ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई बनीं आयशा सिंह, जानें वजह

मुंबई में जन्मी और आगरा में पली-बड़ी हुई अभिनेत्री आयशा सिंह ने लॉ की पढाई पूरी कर अभिनय के क्षेत्र में उतरी. अभिनय की शुरुआत उन्होंने कई विज्ञापनों में मॉडलिंग कर की है, उनकी पहली टीवी शो ‘डोली अरमानों की’ है, इसके बाद उन्हें स्टार प्लस की धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई जोशी की भूमिका मिली, जिससे वह हर घर में पहचानी गई. अभिनय की इच्छा उन्हें बचपन से ही थी, लेकिन उनके पेरेंट्स चाहते थे कि आयशा अपनी शिक्षा पूरी कर कुछ आगे सोचे. चुलबुली और हंसमुख आयशा से टेलीफोनिक बात हुई, जिसमे उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में बात की पेश है कुछ खास अंश.

सवाल- इस शो में खास बात क्या थी, जिससे आप आकर्षित हुई?

जब मैंने ऑडिशन दिया तो ये पता नहीं चला था कि ये शो दर्शकों को इतनी पसंद आएगी, लेकिन मेरी भूमिका सई जोशी बहुत ही वाईव्रेंट, पॉजिटिव, फुल ऑफ एनर्जी, जीवन के प्रति आशावादी और फाइटर स्प्रिट की है, यही बात मुझे शो को करने के लिए प्रेरित की और मैंने  हाँ कर दी.

सवाल- इसमें आपकी भूमिका कैसी है?

इसमें मेरा विवाह आई पी एस ऑफिसर विराट चौव्हाण के साथ हो जाती है, जो बहुत ही मजबूत दिमाग की है और अपनी बातों पर पूरा विश्वास रखती है, किसी बात से डरती नहीं. वह एक शेरनी है. समस्याएं कितनी भी हो, वह उससे एक प्यारी सी मुस्कान के साथ निकल जाती है.

सवाल- शो की हिट होने से आपको कितना कितना फायदा हो रहा है? कितना ग्रो कर रही है?

शुरू में पता नहीं था कि ये शो हिट होगी, लेकिन मुझे दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला है और मैं हर घर में पहुँच चुकी हूं. यहाँ मुझे हर दिन कुछ सीखने और देखने को मिलता है. कलाकार चाहे अभिनेत्री हो या एंकर हर चीज से उसे कुछ न कुछ शिक्षा अवश्य मिलती है, जिससे आगे कई रास्ते खुल जाते है, क्योंकि अभी मैं सीख रही हूं.

ये भी पढ़ें- Haathi Mere Saathi Review: इन कमियों की वजह से एंटरटेन नहीं करती फिल्म

सवाल-पहला ब्रेक कब मिला?

पहला ब्रेक मुझे ‘डोली अरमानों की’ से मिला,जिसमें मेरी भूमिका घर की सबसे छोटी बेटी की थी. मुझे अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा, मैंने करीब 6 महीने ऑडिशन दिया, जिसमें कुछ विज्ञापनों और मॉडलिंग एसाइनमेंट कर रही थी. शो के लिए एक ऑडिशन दिया और उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया, क्योंकि शो आगे बढ़ रही थी, सबकुछ बहुत जल्दी-जल्दी हो रहा था. लीड रोल के लिए मेहनत अवश्य करनी पड़ी.

सवाल- पहली बार परिवार से अभिनय की इच्छा जाहिर करने पर उनकी प्रतिक्रिया क्या थी?

मेरे बड़े भाई को एनिमेशन के क्षेत्र में जाना था, जब उन्होंने इच्छा पेरेंट्स से जाहिर की, तो उन्हें मना कर दिया गया, क्योंकि किसी को इस फील्ड से कोई जानकारी नहीं थी. फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई मनेजमेंट में करने लगे. ऐसे में मुझे चिंता हुई कि मैं अपनी अभिनय की बात कैसे कहूं? फिर मैंने उन्हें बिना कुछ कहे लॉ की पढाई की. उन दिनों मुझे किसी की मिमिक्री, डांस या अभिनय करना पसंद था. ये सब अधिकतर मैंने अपनी फ्रेंड्स के सामने किया करती थी. मेरी एक सहेली गरिश्मा ने मुझे एक्टिंग की ओर कोशिश करने की सलाह दी और मैंने साहस जुटाकर अपने पेरेंट्स से पढाई पूरी करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में जाने की इच्छा जाहिर की और आसपास के कई जगहों पर मॉडलिंग के लिए ऑडिशन देने लगी, घर पर किसी ने मना नहीं किया. तब मैंने अपना फूलप्रूफ प्लान के साथ पिता को अनुपम खेर की एक्टिंग क्लास में ज्वाइन करने की इच्छा बताई, वे राज़ी हो गए और वही से मैं एक्टिंग में आ गयी. पहले वे मुझे एक्टिंग में देखकर आश्चर्य में पड़ गए थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मुझे काम नहीं मिलेगा, लेकिन मुझे मिला. मेरी माँ ने मेरा एडमिशन लॉ में मास्टर करने के लिए फीस भी दे दी थी. मैंने मना किया और पढने नहीं गयी, लेकिन अभी वे मेरी ख़ुशी से खुश है.

सवाल- आपने वकालत की पढाई की है,ऐसे में एक्टिंग की प्रेरणा कहाँ से मिली?

मैं बचपन में फिल्में और थिएटर देखने पेरेंट्स के साथ जाती थी. कई बार मेरे दिमाग में आती थी कि ये दृश्य पर्दे पर कैसे आती है? क्या होता होगा ? आदि कई सवाल बचपन में उठते थे और भारतीय सिनेमा का प्रभाव मेरे ऊपर रहा है, जिसमे चुपके-चुपके मेरी पसंदीदा फिल्म है. गर्मियों की छुट्टी में मैं अधिकतर माँ के साथ फिल्में देखती थी और बहुत अच्छा भी लगता था. इसमें धर्मेन्द्र, नूतन, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन आदि की अभिनय ने मुझे बहुत प्रेरित किया. इसके अलावा जब आप शिक्षित होते है,तो आप अपनी बुद्धि से सही, गलत का फैसला कर सकते है और अपने भविष्य को सही रास्ते पर ले जा सकते है.

सवाल- इतनी पढ़ी-लिखी होने के बाद क्या संघर्ष करना आसान था?

मैं शिक्षित हूं और किसी नई चीज को सीखने में कभी पीछे नहीं हटती. इसमें अगर संघर्ष हो भी, तो मैं उसे सही समझती हूं. बिना संघर्ष के कुछ भी मिलने पर उसकी अहमियत कम हो जाती है. शिक्षा मुझे सफलता और असफलता दोनों में बैलेंस करना सिखाती है. संघर्ष को भी आसान बना देती है.

सवाल- ये सुनने में आ रहा है कि आपको सपनों का राजकुमार मिल गया है, क्या ये सही है?

सही तो बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि मैं अभी अपने काम पर फोकस्ड हूं.

सवाल- आगे की योजनायें क्या है?

अभी कुछ योजना नहीं है, क्योंकि मैं इस धारावाहिक में पूरा समय दे रही हूं, लेकिन मुझे अच्छे निर्देशक और अच्छी टीम के साथ काम करने की इच्छा है. फिर चाहे वह फिल्म, थिएटर, धारावाहिक, म्यूजिक एल्बम या वेब सीरीज कुछ भी हो सकता है. मैं हर प्रोजेक्ट के साथ ग्रो करना चाहती हूं. इससे मुझे अधिक ख़ुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: समर के पीछे पड़ीं काव्या-किंजल और नंदिनी, ऐसे किया परेशान

सवाल- हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में आप कब आने वाली है?

अच्छी प्रोजेक्ट और अच्छी कहानी के साथ मुझे जुड़ना है, उसका इंतजार कर रही हूं.

सवाल- क्या कोई सोशल वर्क करना चाहती है?

कानून की पढाई करते हुए मैं कई बार ओल्ड होम और अनाथालय गयी हूं. वहां मैंने उनकी दुर्दशा देखकर बहुत आहत हुई, इसलिए मैं एक ऐसा शेल्टर होम बनाना चाहती हूं, जिसमें बुजुर्ग, प्रताड़ित व्यक्ति, बच्चे आदि सभी रह सकते है, इससे बच्चों को बड़ों का और बड़ों को बच्चों का प्यार मिले, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहेगा. ऐसी कॉमन छत, जिन्हें देखने वाला कोई भी न हो.

रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आए दिन सुर्खियों में रहता है, जिसका कारण सीरियल की कहानी और उसके सितारे होते हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में नजर आने वाले एक एक्टर ने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने की वजह है ये

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adish Vaidya (@adishvaidya_92)

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में मोहित चौहान का रोल प्ले करने वाले आदिश वैद्य, महेश माजरेकर (Mahesh Manjrekar) के बिग बॉस मराठी के सीजन 3 में नजर आएंगे. माना जा रहा है एक्टर को शो के लिए अच्छी खासी रकम दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- वनराज को चुनौती देगी Anupama, कहेगी ये बात

सेट पर करते थे मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adish Vaidya (@adishvaidya_92)

मोहित चौहान का रोल प्ले करने वाले आदिश वैद्य की बौंडिंग की बात करें तो वह सई यानी आएशा सिंह के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते थे, जिसका अंदाजा उनकी रील्स को देखकर लगाया जा सकता है. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat ❣️ (@ayesha.ladylove_)

पाखी चलेगी नई चाल

दूसरी तरफ सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट के मना करने के बावजूद सई कौलेज चली जाती है. लेकिन गलती का एहसास होते ही वह दोबारा घर लौट आती है. वहीं सई अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के बारे में सोचती है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गृहशांति की पूजा में सई वापस घर लौट आती है, जिसे देखकर पाखी के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है और वह नया प्लान बनाते हुए अपना दुपट्टा हवन की आग में डाल देगी. लेकिन समय रहते सम्राट देख लेता है और उसे बचा लेगा. लेकिन पाखी इस बात से नाखुश होगी. वही इन सब के बीच सई अपनी बातों में उलझी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- इस कारण मां ना बनने का फैसला लेगी सीरत, कार्तिक को पता चलेगा प्रैग्नेंसी का सच

पाखी को सबक सिखाएगा सम्राट तो सई उठाएगी नया कदम

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी में जहां सई और विराट के बीच गलतफहमी बढ़ रही है तो वहीं इसका पाखी पूरा फायदा उठाने को तैयार है. हालांकि सम्राट के सामने पाखी का पूरा सच आ चुका है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रहा है कि विराट और सई की जिंदगी में वह कोई जहर ना घोल पाए. आइए आपको बताते हैं क्या होगी सीरियल की नई कहानी…

सई और विराट के बीच बढ़ी गलतफहमियां

अब तक आपने देखा कि सई के कारण विराट (Neil Bhatt) का ट्रांसफर रुकने के बाद से दोनों के बीच लड़ाई चल रही है. जहां विराट ने सई से अपने सारे रिश्‍ते खत्‍म कर दिए तो वहीं अब दोनों के बीच तकरार बढ़ने वाली है. हाल ही में जन्माष्टमी के बाद सई घर में होने वाली गृह शांति पूजा में शामिल नहीं होना चाहती है, जिसके चलते वह कॉलेज जाना चाहती है. हालांकि विराट उसे रुकने के लिए कहता है. लेकिन सई जवाब देते हुए कहती है कि जब उनके बीच रिश्ता ही नही तो दोनों इस पूजा में रहकर क्या करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat💙 (@sairat___ghkkpm)

ये भी पढ़ें- अनुपमा को पार्टनर बनाएगा अनुज तो वनराज मारेगा ताना, ऐसे फूटेगा अनु का गुस्सा

सई ने उठाया कदम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई विराट की बात मानने से इनकार कर देगी, जिसके चलते विराट सई को कमरे में बंद कर देगा. लेकिन सई, विराट के इस कदम से खुश नही होगी. इसी के चलते वह खिड़की से पाइप के जरिए नीचे उतरत हुई नजर आएगी. दूसरी तरफ सम्राट संग खुश होने का नाटक कर रही पाखी पर विराट और सई को शक होने लगेगा. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में सम्राट भी इस सवाल का सच जानने की कोशिश करेगा और पाखी से पूछेगा कि वह विराट नही है जो उसके बहकावे में आ जाए. इसी के चलते दोनों के बीच बहस होती नजर आएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें