कोरोना ने अच्छेअच्छों की कमर तोड़ कर रख दी है. इसलिए इस दीवाली लेनदेन के चक्कर में अपनी पौकेट पर बोझ न डालें, बल्कि जो भी खरीदना है खुद के लिए खरीदें. अपने घर को, अपनी स्टडी टेबल को, अपने घर के इंटीरियर को नया रूप दें ताकि आप का पैसा आप के घर में ही रहे और आप अपना घर भी खूबसूरत बना सकें. यह समय ऐसा नहीं है कि हम सोशल डिस्टैसिंग को ब्रेक कर के बाहर जाएं, लोगों से मिलेंजुलें, शौपिंग करें, गिफ्ट्स खरीदें और एकदूसरे को दें.
इतने साल आप ने त्योहार दूसरों के लिए मनाए हैं, दूसरों के लिए गिफ्ट्स खरीदे हैं, लेकिन इस बार आप गिफ्ट्स अपने लिए खरीदें. यकीन मानिए आप को ऐसा कर के अलग ही खुशी होगी, क्योंकि आप इस बार खुद के लिए जो सोच पा रही हैं.
किचन को दें स्टाइलिश लुक
घर में किचन ऐसी जगह होती है, जहां हम अपनों की हैल्थ का खास ध्यान रखते हैं और महिलाओं का तो अधिकांश समय किचन में ही बीत जाता है. ऐसे में अगर आप की तरह आप की किचन भी स्टाइलिश होगी तो आप को वहां काम करने में ज्यादा मजा आएगा, साथ ही आप का किचन आप के घर के लुक को भी बदल देगा. क्योंकि आजकल ओपन मौडलर किचन का जो चलन है.
ये भी पढ़ें- डिशवौशर में बर्तन धोने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान
तो फिर इस दीवाली अपनी किचन को दें न्यू लुक. इस के लिए आप अपनी किचन में एडवांस्ड कंटेनर्र्स रख सकती हैं. अभी तक आप दालों, मसालों को सिंपल से कंटेनर्स में रखती होंगी, लेकिन अब आप इन्हें कटिंग एज ट्विस्टर एयरटाइट कंटेनर्स में, 4 ग्रिड एयरटाइट कंटेनर्स, जिन में एक कंटेनर में एक साथ 4 चीजें रखी जा सकती हैं. साथ ही आप किचन में मसालादानी रखने के बजाय वुडन मूविंग कंटेनर रख सकती हैं, जो दिखने में स्मार्ट होने के साथसाथ आप के काम को भी इजी बनाता है. कुछ कंटेनर्स ऐसे होते हैं जिन पर पहले से ही मसालों व दालों के नाम लिखे होते हैं, जिन्हें खरीद कर किचन को स्मार्ट लुक देने के साथसाथ अपने किचन वर्क को भी स्मार्टली हैंडल कर सकती हैं.
कीमत: ये स्मार्ट कंटेनर्स मार्केट से ₹500 से ₹1,500 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे. इन्हें आप औनलाइन भ आसानी से खरीद सकती हैं. पसंद नहीं आने पर वापस करने का भी औप्शन होता है.
टिप: जब भी किचन के लिए स्टोरेज बौक्स खरीदें तो ध्यान रखें कि वे बीपीए फ्री हो, क्योंकि बीपीए पौली कार्बोनेट प्लास्टिक में पाया जाता है, जो हैल्थ के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं माना जाता है. इस से हारमोंस पर प्रभाव पड़ता है. यहां तक कि स्पर्म काउंट भी प्रभावित होता है. इसलिए खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें.
परदों से बढ़ाएं घर की रौनक
घर के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने में परदों का अहम रोल होता है. परदों की डिजाइन और कलर घर की रौनक बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर में एक ही तरह के परदे देखदेख कर ऊब गए हैं तो इस दीवाली नए परदों से घर को दें नया लुक.
अब आप सोच रही होंगी कि घर को खूबसूरत बनाने के लिए कैसे परदे खरीदें तो आप को बता दें कि इस के लिए आप को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आप परदे खाली शो के लिए लगा रही हैं या फिर बाहर की लाइटिंग को भी कंट्रोल करने के लिए. आप लाइनिंग वाले परदे भी ले सकती हैं, जिन में डिजाइन भी काफी अच्छी होती हैं और आप बाहर की लाइट को भी रूम में आने से रोक सकती हैं.
मार्केट में आप को नैट, सिमरी, कौटन, प्रिंटेड, प्लेन, लेस काफी तरह के परदे मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी इच्छा के अनुसार लगा सकती हैं. बस जब भी परदों का चयन करें तो अपने रूम में पेंट का जरूर ध्यान रखें. अगर दीवारों पर गहरा रंग हुआ है तो थोड़े लाइट कलर्स के परदे चूज करें. इस से कमरे में रौनक आने के साथसाथ रोशनी भी रहती है, साथ ही परदों के लिए रोड्स भी मैटीरियल के हिसाब से ही चूज करें. जैसे अगर भारी परदे हैं तो भारी रौड्स लें ताकि परदों के गिरने का डर न रहे. यकीन मानिए आप के नए परदे आप के घर में नई जान डालने का काम करेंगे.
कीमत: परदों की कीमत उन के फैब्रिक व साइज पर निर्भर करती है. एक फैंसी परदे की कीमत कम से कम ₹800 से 900 के बीच पड़ जाएगी.
टिप: जब भी परदे औनलाइन खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप परदों की नाप के हिसाब से ही और्डर करें और रिव्यू जरूर चैक करें ताकि आप को बाद में दिक्कत न हो.
स्टडी टेबल से दें नया लुक
कोरोना ने वर्क फ्रौम होम के कल्चर को काफी बढ़ा दिया है. अब अधिकांश लोग घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर काम करने के लिए कंफर्ट न मिले तो न तो काम में मन लगता है और न ही काम में प्रोडक्टिविटी आ पाती है. ऐसे में अगर आप काफी समय से स्टडी टेबल लेने की सोच रही हैं तो इस दीवाली स्टडी टेबल खरीद कर घर को दें नया लुक.
इस के लिए आप कौर्नर स्टडी टेबल भी खरीद सकती हैं. जो डैकोरेशन के भी काम आएगी और आप उस पर काम भी कर सकती हैं. डबल साइड वर्क वाली स्टडी टेबल, फोल्डेड स्टडी टेबल, अटैच अलमारी स्टडी टेबल, स्टोरेज वाली स्टडी टेबल भी खरीद सकती हैं. यह कमरे के लुक को तो बढ़ाती ही है, साथ ही आप इस में सामान भी रख सकती हैं, डैकोरेटे भी कर सकती हैं. अब यह आप की चौइस पर निर्भर करता है कि आप अपने लिए कौन सी स्टडी टेबल चूज करती हैं.
कीमत: आप को स्टडी टेबल ₹3 हजार से ले कर ₹15 हजार तक मिल जाएगी. इसे आप औनलाइन भी आसानी से खरीद सकती हैं.
टिप: जब भी स्टडी टेबल खरीदें तो अपने कमरे के साइज का जरूर ध्यान रखें ताकि स्टडी टेबल परफैक्ट साइज की आ सके.
स्टीकर से सजाएं दीवारें
हर बार की तरह इस बार दीवारों को पेंट करवाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि सेफ्टी के लिहाज से इसे अभी टालना ही बेहतर है. ऐसे में घर में दीवारें ही वह सैंटर औफ अट्रैक्शन होती हैं, जिन पर सब से पहले नजर पड़ने के साथसाथ घर के लुक में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में इस बार भले ही आप को वौल पेंट के आइडिया को छोड़ना पड़े, लेकिन आप दीवारों को वौल स्टीकर से सजा सकती हैं, जो दीवारों को नया लुक देने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए सर्दी के मौसम में कैसे करें अपने घर की सजावट
इस के लिए आप फ्लौवर स्टीकर, स्टार स्टाइल, ऐक्रिलिक स्टाइल, वाटरपू्रफ वौल स्टीकर आदि खरीद कर अपने घर को फैस्टिव लुक दे सकती हैं. यहां तक कि आप वौल डैकोरेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस के लिए आप हैंडक्राफ्ट शोपीस, पौट शेप्ड वौल हैंगिंग, पैनटड पेंटिंग्स लगा सकती हैं. ये सालोंसाल चलने के साथसाथ दीवारों की रौनक को भी बढ़ा देंगी.
कीमत: आप को वौल स्टीकर ₹300 से ₹700 के बीच आसानी से मिल जाएंगे. इन की कीमत साइज पर निर्भर करती है. वौल डैकोर ₹700 से ₹3 हजार के बीच मिल जाएंगे.
टिप: जब भी वौल स्टीकर लगाएं तो उस पर लिखे सभी दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि स्टीकर एक बार में ही वौल पर अच्छी तरह लग जाए वरना उस के खराब होने का भी डर बना रहता है.
म्यूजिक प्लेयर दे पार्टी जैसा माहौल
त्योहारों पर घर में म्यूजिक न हो, तो त्योहार जैसा फील नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आप के पास म्यूजिक प्लेयर नहीं है तो इस दीवाली म्यूजिक प्लेयर खरीद कर घर में पार्टी जैसा माहौल पैदा कर सकती हैं. इस के लिए आप एलेक्सा, ब्लूटूथ म्यूजिक डिवाइस इत्यादि खरीद सकती हैं, जो आप के स्मार्ट फोन से जुड़ कर नैट की मदद से आप की पसंद के गाने बजाने का काम करेगा. इसे औनलाइन भी खरीद सकती हैं, क्योंकि त्योहारों पर अच्छाखासा औफर भी मिल जाता है और आप को अपनी पसंद की चीज भी. तो फिर देर किस बात की.
कीमत: आप को म्यूजिक प्लेयर ₹3 हजार से ₹5 हजार के बीच आसानी से मिल जाएगा.
टिप: जब भी म्यूजिक प्लेयर खरीदें तो उस के स्पीकर्स कैसे हैं इस बात का जरूर ध्यान रखें.
सीलिंग लाइट्स से जगमगाएं घर
दीवाली हो और घर को लाइट से न सजाया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता. तो इस बार आप घर के बाहर तो लाइट्स लगाएं ही, साथ ही लिविंगरूम में सीलिंग लाइट््स लगा कर रूम को दें एकदम नया लुक. इस के लिए आप के पास ढेरों औप्शंस हैं जैसे आप पैंडेंट सीलिंग लाइट लगवा सकती हैं. एलईडी सीलिंग लाइट्स, चंदेलियर्स सीलिंग लाइट्स, कोव लाइट्स, ट्रैक लाइट्स लगवा सकती हैं. यकीन मानिए सीलिंग लाइट्स को देख कर आप को जो खुशी होगी इस का अंदाजा भी आप को नहीं होगा, क्योंकि लाइट्स का सीधा असर हमारी खुशी से जुड़ा होता है. तभी तो हर अच्छे मौके पर लाइट्स से घर को जगमगाया जाता है.
कीमत: ये आप को कम से कम ₹2 हजार से 5 हजार में मिल जाएंगी.
टिप: सीलिंग लाइट्स अच्छी तरह हैंग हुई हों, साथ ही वाट का ध्यान रखें ताकि कमरे में लाइटिंग अच्छीखासी हो.
इलैक्ट्रौनिक आइटम्स से बढ़ाएं घर की शोभा
इस दीवाली अगर आप का बजट है और आप काफी समय से इलैक्ट्रौनिक आइटम खरीदने का मन बना रही थी तो इस बार अपनी पसंद की इलैक्ट्रोनिक आइटम खरीदें, क्योंकि त्योहारों पर अच्छाखासा डिस्काउंट मिलता है. ऐसे में आप टीवी, ब्लैंडर, ओवन, एयर प्यूरीफायर, कौफी मेकर आदि कुछ खरीद सकती हैं. इसे खरीद कर न सिर्फ आप की जरूरत पूरी होगी, साथ ही आप को इसे देख कर लगेगा कि इस दीवाली आप ने अपनों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कुछ खरीदा है.
कीमत: हर प्रोडक्ट की कीमत अलगअलग होती है. जहां आप को एयर प्यूरीफायर कम से कम ₹8 हजार से ले कर ₹35 हजार में मिल जाएगा.
वहीं टीवी ₹14 हजार से ले कर ₹50 हजार के बीच मिल जाएगा. ब्लैंडर व कौफी मेकर आप को ₹1 हजार से ₹5 हजार में आसानी से मिल जाएगा.
टिप: इलैक्ट्रौनिक आइटम्स हमेशा ब्रैंडेड ही खरीदें और प्रोडक्ट की वारंटी जरूर चैक कर लें.
खरीदें पार्टनर के लिए आभूषण
महिलाओं को सजनासंवरना काफी अच्छा लगता है खासकर त्योहारों पर. ऐसे में इस दीवाली आप अपनी पार्टनर को बजट में इयररिंग्स, पैंडेंट, चेन, मंगलसूत्र दिलवा सकते हैं, क्योंकि हर बार तो देनेलेने के चक्कर में अपनों को ही मना करना पड़ता है. लेकिन इस बार सिर्फ आप अपनों के लिए ही सोचें ताकि उन के चेहरे की मुसकान देख कर आप को जो खुशी मिले उस का अंदाजा भी आप को न हो.
कीमत: चाहे बात हो इयररिंग्स की, चेन की या फिर पैंडेंट की, ये आप को कम से कम ₹15 हजार से ले ₹30 हजार में मिल जाएंगे. इन की कीमत गोल्ड रेट व वजन पर निर्भर करती है.
टिप: जब भी गोल्ड आइटम खरीदें तो नामी दुकान से लेने के साथसाथ उस की पक्की रसीद भी जरूर लें.
ये भी पढ़ें- फूलों से दें पूरे घर को नैचुरल लुक
रहेंगी थकावट से दूर
त्योहार अपनों से मिलने, उन से मेलजोल बढ़ाने का एक माध्यम हैं. लेकिन अब जब कोरोना के कारण हमें सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना है तो फिर इस दीवाली अपने ही घर में सिर्फ अपनों के साथ सैलिब्रेट करें. इस से उन्हें त्योहारों पर क्वालिटी टाइम भी दे पाएंगी, साथ ही बिना थकावट के आप त्योहारों को ऐंजौय भी कर पाएंगी. क्योंकि हर बार तो मेहमानों के स्वागत के कारण खुद को समय नहीं देने के कारण ऐंजौय नहीं कर पाती हैं. लेकिन इस बार त्योहारों को ऐंजौय करें और वह भी बिना थकावट के.