Diwali 2021: झटपट बनाएं ये मिठाईयां

त्यौहार मिठाइयों के बिना अधूरा सा होता है. त्यौहार पर बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में बहुत अधिक मिलावट होने का अंदेशा होता है. तो क्यों न इस बार आप घर पर ही कुछ मिठाईयां बनाएं वह भी घर में उपलब्ध वस्तुओं से ही. घर पर बनी मिठाईयां शुद्ध तो होतीं ही हैं साथ ही बाजार की मिठाइयों की अपेक्षा सस्ती भी पड़तीं हैं. आज हम आपको सूजी, बेसन और मूंगफली से बनाई जाने वाली बर्फी बनाना बता रहे हैं जिन्हें बनाना भी बहुत आसान है तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

-सूजी की बर्फी

कितने लोगों के लिए         6

बनने में लगने वाला समय   30 मिनट

मील टाइप                        वेज

सामग्री

सूजी                      1 कप

मिल्क पाउडर           1 कप

फुल क्रीम दूध             2 कप

शकर                        1 कप

इलायची पाउडर         1/2 टीस्पून

पानी                        1/2 कप

नारियल बुरादा            1 कप

नारियल लच्छा            1/4 कप

घी                              1 कप

बारीक कटे मेवा             1/2 कप

विधि

घी में से 2 चम्मच घी अलग करके शेष को एक पैन में डाल दें. जब घी गरम हो जाये तो सूजी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब सूजी लगभग भुनने को हो तो मेवा भी सूजी के साथ ही भून लें. अब इसमें नारियल बुरादा और मिल्क पाउडर डालकर 2 मिनट तक भूनें और गैस को बंद कर दें. अब एक दूसरे पैन में पानी में शकर डाल दें. जब शकर पिघल जाए तो इसमें दूध डालकर एक दो उबाल लें लें. अब इस शकर की चाशनी को भुनी सूजी में मिलाएं. बचा 2 चम्मच घी और इलायची पाउडर डालकर गैस पर रखें. सूजी को तब तक चलाते हुए मद्धिम आंच पर भूनें जब तक कि मिश्रण पैन के किनारे छोड़कर बीच में इकट्ठा न हो जाये. तैयार मिश्रण को चिकनाई लगी थाली या ट्रे में जमाएं. आधे घण्टे के लिए फ्रिज में सेट होने दें. आधे घण्टे बाद मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: फेस्टिवल में बनाएं टेस्टी गाजर का हलवा

-बेसन मलाई बर्फी

कितने लोंगों के लिए        6

बनने में लगने वाला समय    30 मिनट

मील टाइप                       वेज

सामग्री

बेसन                         1 कप

ताजी मलाई                1 कप

पिसी शकर                1 कप

इलायची पाउडर         1 टीस्पून

घी                            1 टेबलस्पून

विधि

1 टीस्पून घी में कटी मेवा को हल्का सा भूनकर एक प्लेट में निकाल लें. अब इसी घी में बेसन और मलाई डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. भुने बेसन में पिसी शकर डालकर शकर के घुलने तक लगातार चलाते हुए पकाएं. इलायची पाउडर और  कटी मेवा डालकर तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर पैन के किनारे न छोड़ दें. चिकनाई लगी ट्रे में जमाएं. ठंडा होने पर चौकोर टुकड़ों में काटकर सर्व करें.

-पीनट बर्फी

कितने लोगों के लिए         8

बनने में लगने वाला समय    30 मिनट

मील टाइप                        वेज

सामग्री

मूंगफली दाना                  1 कप

काजू                               1 कप

पिसी शकर                        डेढ़ कप

इलायची पाउडर             1/4 टीस्पून

घी                                   1 टेबलस्पून

सिल्वर फॉयल                   सजाने के लिए

विधि

मूंगफली दाना को धीमी आंच पर भूनकर ठंडा होने पर छिल्का अलग कर दें. अब काजू और मूंगफली को मिक्सी में पाउडर फॉर्म में पीस लें. एक पैन में घी गर्म करके पिसी मूंगफली, पिसे काजू, इलायची पाउडर और पिसी शकर डालकर अच्छी तरह चलाएं. जब मिश्रण बीच में इकट्ठा सा होने लगे तो चिकनाई लगी ट्रे में जमाएं. ऊपर से सिल्वर फॉयल चिपकाएं. ठंडा होने पर चौकोर टुकड़ों में काटकर एयरटाइट जार में भरकर रखें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

Diwali में क्यों छोटे पर्दे के सेलेब्स एन्जॉय करने के साथ, कर रहे है चिंता, पढ़ें इंटरव्यू

दीपावली की त्यौहार, रौशनी के साथ-साथ खुशिया, साफ़-सफाई, रिश्तेदारों से मिलना आदि  सब कुछ लेकर आती है. पिछले साल कोविड 19 की वजह से इस त्यौहार को सभी ने अपने घरों में मनाया और वर्चुअल लिंक के ज़रिये अपने परिवार और दोस्तों के लिए सन्देश भेजे थे,पर इस बार कोविड की वैक्सीन लग जाने से कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आई है और सभी इस बार दीपावली को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है,लेकिन इन खुशियों में अगर किसी को भी किसी प्रकार का दुःख मिले, तो उसे अवॉयड करना बहुत जरुरी है. खासकर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण काप्रदुषण तो बढ़ता ही है, जानवर और पक्षी भी परेशान हो जाते है. इसलिए बहुत जरुरी है, खुद की ख़ुशी में दूसरों की ख़ुशी को नज़रअंदाज न करना, ताकि आपके साथ-साथ वे भी खुश रह सके. इस बार छोटे पर्दे की सेलेब्रिटी ने दीपावली की खुशियों को गृहशोभा के लिए खास बांटा है, आइये जाने उनकी खट्टी मीठी बातें, उनकी जुबानी.

सुलगना पाणिग्रही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sulagna Panigrahi (@sulagna03)

धारावाहिक ‘विद्रोही’ में लीड रोल ‘राधामणि जगबंधु महापात्रा’के नाम से अभिनय करने वाली सुलगना पाणिग्रही कहती है कि इस बार मेरी शादी के बाद पहली दिपावली है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है,मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि मेरी माँ मेरे घर इस दीपावली पर आने वाली है. हर साल की तरह घर की सफाई, सजावट, कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ बनाना और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने वाली हूँ. मुझे ये त्यौहार बहुत पसंद है, क्योंकि पूरा देश इस दिन लाइट और दिए से जगमगा उठता है. बचपन की दीपावली मेरे लिए बहुत अलग होती थी, उस दिन मैं बहुत सारे पटाखे जलाती थी, जिसमें चक्री, अनार, फुलझड़ी आदि से डर भी लगता था और मज़ा भी खूब आता था. इसके अलावा दीपावली पर सबके घर मिलने जाना, कुछ स्पेशल डिशेज खाना,सभी में बहुत अच्छा लगता था. अब तो मैं बिलकुल भी पटाखे नहीं जलाती. ये सही है कि हमारे देश के सभी त्यौहार बहुत ही अलग और सुंदर है. मुझे याद है कि बचपन में मैं दीपावली पर पहले लाइट लगाने वाले घर को खोजती थी और ये एक अलग उत्साह होती थी. असल में दीपावली खुशियाँ और प्यार बाटने का त्यौहार है, सभी को इसे मिलजुलकर एन्जॉय करना है, लेकिन पटाखे मैं नहीं फोड़ना चाहती, ताकि हमारे साथ रहने वाले पशु परेशान न हो और प्रदूषण न फैले.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी नए घर में एंट्री तो वनराज की बहन तोड़ेगी बा से रिश्ता

रूपल पटेल

शगुन फेम रूपल पटेल कहती है कि इस साल भी हर साल की तरह साफ-सफाई, रौशनी से घर को सजाना, अच्छी-अच्छी पकवान बनाना आदि करने वाली हूँ. बचपन की हर दिवाली को मैं मिस करती हूँ, क्योंकि बचपन की दीपावली बेफिक्र की थी,जिसमें कोई महाराष्ट्रियन, कोई गुजराती, पंजाबी सभी तरह के लोगों से मिलना, उनके घर जाकर मिठाई मांगकर हक़ से खाना, खेलना सब बहुत ही अच्छा लगता था. उसे अब मैं बहुत मिस करती हूँ. दिवाली की केवल एक बात मुझे पसंद नहीं है, वह है पटाखे जला कर एयर पोल्यूशन, नॉइज़ पोल्यूशन को फैलाना. ये बच्चे और बुजुर्गो की सेहत के लिए ठीक नहीं होता. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सही नहीं होता. इससे बचने की जरुरत है. दीपावली दिए जलाने का सुंदर पर्व है, इसे सबके साथ मिलकर मनाये.

ईशा कंसारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Kansara (@esharkansara)

‘जिंदगी मेरे घर आना’ धारावाहिक की यंग और लीड अभिनेत्री ईशा कंसारा कहती है कि इस बार मेरे शो की शूटिंग चल रही है. मुझे नहीं लगता है कि इस बार की दीपावली को मनाने के लिए अधिक छुट्टियाँ मिलेगी, लेकिन जितना भी मिले, मैं अहमदाबाद जाकर परिवार के साथ इसे मनाने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन फ्लाइट में टिकट का मिलना भी अब मुश्किल हो रहा है. किसी करणवश अगर मैं नहीं जा सकी, तो मुंबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ दिपावली मनाउंगी. बचपन की दिवाली मेरे लिए हमेशा खास रही है. एक ट्रेडिशन के अनुसार हर साल दीपावली पर मेरे पिता दुकान के कर्मचारी को बोनस देने के साथ-साथ हमें भी बोनस देते थे, जो मैं बहुत अब मिस करती हूँ. मेरे लिए ये बोनस टोकन ऑफ़ लव हुआ करती थी. परिवार के बच्चे और बड़े सभी इसे मनाते थे. मुझे फायर क्रेकर्स एकदम पसंद नहीं. ये खतरनाक होने के साथ-साथ पोल्यूशन भी फैलाते है. पटाखे के अलावा मुझ दिपावली की सबकुछ पसंद है.

परिधि शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial)

टैलेंटेड एक्ट्रेस परिधि शर्मा, जो ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में मुख्य भूमिका निभा रही है उनका कहना है कि इस बार भी मैं दीपावली अपने परिवार के साथ मनाने वाली हूँ. मुझे मुंबई में रहते हुए 11 साल बीत चुके है और हमेशा मैंने इंदौर में दीपावली मनाई है, पर इस साल मैं मुंबई में इस पर्व को मनाने वाली हूँ. मुंबई की पहली दीपावली होने की वजह से थोड़ी खास है. बचपन की दीपावली की बात करें, तो उस दिन तरह-तरह के व्यंजन बनते थे, जिसमे शकरपारा, चकली, नमकीन पारे आदि बनाने के बाद माँ उन्हें आस-पड़ोस में भेजने के लिए थाली सजाकर मुझे 10 से 15 घरों में दे आने के लिए कहा करती थी. मिठाइयाँ देने के बाद मैं उन लोगों के घर से मिठाइयाँ आने की प्रतीक्षा करती थी और वह बहुत ही प्यारा सा एहसास मेरे लिए है. अब ये सब सीमित हो गए है. कुछ एक घर से ही जुड़ाव रह गया है. मैं उस समय को बहुत मिस करती हूँ. पटाखे के अलावा मुझे सब अच्छा लगता है. पटाखे भी छोटी-छोटी जलाई है,जिसमें तितलियाँ, अनार, फुलझड़ी, चक्री आदि छोटे पटाखे मुझे पसंद है. शोर करने वाले पटाखे बेहूदा लगते है, क्योंकि अब हमारे पशु – पक्षी को भी इस आवाज से डर कर हार्टफेल ओ जाता है. धूल और धुआं से पर्यावरण दूषित हो जाता है. इसके लिए हम सभी को अधिक जागरूक होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा और Govinda की मीठी लवस्टोरी, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

DIWALI 2021: फेस्टिवल में बनाएं टेस्टी गाजर का हलवा

अगर आप फेस्टिवल में कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहती हैं तो आज हम आपके गाजर का हलवा की टेस्टी रेसिपी बताएंगे. गाजर का हलवे की इस रेसिपी को आप अपनी फैमिली के लिए बनाकर तारीफें बटोर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं गाजर का हलवे की खास रेसिपी…

हमें चाहिए

8-10 मीडियम गाजर, कद्दू सा हुआ

3 टेबल स्पून देशी घी

2 कप बिना मलाई वाला दूध

¼ टेबलस्पूनहरी इलायची पाउडर

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

10-15 सुल्ताना

⅓ कपशुगरफ्री नेचुरा

¼ कप कद्दू स हुआ खोया

10-12 पिस्ते

बनाने का तरीका:

देसी घी को नौन स्टिक कढ़ाई में गर्म करें. कद्दू की हुई गाजर को डालें और लगभग पांच मिनट तक हल्का तलें. बिना मलाई का दूध डालें और पकायें.

हरी इलायची पाउडर, सुल्ताना, शुगरफ्री नेचुरा एक साथ मिलायें. लगभग दस से पंद्रह मिनट तक पकायें. खोवा डालकर मिलायें. मिश्रण को लगभग सूखने तक पकायें. पिस्ता से सजायें फिर गर्म या ठंडा परोसें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: झटपट बनाएं आटे की Rasmalai

Diwali 2021: डिनर में बनाए टेस्टी मसाला भिंडी

अगर आप डिनर में कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं तो मसाला भिंडी आपके लिए बेस्ट औप्शन है. ये आपके बच्चो और फैमिली के लिए आसानी से बनने वाली रेसिपी है.

हमें चाहिए

– भिंडी (250 ग्राम)

– पानी (एक छोटा बाउल)

– सरसों का तेल (7 से 8 टेबल स्पून)

– जीरा (1 टी स्पून)

–  सौंफ (1 टी स्पून)

– प्याज (एक छोटा बाउल)

ये भी पढ़ें- ब्रेड रोल बनाने की आसान रेसिपी

– अदरक (1 टी स्पून)

– हल्दी पाउडर (1/2 टी स्पून)

–  आमचूर पाउडर (1/2 टी स्पून)

– सौंफ पाउडर (1 टी स्पून)

– कालीमिर्च पाउडर (1/4 टी स्पून)

– चीनी (1/2 टी स्पून)

– नींबू का रस (1 टी स्पून)

मसाला भिंडी बनाने का तरीका

– सबसे पहले तेल गर्म करके इसमें सौंफ और जीरा डालकर इन्हें चटकने दें.

– अब इसमें प्याज डालकर हल्की ब्राउन होने दें.

– अब इसमें पानी और अदरक डालकर थोड़ी देर चलाएं.

– अब हल्दी पाउडर डालकर दोबारा चलाएं

–  अब इसमें भिंडी और बचा हुआ पानी डालकर लगातार चलाएं.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाए टेस्टी पनीर का चीला

– अब भिंडी को अच्छे से मिला लें और इसमें नमक डालें.

– फिर आमचूर और सौंफ डालें.

– फिर कालीमिर्च पाउडर दोबारा मिलाएं.

– अंत में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें और फिर सर्व करें.

DIWALI 2021: इस दीवाली ट्राय करें ये 9 रंगोली

बाजार में मिलने वाली पाउडरनुमा रंगोली से आप ने कई बार रंगोली बनाई होगी, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राई करें ताकि घर आए मेहमानों की नजर आप की रंगोली पर ठहर जाए. आइए, जानें तरह-तरह की रंगोली बनाना:

1. कुंदन रंगोली

डिजाइनर कपड़ों की तरह अगर आप डिजाइनर रंगोली से अपने आंगन को सजाना चाहती हैं तो बाजार में उपलब्ध रैडीमेड कुंदन रंगोली से बढि़या विकल्प और कोई नहीं. चूंकि इसे बनाने के लिए रंगबिरंगे कुंदन इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए यह देखने में काफी आकर्षक नजर आती है.

2. फ्लोटिंग रंगोली

पानी में तैरती रंगोली भी इन दिनों डिमांड में है, लेकिन घबराएं नहीं इसे आप को बनाने की जरूरत नहीं है. यह बाजार में रैडीमेड मिलती है. इसे घर ला कर पानी से भरे बाउल में बस डालना होता है. यह पानी में तैरने लगती है. मुख्यद्वार, आंगन के साथ ही ऐसी रंगोली टेबल डैकोरेशन के भी काम आती है. इस के लिए पानी से भरा बाउल टेबल पर रख कर उस में फ्लोटिंग रंगोली डाल दें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2021: आसानी से साफ करें चांदी के बर्तन

3. स्टीकर रंगोली

अगर आप के पास रंगोली बनाने का समय नहीं है या आप को रंगोली बनानी नहीं आती है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप स्टीकर रंगोली का चुनाव कर सकती हैं. इस के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती. बस जगह के अनुसार छोटीबड़ी जैसी चाहें वैसी रंगोली का स्टीकर खरीद कर घर ले जाएं और उसे मुख्यद्वार के सामने या आंगन में चिपका दें. दूसरी रंगोली जहां अगले दिन ही बिखर जाती है वहीं स्टीकर रंगोली कई महीनों तक ज्यों की त्यों रहती है.

4. चौक से बनी रंगोली

अगर आप की ड्राइंग अच्छी है तो आप फर्श पर चौक से भी रंगोली बना सकती हैं. इस के लिए अलगअलग रंग की चौक खरीदें और प्रयोग से पहले पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें. फिर धीरेधीरे रंगोली बनाती जाएं. जैसेजैसे भारी चौक से बनी डिजाइन सूखेगी वैसेवैसे रंगोली का रंग और भी गहरा नजर आएगा.

5. ग्लास पेंटिंग रंगोली

ग्लास पर पेंटिंग ब्रश से बनाई गई रंगबिरंगी रंगोली भी काफी खूबसूरत नजर आती है. इन दिनों ग्लास पेंटिंग रंगोली काफी डिमांड में है. आप चाहें तो इसे अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. बाजार में यह छोटी, बड़ी और मध्यम हर आकार और कई रंगों में मिलती है.

6. फूलों की रंगोली

मेहमानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए रंगबिरंगे फूलों की रंगोली बनाई जा सकती है. इसे बनाने के लिए खासकर गुलाब, कमल, गेंदा, एस्टर के फूलों की पंखुडि़यों का इस्तेमाल किया जाता है. फूलों के साथ पत्तों का इस्तेमाल कर और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. रंगों के साथ खुशबू भी फूलों की रंगोली की खासीयत है. इन दिनों पानी में तैरती फूलों की रंगोली भी काफी पसंद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस त्योहार सजे घरसंसार

7. वुडन रंगोली

लकड़ी के बेस पर स्टोन, मोती, स्पार्कल आदि की सहायता से बनाई गई रंगोली पहली नजर में ही सब का मन मोह लेती है. बाजार में यह अलगअलग भागों (पत्ते अलग, फूल अलग) में रैडीमेड मिलती है. बस इसे घर ला कर सैट करने की जरूरत होती है. वुडन रंगोली वुडन फ्लोरिंग वाले कमरे में ज्यादा जंचती है. दीवाली के बाद इसे दीवार पर टांग कर वाल डैकोरेशन भी की जा सकती है.

8. अनाज की रंगोली

दाल, चावल, गेहूं, सूजी के अलावा आटे से भी रंगोली बनाई जा सकती है. इस के लिए अलगअलग रंग की साबूत दाल जैसे मूंग, मसूर, तुअर, चना, मटर का प्रयोग करें. इसी तरह चावल को हलदी से रंग कर या कुमकुम लगा कर पीला और लाल रंग दें और फिर चावल का इस्तेमाल करते हुए रंगोली बनाएं. बेसन, मैदा, गेहूं और चावल के आटे से भी रंगोली बनाई जा सकती है.

9. मिलीजुली रंगोली

चाहें तो फूल, अनाज और दीयों का प्रयोग कर के भी बेहद खूबसूरत रंगोली बना सकती हैं. इस के लिए पहले चौक की सहायता से जमीन पर बड़ी डिजाइन बना लें. अब इस के कुछ हिस्सों में फूलों की पंखुडि़यां, कुछ में पत्ते, कुछ में रंगे चावल तो कुछ में हरीपीली दालें डाल कर इसे सुंदर रूप दें. जब रंगोली तैयार हो जाए, तो उस पर जलते हुए कुछ दीए रख दें.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: दिवाली पर इन तरीकों से सजाएं अपना घर

Top 10 Diwali Fashion Tips In Hindi: इस दिवाली ट्राय करें ये टॉप 10 फैशन टिप्स

Diwali Fashion Tips In Hindi: Diwali Celebration का दौर शुरु हो चुका है. अब हर कोई सेफ्टी के साथ फैमिली गैदरिंग और पार्टी का लुत्फ उठा रहा है. लेकिन इस साल त्योहार मनाने के तरीके के साथ फैशन में भी बदलाव देखने को मिला है. जहां लोग Diwali Fashion में इंडियन लुक्स कैरी करते नजर आते थे. वहीं कुछ लोग वेस्टर्न लुक का तड़का लगाते हुए भी नजर आते हैं. तो इसीलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेसेस के लुक्स की झलक दिखाएंगे, जिसे आप Diwali 2021 Fashion के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. Diwali Special: शादी के बाद नुसरत जहां के ये लुक करें ट्राय

diwali-1

बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां एक बार फिर अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हाल ही में नुसरत जहां के हौट लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं नुसरत जहां के कुछ लुक्स, जिसे आप किसी भी पार्टी, फंक्शन में औफिस में ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये फैशन ट्रेंड

diwali tips in hindi

दिवाली में हम सभी चीज़ो पर खास ध्यान देते है. दिवाली में हम सभी को मौका मिलता है की हम अपनी सुंदरता पर खास ध्यान दे सकते, और ट्रेंडी कपडे पहनकर दिवाली को यादगार बनाये. आज हमारे साथ फैशन डिज़ाइनर सान्या गुलाटी , ब्रांड ओनर ऑफ़ लेबल सान्या गुलाटी है जो हमें दिवाली के लिए कुछ खास टिप्स देंगी की हम इस दिवाली किस तरह का फैशन कर सकते है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Diwali Special: प्रैग्नेंसी में अटैंड करनी है दिवाली पार्टी तो ट्राय करें अनुष्का शर्मा के ये लुक्स

diwali tips in hindi

फैस्टिव सीजन का दौर शुरु हो चुका है. अब हर कोई सेफ्टी के साथ फैमिली गैदरिंग और पार्टी का लुत्फ उठा रहा है. लेकिन इस साल त्योहार मनाने के तरीके के साथ फैशन में भी बदलाव देखने को मिला है. जहां लोग फैस्टिव सीजन में इंडियन लुक्स कैरी करते नजर आते थे. वहीं कुछ लोग वेस्टर्न लुक का तड़का लगाते हुए भी नजर आते हैं. इसीलिए आज हम आपको प्रैग्नेंसी के दौरान अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तरह कैसे अपने लुक को चार चांद लगाएं इसके कुछ औप्शन्स के बारे में आपको बताएगें….

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Diwali Special: फैस्टिव सीजन में ट्राय करें आमना शरीफ का ज्वैलरी क्लेक्शन

diwali tips in hindi

सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ बीते दिनों कोमोलिका के रोल में फैंस को काफी पसंद आई थीं. वहीं उनका लुक और ज्वैलरी भी फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं आमना कपड़ों के अलावा इंडियन ज्वैलरी की काफी शौकीन हैं. झुमके से लेकर बालियों का कलेक्शन आमाना के पास मौजूद हैं, जिसको वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Diwali Special: इस दीवाली ट्राय करें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के ये ट्रेडिशनल लुक

diwali tips in hindi

बौलीवुड में डांसिंग क्वीन के रूप में फेमस 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जितना अपने डांस और एक्टिंग के लिए फेमस है उतना ही अपने फिटनेस और इंडियन फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दो बच्चों की मां हैं फिर भी वह अपने फैशन और फिटनेस का ख्याल रखती हैं. माधुरी का इंडियन फैशन लड़कियां और महिलाएं ट्राय कर सकती हैं. ये आपको अलग लुक के साथ फैशनेबल भी बनाएगा. इसीलिए आज हम आपको माधुरी के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Diwali Special: इस फैस्टिव सीजन ट्राय करें काजल अग्रवाल के 5 लुक्स

diwali tips in hindi

बीते दिनों साउथ की फिल्मों से बौलीवुड की फिल्मों में धूम मचाने वाली सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने व्यापारी गौतम किचलू संग शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जहां शादी के लहंगे को लेकर काजल ने सुर्खियां बटोरीं थीं. तो वहीं उनके वेडिंग फंक्शन के हर लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसीलिए आज हम काजल अग्रवाल के कुछ लुक्स बताने जा रहे हैं, जिसे नई दुल्हनें फेस्टिव हो या वेडिंग सीजन, हर ओकेशन पर ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

diwali tips in hindi

साउथ की सुपरहिट हीरोस के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नित्या मेनन की बौलीवुड फिल्म मिशन मंगल के साथ बौलीवुड में एंट्री हो गई. नित्या ने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ काम करके अपनी पहचान बना ली है. पर आज हम निथ्या मेनन के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करेंगे. हेल्दी होने के बावजूद नित्या का स्टाइल स्टेटमेंट लेडिज को इंस्पायर करने वाला है. आज हम आपको नित्या के कुछ फैशन बताएंगे, जिन्हें आप पार्टी हो या आउटिंग कहीं भी आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. DIWALI 2019: ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स

diwali tips in hindi

फेस्टिवल में कपड़ों के बाद हेयरस्टाइल जरूरी होता है. हर को कोई चाहता है कि वह नया हेयरस्टाइल ट्राय करके खूबसूरत दिखे अगर आप भी अपने बालों को दिवाली पर खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आज हम आपको बन हेयरस्टाइल फैशन के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

diwali tips in hindi

दिवाली पर अगर कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. ये साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेंगे. त्यौहारों का सीजन आ गया है और साडि़यों का चलन आजकल उफान पर है. साड़ी एक स्टेटस सिंबल है, क्योंकि सादा और सरल लुक काफी आकर्षक लगता है. पेश हैं, त्यौहारों में साड़ी पहनने के नएनए तरीके:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

diwali tips in hindi

फेस्टिवल में इन दिनों लहंगा साड़ी के साथ फैशनेबल ब्लाउज लोगों को काफी अट्रेक्ट कर रहा है. अगर आप भी फेस्टिवल में ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आजकल शादी हो कोई भी पार्टी हर कोई अपने आप को खूबसूरती बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं, जिसके लिए बौलीवुड या टीवी एक्ट्रैसेस बेस्ट औप्शन होते हैं. आजकल डिजाइनर ब्लाउज के साथ लहंगा हो या साड़ी सभी के लिए फैशन ट्रैंड में हैं. आपने देखा होगा कि ‘किन्नर बहू’ के रोल से फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपने सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की के हर एक एपिसोड में नए-नए डिजाइन के ब्लाउज पहनती हैं, जिसे आप भी ट्राई करना चाहती होंगी. आज हम रुबीना दिलाइक के कुछ ब्लाउज के ट्रैंडी फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या औफिस कहीं भी ट्राय कर सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

DIWALI 2021: शादी के बाद पहली दीवाली ऐसे बनाएं यादगार

शादी के बाद सृष्टि की पहली दीवाली थी. उस के सासससुर और जेठजेठानी पास ही दूसरे फ्लैट में रहते थे. सृष्टि के पति मनीष को कंपनी की तरफ से अलग मकान दिया गया था जिस में दोनों पतिपत्नी अकेले रहते थे. सृष्टि भी जौब करती थी इसलिए घर में दिन भर ताला लगा रहता था.

औफिस में दीवाली की छुट्टी एक दिन की ही थी पर सृष्टि ने 2 दिनों की छुट्टी ले ली. वह अपनी पहली दीवाली यादगार बनाना चाहती थी. दीवाली वाले दिन मनीष को जरूरी मीटिंग के लिए बाहर जाना पड़ा. मीटिंग लंबी खिंच गई. लौटतेलौटते शाम हो गई. मनीष ने सृष्टि को फोन किया तो उस ने उठाया नहीं. घर लौटते वक्त मनीष यह सोचसोच कर परेशान था कि जरूर आज सृष्टि उस की खिंचाई करेगी या नाराज बैठी होगी.

असमंजस के साथ उस ने घंटी बजाई. दरवाजा खुला पर अंदर अंधेरा था. वह पल भर में ही तनाव में आ गया और जोर से चिल्लाया, ‘‘सृष्टि कहां होयार, आई एम सौरी.’’  तभी अचानक सृष्टि आ कर उस से लिपट गई और धीमे से बोली, ‘‘आई लव यू डियर हब्बी, हैप्पी दीवाली.’’

तभी दोनों के ऊपर फूलों की बारिश होने लगी. पूरे कमरे में रंगबिरंगी कैंडल्स जल उठीं और मनमोहक खुशबू से सारा वातावरण महक उठा. सामने बेहद आकर्षक कपड़ों और पूरे श्रृंगार के साथ सृष्टि खड़ी मुसकरा रही थी. मनीष ने लपक कर उसे बाहों में उठा लिया. सारा घर खूबसूरती से सजा हुआ था. टेबल पर ढेर सारी मिठाइयां और फायरक्रैकर्स रखे थे. सृष्टि मंदमंद मुसकरा रही थी. दोनों ने 1-2 घंटे आतिशबाजी का मजा लिया. तब तक मनीष के मातापिता, भाईभाभी और उन के बच्चे भी आ गए, सृष्टि ने सभी को पहले ही आमंत्रित कर रखा था. पूरे परिवार ने मिल कर दीवाली मनाई. यह दीवाली मनीष और सृष्टि के जीवन की यादगार दीवाली बन गई.

दिलों को भी रोशन करें

इसे कहते हैं पहली दीवाली की रौनक जो घरआंगन के साथसाथ दिलों को भी रोशन कर जाए. शादी के बाद की पहली दीवाली का खास महत्त्व होता है. यदि इस दिन को लड़ाईझगड़ों या तनातनी में गंवा दिया तो समझिए आप ने बेशकीमती लमहे यों ही लुटा दिए. जिंदगी खुशियों को सैलिब्रेट करने का नाम है तो फिर दीवाली जैसे रंग और रोशनी के त्योहार के दिन अपना मनआंगन क्यों न जगमगाएं?

ये भी पढ़ें- प्यार साथी के घरवालों से

अक्सर शादी के बाद जब लड़की ससुराल में पहली दीवाली मनाती है तो उसे होम सिकनैस और घरवालों की कमी महसूस होती है. ऐसा होना स्वाभाविक है पर इस का मतलब यह नहीं कि दीवाली जैसे मौके का मजा किरकिरा कर  दें. बेहतर होगा कि नए माहौल और नए लोगों के साथ दीवाली इतने प्यार से मनाएं कि आप का आने वाला समय भी नई खुशियों से रोशन  हो जाए.

इनलौज के साथ करें शौपिंग

मौके को यादगार बनाना है तो अपनी सास या ननद के साथ जी भर कर शौपिंग करें. पूरे परिवार के लिए तोहफे खरीदें. किस के लिए क्या खरीदना है, इस की एक लिस्ट पहले ही बना कर रख लें. इस काम में अपनी सास की सहायता ले सकती हैं. वह आप को पूरे परिवार की पसंदनापसंद बता सकेंगी. सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप कर के सरप्राइज के लिए सुरक्षित जगह  पर रख दें. गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चौकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर लें.

रोशन करें घर का कोनाकोना

दीवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए पूरे घर को दीपों मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से सजा दें. लाइटिंग अरैंजमैंट ऐसी करें कि आप का घर अलग ही जगमगाता नजर आए.

घर में बनाएं मिठाइयां

यह एक पुरानी मगर सटीक कहावत है कि किसी के दिल तक पहुंचने का रास्ता उस के पेट से हो कर जाता है. शादी के बाद अपने इनलौज व हसबैंड के दिल तक इसी रास्ते पहुंचा जा सकता है. आप को अपनी पाक कला में निखार लाना होगा. स्वादिष्ठ फैस्टिव मील्स और स्वीट्स तैयार करने होंगे. ज्यादा नहीं जानतीं तो अपनी मां या सास की सहायता लेने से हिचकें नहीं. पत्रिकाओं में भी हर तरह की रैसिपीज छपी होती हैं. उन की सहायता लें और सब को खुश कर दें.

दीवाली पार्टी

अपनी पहली दीवाली यादगार बनाने आसपड़ोस के लोगों व रिश्तेदारों को जाननेसमझने व रिश्तों को प्रगाढ़ करने का इस से बेहतर मौका नहीं मिलेगा. घर में दीवाली पार्टी और्गनाइज करें और लोगों को बुला कर खूब मस्ती करें.

ये भी पढ़ें- खूबसूरत महिला बौस से परेशान पत्नियां

एकल परिवार

यदि आप शादी के बाद किसी वजह से इनलौज से अलग रह रही हैं तो आप की चुनौतियां कुछ अलग होंगी. आप को ध्यान रखना होगा कि जिस प्रकार आप होमसिकनैस महसूस कर रही हैं वैसे ही आप के पति भी परिवार से दूर पहली दफा दीवाली मना रहे हैं. ऐसे में आप को प्रयास करना होगा कि पति को खास महसूस कराएं और उन के लिए खास सरप्राइज तैयार कर के रखें.

इस संदर्भ में आप अपनी मां से यह पूछ सकती हैं कि उन्होंने अपनी पहली दीवाली में क्या खास किया था? अपनी सास को फोन करें और बताएं कि आप ने दीवाली के लिए क्या स्पैशल सरप्राइजेज तैयार किए हैं. उन से कहिए कि वह आप के पति को ज्यादा बेहतर जानती हैं इसलिए आप की सहायता करें. आप की सास यह जान कर स्पैशल महसूस करेंगी कि आप उन के बेटे के जीवन में उन की खास जगह को स्वीकार करती हैं और महत्त्व देती हैं. वह आप की सहायता कर के खुश होंगी.

अपने पति के लिए एक खास दीवाली तोहफा खरीदें. यह कोई गैजेट हो सकता है या नई ड्रैस या फिर अपनी बजट के हिसाब से कुछ और खरीदें. उन की पसंद की मिठाइयां तैयार करें, फैवरिट डिश बनाएं और फिर खास उन के लिए सजें. रात में घर का कोनाकोना रोशन करें. आज के समय में आप स्काइप या फेसबुक आदि की सहायता से इस खास मौके को यादगार बनाते हुए इन लमहों को दूसरों से शेयर भी कर सकती हैं.

Diwali Special: इस दिवाली कैजुअल आउटफिट के साथ पाएं फेस्टिव लुक

इस दिवाली यदि आप खुद को फेस्टिव लुक देना चाहती हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं. आप अपने कैजुअल आउटफिट यानी जीन्स और टौप को भी फेस्टिव लुक दे सकती हैं. आजकल बाजार में कई तरह के सीक्वेंस, खरोस्की बटन्स, लेसेज आदि मिलते हैं. आप उन्हें अपनी जीन्स व टौप में सजाकर डिजाइनर लुक दे सकती हैं.

यदि आपको लगता है कि आपका सूट, स्कर्ट, टौप, जीन्स जो भी होगा आउटफिट पहन रही हैं, बहुत सिंपल है तो उसके साथ सीक्वेंस बीड आदि वर्क वाला हैवी स्टोल पहनें. इससे आपका आउटफिट स्टाइलिश लगेगा.

प्लेन ब्लैक स्कर्ट के साथ कलर्ड टौप पहनें और स्कर्ट या टौप में से किसी एक को सीक्वेंस से सजाएं. आजकल बाजार में आयरन औन सीक्वेंस मोटिफ मिलते हैं. उनका इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

प्लेन स्कर्ट के साथ ही टी-शर्ट या स्ट्रेपी टौप पहनें और खूब सारी चंकी मोती की चेन पहन लें. साथ में यदि ब्रोकेड बैग व चप्पल भी पहनेंगी तो कम बजट में स्टाइलिश नजर आना कोई मुश्किल काम नहीं है.

ये भी पढ़ें-Diwali Special: साड़ी पहनने का अंदाज नया

आपने यदि आउटफिट बहुत मामूली पहना है, लेकिन एक्सेसरीज स्टाइलिश व हैवी पहनी है, तो आपका कंप्लीट लुक खूबसूरत और गार्जियस नजर आएगा, इसलिए आउटफिट के साथ-साथ एक्ससेरीज पर भी उतना ही ध्यान देना जरूरी है.

अपनी प्लेन जार्जेट या शिफान साड़ी को न्यू तथा हैवी लुक देने के लिए उसे कोर्सेट, ब्रोकेड ब्लाउज, स्पेगैटी आदि के साथ पहनें. यदि ऐसा नहीं करना चाहतीं, तो हैवी एक्ससेरीज पहनकर भी आप फेस्टिव लुक दे सकती हैं.

अगर आपका वेट ज्यादा है और आप हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हैवी मैसूर सिल्क की साड़ी लें. यह आपको स्लिमर लुक देगी. पैटल स्लीब्ज के ब्लाउज भी आपको देंगे फेस्टिव लुक.

इस दिवाली कुछ अलग हटकर दिखने के लिए पहनें लहंगा. अगर आप डिजाइनर लुक चाहें तो अपने लिए साड़ी भी डिजाइन करवा सकती हैं. पल्ले और प्लेट्स के लिए नेट इस्तेमाल करें और बाकी साड़ी के लिए जार्जेट काम में लें. आजकल डिजाइनिंग की जरी बार्डर भी बाजार में उपलब्ध है. इन्हें साड़ी में लगाएं और तैयार करें अपनी यूनिक डिजाइनर ड्रेस.

ये भी पढे़ं- Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन

साड़ी की ही तरह लहंगे भी महिलाओं की खास पसंद हैं. ए-लाइन लहँगे हमेशा ही फैशन में रहते हैं और हर फिगर को कौप्लीमेंट करते हैं. पर अगर आपका फिगर अट्रैक्टिव है तो फिर कट या स्ट्रेट कट लहंगे पहनें. ये आपको देंगे ट्रेडिशनल के साथ-साथ माडर्न लुक भी. ब्राकेड, जार्जेट, रौ-सिल्क और क्रेप सभी में डिजाइनर लहँगे बाजार में उपलब्ध हैं.

Diwali Special: अनूठे उपहार बढ़ाएं पति- पत्नी और परिवार में प्यार

उपहारों का लेनदेन दीवाली की परंपरा का अटूट हिस्सा है. उपहारों के लेनदेन से रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती हैं और अपनेपन का एहसास होता है. ऐसे में आप

अपने खास रिश्ते यानी अपनी प्यारी पत्नी को भला कैसे भूल सकते हैं? वैसे उपहार तो आप ने कई बार दिया होगा, लेकिन इस दीवाली अपनी बैटर हाफ को दीजिए कुछ ऐसे उपहार जिन से आप की दीवाली हो जाए रिश्तों के अटूट बंधन से रोशन.

आभूषण: सोने और चांदी के जेवर तो छोटेबड़े अवसरों पर आप पत्नी को तोहफे में देते ही होंगे. इस बार व्हाइट गोल्ड, प्लैटिनम, डायमंड या पर्ल सैट उपहार में दें. इस से अपने ज्वैलरी कलैक्शन में नई तरह की स्टाइलिश व ट्रैंडी ज्वैलरी बढ़ने से आप की लाइफ पार्टनर की मुसकान खिल उठेगी. और फिर आभूषण तो महिलाओं की पहली पसंद हैं ही.

ट्रेडमिल

अगर आप अपनी लाइफपार्टनर को फिटनैस व हैल्थ का उपहार देना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर औप्शन है. ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से उन्हें अनेक फायदे होंगे. ट्रेडमिल पर वर्कआउट से स्ट्रैस से मुक्ति मिलती है और औक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है. ट्रेडमिल पर दौड़ना उन के दिल को भी दुरुस्त रखेगा. ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से पसीना आता है, जिस से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा के टौक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. इस से त्वचा चमकदार हो जाती है. बौडी के अतिरिक्त फैट को बर्न करने में भी 10-15 मिनट का ट्रेडमिल वर्कआउट काफी है. इस पर वर्कआउट शरीर के मैटाबोलिज्म को भी बढ़ाता है, जिस से आप की पत्नी हमेशा ऐनर्जेटिक रहेंगी.

ट्रेडमिल खरीदते समय ध्यान रखें

– वह मोटराइज्ड हो.

– बर्न होने वाली कैलोरी उस के मौनिटर पर दिखे.

– शौकर सिस्टम की क्वालिटी अच्छी हो.

– स्टैबलाइजर कनैक्टेड हो ताकि लाइट जाने पर वह एकदम से बंद न हो.

– बैल्ट व बैल्ट को मूव कराने वाला डैक अच्छे मैटीरियल का हो.

– साइड बार्स हों ताकि बैलेंस बिगड़ने पर सपोर्ट मिल सके.

ये भी पढ़ें- ये Gift कहीं रिश्तों पर भारी न पड़ जाएं

स्कूटी

इस दीवाली पर आप अपनी पत्नी को स्कूटी का यूनीक गिफ्ट भी दे सकते हैं. स्कूटी से न केवल उन का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी. बच्चों को स्कूल से लाना, ले जाना हो या ब्यूटीपार्लर जाना हो या फिर घर के अन्य कई काम निबटाने हों, आप का यह यूनीक गिफ्ट उन के बहुत काम आएगा. फिर जबजब वे स्कूटी का प्रयोग करेंगी मन ही मन आप को धन्यवाद देंगी.

वेइंग मशीन

अगर आप चाहते हैं कि आप की पत्नी स्लिमट्रिम व मौडलों जैसी दिखें तो इस दीवाली पर उन्हें बतौर गिफ्ट दीजिए वेइंग मशीन ताकि उस के प्रयोग से वे अपने घटतेबढ़ते वजन पर नजर रख स्लिमट्रिम बनी रहें. बाजार में औटो औन ऐंड औफ फैसिलिटी वाली प्लास्टिक और ग्लास प्लेटफौर्म की अनेक वेइंग मशीनें मौजूद हैं, जिन में एलईडी इंडिकेटर लाइट, मैक्सिमम वेट कैपैसिटी, डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं. इन से वजन पर नियंत्रण रखा जा सकता है व बीएमआई का निर्धारण कर के डाइट प्लान बनाया जा सकता है. इस उपहार का प्रयोग कर के आप की पत्नी दिखेंगी हमेशा हैल्दी ऐंड फिट.

एअरकंडीशनर

जब बाहर का मौसम गरम हो तो बैडरूम के मिजाज को ठंडा करने के लिए आप अपनी पत्नी को एसी गिफ्ट कर सकते हैं. इस दीवाली आप का उपहार के रूप में दिया गया यह एसी जून की तपती गरमी में उन के मूड को फ्रैश रखेगा और वे हमेशा खिलीखिली रहेंगी, जिस का पूरा क्रैडिट आप को जाएगा. बाजार में विंडो एसी और स्प्लिट एसी के अनेक औप्शन मौजूद हैं और जहां तक विंडो एसी की बात है, तो वे 1 टन से 1.5 टन के वैरिऐट्स में मिलते हैं. साथ ही इस समय बाजार में 2 स्टार से 5 स्टार+ तक के एसी मौजूद हैं, जो परफैक्ट कूलिंग देने के साथसाथ पावर सेवर्स का काम भी करते हैं. वे आप की पत्नी को भी कंफर्टेबल व हैल्दी माहौल देंगे.

किचन टैलीविजन

इस दीवाली अपनी पत्नी को दीजिए किचन में आप की मनपसंद डिशेज बनाते वक्त अपनी मनपसंद मूवीज व कार्यक्रमों को देखने का मौका. ऐसा आप उन्हें किचन टैलीविजन का गिफ्ट दे कर कर सकते हैं. यकीन मानिए यह उन के लिए एक सुखद सरप्राइज होगा. बाजार में एलईडी, एचडी, एलसीडी, 15 इंच, 16 इंच आदि अनेक साइजों के टैलीविजन मौजूद हैं. खाना बनाते हुए उन से किसी भी धारावाहिक का ऐपिसोड मिस नहीं होगा और इस के लिए वे हमेशा आप की आभारी रहेंगी. यह आप दोनों के बीच के प्यार की कैमिस्ट्री को और स्ट्रौंग करेगा.

सिक्योरिटी सिस्टम

आप की जिंदगी में आप की पत्नी से महत्त्वपूर्ण भला और क्या होगा? तो फिर आप उन की सुरक्षा की अनदेखी भला कैसे कर सकते हैं? इस दीवाली अपनी प्यारी पत्नी को दीजिए सुरक्षा का तोहफा यानी सिक्योरिटी सिस्टम का गिफ्ट. यह सिक्योरिटी सिस्टम सिक्योरिटी गार्ड से बेहतर आप की पत्नी की सुरक्षा करेगा. इस सिक्योरिटी सिस्टम को लगवा कर आप टैंशन फ्री रह सकते हैं. स्मोक इंडिकेटर, फायर से सुरक्षा, अनजान लोगों को पहचानने के बाद घर में ऐंट्री वाले इन सिक्योरिटी सिस्टम्स में फिंगर प्रिंट लौक्स, बिना चाबी के दरवाजा खोलने की सुविधा यानी डुप्लीकेट चाबी बनाने का औप्शन ही नहीं, वीडियो डोर फोन, टू वे कम्युनिकेशन, स्पीकर सिस्टम, अंदर से इलैक्ट्रौनिक लौक खोलने की सुविधा आदि बहुत कुछ होता है. यानी आप की ‘जान’ की जान की सुरक्षा का सर्वोत्तम उपहार. इस से उपयोगी उपहार भला और कोई हो सकता है?

ये भी पढ़ें- शादी से पहले Financial Issues पर करें बात

आईटी गैजेट्स

क्या आप की भी ख्वाहिश है कि आप की पत्नी टैक्नोसेवी हों, टैक्नोलौजी के नएनए गैजेट्स से वे अपडेटेड रहें तो इस के लिए इस दीवाली आप उन्हें आईटी गैजेट्स का तोहफा उपहार स्वरूप दे सकते हैं. आईटी गैजेट्स में गिफ्टिंग के अनेक औप्शन मौजूद हैं. मसलन, स्मार्टफोन, आईपैड, आईपौड, टैबलेट, लैपटौप, हैंडीकैम, जीपीएस फिटनैस ट्रेनर जैसे गैजेट्स मार्केट में हैं. अगर आप हसीन पलों को संजो कर रखना चाहते हैं तो हैंडीकैम एक अच्छा गिफ्ट औप्शन हो सकता है.

जीपीएस फिटनैस ट्रैकर

इस गैजेट में स्मार्ट एमपी3 प्लेयर है, जो स्वैटप्रूफ व स्टाइलिश है. इस में जीपीएस हार्ट रेट कैपेबिलिटी है. यह ऐंड्रौयड बेस है. यह आप की रनिंग ऐक्टिविटी और इस का जीपीएस आप की दूरी को नापने का काम करता है. यह गैजेट आप की पत्नी को फिट रखने में मदद करेगा.

आप चाहें तो अपनी पत्नी को आईपौड का भी उपहार दे सकते हैं जिस में उन की पसंद का गीतसंगीत हो. पक्की बात है यह गिफ्ट पा कर वे अवश्य रोमानी हो जाएंगी.

इस के अलावा आप उन्हें स्मार्टफोन या टैबलेट भी उपहारस्वरूप दे सकते हैं, जिस से न केवल आप दोनों के बीच की दूरी कम होगी वरन आप वैल कनैक्टेड भी रहेंगे. साथ ही आप की पत्नी औनलाइन बैंकिंग व इन्वैस्टमैंट जैसे फंडों को भी समझ कर आप की मदद कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें- एक दूसरे को समझो-समझाओ

Diwali Special: मेकअप से दिखें परफेक्ट

दिवाली के त्यौहार आने में कुछ ही समय बाकि है और इस दिन भला खूबसूरत दिखने की चाहत किसकी नहीं होगी. लेकिन त्योहार पर सजने-संवरने और खूबसूरत दिखने की होड़ में अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी सारी तैयारी फीकी पड़ जाती है.

अगर इस अवसर पर आप भी परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो दिवाली पर मेकअप के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

न लगें आउटडेटेड

मेकअप करते समय सबसे बड़ी गलती जो हम लोग अक्सर कर जाते हैं वह ये कि हम लोग फेस्टिव सीजन के हिसाब से अपनी ड्रेस सेलेक्ट नहीं करते. इसके अलावा, बहुत डार्क और हेवी मेकअप कर लेते हैं. सबसे अहम व महत्वपूर्ण बात यह है कि मेकअप करते समय उसके लेटेस्ट ट्रेंड को जरूर जानें और मेकअप हमेशा ट्रेंड के हिसाब से ही करें.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: दही की इन 4 Tips से निखारें खूबसूरती

स्किन के मुताबिक करें मेकअप

यदि आपकी त्वचा ड्राइ है तो फेस क्लीनिंग के लिए हमेशा क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग करें. साथ ही मेकअप के लिए क्रीमी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं. जबकि औयली सिकन वालों को फेस क्लीन करने के लिए एसिट्रंजेंट का प्रयोग करना चाहिए और मेकअप के लिए वाटर बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.

आइशैडो को पाउडर फार्म में ही लगाना चाहिए. ड्राइ त्वचा पर क्रीमी ब्लशर और औयली पर पाउडर वाला ब्लशर इस्तेमाल कर सकते हैं. मैट लिपसिटक की बजाय यदि क्रीमी लिपस्टिक का प्रयोग करेंगे तो बेहतर होगा.

आंखों के लिए न्यूड मेकअप

लेटेस्ट ट्रेंड की यदि बात की जाएं तो इस समय आंखों पर न्यूड मेकअप का चलन है. आंखों को बिल्कुल लाइट रखने के लिए ब्रौन्ज, सिल्वरिश गोल्ड, कौपर या लाइट ब्राउन कलर के आइशैडो लगाएं. आंखों के कोनों पर डार्क ब्राउन कलर का आइशैडो लगाएं.

नाइट पार्टी के मेकअप में एक लाइन स्पार्कल की आइब्रोज के नीचे लगाकर हाइलाइट कर सकती हैं. आइलाइनर ब्लैक या ब्राउन कलर का सेलेक्ट कर सकती हैं और पलकों को घनी व खूबसूरत बनाने के लिए आइलैशज को आइलैश कर्लर से कर्ल करके लांग-लैश या मैजिक मस्कारा लगाएं. कंप्लीट लुक के लिए काजल जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: इन मेकअप टिप्स से सजाएं अपना लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें