Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश बंद है तो वहीं सीरियल्स की शूटिंग भी रूक गई है, जिसके कारण सारे चैनल्स पुराने एपिसोड और शो औडियंस को दिखा रहे हैं. वहीं फैंस अपने फेवरेट कलाकार को भी मिस कर रहे हैं. इसी कारण वह अपने फेवरेट सितारों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में टीवी के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवांगी अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल करने के लिए मोहसिन से कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी की वायरल वीडियो….

सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें  कार्तिक उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी Shivangi Joshi दोनों अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं सजी-धजी शिवांगी जोशी, मोहसिन खान से पूछती है कि वह दुनिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में क्यों बात नही कर सकते. साथ ही कहती है कि आप लोगों को मेरे साथ रिलेशनशिप में होने की बात नहीं बताना चाहते?”. वहीं शिवांगी को जवाब देते हुए मोहसिन कहता है, “तुम नहीं जानती कि हम साथ हैं?”

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शिवांगी पर गुस्सा करता है मोहसिन

वहीं वीडियो में आगे सवाल-जवाब के सिलसिले में शिवांगी मोहसिन से उसके फोन का पासवर्ड पूछती है, जिसका जवाब देते हुए मोहसिन (Mohsin Khan) जवाब देता है कि मुझे फिर से मत पूछो. मोहसिन के जवाब से चौंककर शिवांगी ने गुस्से में उसे देखती है, जिससे डरकर औऱ हकलाकर कहता है ” दोबारा,” “दोबारा मत पूछना”. दरअसल दोनों की ये कैमेस्ट्री एक टिकटौक की पुरानी वीडियो है, जिसे फैंस शेयर कर रहे हैं. वहीं शिवांगी और मोहसिन की ये कैमेस्ट्री देखकर साफ लगता है कि दोनों एक साथ कितने क्यूट लगते हैं.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों आए दिन डेटिंग और ब्रेकअप की खबरों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) लॉकडाउन के दिनों में सोशलमीडिया पर एक्टिव हैं. वह लगातार फैंस के लिए नई-नई वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वहीं अपने होमटाउन उत्तराखंड में शिवांगी (Shivangi Joshi) काफी मस्ती भी कर रही हैं, इसी बीच उनके लिए शादी का एक रिश्ता भी आ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

Tik-Tok पर वीडियो कर रही हैं शेयर

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों टिकटॉक पर छाई हुई है. इसी बीच  शिवांगी ने शादी के लिए आए रिश्ते पर रिएक्ट  करते हुए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें शिवांगी जोशी की होने वाली सास उनसे पूछ रही है कि वह क्या-क्या बना लेती हैं, तो इस हसीना ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

शो की शूटिंग पर लौटेंगी शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में कहा है कि लॉकडाउन के चलते वह अपने परिवार के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. लेकिन वह इसमें अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट को काफी मिस भी कर रही हैं. साथ ही शिवांगी ने यह भी कहा था कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले चाइनीज फूड खाना चाहती हैं. वहीं खबरों की मानें तो 4 मई से टीवी सीरियल्स की शूटिंग्स शुरु हो सकती हैं.

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक और नायरा की रील लाइफ जोड़ी को औफस्क्रीन भी देखना चाहते हैं, जिसके लिए वह शिवांगी जोशी से उनसे मोहसिन खान को लेकर सवाल पूछती रहता है. वहीं शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरों के कारण फैंस उन्हें साथ देखने की तमन्ना रखते हैं.

ये भी पढ़ें- अरहान खान के खिलाफ बोलना Devoleena Bhattacharjee को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में नायरा से कम नहीं उनकी ‘चाची सास’

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नए-नए ट्विस्ट के कारण फैंस की दिलचस्पी बढती जा रही है. शो में इन दिनों कार्तिक की चाची (Shilpa S Raizada) कार्तिक और नायरा के कारण परेशान हैं. औफस्क्रीन की बात करें तो कार्तिक की चाची शिल्पा एस रायजादा (Shilpa S Raizada) अक्सर नायरा यानी शिवांगी जोशी संग मस्ती करती हुईं नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगता है. आज हम आपको कार्तिक की चाची यानी शिल्पा एस रायजादा के फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं.

1. सिंपल लुक है परफेक्ट

अगर आप सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो शिल्पा एस रायजादा की तरह ब्लैक जीन्स के साथ शौर्ट टौप और फ्लावर प्रिंट जैकेट ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रैंडी दिखाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

? . . . #blessed #shootlife #yrkkh #?

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

ये भी पढ़ें- ट्रंप की बेटी ने भारत दौरे पर पहनी ये स्टाइलिश ड्रेसेस, लेकिन डिजाइनर हो गई ट्रोल

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है ये ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

Shivangi so happy for you dear @shivangijoshi18 and proud of you keep it up ?????????????????????????

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

अगर आप किसी पार्टी में सिंपल के साथ-साथ ट्रैंड दिखना चाहती हैं तो रेड कलर की शर्ट ड्रेस के साथ हिल्स कौम्बिनेशन परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप ज्वैलरी के तौर पर सिंपल स्टड इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.

3. साड़ी लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

अगर आप साड़ी के लिए कोई नया पैटर्न ढूंढ रही हैं तो सिंपल पिंक साड़ी के साथ क्रौप टौप पैटर्न वाला ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

4. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Lamhe……? #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #thankstocreativeteam

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. टीवी हो फिल्म हर किसी की जबान पर शरारा लुक है. अगर आप भी वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो कार्तिक की चाची का ये लुक जरूर ट्राय करें.

5. वेकेशन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

??☘️ PEACE #peace #peaceful #journey #vacation #goa #me #myself #happiness #blessed #godisgreat#naturelovers

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

अगर आप वेकेशन के लिए कोई नया लुक सोच रही हैं तो क्राप टौप लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके सिंपल लुक को ट्रैंडी दिखाने में मदद करेगा.

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल में शिवागी जोशी फैंस का दिल जीत चुकी हैं. आज वह घर-घर में एक बड़ा नाम बन गई हैं. शिवांगी की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं अगर उनकी फैमिली की बात करें तो शिवांगी की बहन भी फैशन के मामले में कम नही हैं. शीतल जोशी बहन शिवांगी की तरह फैशन का ख्याल रखती हैं. आज हम शीतल के कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आउटिंग सभी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी खास फोटोज…

1. औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

coronavirus: लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले ये काम करेगी ‘कार्तिक’ की ‘नायरा

भारत में जहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं जल्द ही 21 दिन का लौकडाउन खत्म होने वाला है. वहीं बौलीवुड और टीवी सितारे जो अपने घरों में बंद हैं वह लौकडाउन खत्म होने के बाद क्या करें इसका प्लान बनाने में लग गए है. दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) देहरादून में हैं और लौकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान बना रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शिवांगी जोशी का प्लान…

फैन ने पूछा ये सवाल

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) से एक औनलाइन इंटरव्यू के दौरान जब एक फैन ने पूछा कि वो लौकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले क्या करना पसंद करेंगी? तो शिवांगी जोशी ने मजाक में कहा कि, ‘मैं अपने पसंदीदा चाइनीज रेस्तरां में जाऊंगी और जी भरकर चाइनीज फूड खाऊंगी. अच्छा खाना खाने से मुझे खुशी मिलती है. यह मुझे बहुत-बहुत खुश करता है, इसलिए यह मेरे दिमाग में है.’

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

दोबारा शूटिंग के लिए तड़प रही हैं शिवांगी

लौकडाउन के दौरान देहरादून में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने कहा कि वह मुंबई वापस जाने के लिए तड़प रही हैं. साथ ही वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata) के सेट और को स्टार्स को भी बहुत मिस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Doll 💞 @shivangijoshi18 #shivangijoshi

A post shared by Fanpage by Meghna & Sia 💞 (@kairatales) on

बता दें, हाल ही में नायरा के रोल में नजर आने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की टिकटौक (Tik-Tok) वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह अपना टाइम पास करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ टिक टौक पर वीडियो बना रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही शिवांगी अपने परिवार के संग वर्क फ्रौम होम यानी शो की शूटिंग करने की भी कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ‘ये रिश्ता’ के सेट पर इस शख्स के साथ टाइम बिताते हैं मोहसिन, शेयर की PHOTOS

#lockdown: घर से ही सीरियल की शूटिंग कर रही है ‘नायरा’, फैमिली बनीं क्रू-मेंबर

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों लौकडाउन के कारण अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. जहां एक तरफ पूरा देश लौकडाउन के कारण बंद है तो वहीं फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पर रोक लग गई है. इसी बीच नायरा यानी शिवांगी (Shivangi Joshi) घर पर ही  सीरियल की शूटिंग करती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं आखिर किस तरह शूटिंग कर रही हैं शिवांगी…..

देहरादून में कर रहीं हैं सीरियल की शूटिंग

नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) लौकडाउन के चलते अपने होमटाउन देहरादून में अपने टीवी शो के शूटिंग में दिन रात लगी हुई हैं. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक तरीका निकाला है, जिसके कारण शिवांगी सेट पर आए बिना ही सीरियल के लिए शूट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

फैमिली दे रही है साथ

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर की तरकीब के चलते एक्टर और एक्ट्रेसेस बाकी लोगों की तरह वर्क फ्रौम होम की तरह काम कर पा रहे हैं, जिसमें उनके परिवार वाले साथ दे रहे हैं. साथ ही टीवी शो के लिए क्रू मेंबर की तरह अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे है.

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

‘लॉकडाउन के चलते हम अपने घर से ही काम कर रहे है और घर से ही शूटिंग कर रहे हैं। मैं अपने कैनन 3डी कैमरे से शूट करती हूं और फिर इसे क्रिएटिव टीम को सौंप देती हूं. मैं देहरादून में हूं. इसीलिए अपनी बहन के कपड़ों का ही इस्तेमाल कर रही हूं. मेरा भाई कैमरामेन की तरह मदद करता है और भाभी लाइटमैन की तरह जिम्मेदारी संभालती हैं. स्क्रिप्ट मुझे मेल कर दी जाती है, जिसके कारण हम शूटिंग कर पा रहे हैं’

बता दें, शिवांगी जोशी इन दिनों टिकटौक पर छाई हुई हैं. वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ टिकटौक वीडियो शेयर करती रहती हैं और लौकडाउन में खूब मस्ती करती हैं.

ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

Lockdown के चलते दादी और सुरेखा इकठ्ठा करने लगी खाने-पीने का सामान तो नायरा-कार्तिक ने ऐसे लगाई क्लास

कोरोनावायरस (Coronavirus Outbreak) के चलते लौक डाउन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है, जहां लोग इस बीमारी से बचने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं तो वहीं लोगों के सामने राशन को लेकर भी परेशानी सामने आ रहा है. दूसरी तरफ कुछ लोग इन परेशानी का फायदा उठाकर लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा रहे हैं. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की पूरी टीम एपिसोड में अपनी औडियंस को राशना जमा ना करने की सलाह देते हुए नजर आई. आइए आपको दिखाते हैं क्या होगा शो में आगे….

कार्तिक-नायरा की बढ़ी मुसीबत

इन दिनों शो में जहां कार्तिक (Mohsin Khan) -नायरा (Shivangi Joshi) अपनी बेटी कायरा को ढूंढने को लेकर परेशान हैं तो वहीं सुरेखा और दादी लॉकडाउन की खबरें सुनकर परेशान हो गईं और वह घर में खत्म हो चुकी चीजों का स्टॉक मंगवाने लगीं. दादी और सुरेखा आपस में बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले दिनों में हमें खाने के लाले पड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

नायरा ने दादी को समझाया

 

View this post on Instagram

 

#yrkkh #kaira

A post shared by Yrkkh Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove) on

नायरा और कार्तिक, सुरेखा और दादी के बीच में हो रही बातचीत को सुन लेते हैं और कहते हैं कि वह ऐसा ना करें. साथ ही समझाते हैं कि वह ऐसा ना करें क्योंकि ऐसा करना ठीक नहीं है. बात को अनसुना करती दादी को समझाने के लिए नायरा बहुत कोशिश करती है औऱ आखिर में नायरा और कार्तिक दादी को समझाने में कामयाब हो जाते हैं. वहीं इससे नायरा और कार्तिक दर्शकों को भी इशारों-इशारों में समझाती है कि वह इस स्थिति में संयम से काम लें और जरुरत का सामान ही ऑर्डर करें.

ये भी पढ़ें- जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

बता दें, जल्द ही शो में दादी का नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है , जिसमें वह कायरा को अपनाने से इंकार कर देंगी साथ ही नायरा और कार्तिक को कायरव और कायरा में से किसी एक को चुनने के लिए कहेंगी.

कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

एक तरफ जहां देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिन के लिए कर्फ्यू (Curfew) लग गया है तो वहीं सीरियल्स की दुनिया में नए-नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की जिंदगी में नई-नई मुसीबतें आ रही हैं. हाल ही में हमने आपको बताया था कि शो में जल्द ही कायरा की एंट्री होने वाली है. इसी बीच दादी का नया धमाका देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बेटी कायरा के जिंदा होने की खबर से जगी कार्तिक की आस

सीरियल में एक तरफ जहां कार्तिक की दादी ने वंश को वापस ले जाने की कसम खा रखी है तो वहीं नायरा और कार्तिक को पता चल चुका है कि उनकी बेटी कायरा जिंदा है.

 

View this post on Instagram

 

Show is on break, kal se koi episode nhi ayega due to COVID-19. Stay safe at your home #yrkkh #kaira

A post shared by Yrkkh Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove) on

ये भी पढ़ें- जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

कायरव और कायरा में से एक को चुनने के लिए कहेगी दादी

 

View this post on Instagram

 

#yrkkh #kaira

A post shared by Yrkkh Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove) on

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दादी को नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) की बेटी कायरा के जिंदा होने की खबर मिलेगी तो वह चौंक जाएगी, जिसके बाद दादी तुरंत ही नायरा और कार्तिक को ये कहेंगी कि उन्हें कायरव और कायरा में से किसी एक को ही चुनना होगा. साथ ही दादी अपनी जिद पर अड़ जाएगी. दरअसल दादी के इस फैसले के पीछे की वजह ये है कि उन्हें लगता है कि कायरा किसी और का खून है, जिसके कारण वह कायरा को अपनाने से इंकार कर देगी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

 

View this post on Instagram

 

Kaira baby mil gayi but isme bhi koi Twist hoga #yrkkh #kaira

A post shared by Yrkkh Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove) on

बता दें, अपकमिंग एपिसोड में गोयनका हाउस में खुशी का माहौल भी देखने को मिलने वाला है. नायरा और कार्तिक पूरे परिवार के साथ मिलकर दादी के जन्मदिन को धूमधाम से सेलीब्रेट करने वाले है. इसी बीच दादी के जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दिन कार्तिक को कायरा से जुड़ा बड़ा सुराग पता चलेगा. डिटेक्टिव दादी के जन्मदिन पर कार्तिक को फोन करेगा और उससे कहेगा कि उसे कायरा से जुड़ी कई बातें पता चली है. अब देखना ये है कि कायरव और कायरा में से किसे चुनेंगे नायरा-कार्तिक.

जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

देश में जहां लोग कोरोनावायरस से परेशान हैं तो वहीं घर से काम करना उनके लिए मुसीबत बन रहा है, लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फैंस के लिए यह खुशी का मौका है. दरअसल हाल ही में खबर थी कि जल्द ही नायरा (Shivangi Joshi)-कार्तिक (Mohsin Khan)  की बेटी की शो में एंट्री होगी. इसी बीच नई खबर से फैंस खुश होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बेटी को ढूंढने के लिए हर कोशिश कर रहा है कार्तिक

कार्तिक (Mohsin Khan) को जब से पता चला है कि उसकी बेटी कायरा जिंदा है, तबसे वह अपनी बेटी को ढूढ़ने के लिए हर कोशिश कर रहा है, जिसके चलते कार्तिक ने एक डिटेक्टिव को हायर भी कर लिया है और समय-समय पर उससे बेटी से जुड़ी जानकारियां लेता रहता है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

दादी का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे नायरा-कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

#yrkkh #kaira

A post shared by Yrkkh Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove) on

कार्तिक, अपनी बेटी कायरा से जुड़ी बातें नायरा (Shivangi Joshi) से छिपा रहा  ताकि वह और परेशान ना हो. इसी बीच खबरों की माने तो जल्द ही गोयनका हाउस में खुशी का माहौल भी देखने को मिलने वाला है.  नायरा और कार्तिक पूरे परिवार के साथ मिलकर दादी के जन्मदिन को धूमधाम से सेलीब्रेट करने वाले है.

कायरा से जुड़ा मिलेगा सुराग

खबरों की मानें तो दादी के जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दिन कार्तिक को कायरा से जुड़ा बड़ा सुराग पता चलेगा. डिटेक्टिव दादी के जन्मदिन पर कार्तिक को फोन करेगा और उससे कहेगा कि उसे कायरा से जुड़ी कई बातें पता चली है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

वंश को पता चलेगा सच


रमा की एंट्री के चलते नायरा वंश को लेकर काफी परेशान है. दरअसल रमा वंश वापस लेने के लिए ही गोयनका हाउस (Goenka House) आई है और ऐसे में नायरा इस कोशिश में जुटी हुई है कि वंश गोयनका हाउस से कहीं भी ना जाए, लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि जल्द ही वंश को समर्थ के अपने पिता ना होने की सच्चाई पता चल जाएगी.

#coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

कोरोना वायरस के चलते लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. वहीं सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehkata Hai) के कायरव यानी तन्मय ऋषि  (Tanmay Rishi) भी छुट्टियों पर हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं उनके वायरल फोटोज…

कोरोना के कहर से मिली छुट्टी

मुंबई में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए कई सीरियल्स की शूटिंग बंद कर दी गई है, बीते दिनों ही तन्मय को ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर देखा गया है, जिसके बाद तन्मय ऋषि अब वह ब्रेक मिलते ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

#byebyemumbai … will miss u…see u soon…stay safe…stay healthy.. delhi I m coming… # feeling excited

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

 

View this post on Instagram

 

?humble message? to all my dear friends Request to all to keep Social Distancing and help our government to fight against Corona.

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

औनस्क्रीन मां नायरा भी नहीं हैं कम

एक तरफ कायरव अपनी छुट्टियां को दिल्ली में बिताने के लिए तैयार है तो वहीं कायरव की औनस्क्रीन मां शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी अपनी छुट्टियों को एन्जैय करने में लगी हैं. शिवांगी ने हाल ही में एक टिकटौक वीडियो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवांगी बौलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ गाने को गुनगुनाती दिखाई नजर आ रही हैं.

शिवांगी की पिंक कलर के ड्रेस में फैंस ने की तारीफ

वीडियो के दौरान शिवांगी ने पिंक कलर की ड्रेस कैरी करती दिखीं. शिवांग के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आ गया है. कार्तिक और नायरा की 7 साल पहले खोयी हुई बेटी वापस आ गई है, जिसको ढूंढने के लिए नायरा और कार्तिक हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद खत्म नहीं हो रहा Mohena Kumari का वेकेशन, पति के साथ पहुंचीं देहरादून

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें