Raksha Bandhan 2020: फैमिली को परोसें टेस्टी बादाम फिरनी

खीर और मीठी डिश खाने में बहुत टेस्टी लगती है, लेकिन क्या आपने अपने घर पर चावल की खीर के अलावा कुछ नया बनाने की कोशिश की है. अगर आप भी त्योहारों में मीठा बनाने का सोच रही हैं तो बादाम फिरनी एक अच्छा औप्शन है. बादाम फिरनी बनाना आसान है. आज हम आपको बदाम फिरनी की आसान रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को रक्षाबंधन पर खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

चावल का आटा – 01 कप (थोड़ा मोटा पिसा हुआ),

दूध – 04 कप,

पानी – 02 कप,

शक्कर – 03 बड़े चम्मच,

ये भी पढ़ें- डिनर में गरमागरम परोसें टेस्टी दम आलू

घी – 01 बड़ा चम्मच,

बादाम – 02 छोटे चम्मच (कटे हुए),

काजू – 02 छोटे चम्मच,

पिस्ता – 01 छोटा चम्मच,

इलायची– 04 नग.

बनाने का तरीका

सबसे पहले पैन में घी गर्म करें. घी गरम होने पर उसमें पिसे हुए चावल डालें और चलाते हुए 7-8 मिनट तक भून लें.

आटा भुन जाने पर उसमें इचायची के दाने निकाल कर डालें और चलाएं. आटा इसके बाद उसमें पानी और दूध मिलाएं और इस तरीके से चलाएं जिससे आटा पूरी तरीके से घुल जाए.

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में परोसें मसाला उत्तपम

अब पैन में शक्कर और बादाम मिला दें और मीडियम आंच पर चलाते हुए पकाएं.

आटे का घोल जब गाढ़ा हो जाए और तली में बैठने लगे, तो आंच बंद कर दें और कटे हुए काजू और पिश्ता से गार्निश करके आपनी फैमिली और फ्रेंड्स को ठंडा करके परोसें.

Raksha Bandhan 2020: फेस्टिव सीजन में बनाएं बंगाली मिठाई चमचम

चमचम एक पारंपरिक बंगाली मिठाई है. यह छेना से बनती जरूर है, पर इसका स्वाद छेना से अलग होता है. यह बच्चों को भी बेहद पसंद आती है और बड़ों को भी. तो आइए जानते हैं चमचम बनाने की रेसिपी.

सामग्री

दूध – 01 लीटर,

नींबू का रस – 02 बड़े चम्मच

शक्कर – 450 ग्राम

अरारोट – 01 बड़ा चम्मच

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल पर बनाएं टेस्टी रसकदम

भरावन के लिये

मावा (खोया) – 70 ग्राम

शक्कर पाउडर – 03 बड़े चम्मच

इलाइची – 04 (छील कर पिसी हुई)

पिस्ता – 08 (बारीक कतरे हुए)

केवड़ा एसेन्स – 05 बूंद

पीला रंग – कुछ बूंदें

विधि

चमचम मिठाई बनाने के लिये सबसे पहले किसी बर्तन में दूध को उबाल लें. उबलने के बाद दूध को पांच मिनट के लिए ठंडा होने दें. अब नींबू का रस लेकर उसमें रस के बराबर ही पानी मिला लें और उसे दूध में डालें और चम्मच से चलाएं.

नींबू का रस डालते ही दूध फटना शुरू हो जाता है. जैसे ही वह पूरी तरह से फट जाए, नींबू का रस डालना बंद कर दें. अब एक पतला मलमल का कपड़ा लें और उसे छन्नी के ऊपर रख कर उसमें से दूध को छान लें. छने हुए छेना में ठंडा पानी ऊपर से डाल कर उसे छान लें. उसके बाद कपड़े को चारों ओर से पकड़ कर उसे दबाएं, जिससे छेना का सारा पानी निचुड़ जाए.

अब छेना को एक बर्तन में निकाल लें और उसे मसल-मसल कर चिकना कर लें. उसके बाद उसमें आरारोट डालें और अच्छी तरह से मैश कर लें. उसके बाद उसमें पीला कलर डाल कर उसे अच्छी तरह से मिला लें. अगर आप मिठाई को कलरफुल बनाना चाहती हैं, तो थोड़ा सा खाने वाला रंग भी मिला लें.

अब चमचम के लिए शक्कर का शीरा बना लें. उसके लिए शक्कर और पानी (शक्कर की नाप का दो गुना) लेकर उसे कूकर में गर्म करें. जब तक पानी उबल रहा है, छेना को आठ बराबर भागों में बांट लें. एक भाग को हाथ में लेकर उसे दबा-दबा कर लड्डू की तरह बाइन्ड कर लें.

जब छेना अच्छी तरह से बाइन्ड हो जाए, तो उसे चमचम के आकार में ढ़ाल लें और प्लेट में रख दें. इसी तरह चारों पीस तैयार कर लें. अब तक कूकर में उबाल आ गया होगा और शक्कर घुल गयी होगी.

अब चमचम के सभी पीस शक्कर के पानी में डाल दें. उसके बाद कूकर का ढक्कन बंद कर दें. जैसे ही कूकर में सीटी आने वाली हो, गैस को एकदम धीमा कर दें और सात-आठ मिनट तक पकने दें. आठ मिनट के बाद गैस को बंद कर दें और कूकर को नल के नीचे रख कर ऊपर से पानी गिराएं, जिससे कूकर जल्दी से ठंडा हो जाए. कूकर ठंडा होने पर उसमें से चमचम को चाशनी सहित निकाल लें और तीन-चार घंटे तक रख रहने दें.

अब चमचम की भरावन तैयार करनी है. इसके लिए मावा (खोया) को पहले अच्छी तरह से भून लें. उसके बाद उसे ठंडा करके अच्छी तरह से मैश कर लें. फिर उसमें चीनी पाउडर और इलायची पाउडर डालें और उन्हें अच्छी तरह से मिला लें.

ये भी पढें- Monsoon Special: प्रोटीन से भरपूर सोया चिली

अब एक चमचम का पीस उठाएं. उसे हाथ में लेकर उसकी मोटाई वाले हिस्से के बीचोबीच में चाकू की सहायता से चीरा लगाएं. ध्यान रहे चीरा लगाते समय चमचम के दोनों भाग अलग नहीं होने चाहिए. उसके बाद चमचम के दोनों सिरों को हल्का सा फैलाएं और चम्मच की सहायता से उसमें उपयुक्त भरावन भर दें. साथ ही पिस्ता के पांच-छ: पीस भी उसमें डाल दें.

इसके बाद चमचम के दोनों हिस्सों को हल्का सा दबा कर बराबर कर दें और उसे प्लेट में रख दें. इसी तरह से सारे चमचम भर लें और फिर उन्हें ठंडा होने के लिए फ्रिज में एक घंटे के लिए रख दें.

एक घंटे बाद चमचम को फ्रिज से निकाल लें. आपकी बंगाली मिठाई चमचम पूरी तरह से तैयार हैं. इन्हें प्लेट में निकालें और आनंद लें.

Raksha Bandhan 2020: कुछ ऐसा हो आपका मेकअप

बरसात का मौसम बहुत ही अजीब होता है कभी बहुत ठंडक कभी उमस वाली चिपचिपी गर्मी. ऐसे में आप परेशान हो जाती हैं कि रक्षाबंधन पर कैसा मेकअप हो जो शाम तक ऐसा ही रहे तो आज हम आपके लिये लेकर आये हैं ये मेकअप टिप्स.

– भारत भर में मनाया जाने वाला त्योहार राखी एक ट्रेडिशनल त्योहार है. इसलिए मेकअप हो या हेयर स्टाइल, ड्रेसिंग हो या ज्वेलरी का चयन, सभी कुछ ट्रेडिशनल होना चाहिए.

– इस मौसम में हल्का और वाटरप्रूफ मेकअप ही करें क्योकि अगर आप बारिश में भीग भी जाएं तो आपका मेकअप खराब नहीं हो.

– आंखों के मेकअप में मौजेक मेकअप भी कर सकती हैं. इसमें दो कलर के आईशेडो से आंखों के मेकअप में बहुत अच्छा लुक आता है.

ये भी पढ़ें- एडवांस ब्यूटी प्रोडक्ट्स से निखारें सुंदरता

– लिक्विड आई लाइनर की जगह पेंसिल वाले आई लाइनर का प्रयोग करें.

– अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे नहीं हैं तो आप विभिन्न तरह के जूड़े ट्राय कर सकती हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं तो फ्रेंच नाट जूड़ा भी अच्छा विकल्प है.

– चोटी बनाना हो तो खजूरी चोटी को पतली-पतली प्लीट्स के साथ बनाएं व इसे सुंदर एसेसरी के साथ सजाएं.

– राखी का त्यौहार दिन में मनाया जाता है इसलिए आप डार्कशेड लिपस्टिक की जगह लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. आपकी सुंदरता निखर कर आएगी.

– आप डार्कशेड लिपस्टिक लगाना पसन्द करती हैं तो लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. रेड लिपस्टिक दिन और रात दोनों में ही अच्छा लगता है.

– ब्लशर में ब्राउन-पिंक के सारे शेड्स उपयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: आई बैग और डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा

लंबे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 हेयरस्टाइल

रक्षाबंधन पर आप  बेहद कंफर्टेबल भी फील करेंगी लंबे-घने बालों की स्टाइलिंग के साथ. यहां हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स  जिन्हें मिनटों में तैयार किया जा सकता है. ये न सिर्फ आपको आकर्षक लुक देंगे बल्कि आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे.

एकौर्न बन करें ट्राय

acorn-bun

अगर आपके बाल के तैलिए और थिक हैं तो यह हाफ अप व हाफ डाउन बन, आपको बेहद ग्लैमरस लुक  हैगा. एकौर्न बन फिल्मी सितारों की पहली पसंद है. इसे बनाने में महज पांच मिनट लगते हैं. इस रक्षाबंधन इसे जरूर ट्राई करें.

स्टेप 1 : इसे बनाने के लिए बालों को कानों की साइड से ऊपर की ओर ले जाएं और सिर के सामने वाले बालों को पीछे की ओर इकट्ठा करें. इसे आप टेल कौम्ब की मदद से बनाएं.

स्टेप 2 : अब बालों को ऊपर की ओर उठाएं और घुमाते या ट्विस्ट करते हुए नॉट या मेसी बन बना लें. अगर आप नौट नहीं बनाना चाहती हैं तो बौबी पिन्स या रबर बैंड से भी इसे सेट कर सकती हैं.

स्टेप 3 : अब बाकी बचे बालों को अपनी मन के हिसाब से स्टाइल करें. बन जितना मेसी दिखेगा, उतना ही स्टाइलिश लुक देगा.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2019: ऐसे करें आई मेकअप और दिखे सबसे अलग

बैलेरिना बन करें ट्राय

ballerina-bun

रक्षाबंधन पर भाई को टीका करने जाना हो या किसी ईवनिंग पार्टी में जाना हो तो हेयर बैंड, हेयर पिन्स या छोटे से हेयर क्लिप की मदद से , बैलेरिना बन को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. वैसे यह स्टाइल हर मौके के लिए मुफीद है. महज पांच मिनट में फ्लफी बन बनाया जा सकता है.

स्टेप 1 : बौर ब्रिसल ब्रश की मदद से बालों को पीछे की तरफ अच्छी तरह ब्रश करें और पतले हेयर बैंड से फ्रंट को सिक्योर करें.

स्टेप 2 : सभी बालों को रबर बैंड से बांध कर हाई पोनीटेल बनाएं.

स्टेप 3 : अब पोनी के बालों को घुमा कर (ट्विस्ट) व लपेट कर (रैप) बन बना लें. इसे बौबी पिन्स की मदद से बांधें. अपनी पसंद के हिसाब से बन को हाई या लो रख सकती हैं.  टेल कौम्ब की मदद से क्राउन पर बालों को पफ अप करें.

अगर आप हेयर बैंड नहीं लगाना चाहती हैं तो उसकी जगह जूड़े के आसपास फन हेयर क्लिप्स या पिन्स ट्राई करें.

साइड स्वेप्ट ब्रेड करें ट्राय

side-swept-braid

सलेब्रिटीज की पसंदीदा साइड स्वेप्ट चोटी सभी का ध्यान आकर्षित करती है. चोटी के आसपास आप कुछ लूज प्लैट (लटें) भी छोड़ सकती हैं. चाहें तो चोटी बनाएं या फिर सारे बालों को साइड पर लाकर खुला रखें और इन्हें ऐसे पिन अप करें कि ये इसी तरह सेट रहें. साइड चोटी ट्रडिशनल ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत दिखती है. इस हेयर स्टाइल को आप इस राखी  पर बनाएं. इसे केवल पांच मिनट में बनाया जा सकता है.

स्टेप 1 : बालों को किसी भी साइड पर रखकर ब्रश करें.

स्टेप 2 : टेल कौम्ब की मदद से टौप हाफ को सेक्शन करें और फिर टीज करें. अगर आपके बैंग्स हैं तो उन्हें क्लिप या पिन कर लें.

ये भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर: इन बालों को रखें या हटा दें

स्टेप 3 : सिर के बीचों बीच से चोटी (ब्रेडिंग/प्लीटिंग) बनाना शुरू करें और साइड की तरफ बढ़ते हुए तब तक बनाएं, जब तक कि बालों के एंड्स तक न पहुंच जाएं. सिर के पीछे की तरफ छोटी हेयरपिन्स से बालों को एक साइड एकत्र करें. अगर आप बालों को एक तरफ खुला रखना चाहती हैं तो उन्हें एक साइड में लाकर बौबी पिन्स से पिन अप कर लें. अगर इससे बोर हो जाएं तो बालों को दूसरी साइड पर करके पिन अप कर लें, नया लुक तैयार हो जाएगा और वह भी सिर्फ 5 मिनट में.

स्टेप 4 : फ्लाईवेज यानी जो बाल ब्रेड से निकल रहे हों, उन्हें पिन्स की मदद से सेट करें. बस चंद मिनटों में तैयार है आपका बौलीवुड इंस्पायर्ड हेयर स्टाइल! इस लुक को बोहो ट्विस्ट देने के लिए हेयर बैंड लगा लें.

Raksha Bandhan 2019: भाई के प्यार के आगे दुनिया की हर दौलत कम है

प्यारे मोनू भैया,

आपके स्नेह के आगे दुनिया की हर दौलत कम है. कहने को आप हमारे कजिन हो (ताऊ जी के लड़के) लेकिन हमेशा हम दोनों बहनों को बड़े भाई का प्यार दिया है. दीदी की कॉलेज की पढ़ाई हो या उनके करियर चुनने का असमंजस. हमेशा आपने उन्हें सही सलाह दी और उनके साथ खड़े रहे.

यूं तो हम शादी ब्याह जैसे किसी ख़ास मौके पर ही मिल पाते हैं. लेकिन जब मिलते हैं बहुत प्यारा अहसास होता है. पिछली बार नीकू भैया की शादी में जब हम मिले तो हमने मम्मी पापा और ताई जी के साथ मिलकर जम कर मस्ती की.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मां की परछाई है मेरा छोटा भाई…

भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर मैं बस यही चाहती हूँ कि आप सफलता के शिखर को छुओ और खूब उन्नति करो. विदेश में बैठे अपने भैया के लिए हम दोनों बहनों की ओर से ढेर सी दुआएं और स्नेह.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: किसी भी मजहब से बढ़कर है भाई-बहन का रिश्ता

Raksha Bandhan 2019: सबसे बढ़कर है भाई-बहन का रिश्ता

प्रतिभा…

20 साल पुरानी बात है तब मैं स्कूल में नौकरी करती थी. स्कूल से घर के रास्ते में शहजाद नामक युवक की बाम्बे एक्सपोर्ट नाम से एक हैण्डलूम शौप थी जहां से मैं चादर, कुशन कवर और तौलिया आदि खरीदा करती थी. धीरे-धीरे उनसे मेरी बहुत अच्छी जान-पहचान हो गयी थी.

एक बार अगस्त में बारिश के लिए हल्की तौलियां खरीदने मैं दुकान पर गयी. बातों ही बातों में वे बोले, ‘‘आप तो राखी पर अपने मायके जा रहीं होंगी.’’ मुझे हमेशा से अपने भाई न होने का मलाल था सो दिल का दर्द जुबां पर आ गया और मैं दुखी स्वर में बोली, ‘‘मेरे भाई ही नहीं है तो मैं मायके जाकर क्या करूंगी. हम तो सिर्फ दो बहनें ही हैं.’’ मेरी बात सुनकर वे एकदम गंभीर हो गए और बोले, ‘‘बहन इस बंदे को आज से अपना भाई मानो, अगला रक्षाबंधन आपका सूना नहीं जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

इसके बाद बात आयी गयी हो गयी और मैं भी इसे जोश और हवा में कही बात समझकर भूल गयी. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 11 बजे मेरे घर की घंटी बजी. दरवाजा खोला तो सामने शहजाद भाई खड़े थे. मेरे पैर छूकर बोले,

‘‘दीदी राखी नहीं बांधोगी.’’

‘‘हां हां’’ कहकर भावातिरेक में मेरी आंखों से आंसू बह निकले और खुशी से मैं उनके गले लग गई. उस दिन पहली बार मैंने अपने धर्म भाई को राखी बांधी, अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया. तब से लेकर आज तक मेरा कोई रक्षाबंधन सूना नहीं गया.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा मेरा भाई

इन बीस सालों में मेरे जीवन में अनेकों उतार चढ़ाव आए पर जब भी मुझे जरूरत पड़ी. वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहते थे. सच में त्यौहार में जाति धर्म नहीं केवल खुशी मायने रखती है, एक हिन्दू बहन का धर्म भाई बनकर शहजाद भाई ने यह सिद्ध कर दिया था.

Raksha Bandhan 2019: दुनिया में सबसे प्यारा मेरा भाई

कंचन शर्मा…

मैं और मेरा भाई जिसकी यादों को शब्दों में समेटना उतना ही मुश्किल है जितना पानी को अपनी हथेली में रख पाना.

मेरा भाई जो पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है, जो बहुत सीधा और सच्चा है,

मेरा भाई जो मुझे हमेशा मोटी कहकर चिढ़ाता रहता है, मुझे हंसाने के लिये अजीब अजीब मुंह बनाता रहता है,

मेरा भाई इतना सीधा की उसको मैं भोले भंडारी कहती हूं, मगर वो ग़ुस्सा हो तो फिर घर में तांडव सा आ जाता है,

मेरा भाई पूरी दुनिया में सबसे निराला है और मैं उसकी बहन हूं इसलिए वो सबसे किस्मत वाला है..

मेरा भाई इतना प्यारा है, पूरी दुनिया में सबसे न्यारा है…

Love you bhai

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा मेरा भाई

Raksha Bandhan 2019: खुशियों की सौगात मेरा भाई

  • गीतांजलि चे

दुनिया में सबसे खूबसूरत कोई रिश्ता है तो वो है भाई और बहन का रिश्ता. जिसे शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. ये रिश्ता तो बस जिया जाता है. मेरी जिंदगी में मेरा भाई है.

मेरा छोटा भाई कब बचपन की दहलीज पार करके एक जिम्मेदार भाई बन गया इसका अहसास भी नहीं हुआ. बचपन की नटखट शरारतें वक्त के साथ समझदारी में तब्दील होती गयी. वैसे तो मुझमें और मेरे भाई के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है पर फिर भी हम लोगों में हल्की फुल्की नोकझोंक चलती ही रहती है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

अक्सर इस नोकझोंक पर कोई विराम नहीं लगता है. अगले दिन फिर वो चालू हो जाता है. हम बहनों का छोटा भाई हमेशा अपने आप को सबसे समझदार  साबित करने की कोशिश करता है. बड़ी से बड़ी बात को हमेशा हंसकर उड़ा देता है. मेरे भाई के चरित्र का जो सबसे खूबसूरत आयाम है, वो है उसकी सादगी. बड़ों के प्रति उसका आदर और निश्चल स्वभाव उसके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है.

भाई तुम हमेशा ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहो और कामयाबियों की बुलंदियों को पछाड़ते रहो.

Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

अनामिका पांडे (दिल्ली)

मुझे याद है जब मेरा भाई छोटा था. तो मैं उसे खिलाती थी उसके साथ खेलती थी और साथ ही उसे संभालती भी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वो मुझसे सात साल छोटा है. अभी उसने हाई स्कूल पास किया है और आगे की पढ़ाई कर रहा है. मुझे याद है मैं उसे नहलाती थी उसे कपड़े पहनाती थी, उसे खाना खिलाती थी. मैंने वो सब किया है जो शायद एक मां करती है. क्योंकि  मम्मी काम करती थीं तो भाई को मैं ही देखा करती थी. मैं उसे बचपन में टैडी बियर वाली राखी बांधा करती थी. देखते-देखते वो कब बड़ा हुआ मुझे पता ही नही चला. मैं उससे बड़ी हूं, लेकिन आज ऐसा लगता है कि वो मेरा बड़ा भाई है क्योंकि उसकी हाइट मुझसे बड़ी है. उसकी ऐसी बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं जब वो मेरे साथ खेलता था. आज वो बड़ा हो गया है और मैं उसके साथ स्कूटी पर पीछे बैठती हूं तब सोचती हूं कभी मैं इसे गोद में लेकर घुमाती थी. अब तो वो बौडीगार्ड बन गया है. मेरे भाई आशू हैप्पी रक्षाबंधन लव यू…

Raksha Bandhan 2020: ऐसे करें आई मेकअप और दिखे सबसे अलग

बेस्ट दिखने का मौसम कभी पुराना नहीं होता और जब सामने फेस्टिवल्स हो तब तो जैसे बेस्ट दिखने की होड़ सी लग जाती है. सब तरफ रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आप भी प्लान कर चुकी होंगी कि आपको क्या पहनना है और किस तरह का हेयर स्टाइल रखना है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपको इस चिप चिपे ,गर्म मौसम में किस तरह का मेकअप सूट करेगा? असल में गर्म और उमस भरे मौसम में मेकअप हल्का ही अच्छा लगता है. ताकि मेकअप लोंग लास्टिंग  रहे इसलिए केवल  एक फीचर को हाइलाइट करना बेहतर है. तो फिर क्यों ना आंखों को इस तरह से मेकअप कर आ जाए कि सामने वाला बोल पड़े..’आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां, बिन बोले, कर देती हैं, सब बयां’ आइए जानते हैं  कुछ आई मेकअप टिप्स…

1. अपने आंखों की खूबसूरती के लिए आप मेकअप से पहले आंखों को धोएं. फिर उसके बाद आंखों का मेकअप शुरू करें . मौइश्चराइजर लगाएं.अपनी दोनों आईलिड्स पर भी. फिर हल्के हाथ से मेकअप अप्लाई करें. आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों को कवर करने के लिए कंसीलर लगाएं.

ये भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर: इन बालों को रखें या हटा दें

2. दिन के समय आंखों पर अत्यधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता इसलिए मेकअप हल्का ही करें. स्किन टोन से मैच करता हुआ मैट आईशैडो लगाएं. यह आपके आई मेकअप के बेस की तरह काम करेगा.

3. नैचरल या न्यूड कलर्स का आईशैडो ले. असल में आईशैडो आपकी ड्रेस पर हो रहे वर्क या एंब्रॉयडरी की मैचिंग का होना चाहिए. वैसे डार्क ब्राउन या ब्रोंज कलर सभी तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है. जब आप आइलिड के सेंटर पर उंगली से  शैडो लगाएं तो इसे मेन शैडो के साथ ब्लेंड करें . आईलीड के सेंटर के लिए सुनहरी रंग का शैडो अच्छा रहता है इसी शैडो को आंखों की टियर डक्ट और ब्रो बोन पर भी लगाएं.

4. आकर्षक दिखने के लिए आईलाइनर लगाएं. साथ ही लैशेज थोड़ा कर्ल कर ले और फिर बाद में मस्कारा लगाएं.

5. मेकअप कंप्लीट हो जाने के बाद नीचे वाले आईलिड पर ब्राउन कलर का काजल लगाएं.

इस बात का भी रखें ध्यान

छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए लोअर  लिड पर हल्के रंग का  न्यूड या पीच कलर का आईलाइनर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें