सवाल
गरमी में मेरे ऊपरी और निचले होंठों पर एक काली लाइन बन जाती है, जो देखने में बहुत खराब लगती है. इसे कैसे दूर किया जा सकता है?
जवाब
गरमी के मौसम में काफी उमस हो जाती है जिस के कारण पसीना निकलता है. इस पसीने को साफ करने के लिए कई बार हाथों से ही चेहरे को रगड़ कर पसीना साफ कर लिया जाता है. इस से यह हिस्सा रगड़ा जाता है और काला पड़ जाता है जोकि देखने में बिलकुल अच्छा नहीं लगता है. होंठों के नीचे और ऊपर के हिस्से के कालेपन को दूर करने के लिए आप नीबू और चीनी से बना स्क्रब लगा सकती हैं जो काफी फायदेमंद है. नीबू में साइट्रिक ऐसिड होता है जो एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और काली स्किन को गोरा बनाने का काम करता है. वहीं चीनी एक नैचुरल ऐक्सफ्लोएटर है जो डैड स्किन हटाता है. चीनी स्किन को मौइस्चराइज कर सौफ्ट बनाती है.
-समस्याओं के समाधान
ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा द्य
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी ?ांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.
स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.