मैं जब भी वैक्सिंग या थ्रैडिंग कराती हूं, तो मेरे बाल पूरी तरह से निकल नहीं पाते?

यह बाल बहुत छोटे होते हैं, जो त्वचा से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. कृपया इन्हें पूरी तरह निकालने का उपाय बताएं?

सवाल- 

मैं 22 वर्ष की हूं. मैं जब भी वैक्सिंग या थ्रैडिंग कराती हूं, तो मेरे बाल पूरी तरह से निकल नहीं पाते. यह बाल बहुत छोटे होते हैं, जो त्वचा से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. कृपया इन्हें पूरी तरह निकालने का उपाय बताएं?

जवाब-

इन बालों को इनग्रोथ हेयर कहते हैं. इन्हें आप ऐक्स्फौलीऐट कर के निकाल सकती हैं. इस से त्वचा के अंदर के फसे बाल नर्म हो कर बाहर आ जाएंगे. इस के लिए घर में ही मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ऐवोकैडो और शहद: ऐवोकैडो को मैश करें अब इस में

2 बड़े चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच चीनी मिला दें. चीनी से नर्म ऐक्स्फोलिएशन होगा और शहद और ऐवोकैडो से आप की त्वचा को पोषण मिलेगा.

यदि आप की त्वचा तैलीय है,  1-2 छोटे चम्मच ताजा नीबू के रस को मिला सकती हैं. नीबू के रस से त्वचा टाइट होगी और इस से पोर्स भी बंद हो जाएंगे.

इस मास्क को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें फिर इसे अच्छे से धो कर निकाल लें.

टीट्री औयल: टीट्री औयल में ऐंटीबैक्ट्रीयल, ऐंटीसैप्टिक और ऐंटीफ्लेमैटरी गुण होते हैं, जिस से स्किन इन्फैक्शन का खतरा भी नहीं रहता और इनग्रोथ हेयर की समस्या भी दूर होती है.

टीट्री औयल में डिस्टिल्ड वाटर मिला कर त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से साफ करें. इन उपायों का इस्तेमाल वैक्सिंग के 1 दिन बाद करें.

ये भी पढें-

चाहे लड़का हो या लड़की महिला हो या पुरुष खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते.पार्लर जाते है मेकअप , फेशिअल आदि करवाते हैं. और वैक्सिंग भी. जिसके द्वारा शरीर के सभी बालों को हटाया जाता है या रिमूव किया जाता है. वैक्सिंग के जरिये  शरीर के किसी भी भाग के अनचाहे बालों को आसानी से हटा जा सकता है. ताकि स्किन में निखार आ सके .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें