सवाल-

मैं 19 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मैं ने पहले अपने बालों पर ब्लैक कलर यूज किया और अब कुछ समय से मेहंदी का प्रयोग कर रही हूं, जिस से बाल आधे काले और आधे लाल हो गए हैं. इस वजह से मैं किसी पार्टी में अपने बाल खुले नहीं रख पाती. कोई ऐसा उपाय बताएं जिस से मुझे कलर को दोबारा यूज न करना पड़े और मेहंदी से बालों का नैचुरल कलर आए?

जवाब-

बालों को एकजैसे कलर में लाने के लिए मेहंदी को रात भर भिगोए हुए आंवलों को उबाल कर उन के पानी में घोलिए और फिर उसे बालों में अच्छी तरह लगाइए. इस से बालों का रंग धीरेधीरे एकजैसा हो जाएगा और आप को कलर यूज नहीं करना पड़ेगा.

सवाल-

मेरी उम्र 30 वर्ष है. मैं अपने बालों की साफसफाई का विशेष ध्यान रखती हूं. फिर भी पिछले कुछ समय से मेरे बाल बड़ी संख्या में झड़ रहे हैं. रूखे, टूटते, बेजान बाल मुझे हीनभावना का एहसास कराते हैं. मैं बालों को रोजाना धोती हूं और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हूं. उन्हें समेटे रखने के लिए रबड़बैंड लगाती हूं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मेरे बाल स्वस्थ, घने व मुलायम हो जाएं?

जवाब-

आप बालों को रोजाना धोना बंद करें. अगर बाल औयली हैं तो उन्हें हर तीसरे दिन धोएं और अगर ड्राई हैं तो हर चौथे दिन धोएं. बालों में ब्लोड्रायर व रबड़बैंड का प्रयोग न करें. इस से बाल रूखे होते हैं और टूटते हैं. हमेशा मुलायम रबड़बैंड ही लगाएं यानी जिस से बाल न खिंचें. अगर सिर की त्वचा औयली है तो लैमन या औरेंज बेस्ड शैंपू का प्रयोग करें और अगर ड्राई है तो ऐलोवेरा बेस्ड शैंपू का प्रयोग करें. बालों को नरममुलायम व चमकदार बनाने के लिए ऐलोवेरा के पल्प में मेथीदाने का पेस्ट, दही व औलिव औयल मिला कर हेयरपैक बनाएं. फिर उसे बालों में आधा घंटा लगाए रखें. बाद में शैंपू कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...