अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
समाधान: ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा
सवाल
मेरी उम्र 40 साल है और मैं पूरा दिन कंप्यूटर पर काम करती हूं जिस से मेरे हाथों पर बढ़ती उम्र के निशान स्पष्ट दिखते हैं. इन्हें दूर करने के लिए मैं क्या करूं?
जवाब
आप दूर करने के लिए नियमित रूप से हौट औयल मैनीक्योर करवा सकती हैं. इस का उपयोग न केवल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है बल्कि जौइंट्स के लिए भी लाभकारी होता है. इस से स्किन की देखभाल भी होती है और नाखूनों को क्लीन लुक मिलता है. इसे घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है. एक बाउल में सनफ्लौवर औयल, कैस्टर औयल, आमंड औयल, विटामिन ई औइल, टी ट्री औयल और औलिव औयल को समान मात्रा में मिला कर मिक्स करें. इस मिश्रण को 30 सैकंड्स के लिए माइक्रोवेव में गरम करें. फिर इस में विटामिन ई के 2 कैप्सूल तोड़ कर डालें और मिक्स करें. अब इसे अपनी उंगलियों पर लगाएं और मालिश करें. फिर हाथों को धो लें और मौइस्चराइजर लगाएं. इस मैनीक्योर को हफ्ते में कम से कम 2 बार करें. नियमित उपयोग से आप को अंतर जरूर दिखेगा.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.