सवाल
मैं अपनी आईलैशेज को कर्ल और ब्यूटीफाई करने के लिए मसकारा का इस्तेमाल करती हूं, लेकिन मेरा मसकारा बहुत पुराना तो नहीं है मगर सूख गया है. अभी उस में काफी मसकारा रहता है. मैं उस को किस तरह से फिर से इस्तेमाल कर सकती हूं?
जवाब
आप अपने मसकारा के अंदर थोड़ा सा आईलैंस सौल्यूशन जोकि लैंस लगाते वक्त इस्तेमाल होता है मसकारा में डाल दें. इस से मसकारा गीला हो जाएगा और आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे. मगर ध्यान रखें कि मसकारा को इस्तेमाल करते वक्त ब्रश को बारबार पंप करना नहीं चाहिए. इस से मसकारा जल्दी सूख जाता है क्योंकि हवा अंदर चली जाती है. बहुत देर तक मसकारा को खुला भी नहीं छोड़ना चाहिए. इस से भी हवा अंदर चली जाती है और मसकारा सूख जाता है. अपने मसकारा को ध्यान से मैंटेन कीजिए ताकि दोबारा से न सूखे.
ये भी पढ़ें-
सवाल
मैं जब भी नेलपौलिश लगाती हूं तो सूखने से पहले ही खराब हो जाती है. नेलपौलिश लगाने का सही तरीका क्या है?
जवाब
नेलपौलिश लगाते वक्त 2 कोट्स लगाने की जरूरत होती है. इंपौर्टैंट है कि पहला कोट जब पूरी तरह से सूख जाए तो ही दूसरा कोट लगाना चाहिए. इस से नेलपौलिश खराब नहीं होती. उसे लगाने के बाद नेल्स को कभी भी गरम हवा नहीं लगनी चाहिए बल्कि उन को ठंडे पानी में डाल कर निकाला जा सकता है और फिर ठंडे ड्रायर से सुखाया जा सकता है. आजकल सिंगल कोट वाली नेलपौलिश भी मिलती है जिस से दोबारा कोट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और जल्दी से सूख भी जाती है. मगर बैस्ट है कि जब आप चाहें परमानैंट नेलपौलिश लगवा लें. इस में एक जैल नेलपौलिश लगाई जाती है और उसे एक लैंप के अंदर बेक किया जाता है. इस से नेलपौलिश 1-2महीनों के लिए परमानैंट लग जाती है. यह जनरल नेलपौलिश के मुकाबले जल्दी लगती है और देर तक टिकती है.