सवाल-
मेरी उम्र 16 वर्ष है. मेरे अपर लिप पर बहुत सारे बाल हैं, जिन की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. मैं इन को कैसे रिमूव करूं?
जवाब-
अपर लिप के बालों को हटाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. थ्रैडिंग या वैक्सिंग भी की जा सकती है. थ्रैडिंग में बहुत पेन होता है और धीरेधीरे बाल डार्क और थिक होने शुरू हो जाते हैं. वैक्सिंग से बाल सौफ्ट तो हो जाते हैं, मगर स्किन के बारबार खींचने से रिंकल्स पड़नी शुरू हो जाती हैं.
इसलिए इन बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए पल्स लाइट या लेजर सब से अच्छा सलूशन है. पल्स लाइट करने में फ्लैशलाइट का इस्तेमाल होता है. अपर लिप के लिए 3-4 फ्लैशलाइट दी जाती हैं जिस में 2 मिनट लगते हैं. इस तरह से 5 या 6 सिटिंग्स में बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं या यों कहें इतने कम और हलके व सौफ्ट हो जाते हैं कि दिखते भी नहीं हैं और अगर हलके हैं तो ब्लीच किए जा सकते हैं. यह इलाज बिलकुल सेफ है और पेनलैस भी है. 6 महीने के अंदर आप इन बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगी.
ये भी पढ़ें-
लौकडाउन के चलते हम सब अपने घरों में कैद है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लौकडाउन की घोषणा के साथ ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हम इस वायरस को हरा पाएं. लौकडाउन के चलते महिलाएं भी अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं कि घर में रहकर किस तरह वो अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ख्याल रखें. अब बात करें लड़कियों की तो भले ही हर महीने फेशियल, क्लीनअप और वैक्स ना करवाएं लेकिन अपरलिप्स और आइब्रो जरूर सेट करवाती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स