सवाल
मेरे कानों में मैल बहुत जमा होता है. थोड़ा कड़ा भी हो जाता है. क्या करूं?
जवाब
अधिकतर लोग सोचते हैं कि हमें हमारे शरीर की तरह कानों को भी साफ रखना चाहिए. लेकिन कानों के मामले में आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये स्वयं अपनेआप को साफ कर लेते हैं. कई बार हम कानों को साफ करने के चक्कर में उन में कोई नुकीली चीज डाल देते हैं जिस से अस्थायी रूप से सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है या कान का परदा फट सकता है. इसलिए अपने कानों में बिना सोचेसम?ो कुछ न डालें. इयर वैक्स अपनेआप इयर कैनाल से बाहर आ जाता है. अगर इयर वैक्स कड़ा हो गया है और इयर कैनाल को अवरुद्ध कर रहा है तो डाक्टर से संपर्क करें.
-डा. विपाशा ब्रजपुरिया
सीनियर कंसल्टैंट, ईएनटी डिपार्टमैंट, एकार्ड सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल, फरीदाबाद.
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.
स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.