सवाल
मैं अपनी गर्लफ्रैंड के साथ 5 साल से रिलेशनशिप में हूं. वह बहुत अच्छी है. मेरी सारी बातें मान जाती है. मेरा खयाल भी बहुत रखती है लेकिन पता नहीं क्यों कुछ दिनों से मेरा दिमाग कुछ इधरउधर दौड़ रहा है. शायद मैं इस रिलेशनशिप से बोर हो गया हूं. क्या ऐसा सिर्फ मेरे साथ हो रहा है या रिलेशनशिप जो लंबे समय से चल रही हो उस में बोरियत होने लगती है. क्या मुझे ब्रेकअप कर लेना चाहिए या मैं गलत सोच रहा हूं और गलत दिशा में जा रहा हूं? मुझे सही रास्ता सुझाएं ताकि मैं कुछ गलत फैसला न ले लूं.
जवाब
आप कहीं बेवजह रिश्ता तोड़ने में तो नहीं लगे. आप को ऐसी गर्लफ्रैंड मिली जो आप का हर तरह से खयाल रखती है, आप की हर बात मानती है तो आप उसे टेकन फौर ग्राटेंड ले रहे हैं. गर्लफ्रैंड आप को नखरे दिखाती, आप की हर बात काटती, आप के प्रति बेपरवाह होती, क्या यह चाहते हैं आप?
अरे, आप को तो खुश होना चाहिए कि आप को इतनी अच्छी लड़की मिली है. खुश होना चाहिए आप को जो इतनी केयर करने वाली गर्लफ्रैंड आप के पास है वरना गर्लफ्रैंड क्याक्या नहीं नखरे उठवातीं अपने ब्रौयफ्रैंड से.
पता नहीं क्यों ब्रेकअप का खयाल आप के जेहन में आया. अपने मन की कुछ उल?ाने हैं तो उन पर विचार कीजिए. किसी भी रिश्ते में ताजगी बनाए रखने का एक ही तरीका है एकदूसरे को भरपूर समय देना. आप का समय आप के पार्टनर के लिए किसी कीमती तोहफे से भी ज्यादा होता है जो उसे सारे जहां की खुशियां दे सकता है. अगर आप का पार्टनर आप के साथ समय बिताने को बेताब रहता है तो फिर आप लकी हैं क्योंकि समय से कीमती कुछ नहीं. इतने प्यारे साथी को भूल से भी न जाने दें. ब्रेकअप करने की एक और महत्त्वपूर्ण वजह होती है आपस में एकदूसरे को सम्मान न देना. लेकिन आप के रिश्ते में आप का पार्टनर आप को हर तरह से सम्मान देता है तो फिर आप को ऐसे रिश्ते को खत्म करने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए.