मैं 22 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मुझे  पायरिया की समस्या है, जिस की वजह से दांत बहुत पीले हो गए हैं और खून भी ज्यादा निकलता है. क्या घरेलू उपायों से इस का इलाज संभव है?

पायरिया दांतों का वह रोग है, जो मसूढ़ों को भी प्रभावित करता है. दांतों की ठीक से सफाई न करने और जबतब खाने की आदत के कारण उन में पायरिया हो जाता है. मसूढ़ों से खून और मवाद आना, सांस से बदबू आना, दांतों में दर्द होना, उन का पीला पड़ना सब पायरिया के ही लक्षण हैं. पायरिया का सही समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है अन्यथा बाद में यह बड़ी समस्या बन जाती है, जिस में दांत निकलने शुरू हो जाते हैं.

इस का इलाज घर पर मुमकिन है. नियमितरूप से दांतों की सफाई करें. रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करें. ब्रश के बाद कुछ भी न खाएं. सरसों के तेल में नमक मिला कर रोज इसे अच्छी तरह दांतों पर मलें. जामुन की छाल का काढ़ा बना कर रख लें और फिर खाने के बाद इस का प्रयोग कुल्ला करने के लिए करें. जितनी बार कुल्ला कर सकें करें. हफ्ते में कम से कम 3 बार नीम की दातुन करें. नीम का तेल भी पायरिया में लाभदायक साबित होता है. रोज नीम के तेल को दांतों पर

2 मिनट लगाए रखें, फिर पानी से धो लें. ये सब करने से दांतों से पीलापन भी दूर हो जाएगा और पायरिया की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...