सवाल

मुझे टौंसिल की समस्या है. मेरे टौंसिल में बारबार इन्फैक्शन हो जाता है, जिस के कारण मुझे निगलने में बहुत समस्या होती है और बुखार भी हो जाता है. टौंसिल के कारण कानों के पास भी दर्द होता है. डाक्टर ने मुझे औपरेशन की सलह दी, लेकिन मैं औपरेशन नहीं करवाना चाहती हूं. मुझे बताएं कि बिना औपरेशन कराए टौंसिल से कैसे छुटकारा पाया जाए.?

जवाब

टौंसिल अकसर आयोडीन की कमी, ठंडागरम का एकसाथ सेवन, बहुत ज्यादा ठंडा, ज्यादा तैलीय और मसालेदार खाना या सर्दीजुकाम के कारण होते हैं. यदि आप इन चीजों पर ध्यान दे रही हैं तो आज से ही बताई गई चीजों का पालन शुरू कर दें. हालांकि टौंसिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती हैं तो औपरेशन करवाना ही पड़ेगा. बिना औपरेशन के टौंसिल को सिर्फ कुछ वक्त के लिए रोका जा सकता है या जल्दी ठीक किया जा सकता है. टौंसिल के दौरान हलदी एक दवा का काम करती है. हर दिन हलदी वाला कुनकुना दूध पीएं. हलदी को टौंसिल की जगह लगा कर मुंह बंद कर बैठ जाएं. हलदी धीरेधीरे गले से नीचे उतरने लगेगी. इस से आप को राहत मिलेगी. रोज दिन में 2 बार कुनकुने पानी में नमक डाल कर गरारे करें. चाय की पत्ती भी टौंसिल से छुटकारा पाने में मदद करती है. इसलिए चायपत्ती को पानी के साथ उबाल कर छान लें. उस पानी से गरारे करें, आराम मिलेगा. घरेलू नुसखों के साथ मैडिकल ट्रीटमैंट भी करवाएं. दवा और खानपान पर ध्यान दे कर टौंसिल के संक्रमण से बचा जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...