अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं कालेजगोइंग लड़की हूं. क्लास में हमारा अलग ग्रुप बन गया है. हम अच्छे दोस्त बन गए हैं. एकदूसरे के घर भी आनाजाना है. हम 5 लड़कियों और 8 लड़कों का ग्रुप है. उन 8 लड़कों में से एक लड़के को देख कर मु झे लगता है जैसे वह मुझसे दोस्ती से ज्यादा कुछ चाहता है. कई बार नहीं भी लगता. मैं बहुत कन्फ्यूज सी हो जाती हूं. क्या नोटिस करूं कि पता लगा सकूं कि वह मुझे पसंद करने लगा है? अब उस का तो पता नहीं लेकिन दिनोंदिन मेरा उस की ओर प्यार बढ़ता जा रहा है. प्लीज बताइए कैसे पता करूं कि वह भी मु झ से प्यार करता है?

जवाब

जब कोई आप से प्यार करता है तो मिलेजुले संकेत जरूर देता है. अकसर लड़के कुछ अजीब व्यवहार करने लगते हैं. जबान से कुछ नहीं बोलते जो लड़की के लिए भी औक्वर्ड हो जाता है. खैर, आप के केस में हम कुछ बातों पर आप को गौर करने के लिए सलाह देते हैं. जैसे देखें कि जब वह आप के आसपास होता है तो क्या बहुत मुसकराता है, यहां तक कि दूसरे लोगों से बात करते समय भी. इस का मतलब यह है कि आप को देख कर वह खुश हो जाता है जो उस के चेहरे पर दिखता है.

आप से बात करते समय वह आप की ओर  झुकेगा, जबकि अन्य आप से दूर रह कर बात करेंगे. आप की आंखों में आंखें डाल कर बात करेगा. जब भी मौका मिलेगा, आप को छूने की कोशिश करेगा. ऐसे में आप भी उसे छू कर उसे किलिंग अटैक दे सकती हैं. वह आप की पसंदनापसंद की परवा करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...