सवाल

हाल ही में मेरी शादी हुई है, जौब की वजह से हम पतिपत्नी दूर रहते हैं. जिस फ्लैट में मैं रहती हूं, वहां एक लड़का रहता है. अभी वह पढ़ाई कर रहा है. दरअसल हमारे बीच उस दिन बात शुरू हुई, जब लाइट चली गई थी. वह बाहर निकलकर वाक कर रहा था. मैं भी उस टाइम निकली थी.

हमदोनों ने पूरी रात बातें की, एकदूसरे के बारे में अच्छी तरह से जाना. हालांकि पहले मुझे लगा कि मैं मैरिड हूं, तो वो मुझसे नहीं बात करना चाहेगा, लेकिन मुझसे ज्यादा वह लड़का ही फ्रेंक हो रहा था. दूसरे दिन वह अपनी बाइक से औफिस भी छोड़ने गया. अब हम एक कपल की तरह रहते हैं, रोजाना रात में सेक्स करते हैं. वह मेरा बहुत ख्याल रखता है, मुझसे कहता है कि तुम अपने पति को डिवोर्स दे दो. मैं तुम्हारे साथ रहूंगा, लेकिन दिक्कत ये है कि वह मुझसे उम्र में 5 साल छोटा है.

Couple having dinner at a restaurant

तो दूसरी तरफ मेरे पति मुझ पर बहुत भरोसा करते हैं, उन्हीं के कारण मैं घर से बाहर रहती हूं. अब आप ही बताएं, जो पति इतना भरोसा करे, उसे मैं धोखा कैसे दे सकती हूं और यह लड़का भी मेरी केयर करता है, समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

देखिए, आप खुद ही बता रही हैं कि आपके पति आप पर भरोसा करते हैं और पतिपत्नी के रिश्ते का बुनियाद विश्वास ही होता है. कई बार वर्किग कपल को अलगअलग शहर में रहना पड़ता है, लेकिन बढ़ते टेक्नोलौजी के कारण अलग रहने का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

unhappy couple on bed with worried expression

मान लीजिए आपके पति आपके पास आते हैं और आप जिस लड़के के साथ रहती हैं. उन्हें ये बात पता चल गया, तो आपकी शादी का टूटना तय है. आपने ये भी बताया कि वह लड़का आपसे उम्र में छोटा है और अभी वह पढ़ाई कर रहा है. अगर आप उसके साथ दोबार शादी करती है, तो आप दोनों के लाइफ में परेशानी बढ़ेगी. उस लड़के के मांबाप चाहेंगे कि उनका बेटा पढ़लिखकर बड़ा आदमी बने न कि प्रौब्लम में पड़े.

Close-up of man embracing her girlfriend

आपको समझदारी से काम लेनी होगी, ताकि किसी का दिल न टूटे. आप उस लड़के को समझाइए कि अभी उसकी उम्र पढ़ने की है. आपदोनों के बीच जो भी कुछ हुआ, उसे भूल जाएं और अपने लाइफ में आगे बढ़ें.

अगर पौसिबल हो, तो आप अपना ट्रांसफर पति के शहर में करवा सकती हैं या आप अपना फ्लैट भी चेंज कर सकती हैं. ताकि आप उस लड़के से दूर रहें. बहुत मुश्किल से अच्छा लाइफपार्टनर मिलता है, अगर आपके पति सही इंसान है और आप भी उन्हें समझती हैं, तो अपनी शादी टूटने से बचाएं और अपने पति का साथ निभाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...