सवाल

मेरी उम्र 28 साल की है और फाइनली मैं और मेरी गर्लफ्रैंड शादी करने जा रहे हैं. हम दोनों ही बहुत खुश हैं. फ्यूचर प्लानिंग करते हैं. नएनए सपने देख रहे हैं. सबकुछ बहुत सुंदर लग रहा है. बसएक बात फिर भी दिल के कोने में बैठी हैवह यह है कि अकसर लोग कहते हैं कि शादी के बाद बहुतकुछ बदल जाता है. जो हमें बहुत खूबसूरत लग रही है हकीकत की दुनिया में आ कर सब धूमिल हो जाएगी. इसलिए थोड़ा सा डर भी लग रहा है. मैं अपनी मैरिड लाइफ सक्सैसफुल बनाना चाहता हूं. आप कुछ सलाह दीजिए ताकि मेरे अंदर का डर खत्म हो सके.

जवाब 

शादी के बाद हर कपल की लाइफ में ढेरों बदलाव आते हैं. जिन का सामना हर कपल को करना पड़ता है. इन बदलावों को स्वीकार कर के ही मैरिड लाइफ सक्सैसफुल बनती है. ये बदलाव कुछ ऐसे हैं जैसे भले ही दोस्त और औफिस आप की प्राथमिकता हुआ करते थे पर शादी के बाद पार्टनर सही माने में प्राथमिकता बन जाता है. कई बार दूर रह कर जो व्यक्ति आप को बहुत आकर्षित करता है कभीकभी शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं रहता. आप ने जितनी खूबसूरत जिंदगी की कल्पना की होती हैवैसा कुछ नहीं होता. ऐसे में कुछ दिनों में ही सम?ा आ जाता है कि अब आप को अपने पार्टनर की कमियों को भी ऐक्सैप्ट करना पड़ेगा. अचानक से लाइफ बदल जाती है. कई जिम्मेदारियां सिर पड़ जाती हैं. जिस से पहले के रूटीन और अपनी आदतों में बदलाव करने पड़ जाते हैं. लेकिन ये जिम्मेदारियां आप को जिम्मेदार बना देती हैं. शादी के बाद कपल एकदूसरे के प्रति अधिक सहज हो जाते हैं. पहले जिन चीजों को ले कर शर्मिंदगी महसूस होती थी वे रोज की बातें हो जाती हैं. कई चीजों का जो क्रेज बना होता हैवह कम हो जाता है.इस सब का यह मतलब नहीं कि आप शादी के नाम से अब घबराने लगें. बदलाव ही तो जिंदगी का नाम हैउन्हें कैसेकिस तरह से बखूबी टैकल करना हैयह आप की सम?ादारी है. होप फौर द बैस्ट.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...