सवाल
मेरी उम्र 29 साल है. मैं शादी कर के परिवार बसाना चाहता था. लेकिन मेरी शादी 6 महीने भी नहीं चली. मेरा तलाक हो गया. मैं बहुत दुखी रहने लगा. शराब पीनी शुरू कर दी. अपने प्रति लापरवाह हो गया. मेरे एक दोस्त ने सलाह दी कि डेटिंग ऐप पर अपने लिए कोई ऐसी लड़की ढूढ़ लो जो रिलेशनशिप में तेरे साथ रहे. ऐसे में मैं डिप्रैशन से बाहर आ जाऊंगा. मैं ने दोस्त की सलाह मान ली. मु?ो ऐसी लड़की मिली जो शादीशुदा थी और 2 बच्चों की मां थी. उस का पति विदेश में रहता था. उस का कहना था कि वह फिजिकल रिलेशन चाहती है क्योंकि पति विदेश में रहता है और वह उसे प्यार भी नहीं करती. बच्चों और पैसों की वजह से उसे सहन कर रही है और शादी निभा रही है.
मु?ो उस के साथ सहानुभूति हो गई और मैं उस के साथ रिलेशन में चला गया. धीरेधीरे मु?ो वह बहुत अच्छी लगने लगी और मैं उस के प्यार में दीवाना हो गया. उस की हर जरूरत पूरी करने लगा. वह अपने ऊपर मेरा काफी पैसा खर्च करवाती थी. मैं अच्छा कमा रहा था. इसलिए खर्च भी कर देता था. मैं ने सोच लिया था कि जिंदगीभर उस के साथ ही रिलेशन में रह कर जीवन बिता लूंगा. लेकिन एक दिन उस ने बताया कि वह विदेश अपने पति के पास जा रही है. यह सब वह अपने बच्चों की खातिर कर रही है.
मैं ने उस से बहुत कहा कि मैं उस से बहुत प्यार करने लगा हूं. शादी भी करने को तैयार हूं. बच्चों की पूरी देखभाल करूंगा. मु?ो छोड़ कर न जाए लेकिन वह नहीं मानी और चली गई. मैं फिर अकेला हो गया. विदेश जा कर अब वह मु?ो वहां से फोन करती है कि पति उस के साथ अच्छा सुलूक नहीं करता है. कहती है कि उस ने वहां एक और बौयफ्रैंड बना लिया है अपनी फिजिकल नीड पूरी करने के लिए. मु?ो जलाने के लिए जानबू?ा कर रात को फोन करती है कि मैं आज सुबह बौयफ्रैंड के साथ सैक्स कर के आई हूं. मैं ने उस से सच्चा प्यार किया था लेकिन उस ने मेरा सिर्फ इस्तेमाल किया. मैं आज भी उसे याद कर रोता हूं. सब बेकार लगता है. क्या करूं?
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स