अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल
मेरी उम्र 20 साल है, मैं बी-टेक की स्टूडेंट हूं. कुछ ही दिनों पहले मैंने दिल्ली के एक फेमस कौलेज में एडमिशन लिया है. यहां एक से बढ़कर एक लड़केलड़कियां आते हैं. यहां पर ढेर सारी सुविधाएं हैं. मेरे कोर्स कोअर्डिनेटर बहुत अच्छे हैं. वो काफी सपोर्टिव हैं. वो Personality Development की क्लास भी लेते हैं. मेरे प्रोफैसर बहुत ही हैंडसम हैं.
वो कई लड़कियों के क्रश हैं. हालांकि वो कामभर ही किसी से बात करते हैं. मैं भी उन्हें पसंद करने लगी हूं, मैं तो अपने दिल की बात भी उनसे कहना चाहती हूं, लेकिन वो उम्र में मुझसे 20 साल बड़े हैं.
उनका बर्थडे आने वाला है, मैं सोच रही हूं कि उनका बर्थडे सेलिब्रेट करूं, कौलेज के सारे लड़केलड़कियों को इनवाइट करूं और सबके सामने उनसे अपने प्यार का इजहार करूं. इससे अच्छा मौका मुझे नहीं मिल सकता, आप सलाह दें, क्या ऐसा करना सही होगा ?
जवाब
प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता है. वैसे भी आजकल आजकल पार्टनर के बीच उम्र का अंतर ज्यादा होने लगा है. ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी पार्टनर से उनकी उम्र ज्यादा है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि जिससे आप पसंद करते हैं, अगर उसकी उम्र आपकी उम्र से ज्यादा है तो…
लेकिन सबके सामने अपने प्रोफेशर को प्रोपौज करना गलत होगा.आपने दिन सही चुना है, बेशक आप उनका बर्थडे सेलिब्रैट करें, लेकिन अपने दिल की बात उनसे अकेले में कहें. अगर आप सबके सामने उनसे इजहार करती हैं, तो हो सकता है, उन्हें बुरा लगे, क्योंकि वो एक बड़े पोस्ट पर हैं और वो भी प्रोफैसर के पद पर कार्यरत हैं.
लेकिन जब आप किसी बड़े उम्र के आदमी से अपने प्रेम का इजहार करना चाहते हैं, तो उससे ठोड़ा मैच्योरिटी के साथ बिहेव करना होगा. आप बर्थडे के दिन उन्हें गिफ्ट देने के बहाने उनके पास जाएं और अपने प्यार का इजहार करें. ये मत सोचें कि वो गुस्सा करेंगे या आपसे बात नहीं करेंगे. पर हां आप ये बात अपने फ्रैंड्स से डिस्कस न करें.
जब हो जाए बड़े उम्र के आदमी से प्यार
कपल्स के बीच उम्र ज्यादा हो या कम, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन समाज में बहुत कुछ सुनने को मिलता है. लेकिन जब दो लोग आपसी सहमति से किसी रिश्ते को अपनाते हैं, तो दुनिया क्या कहती है, इससे मतलब नहीं रखना चाहिए. अगर आपका साथी आपसे अपना अनुभव साझा करता है, तो उसे ध्यान से सुनना चाहिए न कि ये सोचना चाहिए की पार्टनर बड़ा है, इसलिए ज्ञान दे रहा है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.