सवाल
मेरी उम्र 20 साल है और मैं बीए First Year में हूं. मेरा एक Boyfriend भी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, लेकिन वह जब भी मिलता है, बातें करता है, सिर्फ और सिर्फ सेक्स की डिमांड करता है. मैं चाहती हूं कि हमदोनों अपने करियर पर फोकस करें, ताकि जौब मिलने के बाद मैं अपने पेरेंट्स से हमारी शादी के लिए बात कर सकूं.
https://www.instagram.com/reel/C9kBaO_sXVn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लेकिन ये सोचकर परेशान हूं कि मेरा बौयफ्रेंड सिर्फ सेक्स को महत्व देता है. हालांकि मैं उसे समझाने की कोशिश भी करती हूं कि सिर्फ सेक्स से जिंदगी नहीं चलने वाली है, लेकिन वह समझने को तैयार ही नहीं है. मैं इस रिलेशनशिप से थक चुकी हूं, मेरी इस समस्या का कोई सामाधान बताएं...
जवाब
आपका यह सवाल काफी उलझा हुआ है. एक मजबूत रिलेशनशिप के लिए सेक्स जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज नुकसानदायक होती है. आजकल लोग बौयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड रखने के साथ अपने करियर पर भी ध्यान देते हैं. रिलेशनशिप में रहने का मतलब यह नहीं होता है कि कपल हर टाइम इंटिमेट ही होते रहें.
जैसा कि आपने कहा, आप अपने बौयफ्रेंड को समझाते भी है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है और आप उससे बहुत प्यार भी करती हैं... खैर अभी आपकी उम्र कम है और इस समय आपको करियर पर अपना फोकस करना चाहिए.. इस तरह के रिलेशनशिप में रहने से बचना चाहिए. उस लड़के को सिर्फ आपकी बौडी से प्रेम है, अगर आपको वो सच्चा प्यार करता तो आपकी बातें जरूर समझता.
कहीं आप इस सौल्यूशन से दु:खी महसूस करें, लेकिन जितना जल्दी हो सके आप इस रिलेशनशिप को खत्म कर दें और अपने करियर पर फोकस करें. हो सकता है आपके लाइफ में कोई दूसरा बेहतर लड़का आए, जो हर कदम पर आपका साथ दें. आप फ्री टाइम में फ्रेंड्स के साथ एंजाय करें, किताबें पढ़ें या म्यूजिक सुनें.