सवाल

मेरी अरेंज मैरिज होने वाली है. लड़का मुझे बहुत पसंद है. जैसी फैमिली मैं चाहती थी वैसी ही है. मेरा मंगेतर भी मुझे बहुत पसंद करता है. वह कानपुर का है. मैं दिल्ली की हूं. पता नहीं उस के किसी फ्रैंड ने उस के दिल में यह बात डाल दी है कि दिल्ली की लड़कियां सैक्स को ले कर बहुत एडवांस होती हैं. उन्होंने अपने बौयफ्रैंड से पहले ही सैक्स रिलेशन बनाए होते हैं.

मेरा मंगेतर चाहता है मैं अपना वर्जिनिटी टैस्ट करवा लूं. हालांकि, मैं यह कह रही हूं कि मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं रहा पर वह कह रहा है कि जब कोई सैक्स रिलेशन नहीं रहा तो टैस्ट करवाने से क्यों डर रही हो. मैं अपने मंगेतर को खोना नहीं चाहतीप्यार करने लगी हूं उस से लेकिनयह टैस्ट करवाना मुझे गंवारा नहीं. क्या मैं यह रिश्ता तोड़ दूं या टैस्ट करवा लूंआप ही मुझे इस दुविधा से निकालिए.

जवाब

आप के मंगेतर की यह बिलकुल नाजायज मांग है. रिश्ते में भरोसा भी कुछ चीज होती है. जब वह आप पर अभी से यकीन नहीं कर रहा तो आगे क्या करेगा. वह तो हर छोटीछोटी बात पर शक करने लगेगा. दूसरी बातक्या उस का खुद का दिमाग नहीं है जो फ्रैंड की बातों में आ गया है. वह आप से मिला है. आप दोनों ने बातें की होंगीएकदूसरे के बारे में जाना होगाक्या उन सब का कोई माने नहीं. वह आप को पहचान नहीं पाया कि आप कितनी सच्ची या कितनी झूठी हैं.

वैसे भी वह विवाह से पहले आप की वर्जिनिटी टैस्ट नहीं करवा सकता. यह कानूनन अपराध है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसारसिर्फ शादीशुदा दंपती को हीपति या पत्नीदोनों में से किसी पक्ष को मैडिकल जांच करवाने का अधिकार है. रिश्तों में दरार पड़ने परपति या पत्नी को एकदूसरे पर किसी भी तरह का शक होने परतलाक का केस करने परपति या पत्नी के मैडिकल टैस्ट के लिए कहने परअदालत के आदेश पर पति और पत्नी की मैडिकल जांच करवाई जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...