सवाल
मेरी गर्लफ्रैंड रूड हो रही है. हम 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. पहले हम एकदूसरे से मिलने के लिए बेताब रहते थे लेकिन दोतीन महीने से मैं नोटिस कर रहा हूं कि मेरी गर्लफ्रैंड मुझ से कुछ उखड़ीउखड़ी सी रह रही है. मोबाइल पर बात टू द पौइंट करती है. मिलने के लिए कहता हूं तो टाल जाती है. पहले फोन पर हम घंटों रोमांटिक बातें करते थे लेकिन अब कहती है, काम की बात करो, मैं बिजी हूं या औफिस में हूं, अभी तुम्हारी किसी बात का जवाब नहीं दे सकती. मुझे बुरा लगता है लेकिन फिर भी मैं उसे कुछ कहता नहीं हूं और जो वह कहती है, मान लेता हूं पर अब हद से ज्यादा हो गया है. मुझे लग रहा है कि उस की जिंदगी में कोई और आ गया है. क्या मैं उस से साफसाफ पूछ लूं या बिना कुछ पूछे उस की लाइफ से खुद को अलग कर लूं. हालांकि मैं तो उस से आज भी उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था. मैं उसे किसी भी तरह से हर्ट नहीं करना चाहता. उस की खुशी किसी और के साथ है तो ठीक है. आप मुझे अपनी राय दें, मुझे क्या करना चाहिए.
जवाब
3 साल के आप के रिलेशनशिप में अब ठंडापन आ गया है. गर्लफ्रैंड का व्यवहार आप को बदला हुआ प्रतीत हो रहा है. देखिए, कोई भी रिश्ता बिना बात किए खत्म नहीं किया जा सकता. बात करनी बहुत जरूरी है. आप की गर्लफ्रैंड आप के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है, यह जानना तो जरूरी है. हो सकता है उस के इस व्यवहार के पीछे कोई और वजह हो. वह न हो जो आप सोच रहे हैं. हो सकता है शायद वह आप के पूछने का इंतजार कर रही हो.दूसरी तरफ, वह बात भी हो सकती है जो आप सोच रहे हैं कि उस की लाइफ में कोई और आ गया है. ऐसा है तो भी आप उस से यह तो पूछ ही सकते हैं कि आप के प्यार में क्या कमी रह गई जो वह किसी और की ओर आकर्षित हो गई.खैर, यदि वह मूव औन करना चाहती तो उसे जबरदस्ती रोकने का कोई फायदा नहीं. प्यार जबरदस्ती कर के नहीं करवाया जा सकता. वह रिश्ता खत्म कर देना चाहती है तो करने दीजिए. आप के सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है. लाइफ में पौजिटिव रहते हुए नई शुरुआत करने की कोशिश कीजिए. लाइफ में सैट हो चुके हैं तो मैरिज करें और अपनी लाइफपार्टनर के साथ खुश रहिए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन