अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल
मेरी स्कैल्प औयली है जिस से मेरे बाल चिपचिपे रहते हैं. इन्हें रोजाना धोने से मुझे लगता है कि मेरे बाल खराब हो सकते हैं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मेरे बाल स्वस्थ और शाइनी बने रहें?
जवाब
शरीर में हारमोनल परिवर्तन, मानसिक तनाव के कारण भी स्कैल्प औयली हो जाती है. बारबार कंघी करने से भी वह औयली हो सकती है. उस के औयली होने पर बाल चिपचिपे हो जाते हैं. औयली स्कैल्प होने पर डेली शैंपू करने से लाभ होता है क्योंकि शैंपू में मौजूद तत्त्व बालों के प्राकृतिक प्रोटीन को सुरक्षित रखने के साथसाथ बालों को स्वच्छ रखने में भी सहायता करते हैं. शैंपू के कारण स्कैल्प से अधिक औयल बाहर नहीं आता क्योंकि शैंपू औयल को रोक देता है. लेकिन इसी के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि शैंपू के साथ क्रीमी कंडीशनर न लगाएं. क्रीमी कंडीशनर लगाने से बालों पर जल्दी औयल आ जाता है. यदि चाहें तो कंडीशनर वाले शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर 1 मग पानी में एक नीबू निचोड़ लें और बाल धोने के बाद लास्ट रिंस उस से कर लें. बाल खिलेखिले व चमकदार हो जाएंगे.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.