सवाल
मेरे बाल बहुत ही कर्ली हैं और मुझे स्ट्रेट बाल पसंद हैं. स्ट्रेटनिंग के लिए क्या करना चाहिए? स्मूदनिंग या केराटिन क्या सही है?
जवाब
स्मूदनिंग एक रासायनिक प्रक्रिया है जिस में बालों के बौंड को मजबूत रासायनिक पदार्थों जैसे थायोग्लिकेट के जरीए तोड़ा जाता है, जो बालों को आंतरिक रूप से बिगाड़ते हैं. दोनों उपचार चमकदार, मुलायम और फ्रिज मुक्त बालों को सुनिश्चित करते हैं. स्मूदनिंग के परिणाम 2-3 महीने तक रहते हैं, जबकि केराटिन थेरैपी के परिणाम
5 महीने तक रहते हैं. केराटिन थेरैपी बालों को पोषण प्रदान करती है, उन में अंदर से सुधार करती है और उन्हें अत्यधिक चमकदार और मुलायमी बनाती है. यह स्ट्रेटनिंग के साथ बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाती है. मगर इस में बाल 100त्न स्ट्रेट नहीं होते.
ये भी पढ़ें...
मेरे हाथ हमेशा ड्राई रहते हैं. इतने ड्राई कि उन पर लिखा जा सकता है. उन्हें ठीक के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
आप हाथों की ड्राई स्किन को मौइस्चराइज करने के लिए निम्नलिखित कदम उठा सकती हैं: अपने हाथों को धोने के लिए ग्लिसरीन वाले साबुन का उपयोग करें. ज्यादा गरम पानी यूज नहीं करें. अच्छे गुणवत्ता वाले मौइस्चराइजर का उपयोग करें खासकर जब आप हाथ धोती हैं तब. सोने से पहले अच्छी हैंड क्रीम लगाने से हाथों में नमी बनी रहती है. गरमियों में ग्लिसरीन और बादाम तेल का मिश्रण भी आप के हाथों को मौइस्चराइज करने में मदद कर सकता है.
समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.