सवाल
मैं 25 वर्षीय विवाहित महिला हूं. मेरी परेशानी का कारण मेरी सास हैं. वे मुझे पति के साथ सैक्स संबंध बनाने से रोकती हैं. उन का कहना है कि मेरे साथ सैक्स संबंध बनाने से उन के बेटे का औफिस में काम में मन नहीं लगेगा. अभी हमारी शादी को अधिक समय नहीं हुआ है और मैं अपने पति के साथ सैक्स संबंध बनाना चाहती हूं लेकिन मेरी सास मुझे पति के साथ सोने से भी रोकती हैं. मैं ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की है लेकिन वे कुछ सुनना नहीं चाहतीं. मैं क्या करूं?
जवाब
आप अपने पति से इस बारे में खुल कर बात करें और आप की सास की कही सारी बातें उन्हें बताएं. साथ ही, सास को साफ शब्दों में समझा दें कि पति के साथ सोना और उन के साथ सैक्स संबंध बनाना आप का वैवाहिक हक है और वे इस के लिए आप को रोक नहीं सकतीं. साथ ही, उन्हें यह भी समझा दें कि उन का यह सोचना कि सैक्स करने से उन के बेटे का नौकरी में मन नहीं लगेगा सर्वथा अतार्किक व बेकार की बात है. उन्हें बताएं कि अगर उन के बेटे को आप से यानी अपनी पत्नी से घर में शारीरिक सुख नहीं मिलेगा तो उन का मन औफिस में इधरउधर भटकेगा और तब उन का मन काम में नहीं लगेगा.
दरअसल, आप की बातों से लगता है कि आप की सास आप के पति को अपने पल्लू से बांधे रखना चाहती हैं. वे नहीं चाहतीं कि आप पतिपत्नी के बीच प्यार का रिश्ता बने. इसलिए वे ऐसी अतार्किक बातें व हरकतें कर रही हैं. आप उन की बातों पर हरगिज ध्यान न दें और पति के साथ शारीरिक संबंध अवश्य बनाएं.
ये भी पढ़ें- मेरी बेटी को स्किजोप्रेनिआ की बीमारी है, क्या इससे जौब या शादी में दिक्कत आ सकती है?
ये भी पढ़ें…
क्या आपको भी सेक्स के दौरान होता है दर्द
सेक्स एक ऐसी अनुभूति है, जिसमें आप पूरी तरह से खो जाते हैं. लेकिन जब दोनों को सेक्स के आनंद में होना चाहिए, तब कई महिलाएं खुद को अहसनीय दर्द में पाती है. यह समस्या केवल लाखों लोगों को प्रभावित ही नहीं करती, बल्कि उम्र के साथ बदतर होती जाती है. वास्तव में अमेरिका में सेक्स सर्वे के अनुमान के अनुसार, सेक्सुअल पेन 20 प्रतिशत अमेरिकी महिलाओं को- 15 प्रतिशत मेनोपॉज से पहले और 33 प्रतिशत उसके बाद प्रभावित करता है.
‘जो डिवाइन’ – सेक्स टॉय कंपनी की फॉर्मर नर्स और सीओ-फाउंडर सामन्था इवांस कहती हैं कि इसके कारण भिन्न हो सकते हैं. दर्द योनि के आस-पास मसल्स के टाइट होने या प्रवेश से पहले कामोत्तेजना की कमी के कारण होता है. वह कहती है कि बहुत ज्यादा कॉपी पीने या बहुत अधिक स्ट्रॉबेरी खाने से इसका कारण हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन खाद्य पदार्थों में ऑक्सलेट्स नामक तत्व बहुत अधिक मात्रा में होता है- जो संवदेनशील महिलाओं के यूरीन मार्ग में जलन पैदा करता है.
सेक्स दर्दनाक नहीं होना चाहिए
सेक्स महिला और उसके पार्टनर दोनों के लिए एक सुखद अनुभव होना चाहिए. सेक्स के दौरान दर्द को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. अगर आप सेक्स के दौरान या बाद में दर्द का अनुभव करते हैं, तो अपने डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
अक्सर आपका डॉक्टर समस्या का निदान कर आसानी से उसका समाधान कर देता है. हालांकि कई महिलाएं शादी और रिश्ते के टूटने के बाद सेक्स करने से बचती है. लेकिन अगर समस्या सच में दर्द को लेकर है तो अपने पार्टनर से इस बारे में खुल कर बात करें और एक दूसरे को समझते हुए सेक्स की प्रक्रिया में बदलाव करें. सेक्स के दौरान दर्द के कई कारण हो सकते हैं कुछ का इलाज आसानी से हो जाता है तो कुछ का समाधान करने में काफी समय लग जाता है.
आहार से परेशानी
आहार में ऑक्सलेट्स का उच्च स्तर के कारण संवदेनशील यूरीन मार्ग में जलन पैदा हो जाती है- पाइप से यूरीन शरीर से उत्सर्जित किया जाता है. जब बहुत ज्यादा ऑक्सलेट्स आंत के माध्यम से खून में अवशोषित होता है, वह कैल्शियम के साथ मिलकर तेज कैल्शियम-ऑक्सलेट्स बनाता है. यह शरीर में कहीं भी नाजुक ऊतकों के साथ जुड़कर, दर्द और नुकसान का कारण बनता है. जिन महिलाओं को इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम (आईबीएस) की समस्या होती है वह आंतों की खराबी के कारण बहुत ज्यादा ऑक्सलेट्स को अवशोषित कर लेती है. 3-6 महीनों तक कम ऑक्सलेट्स आहार लेकर इसके लक्षणों में सुधार किया जा सकता है. उच्च ऑक्सलेट्स आहार में अजवाइन, कॉफी, सेम, बीयर, लीक, पालक, मीठा आलू और स्ट्रॉबेरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Top 10 Personal Problem Tips in Hindi: टॉप 10 पर्सनल प्रौब्लम टिप्स हिंदी में
लुब्रिकेशन की कमी
यह सेक्स के दौरान दर्द का प्रमुख कारण है. कामोत्तेजना में कमी का मतलब योनि में लुब्रिकेशन की कमी है, लेकिन कई महिलाएं में (जिनमें युवा महिलाएं भी शामिल है) पर्याप्त मात्रा में लुब्रिकेशन नहीं होता है. योनि में ड्राईनेस को हमेशा से महिलाओं के मेनोपॉज से जोड़ा जाता है, लेकिन युवा महिलाएं भी गर्भनिरोधक गोली, मासिक हार्मोनल परिवर्तन, तनाव और चिंता के कारण इससे प्रभावित होती है और उनका सेक्स करने को मन नहीं करता. सेक्स से पहले फोर प्ले में ज्यादा जयादा समय लगाने से महिला के यौन सुख में सुधार किया जा सकता है. हालांकि मेनोपॉज महिलाओं योनि में ड्राईनेस सामान्य स्थिति है लेकिन लुब्रिकेशन के उपाय वास्तव में आपकी मदद कर सकता है.
कामोत्तेजना की कमी
ज्यादातर महिलाएं को सेक्स करने से पहले वॉर्म होने की जरूरत होती है लेकिन कई पुरुष साथी के तैयार होने से पहले ही सेक्स के लिए जल्दबाजी करते हैं. सेक्स से पहले फोरप्ले आपके यौन सुख को बढ़ा सकता है. कई बार सेक्स करना संभव नहीं होता लेकिन आप इंटरकोर्स के बिना फोरप्ले से सेक्स का मजा ले सकते हैं.
एलर्जी की स्थिति
कई महिलाओं को नए प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर यानी नया शैम्पू या शॉवर जेल का प्रयोग करने से लेकर वाशिंग पाउडर तक सब खुजली या जलन का अनुभव होता है. यहां तक कि कुछ तरह के योनि लुब्रिकेशन भी एलर्जी का कारण बनते हैं, इसलिए अपने जननांगों की नाजुक त्वचा में कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले सावधान रहें. साथ ही कुछ लाटेकस प्रोडक्ट जैसे कंडोम और सेक्स खिलौने और कुछ शुक्राणुनाशक क्रीम एलर्जी की प्रतिक्रिया कर सकते हैं.
तर्क
अगर एक महिला अपने रिश्ते में भावनात्मक दर्द का सामना करती है तो सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है. क्योंकि ऐसे में वह अपने पार्टनर को दुश्मन की तरह अनुभव करती है. अगर आपको सेक्स के दौरान या बाद दर्द का अनुभव करते हैं तो चिकित्सक से सलाह लें. ऐसे में ‘परामर्शदाता या सेक्स चिकित्सक परामर्श से आपको मदद मिल सकती है. चुप्पी में पीड़ित होने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- मेरा बेटे को शराब और सिगरेट की लत लग गई है, मैं क्या करूं?