सवाल
मैं वर्किंग महिला हूं, कुछ ही दिनों पहले मेरी शादी हुई. मेरी अरेंज मैरिज है, लेकिन हमदोनों शादी से पहले एकबार मिले थे और इस मैरिज के लिए हामी भरी थी. हमारी ज्वाइंट फैमिली है, मेरे सासससुर और पति रहते हैं. शादी से पहले हसबैंड और साससुर को मेरे जौब से कोई दिक्कत नहीं थी.
लेकिन मुझे लगता है, मेरे औफिस जाने से मेरे ससुराल वालों को परेशानी है. क्योंकि हर रोज सुबह और शाम घर के कामों को लेकर मेरी सास और हसबैंड कलह करते हैं. मैंने उनसे कई बार कहा है कि मुझे भी थकान होती है, औफिस से आने के बाद घर के काम करने का मन नहीं करता. आपलोग काम में मेरी मदद कर देंगे, तो खाना आसानी से बन जाएगा, लेकिन वो लोग चाहते हैं कि घर का सारा काम मैं ही करूं.
इतना ही नहीं मेरे हसबैंड अब मुझ पर शक भी करते हैं कि किसी कौलिग के साथ मेरा चक्कर तो नहीं चल रहा... वो मेरा फोन चेक करते हैं, किसी भी लड़के का मैसेज आता है, तो वो पढ़ते हैं... किसी ने कुछ मजाक में भी लिखा हो, तो उन्हें लगता है कि मेरा उस लड़के के साथ कोई संबंध है. शादी के बाद मैं हर तरह से फंस चुकी हूं, मेरा करियर डूबता नजर आ रहा है और मेंटल हैल्थ भी खराब हो रही है. इस समस्या को कोई समाधान बताएं.
जवाब
समाज में लोगों की यही सोच होती है कि महिलाएं घर का काम करें और मर्द बाहर का काम करें. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. जब महिला और पुरुष दोनों वर्किंग हो, तो घर का काम सिर्फ महिलाएं क्यों करें?