अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…
सवाल
मैं 38 साल की शादीशुदा महिला हूं. मुझे बचपने से ही पढ़लिख कर जौब करने का बहुत शौक था. लेकिन जब ग्रेजुएशन पूरा किया, मेरी शादी हो गई फिर उसके बाद बच्चे हो गए, तो उनकी देखरेख में लग गई. अब बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, तो मुझे भी टाइम मिल जाता है.
इसलिए मैंने 1 साल से जौब करना शुरू किया है, मेरा प्रमोशन होने वाला है. जब मैंने ये बात अपने पति (Husband) को बताई तो वो खुश नहीं हुए. उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि तुम्हें इतनी जल्दी प्रमोशन कैसे मिल रही है, मैं तो 5 सालों से जौब कर रहा हूं, मुझे आज तक प्रमोशन नहीं मिली. जरूर तुम्हारा चक्कर बौस के साथ चल रहा है, इसलिए वो तुम्हें प्रमोट कर रहा है.
पति की ये बात सुनकर मेरे होश उड़ गए. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मेरी बात नहीं मान रहे हैं. उन्होंने साफसाफ मना कर दिया है कि जौब छोड़ दो पर मैं अपने सपनों को ऐसे नहीं तोड़ सकती. समझ नहीं आ रहा क्या करूं?
जवाब
अगर कोई महिला आगे बढ़ती है, तो पीठ पीछे कई तरह की बातें होती है. कुछ लोगों की ये सोच ही बन चुकी है कि किसी लेडी को प्रमोशन मिल रहा है, तो कई उसका चक्कर होगा. ऐसे लोगों की सोच को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, पर हां हम आपको यह सलाह देंगे कि आप अपने काम पर फोकस करें.
आपके पति आपके बारे में ऐसा सोचते हैं, तो उन्हें यकिन दिलाएं कि आपने मेहनत किया है, कंपनी को फायदा हुआ है, इसलिए वो आपको प्रमोट कर रहे हैं. आप उन्हें ये भी समझाएं कि जौब करने का मतलब ये नहीं होता है कि महिलाएं बाहर जाकर गलत संबंध बनाती है. अगर आप समझदारी से काम लेंगी, तो आप जौब पर भी फोकस करेंगी और पति भी आपके बात समझेंगे.