सवाल- 

मेरी उम्र 38 साल है और मेरे फेस के पोर्स बहुत बड़े हैं जो दिखने में बहुत खराब लगते हैं. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

पोर्स के लिए सब से अच्छा है कि आप लेजर ट्रीटमैंट लें. इस ट्रीटमैंट से स्किन सैल्स रिजनरेट होते हैं और साथ ही यंग स्किन मासक यानी कोलोजन सीरम ऐंड कोलोजन मास्क लें. इस से आप के पोर्स की प्रौब्लम हमेशा के लिए ठीक हो सकती है.

सवाल-

मेरी उम्र 42 साल है. बालों में डैंड्रफ की वजह से मेरे बाल बहुत ड्राई रहते हैं. क्या कोई ऐसा शैंपू है जिसे यूज करने से बाल सौफ्ट भी हो जाएं और शाइन भी करें?

जवाब- 

बालों में होने वाली रूसी से बचने के लिए आप रात में सोने से पहले नीबू का रस नारियल के तेल में मिला कर बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें और पूरी रात लगा रहने दें. सुबह होने पर किसी अच्छे शिकाकाई शैंपू से अपने बालों को धो लें. ऐसा करने से आप को रूसी से राहत मिलेगी और बालों में शाइन भी आएगी.

-समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा 

ये भी पढ़ें- 

अगर त्‍वचा पर पोर्स न हों तो हमारी त्‍वचा सांस नहीं ले पाएगी. दरअसल हमारे चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र ही बता सकते हैं कि हमारी त्‍वचा कितनी स्‍वस्‍थ्‍य है. इसके साथ ही बुढ़ापे की निशानी भी हमारे स्किन पोर्स से ही पता चलती है. यह बताया जाता है कि अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं तो आप बूढी होने लग गई हैं. इसलिए अगर आप को खिली और स्‍वस्‍थ्‍य त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही उसका ख्‍याल रखना शुरु कर दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...